Welcome,, आप सभी ( "स्टूडेंट्स और सभी यूूूूजर्स" ) का  ( Hindimediumhelp.blogspot.com मे स्वागत है आज के इस पोस्ट मे आप Exclamatory Sentence के बारे मे  full details  मे अध्ययन करेंगे  ।  इस पोस्ट मे आप सब - What is Exclamatory Sentence, How to Translate Exclamatory Sentence, it's Rules Structure & Examples के बारे मे अध्ययन करेंगे, इस पोस्ट मे आपको Step by Step सभी चीजे बताऐ जायेंगे ।

New Notice update - सभी स्टूडेंट्स और यूूूूजर्स ध्यान दें ।

Oxford Current English Translation book by R.k Sinha के सभी अध्याय के उत्तर बाले पोस्ट के लिंक ----- Link - Oxford All Exercise Solution Link List. Category मे मौजूद है यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ पर  सभी अध्याय के  Solution  बाले पोस्ट के Link मिल जायेंगे । आप जिस भी  Exercise  का  Solution  पढना चाहते है  ।Simply  उसपर क्लिक करके पढ सकते हैं ।  यह Category Site  के सबसे निचले भाग यानि कि  footer side मे है । या फिर नीचे दिए गए link पर क्लिक करके जा सकते हैं ।


Previous Exercise Solution Change Direct to Indirect Speech Narration

Change Optative Sentence into Indirect Speech special Rules Part - 3


Change Imperative Sentence into Indirect Speech special Rules Part - 2

Change Interrogative Sentence into Indirect Speech Special Rules Part - 1

Direct to Indirect Speech Exercise 73 & 74 ka Solution of Oxford Grammar.

Direct to Indirect Speech Exercise 75 & 76 ka Solution of Oxford Grammar.

यदि आप नहीं जानते हैं कि Imperative और Optative Sentence किसे कहते हैं, और इसे किस प्रकार Translate किया जाता है, तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।

What is Imperative Sentence, it's uses of Rules, Structure, Examples & Exercise ka Solution.

What is Optative Sentence, it's uses of Rules, Structure, Examples & Exercise ka Solution.



What is Exclamator Sentences it's uses of Rules, Examples And full details of Exclamatory Sentence.

Exclamatory Sentence : विश्म्याधिबोधक शब्द

How-to-translate-exclamatory-sentence

परिभाषा : ऐसा वाक्य जिससे अचानक / तीव्र खुशी, दुख, आश्चर्य, घृणा, पछतावा, प्रशंसा इत्यादि के भाव व्यक्त होते हैं, उसे Exclamatory Sentence कहते हैं । जैसे

वाह ! भारत मैच जीत गया ।
चुप रहो ! मुझे तंग मत करो ।
ओह ! समय समाप्त हो गया ।
भगवान के लिए ! सच बोलो ।
शाबास ! तुम बहुत अच्छा खेले ।
ओह ! कृपया मुझे परेशान मत करो ।

कुछ Exclamatory Words को देखें । इन word से खुशी, दुख, आश्चर्य, प्रशंसा, संबोधन, सहमति इत्यादि का बोध होता है ।

खुशी - Hurrah ! Great ! Wow ! Ha Ha !
दुख - Alas ! Oh ! Oh no ! So sorry ! 
आश्चर्य - What ! How ! Oh my God ! is it !
प्रशंसा - Bravo ! Well done ! Very good ! शावास
संबोधन -  Hellow !
सहमति - Sure ! Why not ! Of course ! बेशक/पक्का !

Exclamatory Sentence को ( ! ) इस चिन्ह के द्वारा दर्शाया जाता है,  इस ( ! ) चिन्ह को Exclamation marks या Marks of Exclamation कहा जाता है


How to Translate Exclamatory Sentences type 1 it's uses of Rules Structure & Examples.

इस प्रकार के Exclamatory Sentence को निम्न प्रकार से Translate किया जाता है ।

Translating Rules 1

सबसे पहले Exclamation word ( वाह, अरे, शाबास, हुर्रे, चुप रहो, इत्यादि ) की English ( wow, Ah, well done, hurrah, shut up, Alas, etc ) को लिखते हैं और just इसके बाद Exclamation mark ( ! ) को लगाते हैं । इसके बाद दिया गया वाक्य जिस tense मे होता है, उसी tense मे पूरे वाक्य को translate करते हैं और अंत मे full stop ( . ) का प्रयोग करते हैं ।

Example of Exclamatory Sentence

Exclamation word + ! + Tense के अनुसार + . 

वाह ! भारत मैच जीत गया ।     Hurrah ! India won the match.
चुप रहो ! मुझे तंग मत करो ।    Shut up ! Don't tease me.
ओह ! समय समाप्त हो गया ।    Oh ! Time is up.
भगवान के लिए ! सच बोलो ।    for god sake ! Speak the truth.
शाबास ! तुम बहुत अच्छा खेले ।   well done ! You played very well.
ओह ! कृपया मुझे परेशान मत करो ।    Oh ! please don't bother me.
वाह ! तुमने सही जवाब दिया है ।    Great ! You have given the correct answer.
हुर्रे हम मैच जीत गए ।   hurrah ! We won the match.
हाँ हाँ ! मै अवश्य आपकी मदद करूँगा ।    Of course ! i will help you.
वाह ! तुमने अच्छा किया है ।    well done ! You have done well.
हाय ! अब वह नहीं रही ।    Alas ! She is no more.
हाय ! मै बर्बाद हो गया ।    Alas ! i am ruined.
ओह अब बहुत हो गया ।    Oh ! enough now./it is too much now.
ओह ! मेरी अंगुली कट गई ।   Oh ! i have cut my finger.


Explanatory Sentence Translating Type 2 Other Types of Exclamatory Sentences it's Rules Structure & Examples

कुछ Exclamatory Sentence कितना/कितनी/कैसा/कैसी और कर्ता + कितना/कितनी/कैसा/कैसी इत्यादि से शुरु होते हैं । जैसे

कितना बड़ा !
कितनी सुंदर !
कितना चालाक !
कितनी बड़ी कार !
कितनी सुंदर लड़की !
श्याम कितना तेज है !
आप कितने लालची हैं !
यह कितना घना जंगल है !
वह कितना चालाक लड़का है !

Exclamatory Sentence Translating Rules 2

इस प्रकार के Exclamatory Sentence को How या What का प्रयोग कर Translate करते हैं ।

कितना बड़ा !     How big !
कितनी सुंदर !   How beautiful !
कितना चालाक !     How clever !
कितनी बड़ी कार !   What a big car !
कितनी सुंदर लड़की !    What a beautiful girl !
कितना चालाक लड़का !    What a clever boy !
श्याम कितना तेज है !    How intelligent shyam is !
आप कितने लालची हैं !   How greedy you are !
यह कितना घना जंगल है !   What a dense forest this is !
वह कितना चालाक लड़का है !    What a clever boy he is !

Note : How और What दोनो W.h word है किन्तु यहाँ ये W.h word की तरह विहेब नहीं करते हैं, यहाँ इसका अर्थ कितना/कितनी/कैसा/कैसी होता है । इसलिए यहाँ इन वाक्यों के अंत मे question mark नहीं लगेगा, बल्कि Exclamation mark लगेगा ।


Use of How : How का प्रयोग

इस प्रकार के Sentence मे यदि कितना/कितनी/कैसा/कैसी के साथ Adjective या Adverb का प्रयोग किया गया हो, और Adjective या Adverb के बाद Noun का प्रयोग नहीं किया गया हो, तो How का प्रयोग होगा । जैसे

Structure & Examples

How + Adjective + !
How + Adjective + Subject + helping verb + !

कितना बड़ा !     How big !
कितना क्यूट !    How cute !
कितनी मधुर !    How sweet !
कितनी सुंदर !   How beautiful !
कितना चालाक !     How clever !
कितना तेज !    How intelligent !
कितनी साहसी !    How courageous !
कितनी सुंदर है वो !   How beautiful she is !
कितना चालाक है वो !    How clever he is !
श्याम कितना तेज है !    How intelligent shyam is !
वे कितने दयालु हैं !    How kind they are !
रात कैसी काली है !    How dark the night is !
वह कितना चालक है !     How clever he is !
आप कितने लालची हैं !   How greedy you are !
वह कितनी भोली भाली है !     How simple she is !


Use of What : What का प्रयोग

इस प्रकार के वाक्यों मे यदि कितना/कितनी/कैसा/कैसी के बाद Noun का प्रयोग किया गया हो, या फिर Noun का प्रयोग Adjective/Adverb के बाद किया गया हो, यानि कि यदि वाक्य मे Noun का प्रयोग किया गया हो, तो What का प्रयोग होगा ।

Structure & Examples

What + a/an + Noun + !
What + a/an + Adjective + Noun !
What + a/an + Adjective + Noun + Subject + helping verb + !

कितनी बड़ी कार !   What a big car !
कितना क्यूट बच्चा !      What a cute baby !
कितनी सुंदर लड़की !    What a beautiful girl !
कितना तेज लड़का !     What an intelligent boy !
कितना चालाक लड़का !    What a clever boy !
कितनी सुंदर लड़की है वो !    What a beautiful girl she is !
कितना तेज लड़का है वो !    What an intelligent boy he is !
यह कितना घना जंगल है !   What a dense forest this is !
वह कितना चालाक लड़का है !    What a clever boy he is !
राहुल कितना अजीब आदमी है !    What a peculiar man Rahul is !
तुम कितने मुर्ख लड़के हो !     What a stupid boy you are !


Note : आप इस Sentence को भी How की मदद से बना सकते हैं, लेकिन How के बाद a/an का प्रयोग नहीं होगा ।

Note : a/an का प्रयोग Singular countable noun के पहले होता है, Plural Noun / Uncountable noun के पहले a/an का प्रयोग नही होता है ।

यदि वाक्य मे Plural Noun/Uncountable Noun का प्रयोग किया गया हो तो What के बाद a/an का प्रयोग न करें ।

कितना सुंदर मौसम ! ( मौसम - uncountable noun )
What beautiful weather !
How beautiful weather !

कितनी बड़ी आँखें है तुम्हारी !  ( आँखें - Plural Noun )
What big eyes you have !
How big eyes you have !


Use of Adverb : Adverb का प्रयोग

How + Adjective + tense form + !

Note : tense form का मतलव है कि दिया गया Sentence जिस tense मे हो, उसी tense मे translate करते हैं ।

आप कितना मीठा बोलते हैं !( Simple present tense )
How sweetly you speak !

वह कितना खुशी से नाचता है !   ( S.P.T )
How happily he dances !

वे कितना तेज दौड़ रहे हैं !    ( P.C.T )
How fast they are runing !

आप कितने ध्यान से सुनते हैं !   ( S.P.T )
How attentively you listen !

तुम्हारा भाई कितना साफ लिखता है !   ( S.P.T )
How clearly your brother writes !

रामू कितना जोर से पुकारता है !   ( S.P.T )
How loudly Ramu calls !


यदि आप voice chapter का solution पढना चाहतें हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।

Active & Passive Voice Exercise 216 ka Full Solution of Oxford Translation 

Active & Passive Voice ke Exercise 217, 218 & 219 ka Solution Oxford Translation

Active & Passive Voice ke Exercise 220, 221 & 222 ka Solution Oxford Translation


Active & Passive Voice ke Exercise 223 & 224 ka Solution Oxford Translation.

Active & Passive Voice ke Exercise 225 & 226 ka Solution Oxford Translation.

Active & Passive Voice ke Exercise 227, 228 & 229 ka Solution Oxford Translation.

Active & Passive Voice ke Exercise 230 & 231 ka Solution of Oxford Translation.

Modal Auxiliary Verb Active & Passive Voice Exercise 232 & 233 ka Solution.


इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं ।। जिसमे ठीक इसी प्रकार से Oxford Current English Translation के कुछ Exercise का Solution बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page: ( Online.English.Study ) को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  Share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Hindi to English Translation सीख सकें ।