WELLCOME, ONLINE HINDI ME HELP BLOG यानि Hindimediumhelp.blogspot.com मे आपका स्वागत है ।

आज इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखेंगे कि किस प्रकार इमेल आईडी ( Email id ) बनाया जाता है । इस पोस्ट मे मै आपको step by step बताउंगा कि कैसे आप एक इमेल आईडी create कर सकते हैं, बना सकते हैं ।

Important note - Email id - Android mobile, Laptop, computer etc सभी प्रकार के Divice से बनाया जाता है


Email-id-kaise-banaye


आज के इस समय मे सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है ( डिजिटल कहने का अर्थ है Online होना ) अब लगभग सभी प्रकार के कार्य  ( work ) online ही होते हैं एक समय था जब लोग अपने लेटर या चिट्ठी भेजने के लिए पोस्टमैन यानि डाकिये का यूज करते थे जिससे सूचना एक जगह से दूसरे जगह पहुचने मे काफी समय लगता था यदि लम्बा सफर होता था तो महिना भी लग जाते थे परंतु आज ऐसा बिल्कुल भी नही है आज टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि हम world के किसी भी स्थान पर किसी को भी घर बैठे ही सूचना ( Message ) भेज सकते है वो भी कुछ ही सेकेंड के अंदर एक click करके बस हमारे पास एक इमेल आईडी होना चाहिए तो आज के इस पोस्ट मे इमेल क्या होता है और इमेल आईडी कैसे बनाते है यही सब सीखेंगे ।


इमेल आईडी  ( Email id ) बनाने की जरूरत हमें क्यो पड़ती है ।


क्योंकि आधुनिक टेक्नोलॉजी के समय मे Internet से जुड़ी हर कार्य मे इमेल आईडी की जरूरत पड़ती है चाहे वह जाँव के लिए हो , स्कूल - कालेज के लिए हो , बैंक का कार्य हो या फिर किसी फार्म को भरना हो, online कुछ खरीदना हो इत्यादि इंटरनेट से जुड़ी कोई भी कार्य हो लगभग सबो मे इमेल आईडी की जरूरत पड़ती है Simply हमे अपने मोबाइल फोन मे Internet use करने के लिए भी एक इमेल की जरूरत पड़ती है इसके बिना तो हम net से किसी भी प्रकार के file को download भी नही कर सकते है और भी कई कार्य है जिनमे हमे ईमेल की मांग की जाती है इसलिए सभी लोगो के पास एक इमेल आईडी ( Email id ) होना आवश्यक है


इमेल आईडी ( Email id ) क्या है / इमेल किसे कहते है 


इमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है और ये एक प्रकार का online एक जगह से दूसरे जगह सूचना भेजने का माध्यम है इस service के माध्यम से हम एक स्थान से दूसरे स्थान  ( गाँव शहर देश कही भी ) अपने सूचना ( text Message, images,videos, etc) कुछ ही सेकेंड के अंदर भेज सकते है

कई साल पहले क्या होता था कि सूचना पहुचाने के लिए लोगो को post-office का सहारा लेना पड़ता था जहा लोग अपने सूचना को एक चिट्ठी मे लिखकर post-office मे जमा करते थे चिठ्ठी पर अपना नाम और जिसके पास  चिठ्ठी भेजा जायेगा उसका नाम पता सब लिखना पड़ता था और कुछ प्रोसेस के बाद डाकिया उस चिठ्ठी को लिखे गए पते पर पहुचा देते थे लेकिन इस प्रोसेस मे काफी समय लगता था ।

परंतु आज ऐसा बिल्कुल भी नही है आज हमें सूचना  ( Message ) भेजने के लिए हमारे पास अगले आदमी का Email id होना चाहिए बस उसके बाद हम internet के माध्यम से सूचना को सेकेंडो मे भेज और रिसाव कर सकते है तो चलिए जानते है कि ईमेल आईडी कैसे बनाते है step by step .


इमेल आईडी बनाने की पॉपुलर वेबसाइट ( Popular  website )


वैसे तो कई ऐसे website आपको मिल जायेंगे जहाँ से आप फ्री मे इमेल आईडी बना सकते है उनमे से कुछ निम्न है जैसे Hotmail ( हाटमेल ), yahoo ( याहू ), & Gmail  ( जीमेल ) लगभग सभी लोग इन्ही के माध्यम से फ्री मे इमेल आईडी बनाते है परंतु आज मै आपको सबसे popular इमेल सर्बिस provide कराने बाली website Gmail के बारे मे बताने जा रहा हू जिसकी मदद से आप बरे ही आसानी से एक इमेल आईडी बना पाऐगे ।
इमेल आईडी बनाने से पहले ये जान लेते है कि ईमेल होता क्या है या फिर इमेल किसे कहते हैं फिर जानेगे बनाने की विधि ।


इस प्रकार जीमेल ( Gmail service ) के माध्यम से बनाये इमेल आईडी  ( Email id ). 


Step-1. आप अपने device का net open करे उसके बाद किसी एक browse को open करे जो browse आप use करते हो फिर google मे gmail या फिर creat a gmail account लिखकर search करे search करने के पश्चात आपके सामने gmail के कई links दिखाई देंगे लेकिन आपको scroll करके नीचे आना है और जहा आपको creat your google account या फिर create a gmail account बाले option दिखेगे आपको वही पर click करना है 


• क्रिएट अन अकाउंट ( Create an account ) पर click करे 


Click करते ही एक पेज open होगा जिसमे आपको creat an account बाले option पर click करना है चूंकि आपको नया इमेल आईडी बनाना है इसलिए,
Click करने के बाद Email id बनाने का फार्म open हो जायेगा जैसा कि नीचे चित्र मे दिखाया गया है ↓


Email-id-kaise-banaye


Step-2.अब आपको इसमे अपनी details भरना है मै एक - एक करके बताता हू कि क्या - क्या भरना है और कैसे भरना है
नाम, पता, username, password, date of birth, gender, mobile number location etc details भरे ।


Name - name बाले option मे आपको दो option मिलेगे first name और last name
आपको अपने नाम का पहला भाग first name मे भरना है और अंतिम भाग को last name मे भरना है जैसे यदि आपका नाम Rohit kumar है तो आपको Rohit को first name मे और kumar को last name मे भरना है और यदि आपका नाम Rohit kumar Singh है तो आप Rohit kumar को first name मे और Singh को Last name मे भरे ।


Username - ध्यान दे इस option को आपको ध्यानपूर्वक भरना है क्योंकि इसमे आप जो भरेगे वही आपका इमेल आईडी बनेगा इसमे आपको letter  ( a b c ), और number  ( 1 2 3 ) को मिलाकर  ( mix ) भरना है यह compulsory है जैसे • Rohitkumar6327 ,
BindashRk2015

इस प्रकार से , इसमे letter और number दोनो mix है
जब आपका इमेल आईडी बनेगा तब उसमे @gmail.com जुड़ जायेगा कुछ इस तरह
Rohitkumar2883@gmail.com
BindashRk201528@gmail.com


Note - यदि इस प्रकार भरने के बाद that username is taken.try again बताये तो आप समझ लिजिऐ कि यह username कोई और पहले से ही बना चुका है तब आप username मे कुछ word या number बदल ( change ) कर पुनः भरे



Password - इस option मे आपको 8 अंको का एक password सोचकर भरना है और 8 अंको का जो password आप यहा भरेगे उसी password से आपका Email log in होगा ये अंक भी letter & number mix होना चाहिए जैसे kumar5379   ,  Rohit371 etc
ध्यान दे कि इसी password की मदद से आप अपना इमेल खोल सकते है, पढ सकते है, सूचना भेज और रिसाव कर सकते है ये password आप ऐसा बनाये जो आपको याद रह सके और इस password को किसी को बताये नही बरना आपका email hack हो सकता है


• Confirm password - इस option मे आप वही भरे जो आपने उपर password मे भरा है same to same


• Location - इस option मे आपको अपने देश का location यानि नाम select करना है यदि आप india (भारत ) से है तो india ( भारत ) को select करे यदि आप दूसरे देश ( country ) से है तो जो आपके देश का नाम है वो select करे


• Mobile number - इस option मे आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है याद रहे आप वही नंबर भरे जिसे आप यूज करते हो क्योंकि इसी नंबर पर otp ( one time password ) आयेगा और जब कभी भी आप Email का password change करेगे तब भी इसी मोबाइल नंबर पर otp आयेगा


Recovery email address - इस option को आप खाली भी छोर सकते है बाकी आपकी मर्जी, मै यहा इसे खाली छोर देता हू ।
लेकिन यदि आपके पास कोई पुराना इमेल है तो उसे आप यहा भर दे ये इसलिए क्योंकि यदि आप कभी email का password भूल जाते है तो इसी इमेल आईडी की मदद से आप password को recover कर सकते है वैसे मोबाइल नंबर के माध्यम से भी password change किया जाता है 


Date of birth - इस option मे आपको अपना जन्मदिन भरना है तारीख, महिना और साल 


• Gender - इस option मे आपको अपना लिंग भरना है यदि आप लड़का ( boy ) है तो Male भरे और यदि आप लड़की  ( girl ) है तो female भरे और यदि आप अन्य है तो other भरे ।


ये सब details अच्छी तरह से भरने के बाद एक बार पुनः चेक करले क्योंकि ये details जरूरी है


 अब आपको next पर click कर देना है 



Next Important Step - अगला महत्वपूर्ण चरण ।



Step-3. Verify your phone number


Next करने के बाद आपको verify your phone  number का option आयेगा आपको simply send पर click कर देना है नीचे चित्र मे देखे ↓

Email-id-kaise-banaye

click करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 digit का otp ( one time password ) आयेगा और एक पेज open हो जायेगा अब आपको इस otp को भरके verify पर click कर देना है जिससे आपका मोबाइल नंबर verify हो जायेगा, ये automatic भी fil हो जाता है 


Step-4. i agree पर क्लिक करे

Verify होने के बाद privacy and terms  का एक पेज open होगा नीचे चित्र मे देखे ↓

Email-id-kaise-banaye

 आपको simply scroll करके नीचे आना है नीचे आने के बाद आपको एक option i agree का होगा आपको i agree पर click कर देना है 


Step-5. Continue to email पर क्लिक करे


जैसे ही आप i agree पर क्लिक करेगे आपके सामने continue to email का option आयेगा अब आपका इमेल बनकर तैयार है बस continue to email पर क्लिक करते ही आप अपने इमेल बाक्स मे log in हो जायेगे और आपके सामने आपका इमेल दिखाई देगा और email company के तरफ से एक Wellcome का Message भी आया हुआ रहेगा अब आप इस Email id की मदद से सूचना भेज और रिसाव कर सकते है ↓


Email-id-kaise-banaye
Note - ध्यान दे यदि continue to email का आप्शन न आये तो फिर इस प्रकार का पेज open होगा नीचे चित्र मे देखे ↓

Email-id-kaise-banaye


अब आपको simply जहा लाल रंग का निशान लगाया गया है उसी जीमेल आइकन पर क्लिक करते ही आप अपने इमेल बाक्स मे log in हो जायेगे ।


Some Important Information - कुछ महत्वपूर्ण सूचनाऐं


क्या आपको पता है कि google drive क्या है और google company अपने इस service के माध्यम से लोगो को एक इमेल आईडी पर 15 GB storage फ्री मे कैसे देता है हम इस service का लाभ फ्री मे कैसे उठा सकते है यदि जानना चाहते है तो नीचे दिए गए post को पढे


google drive kya hai ? google drive ka use free me kaise karte hai. 


हमारे Site पर हर 3 से 4 दिन मे एक नया पोस्ट Publish किया जाता है । यदि आप भी हमारे Site से जुड़ना चाहते हैं तो Site को Subscribe और follow कर ले, जिससे कि हमारे latest post की update आपको मिल सके सबसे पहले ।


अब मै आशा करता हू कि आप अच्छी तरह से इमेल आईडी बनाना सीख गये होंगे यदि फिर भी आपका कोई सवाल हो तो हमे comment करके पुछ सकते है यदि यह post आपको अच्छा लगा हो और आप चाहते है कि यह post और लोगो तक पहुंचे तो इस post को अवश्य शेयर करे धन्यवाद ।