संक्षिप्त विवरण :- Daily Use English Sentences Series का यह तीसरा पोस्ट है। और इस पोस्ट में रोज ( Daily Life में ) बोले जाने वाले "100 से भी ज्यादा" वाक्यों को नीचें क्रमशः दिए गए हैं। जो कि बहुत ही Common है । और इसका प्रयोग रोजाना English speaking में किया जाता है ।

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस साइट पर 'अब तक' अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link 'Page' Daily Use English Sentences link List🔗 में क्रमशः दिए गए हैं । यह पेज साइट के नीचले भाग में है । या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके भी जा सकते हैं ↓

Daily-Use-English-Sentence

List of Daily Use English Sentences with Proper Hindi Meaning.

Learn English Speaking Sentences

इधर देखो ।    
Look here

उधर देखो ।    
Look there

सामने देखो ।    
Look ahead

मेरी तरफ देखो ।
Look at me.

पीछे देखो । 
Look back/
Look behind/
Look backside


आगे बढो ।
Go ahead

वापस जाओ ।    
go back.

वापस आओ ।  
Come back.

पीछे हटो ।   
Move back.

साइड हटो ।   
Move aside.

फिर आना ।   
Come again

ध्यान रखना ।    
Take care

अपना ध्यान रखना ।    
Take care of yourself.


निश्चिंत रहो/    
भरोसा रखो ।
Rest assured.

जैसा आप चाहो ।    
As you wish.

जैसी आपकी मर्जी ।    
As your wish.

जैसा तुम्हें ठीक लगे ।    
As you like.

कौन कौन है वहाँ ?   
Who all are there ?


कोशिश करते रहो     
keep trying.

मै जल्दी मे हूँ ।   
i am in a hurry.

हम जल्दी मे हैं ।   
We are in a hurry.

थोड़ी देर रूको ।
Wait for a while.

क्या यह तुम्हारा है ?/  
क्या यह आपका है ?  
Is it yours ?/
Is this yours?

हाँ, ये मेरा है ।
Yes, It is mine./
Yes, This is mine.

नहीं, ये मेरा नहीं है ।
No, It is not mine./
No, this is not mine.


सतर्क रहना ।/
सावधान रहना ।     
Be aleart./
Be careful.

छोड़ो जाने दो/
छोड़ो जाने भी दो ।    
Let it be.

मेरा सिर मत खाओ ।   
don't nag me.

सुधर जाओ ।    
Mend your ways.

सोच समझ कर बोलो ।    
Think before you speak.


कोई परेशानी है ।    
Any problem.

कहीं नजर न लगे     
Touch wood.

मै पूरी कोशिश करूंगा ।     
i will try my best.

मुझे धमकी मत दो ।    
don't threaten me.

मै अपनी गलती मानता हूँ ।    
I admit my mistake./
I accept my mistake.

मुझे धमकी दे रहे हो ?
Are you threatening me ?


क्या कहा तुमने ?    
What did you say ?

क्या बोला तुमने ?
What did you speak ?

क्या किया तुमने ?
What did you do ?

ऐसा क्यों किया तुमने ?
Why did you do so ?

ये क्यों किया तुमने ?
Why did you do this ?

ऐसा कभी सोचना भी मत ।   
don't even think so.


मुझे चोट लग गयी है ।   
i have got hurt.

यह मेरी गलती नहीं है ।   
it's not my fault.

उसने मुझे धोखा दिया   
He cheated me.

शुरुआत तुमने की थी ।    
you had started.

यह सब तुम्हारी करतूत है     
It's all your doing.

मै उसे नहीं छोड़ूँगा ।    
i will not spare him.

मै तुम्हें नहीं छोड़ूँगा ।    
I will not spare you.

मुझे हल्के मे मत लेना ।    
don't underestimate me.

तुम्हें जो करना है करो ।    
do whatever you want to do.


जो हो गया सो हो गया ।    
Let bygones be bygones.

यह तुम्हारे लिए अच्छा होगा ।    
it will be better for you.

झूठी आँसू मत बहाओ ।    
don't shed crocodile tears.

मुझसे बुरा कोई नहीं होगा ।    
No one will be worse than me.

तुम अपने आप को समझते क्या हो ?    
What do you think of yourself ?

उसे जहाँ जाना है जाने दो ?    
Let him go wherever he wants to go ?

● Vocabulary : शब्दकोश 

ऊपर दिए गए सभी वाक्यों मे जिन जिन English Words का प्रयोग किया गया है वो सभी English Words और उनके हिंदी मीनिंग नीचे क्रमशः दिए गए हैं आप इसे अवश्य याद कर लें ।

देखना - Look, 
कौन कौन - who all, 
वहाँ - there, 
कोशिश करना - try, 
जल्दी में - in a hurry, 
बोलना - speak, 
परेशानी - problem, 
धमकी - threaten, 
गलती - mistake, 

कहना - say, 
करना - do, 
ऐसा - so, 
चोट लगना - get hurt, 
गलती - fault, 
धोखा देना - cheat, 
शुरू करना - start, 
तुम्हारे लिए - for you, 
झूठी आँसू बहाना - shed crocodile tears, 

Common English Sentences Used in Daily life with Proper Hindi Meaning List

Learn Daily Use English Sentences

मै अभी व्यस्त हूँ ।
I am busy now.

क्या तुम व्यस्त हो ?    
Are you busy ?

क्या तुम पागल हो ?   
Are you mad ?
Are you crazy ?

मुझसे झूठ मत बोलो ।    
Don't lie to me.

मुझे एक बात बताओ ।  
tell me one thing.


पंखा चलते रहने दो ।     
keep the fan on.

पंखा चला दो ।   
Switch on the fan.

पंखा बंद कर दो ।  
Switch off the fan.

T.V चला दो ।
Switch on the T.V.

T.V बंद कर दो ।
Switch off the T.V.


खाना परोस दो ।   
Serve the food.

उल्टे जवाब मत दो ।     
don't talk back.

कुल्ला कर लो ।    
Rinse your mouth.

अपने नाखून मत चबाओ ।   
don't bite your nails.

तुम लंगड़ा क्यों रहे हो ?   
Why are you limping ?


मेरे लिए - For me

तुम्हारे लिए - For you

आपके लिए - For you

हमलोगो के लिए - For us

उसके लिए - For him/her

उनलोगों के लिए - For them


क्या हाल है ?    
What's up ?

क्या चल रहा है ?  
What's going on ?

क्या हो रहा है ?    
What's happening ?

ये कब हुआ ?   
When did it happened ?

क्या हुआ तुम्हें ?   
What's wrong with you?/ 
What happened to  you ?


मेरा हो गया ।    
i am done.

ये हुई ना बात ।    
that's the spirit !

जल्दबाजी मत करो ।    
don't be hasty.

अपना मोबाइल चार्ज कर लो ।   
Charge your mobile. 

बिजली चली गयी है ।   
The power has gone off.

कल मेरा जन्मदिन है ।    
tomorrow is my birthday.


चाय को गर्म कर दो ।    
Heat up the tea.

वह जूठा ग्लास है ।    
That is used glass.

तुम कितना कमाते हो ?   
How much do you earn ?

इसका दाम कितना है ?/
इसकी किमत कितनी है ?  
How much does it cost ?/
How much does this cost ?

और कुछ चाहिए तुम्हें ?    
do you want anything else ?


भाव मत खाओ ।   
Don't act pricey.

ज्यादा भाव मत खाओ ।   
Don't act so pricey.

ज्यादा हंसो मत ।    
Don't laugh too much.

तुम क्या कर रहे हो ?
What are you doing ?

यह तुमने जानबूझकर किया ।  
You did it intentionally.

तुम क्या सोच रहे हो ?
What are you thinking ?

तुम क्या ढूंढ रहे हो ?    
What are you looking for ?

उसके जिम्मेदार तुम हो ।   
you are responsible for that.


मैने क्या किया ? 
What did I do ?

ये किसने किया ?/ 
यह किसने किया ? 
Who did it ?

मैने झूठ नहीं बोला ।  
I did not tell a lie.

ये तुमने क्या किया ? 
What did you do it ?

तुमने ऐसा क्यों किया ? 
Why did you do so ?

तुमने झूठ क्यों बोला ? 
Why did you tell a lie ?

तुमने उसे क्यों मारा ? 
Why did you beat him ?

क्या कहा तुमने मुझे ? 
What did you say to me ?

तुमने कैसे झूठ नहीं बोला ? 
How didn't you tell a lie ?

वो तो अभी घर पर नहीं हैं । 
He is not at home right now.


इसे वहाँ रख दो ।
Put it there.

इसे यहाँ रख दो ।
Put it here.

वापस रखो इसे ।
Put it back.

इसे नीचे रख दो ।
Put it down.

इसे ऊपर रख दो ।
Put it up./
Put it on top.

तुमने कहाँ रखा था ?
Where did you put ?

मैने नहीं रखा ये यहां ।
I did not put it here.

यहाँ रख दूँ ?
Shall I put it here ?/
Should I put it here ?

इसे यहाँ क्यों रख दिया ?
Why did you put it here ?

मेरा मोबाइल कहाँ रख दिया है ?
Where have you put my mobile ?

तुम तो हर चीज रख कर भूल जाते हो ।
You forget after putting everything.

● Vocabulary : शब्दकोश 

ऊपर दिए गए सभी वाक्यों मे जिन जिन English Words का प्रयोग किया गया है वो सभी English Words और उनके हिंदी मीनिंग नीचे क्रमशः दिए गए हैं आप इसे अवश्य याद कर लें ।

अभी - now,, 
व्यस्त - busy, 
पागल - mad/crazy, 
झूठ बोलना- lie/tell a lie, 
परोसना - serve, 
उल्टा जवाब देना - talk back, 
कुल्ला करना - Rinse, 
नाखून चबाना - bite nails, 

लंगड़ाना - limp, 
चार्ज करना- charge, 
जन्मदिन - birthday, 
कितना/कितनी/कितने - how much, 
भाव खाना - act pricey, 
हँसना - laugh, 
करना - do, 
जानबूझकर - intentionally, 

सोचना - think, 
ढूंढना - look for, 
जिम्मेदार - responsible, 
ऐसा - so, 
मारना/पीटना - beat, 
घर पर - at home, 
अभी - right now, 
भूलना - forget

Note : ये पोस्ट यहीं तक है । और इससे आगे के Sentences को Next पोस्ट में बताया गया है, जिसका link नीचे दिया गया है, आप नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।

🌿 Next Post Link ♻️


♻️ Verb Forms बनाना सीखें 🌿

यदि आप Verb forms वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।



🌿 Daily Use English Words सीखें ।🌿

यदि आपलोग English Speaking Words सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                       > Read More : >

-----------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, जिसमें इसी प्रकार से हर पोस्ट में '100+ Daily Use English Sentences' को बताए जाते हैं । So यदि आप भी पढना चाहते हैं। 

और सभी नये पोस्ट की 'सूचना तुरंत पाना' चाहते हैं । तो हमारे facebook पेज EnglishStudy.in और Instagram पेज EnglishStudy.in को 'follow' कर लीजिए । क्योंकि वहां आपको सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी ।

अब मै आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट helpful लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो, तो इस पोस्ट को अपने Friends और other students को share अवश्य करें । ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढ सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗

3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

3. My Profile Page :🔗📋