अब चलाये एक मोबाइल फोन मे दो whatsapp easily. क्योंकि अब playstore मे आ चुका है दूसरा new whatsapp .



Hellow dosto, " Online Hindi Me Help " के इस post मे आपका स्वागत है आज मै आपको whatsapp की जानकारी देने बाला हू कि आप किस प्रकार एक मोबाइल फोन मे दो whatsapp को चला सकते है क्योंकि अक्सर लोगो को whatsapp के दो account की जरूरत पड़ती है और वह एक मोबाइल फोन मे दो whatsapp use करना चाहते है जिससे कि उनका personal number और business या फिर other work number दोनो अलग अलग रह सके और उनका personal number सबो के साथ share न हो सके ।
या फिर किसी और वजह से भी वे whatsapp का दो account use करना चाहते है ।


तो आज मै उनके इस problem का पुरा solution बताने जा रहा हू । आज मै आपको whatsapp का एक new app के बारे मे बताने जा रहा हू जो कि अब playstore मे lonch हो चुका यानि कि अब यह playstore मे ablable है और इस app को user पहले बाले whatsapp app की तरह ही use कर सकते है इस whatsapp app को भी पहले बाले whatsapp company के द्वारा ही बनाया गया है यह whatsapp app, whatsapp company का दूसरा official whatsapp app है


Ek-mobile-me -2-whatsapp-kaise-chalaye


 जैसा कि आप लोग जानते ही है कि आज दुनिया भर मे social media की लोकप्रियता है और इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है आज दुनिया भर से लाखो करोड़ो लोग social media  ( whatsapp, fcebook, twitter etc ) का use करते है आज social media न केवल मनोरंजन माध्यम रह गया है बल्कि आज यह online marketing का बहुत बड़ा platform बन चुका है जहा हर रोज online marketing किया जा रहा है लोग अपने business को promote कर रहे है और भी बहुत से ऐसे ही work social media के माध्यम से किया जा रहा है


आज दुनिया भर से करोड़ो लोग whatsapp का use कर रहे है क्योंकि यह सबसे आसान माध्यम है सूचना  ( text Message, photo, videos etc ) भेजने की ।
Whatsapp का use लोग दो प्रकार से कर रहे है जैसे personal use के लिए और business के लिए ।
परंतु हम एक whatsapp app से एक ही account का use कर सकते है जिसके कारण लोगो को थोड़ा सा परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि हम एक whatsapp app मे दो account का यूज नही कर सकते है तो ऐसे मे क्या होता है कि लोग दूसरे account को चलाने के लिए gb whatsapp, whatsapp plus, etc को डाउनलोड करते है जो कि उन्हे third party app से जाकर download करना पड़ता है क्योंकि ये gb whatsapp, whatsapp plus playstore मे ablable नही है इसलिए
gb whatsapp या फिर whatsapp plus को हमे download & update करने मे भी परेशानी होती है


परंतु आज मै आपको whatsapp का एक new app के बारे मे बताने जा रहा हू जो कि अब playstore मे lonch हो चुका अब यह playstore मे ablable है और इस app को user पहले बाले whatsapp app की तरह ही use कर सकते है और इसे simply playstore से download कर सकते है


● इसे भी पढे 

> अब टाइपिंग सीखे अपने android mobile से अपने घर पर बिल्कुल फ्री

> youtube से किसी भी video को कैसे download करे सीधे gallery यानि कि divice storage मे

> इमेल आईडी  ( Email id ) कैसे बनाये । जीमेल अकाउंट ( gmail account ) कैसे बनाते है 

> Google Drive क्या है Google Drive कैसे use करते है ।


GB whatsapp, whatsapp plus etc को use करने के नुकसान और इसके playstore मे न होने का कारण संक्षिप्त  ( short ) मे ।


जैसा कि आप लोग जानते ही है कि gb whatsapp या फिर whatsapp plus etc playstore मे ablable नही है और भी हजारो apps है जो कि playstore मे ablable नही है क्या आप जानते है कि ये apps playstore मे ablable क्यो नही है इसे playstore मे publish क्यो नही किया गया है तो मै आपको बताता हू कि यह playstore मे क्यो नही है क्योंकि ये gb whatsapp,  whatsapp plus etc playstore के security guidance को फालो नही करता है यानि की ये apps google के security rule का पालन नही करता है



जिसके कारण playstore इन सभी apps को accept नही किया है । माना कि ये apps कुछ extra features देते है परंतु  इन apps का use करने से user का device  ( यानि कि mobile phone, Laptop, computer etc ) कभी भी hack हो सकता है user का जो भी data device मे है वह कभी भी लिक हो सकता है उसका मिस यूज किया जा सकता है ।
बहुत से लोग आज अपने device के माध्यम से ही net banking करते है तो ऐसे मे उनके account का रूपया भी चोरी हो सकता है ।


इसलिए हमे कोई भी apps को playstore से ही download यानि कि install करना चाहिए ।

इसलिए इन सब को देखते हुए whatsapp company बालो ने whatsapp का एक और नया app बनाया है जो कि अब playstore मे publish किया जा चुका है यानि कि यह app अब playstore मे ablable है और इस whatsapp app को भी user पहले बाले whatsapp की ही तरह use कर सकते है basically इस app को business idea को देखते हुए बनाया गया है और इससे संबंधित नई फीचर्स भी दिए गए है तो चलिए जानते है new whatsapp के बारे मे ।


चूंकि इस app को business idea को देखते हुए बनाया गया है इसलिए whatsapp company बालो ने इसका नाम " whatsapp business " रखा है नीचे app का आइकन देखे

ek-mobile-me-2-whatsapp-kaise-chalaye


whatsapp business app की संक्षिप्त ( short ) details. Short details of whatsapp business app. 



Note - ' Whatsapp business app ' को बिल्कुल पहले बाले whatsapp की तरह ही बनाया गया है आप इसे पहले बाले whatsapp की तरह use कर सकते है इस app मे whatsapp के सारे features दिए गए है और साथ ही इसमे एक extra features business का भी दिया गया है जिससे कि लोगो को business करने मे काफी help मिलेगी । यह app whatsapp company का दूसरा whatsapp app है ।

Ek-mobile-me-2-whatsapp-kaise-chalaye

यदि आप कोई business नही करते है और आप whatsapp का दो account एक मोबाइल फोन मे use करना चाहते है तो भी आप इस whatsapp business app का use पहले बाले whatsapp की तरह कर सकते है इस whatsapp app मे भी पुराने whatsapp के सारे features दिए गए है


जैसा कि मैने उपर आपको बताया ही है कि whatsapp business app को whatsapp company बालो ने basically  business idea को ध्यान मे रखते हुए बनाया है जिससे कि user को काफी सुविधा होगी अपने business को करने मे जो लोग एक मोबाइल फोन मे whatsapp के दो दो account use करते है एक personal use के लिए और एक business या फिर किसी और use के लिए उन्हे काफी सुविधा होगी । क्योंकि इस app मे  business से Related option भी दिए गए है जैसे कि आप अपने business के अनुसार एक complete profile बना सकते है मै business से Related कुछ point को क्रमवार नीचे बताता हू । जैसे


ek-mobile-me-two-whatsapp-kaise-chalaye


1. Business name - आप जो भी business करते है उसका नाम आप business profile मे set कर सकते है

2. address - आप जहा पर भी business करते है उसका address को set कर सकते है

3. Location - आप अपने business address का location map के रूप मे set कर सकते है

4. Business category - आप किस प्रकार का business करते है आपके business की क्या क्या category है वो सब set कर सकते है

5. Business description - आप अपने business का description लिख सकते है जैसे कि आप अपने business के बारे मे लिख सकते है कि आप क्या क्या sell करते है आपके products की क्या quantity है etc ऐसे ही आप अपने अनुसार अपने business के full details बता सकते है

6. Business hours - आप कब से कब तक business करते है उस hours को set कर सकते है

7. Email address - contact के रूप मे आप अपना email address phone number etc set कर सकते है

8. Website link - यदि आप website के माध्यम से business करते है तो website का link को set कर सकते है

9. automatic Reply - आप automatic reply भी अपने अनुसार set कर सकते है जैसे कि जिस समय आप busy होगे उस समय यदि कोई message करे तो उसे आपके द्वारा set किया हुआ message notification के रूप मे automatic send हो जाय

10.और भी बहुत से option है जिसे आप set कर सकते है
तो इस प्रकार आप इस ' whatsapp business app ' की मदद से अपने business का complete profile बना सकते है और अपने business को कर सकते है




मै आशा करता हू कि अब आप सीख गये होंगे कि एक मोबाइल फोन मे दो whatsapp कैसे चलाते है यदि फिर भी आपका कोई सवाल हो तो हमे comment मे पुछ सकते है और यदि आपको यह post अच्छा लगा हो और आप चाहते है कि यह post और लोगो तक पहुंचे तो इस post को share अवश्य करे नीचे share option दिया गया है । धन्यवाद