Welcome, Use of Is Am Are अध्याय का यह first पोस्ट है । और इस पोस्ट में 'R.k Sinha Sir' का Book Oxford Current English Translation के Exercise - 1, 2, 3, 4 का full Solution बताया गया है । और साथ ही

इस पोस्ट में ( Am, Is, Are ) को Use करने के सभी Rules, Structures और Examples भी दिए गए हैं ताकि आपको समझने में आसानी हो सकें । नीचे क्रमशः सभी चीजें दिए गए हैं । आप पढें और समझने का प्रयास करें ।

इस पोस्ट के अंत में Am Is Are के full details वाले पोस्ट के link दिए गए हैं जिसमे अध्याय Is, Am, Are के बारे में हर एक छोटे से छोटे points को full details में अच्छे से बताया गया है आप उस पोस्ट को भी अवश्य पढ लें ताकि आपके सारे Doubt clear हो सकें ।

Oxford-Current-English-Translation-Solution

[[[ Notice ]]] : (( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें ))

Oxford Current English Translation Book के सभी अध्याय के Solution वाले पोस्ट के लिंक पेज Oxford all Exercise Solution link List मे क्रमशः दिए गए हैं आप इस एक पेज की मदद से Oxford translation book के सभी Exercise का Solution  एक साथ एक ही पृष्ठ पर पढ सकते हैं, यह पेज साइट के सबसे नीचले भाग मे है या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके भी जा सकते हैं ।


Use of Is Am Are Rules, Structures, Examples & Exercise 1,2,3,4 ka full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

पहचान : जब वाक्य के अंत मे हूँँ, है, हो, हैं । मुख्य क्रिया के रूप मे रहता है तब वाक्य के कर्ता के अनुसार am/is/are का प्रयोग होता है । नीचेे दिए गए Table को ध्यान सेे देेंखेे और समझें ।  

👍-----------------------------------------------------------------👌
|           Use of Am, is, are Table             |
|---------------------------------------------------------------------|
|     Person     |     Singular     |     Plural           | 
|---------------------------------------------------------------------|
|      First        |      मै खुश हूँ ।      | हमलोग खुश हैं ।  |
|    Person      |   i am happy.  |We are happy.|
|---------------------------------------------------------------------|
|    Second     |    तुम खुश हो ।    | तुमलोग खुश हो ।  |
|    Person     |    आप खुश हैं ।    |आपलोग खुश हैं ।  | 
|                       |You are happy|You are happy|
|---------------------------------------------------------------------| 
|     Third       |     वह खुश है ।     |   वे लोग खुश हैं ।  |
|    Person     |     राम खुश है ।     |   लड़के खुश हैं ।   |
|                       |  He is happy   |They are happy
|                       |  She is happy |                            |
|                       |  it is happy     |  The boys are |
|                       |Ram is happy |       happy         |
|---------------------------------------------------------------------|

Some Important Points & Rules

सर्वप्रथम आप  Is, Am, Are  के कुछ 'Basic Points और Rules' को जान लें । यदि आप ये Basic points & Rules को समझ जाते हैं ।। तो फिर आपको Exercise बनाने मे कोई परेशानी नहीं होगी। और आप Solution भी पढेंगे तो आपको ज्यादा अच्छे से समझ मे आएगा । नीचे सभी चीजें क्रमशः दिए गए हैं । 

कुछ Pronouns और उनके हिंदी मीनिंग ।

इसका प्रयोग Subject के रूप में किया जाता है ।

I  :  मै
We : हम/हमलोग
They : वें / वे लोग
He : वह ( पुंo के लिए )
She : वह ( स्त्री. के लिए )
It  :  वह ( निर्जीव के लिए )
You : तुम/आप/तुमलोग/आपलोग

इन सभी Pronouns का प्रयोग किसी भी वाक्य में Subject ( कर्ता ) के रूप मे किया जाता है ।

Verbs Am Is Are ke Hindi Meaning.

Is : है ।
Am : हूँ ।
Are : हो/हैं ।

किसके साथ ( Am ) किसके साथ ( Is ) और किसके साथ Are का प्रयोग होता है ।

1. i के साथ am का प्रयोग किया जाता है ।

2. He/She/it और Singular noun के साथ is का प्रयोग किया जाता है ।

3. We/You/They और Plural noun के साथ are का प्रयोग किया जाता है ।

Singular Noun ( राम, कलम, लड़का, आपका भाई etc )

Plural Noun ( जैसे : लड़कें, कलमें, आपके भाई लोग etc )

Simple Sentence मे Is, Am, Are का प्रयोग कब किया जाता है ।


Am, Is & Are का प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के गुण धर्म, अवस्था, विशेषता इत्यादि व्यक्त करने मे किया जाता है । जैसे :-


1. राम अच्छा लड़का है ।  Ram is a good boy.
2. बच्चे नटखट होते हैं ।  Children are naughty.

3. गाय का दूध उपयोगी होता है ।  Cow's milk is useful.
4. पटना बिहार की राजधानी है ।  Patna is the capital of bihar.
5. भारतीय किसान मेहनती होते हैं ।  Indian farmers are laborious.


Am, Is, Are वाले वाक्यों को Translate करने के सभी Structures 

इस Chapter के वाक्यों को निम्नलिखित " Structure " के अनुसार बनाया जाता है । जिस Category का वाक्य हो उसे उस Category के Structure के अनुसार बनाया जाता है ।

Affirmative Sentences Structure

1. Subject + is/am/are + Complement.

2. Subject + is/am/are + a/an + Complement.

Negative Sentences Structure

3. Subject + is/am/are + not + Complement.

4. Sub + is/am/are + not + an/an + Complement.

Interrogative Sentences Structure

5. is/am/are + Subject + Complement ?

6. is/am/are + Subject + a/an Complement ?

Negative Interrogative Sentences Structure

7. is/am/are + Subject + not + Complement ?

8. is/am/are + Subject + not + a/an Comple... ?

W.H word Question Sentences Structure

9. W.h word + is/am/are + Subject + Comp ?

10. W.h word + is/am/are + Subject + not + C.. ?

W.h word का मतलब है Why, When, How, Where etc.

यदि आवश्यक हो तब a/an का प्रयोग किया जाता है । इसका भी Structure ऊपर दिए गए हैं ।

Complement का अर्थ होता है । "पूरक" यानि कि वाक्य मे Subject और verb को छोड़कर शेष बचे हुए सभी भाग को Complement (पूरक) कहा जाता है ।

Use of "Am, Is, Are" in Affirmative Sentences & its Rules, Structures, Examples & Exercise Solution

Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य

1. मै सही हूँँ । 
2. तुम गलत हो ।   
3. हमलोग धनी हैं ।  
4. वे लोग मेहनती हैंं ।
5. तुम और मै प्रसन्न हूँँ । 

इस प्रकार के "साकारात्मक वाक्यों" को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।

[ Subject + am/is/are + Complement. ] 

Complement का अर्थ 'पूरक' होता है। यानि कि वाक्यों मे Subject और Verb को छोड़कर शेष बचे हुए भाग को Complement कहा जाता है ।

Examples :

अब इन वाक्यों को ध्यान से देखें और समझने का प्रयास करें 

1. मै सही हूँँ ।     I am right.
2. आप सही हैं ।   You are right.
3. गीता कमजोर है ।   Geeta is weak.
4. तुम गलत हो ।      You are wrong.
5. भारतीय बहादुर हैं ।   Indians are brave.

6. मै गरीब हूँँ ।     I am poor.
7. मै चालाक हूँँ ।    I am clever.
8. हमलोग धनी हैं ।    We are rich.
9. आप बुद्धिमान हैं ।     You are wise.
10. आपलोग स्वस्थ हैं ।  You are healthy.
11. तुम/तुमलोग वीर हो ।     You are brave.

12. वह ( स्त्री ) लंबी है ।     She is tall.
13. वह ( स्त्री ) सुन्दर है ।   She is beautiful.
14. वह ( पु0 ) ईमानदार है  ।     He is honest.
15. वह ( निर्जीव ) मजबूत है  ।     it  is  strong.

16. रामू दुबला है ।     Ramu is thin.
17. वे लोग मेहनती हैंं ।   They are laborious.
18. लड़के नटखट हैंं ।   The boys are naughty.
19. मेरा दोस्त उदास है  ।      My  friend  is  sad.
20. तुम और मै प्रसन्न हूँँ ।     You and i are happy.
21. राम और श्याम अच्छे हैं ।    Ram and Shyam are good.

उपर दिये गये वाक्यो मे अगर भूतकालिक समयसूचक शब्द रहे तो वाक्य का अनुवाद " have been/has been " के प्रयोग से होगा । जैसे - मै दो दिनो से बीमार हूंँ । का अनुवाद " i have been ill for two days." होगा  । 

परंतु मै बीमार हूंँ । का अनुवाद " i am ill " होगा इस अंतर को ध्यान मे रखें,  have been/has been का प्रयोग Present Perfect Tense और Present Perfect Continuous Tense मे विस्तारपूर्वक किया गया है ।


Exercise-1 ka Solution of Oxford Current English Translation Book by R.k Sinha.

Translate Hindi Into English

इस Exercise मे सभी Affirmative Sentences दिए गए हैं । जिसे नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाएगा ।

[ Subject + am/is/are + Complement. ] 

मै खुश हूँँ ।   I am happy.
मै स्वस्थ हूँँ ।   I am healthy.
मै चालाक हूँँ ।    I am clever.
तुम बुद्धिमान हो ।   You are wise.
आप लोग मेहनती हैंं  You are laborious.
तुमलोग ईमानदार हो  ।    You are honest.

आप बहादुर हैं । You are brave.
हमलोग अमीर हैं  ।  We are rich.
हमलोग दयालु हैं  ।  We are kind.
राम तेज है ।   Ram is intelligent.
श्याम उदास है  ।    Shyam  is  sad.

वह मोटा है ।   He is fat.
वह मोटी है  ।   She is fat.
वह दुबला है ।   He is thin.
वह दुबली है ।   She is thin.
ललन मजबूत है ।   Lalan is strong.
वह ( निर्जीव ) कड़ा है  ।  It/That is hard.

बच्चा उदास है ।  The child is sad.
बच्चें उदास हैं ।   The children are sad.
वे लोग स्वस्थ हैं ।  They are healthy.
वे लोग भूखें हैं ।  They are hungry.
वह पागल है ।  He is mad.
सीता सुंदर है ।  Sita is beautiful.

राम दयालु है ।  Ram is kind.
लड़का अच्छा है ।  The boy is good.
लड़के अच्छे हैं । The boys are good.
मोहन डरपोक है ।  Mohan is timid.
मेरा भाई चालाक है । My brother is clever.

गीता कमजोर है  Geeta is weak.
वह दुष्ट है  ।    He  is  wicked.
वे क्रूर हैंं  ।      They are cruel.
तुम और मै भूखा हूँँ । You and I are hungry.
राम और मै प्रसन्न हूँँ ।   Ram and I are happy.
तुम और गीता अमीर हो ।  You and Geeta are rich.

राम और श्याम तेज है ।  Ram and Shyam are intelligent.
वे लोग मजबूत और मेहनती हैंं ।  They are strong and laborious.
राम और मदन बहादुर एवं तेज है ।  Ram and Madan are brave and intelligent.

Note : रेखांकित शब्दों के पहले The लगाना आवश्यक है ।


Use of Am Is Are + Noun its Rules, Structures, Examples And Exercise Solution

उपर आपने Am/Is/Are के बाद Adjective का प्रयोग किया है । अब am/is/are के बाद Noun के प्रयोग को देखें ।

1. मै एक विद्यार्थी हूँँ ।
2. आप एक डॉक्टर हैं ।  
3. आपलोग किसान हैं ।  
4. रीता और गीता गायिका है ।  

इस प्रकार के "साकारात्मक वाक्यों" को नीचे दिए गए Structure के अनुसार Translate किया जाता है ।

Subject + am/is/are + Complement. 

Subject + is/are/am + a/an + Complement.

Note : यदि Singular Noun का प्रयोग किया गया तो तब a/an का प्रयोग किया जाएगा । यदि Plural Noun हो तब a/an का प्रयोग नहीं किया जाएगा ।

Examples :

1. मै एक विद्यार्थी हूँँ ।   I am a student.

2. रीता एक नर्स है ।     Reeta is a nurse.
3. वह एक गायिका है ।    She is a Singer.
4. तुम एक गायक हो ।   You are a singer.
5. आप एक डॉक्टर हैं ।   You are a doctor.
6. वह एक अभियंता है ।  He is an engineer.

7. तुमलोग लड़के हो ।     You are boys.
8. वे लोग शिक्षक हैंं ।   They are teachers.
9. हमलोग विधार्थी हैं ।     We are students.
10. आपलोग किसान हैं ।    You are farmers.
11. राम और श्याम डाक्टर है ।    Ram and Shyam are doctors.
12. रीता और गीता गायिका है ।     Reeta and gita are singers.

अब इन वाक्यों को पढे़ और समझें ।

1. वे एक शिक्षक हैं ।  He is a teacher.
2. वे एक गायिका हैं ।  She is a singer.
3. वे एक अभिनेता हैं ।  He is an actor.

यहाँ ध्यान दे कि कहाँ Singular Noun का प्रयोग हुआ है और कहाँ Plural Noun का, साथ ही साथ यह याद रखें कि Singular के पहले a/an का प्रयोग हुआ है । जो आवश्यक है । अतः आप ऐसा न लिखें


I am student.   X

They are student.   X


Exercise-2 ka Solution of Oxford Current English Translation book by R.k Sinha.

Translate Hindi Into English 


इस Exercise मे भी Affirmative Sentences दिए गए हैं जिनमे Noun का प्रयोग किया गया है । इसे आप नीचे दिए गए Structure के अनुसार बना सकते हैं ।

Subject + is/are/am + Complement.

Subject + is/are/am + a/an + Complement. 

मै एक किसान हूँँ ।  I am a farmer.
आप एक कवि हैं ।     You are a poet.
तुम एक नौकर हो ।  You are a servant.
वह एक नर्स है  ।     She  is  a  nurse.
वह एक कलाकार है  ।    He is an artist.

वह एक गायिका है ।  She is a Singer.
वह एक अभियंता है ।  He is an engineer.
वे एक शिक्षक हैं ।  He is a teacher.
रवि एक नेता है ।    Ravi is a leader.
श्याम एक डाकिया है ।  Shyam is a postman.
रीता एक डॉक्टर है ।  Reeta is a doctor.
आपलोग डॉक्टर हैं ।  You are doctors.
वे लोग किसान हैंं ।  They are farmers.

तुम एक किसान हो ।  You are a farmer.
तुमलोग किसान हो ।  You are farmers.
आप एक अफसर हैं ।  You are an officer.
आपलोग अफसर हैं ।  You are officers.
राम एक लेखक है  ।     Ram is a writer.
राम और श्याम लेखक है ।  Ram and Shyam are writers.
रामू और गोपी नौकर है ।     Ramu and gopi are servants.

मै कवि हूँँ ।  I am a poet.
हमलोग कवि हैंं ।  We are poets.
वह नर्तकी है ।   She is a dancer.
वे नर्तकियाँँ हैं ।  They are dancers.
मेरे पिता नेता हैंं ।  My father is a leader.
मेरे दोस्त लोग नेता हैंं ।  My friends are leaders.
लड़का एक छात्र है ।  The boy is a student.
लड़के छात्र हैं ।  The boys are students.
शिक्षक एक लेखक हैं ।  The teacher is a writer.
शिक्षक लोग लेखक हैं ।  The teachers are writers.

Note : रेखांकित शब्दों के पहले The लगाना आवश्यक है ।


Negative Sentences of Is, Am, Are And its Uses of Rules, Structures, Examples And Exercise Solution

Negative Sentence : नकारात्मक वाक्य 

अब हम ऐसे वाक्यों पर विचार करेंगे जो नकारात्मक होते हैं । जैसे 


1. मै खुश नही हूँँ ।

2. राम धनी नहीं है ।
3. तुम चालाक नहीं हो ।
4. वे लोग किसान नहीं हैं ।
5. वे लोग ईमानदार नहीं हैं ।

इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद करना बहुत ही आसान है । बस आप am/is/are के बाद not लगा दें । नीचे दिए गए Structure को देखें ।

Subject + is/am/are + not + Complement.

Examples :

1. मै बुरा नही हूँँ ।    I am not bad.

2. राम धनी नही है ।      Ram is not rich.
3. तुम चालक नही हो ।   You are not clever.
4. हमलोग क्रूर नही हैं  ।      We are not cruel.
5. वे लोग ईमानदार नही हैंं ।     They are not honest.
6. राम और रवि तैयार नही हैंं ।     Ram and Ravi are not ready.

7. वह चोर नही है ।     He is not a thief.
8. तुम छात्र नही हो ।   You are not a student.
9. हमलोग नेता नही हैं ।      We are not leaders.
10. आपलोग मंत्री नही हैं ।     You are not ministers.
11. वे लोग शिक्षक नही हैं ।     They are not teachers.
12. लड़के कमजोर नही हैंं ।     They boys are not weak.


Negative Sentences Exercise - 3 ka Full solution of Am Is Are Oxford English Translation by r.k Sinha. 

Translate Hindi Into English 


इस Exercise मे सभी नाकारात्मक वाक्य दिए गए हैं जिसे आप नीचे दिए गए Structure के अनुसार बना सकते हैं ।

Subject + is/are/am + not + Complement. 

Subject + is/are/am + not + a/an Complement.

मै दुखी नही हूँँ ।  I am not sad.
मै डरपोक नही हूँँ ।  I am not timid.
हमलोग भूखे नही हैं ।  We are not hungry.
हमलोग तैयार नही हैं  ।   We are not ready.
तुम अस्वस्थ नहीं हो ।  You are not unhealthy/unwell.
आप मोटे नही हैं । You are not fat.
वह पागल नही है ।   He is not mad.
आपलोग मेहनती नही हैं ।  You are not laborious.

वह मोटी नही है ।  She is not fat.
रवि आलसी नही है ।  Ravi is not lazy/idle.
किसान आलसी नहीं हैं ।  The farmer is not lazy/idle.
किसान लोग आलसी नहीं हैं ।  The farmers are not lazy/idle.
गीता कुरूप नही है  ।    Geeta is not ugly.
वे लोग अशिक्षित नही हैं  They are not uneducated.
बच्चा भूखा नहीं है ।  The child is not hungry.
बच्चे भूखे नही हैंं ।  The children are not hungry.
मेरा भाई बहरा नही है ।  My brother is not deaf.
भारतीय किसान धनी नही है ।  Indian farmers are not rich.

वह ( स्त्री ) प्रसन्न नही है ।  She is not happy.
मै नौकर नही हूँँ ।  I am not a servant
हमलोग नेता नही हैं ।  We are not leaders.
तुम किसान नही हो ।  You are not a farmer.
आप चोर नही हैं ।  You are not a thief.
आपलोग शिक्षक नही हैं ।  You are not teachers.
मदन और गणेश फुर्तीले नही हैंं ।  Madan and Ganesh are not active.

वह नर्स नही है ।   She is not a nurse.
वह छात्र नही है ।  He is not a student.
लता डॉक्टर नही है ।  Lata is not a doctor.
वे लोग अभियंता नही हैंं ।  They are not engineers.
विजय और मोहन गायक नही है ।  Vijay and Mohan are not singers.
मेरे पिताजी डॉक्टर नही हैं ।  My father is not a doctor.
मेरे शिक्षकगण नेता नही हैंं ।  My teachers are not leaders.

Note : रेखांकित शब्दों के पहले The लगाना आवश्यक है ।

Use of Is, Am, Are ke Interrogative Sentences And its Uses of Rules, Structures, Examples etc

Interrogative Sentences : प्रश्नवाचक वाक्य 


कुछ प्रश्नवाचक वाक्य क्या से शुरू होते हैं । जैसे ---


1. क्या तुम छात्र हो ?

2. क्या तुम गरीब हो ?
3. क्या तुम चालाक हो ?
4. क्या आप डॉक्टर हैं ?
5. क्या आपलोग किसान हैं ?

ऐसे वाक्य जो क्या से शुरू होते हैं । उनका अनुवाद Subject के अनुसार am/is/are से शुरू करें तथा वाक्य के अंत मे Question mark ( ? ) को अवश्य लगाएं । नीचे दिए गए Structure को देखें ।


is/are/am + subject + Complement ?

is/are/am + subject + not + Complement ?

Examples :

1. क्या मै अंधा हूँँ ?   Am i blind ?

2. क्या आप बहरे हैं ?  Are you deaf ?
3. क्या वह मोटी है  ?       Is  She  fat  ?
4. क्या तुम गरीब हो ?     Are you poor ?
5. क्या वह नाविक है ?       Is he a sailor ?
6. क्या तुम छात्र हो ?      Are you a student ?
7. क्या आपलोग किसान हैं ?     Are you farmers ?
8. क्या बच्चे भूखे हैं ?     Are the children hungry ?

9. क्या वह मोटी नही है ?    Is she not fat ?
10. क्या वह चोर नही है ?      Is he not a thief ?
11. क्या तुम डरपोक नही हो ?   Are you not timid ?
12. क्या वे लोग नेता नही हैंं ?     Are they not leaders ?
13. क्या आप भाग्यशाली नही हैं ?     Are you not lucky ?
14. क्या आपके चाचा डॉक्टर नही हैं ?     Is your uncle not a doctor ?


Interrogative Sentences Exercise 4 ka full Solution of Oxford Current English Translation

Translate Hindi Into English

इस Exercise मे सभी प्रश्नवाचक वाक्य दिए गए हैं जिसे आप नीचे दिए गए Structure के अनुसार बना सकते हैं । 

is/are/am + subject + Complement ?

Is/are/am + subject + not + Complement ?

is/are/am + subject + a/an Complement ?

Is/are/am + sub + not + a/an + Complement ?

क्या मै पागल हूँँ ?  Am i mad ?
क्या तुम तैयार हो ?  Are you ready ?
क्या हमलोग गलत हैं ?  Are we wrong ?
क्या वह विनम्र हैं  ?     Is  he  humble  ?
क्या वे लोग थके हैं ?     Are  they  tired ?
क्या रीता निर्दोष है ?    Is  Reeta  innocent ?
क्या आपका भाई तेज है ? Is your brother intelligent  ?

क्या रामू दुष्ट नही है ?  Is Ramu not wicked ?
क्या मै भागयशाली नहीं हूँ ।  Am I not lucky ?
क्या वह बेईमान नही है ?  Is he not dishonest?
क्या बच्चा नटखट नहीं है ?  Is the child not naughty ?
क्या बच्चे नटखट नही हैंं ?  Are the children not naughty ?
क्या आपकी पत्नी शर्मीली नही है ?  Is your wife not shy ?
क्या तुम बेईमान नही हो ?  Are you not dishonest ?

क्या हमारे देश के नेता महान नही हैंं ?  Are the leaders of our country not great ?

क्या मै नौकर हूँँ ?  Am i a servant ?
क्या मै छात्र नही हूँँ ?  Am i not a student ?
क्या हमलोग शिक्षक हैं ?  Are we teachers ?
क्या हमलोग अभियंता नही हैं ?  Are we not engineers ?

क्या तुम डाकिया हो ?  Are you a postman ?
क्या तुम एक किरानी नही हो ?  Are you not a clerk?
क्या आपलोग डॉक्टर हैं ?     Are  you  doctors ?
क्या वह गायिका है ?  Is she a singer ?
क्या लड़की नर्तकी नही है ?  Is the girl not a dancer ?
क्या लड़कियाँ नर्तकियाँ नहीं हैं ?  Are the girls not dancers ?
क्या वे लोग चोर हैं ?     Are  they  thieves ?
क्या वे लोग डाकू नही हैं ?  Are they not robbers ?

Note : रेखांकित शब्दों के पहले The लगाना आवश्यक है ।


[[[ Notice ]]] : (( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें ))

यदि आप Is Am Are के बारे मेें Full details मेें पढना चाहतेे है । 
Is Am Are से Related छोटे से छोटे Points को जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढिये । उसमे full details में सबकुछ बताया गया है ।

Use of Am Is Are ((( Full Details )))


यदि आप अगले यानि कि इससे बाद के अध्याय का उत्तर पढना और सीखना चाहते है तो नीचे link दिए गए हैं आप उसपर क्लिक करके पढ सकते हैं ।  ↧


Oxford Current English Translation Book ke Exercise 5,6 & 7 ka full Solution 


Oxford Current English Translation Book ke Exercise 8, & 9 ka full Solution 


Exercise 10 & 11 (Advanced Learner's) ka full Solution of Oxford Translation

Oxford Current English Translation Book ke Exercise 12,13,14 to 17 ka full Solution 


Exercise 18 ( Advanced Learner's ) ka full Solution of Oxford Translation

Oxford Current English Translation Book ke Exercise 19,20, to 23 ka full Solution

इस Site पर हर 2 से दिन मे एक नया post published किया जाता है ।

अब मै आशा करता हूँँ कि आप सारे अध्याय का उत्तर सीख चुके होंगे । यदि आपको यह post अच्छा लगा हो तो post को आगे share / forward अवश्य करे । ताकि ज्यादा से ज्यादा students तक यह पोस्ट पहुंच सके और वो भी इसका लाभ उठा सकें । नीचे सारे share option दिया गया है । ex- Facebook, whatsapp, instagram, twitter etc किसी भी माध्यम से share/forward कर सकते हैं । और यदि आप अगले अध्याय का उत्तर पढना चाहते है तो उपर उसका भी link दिया गया है आप उसपर क्लिक करके पढ सकते हैं । 
धन्यवाद 

Follow Me On Social Media Site ⬇️

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )