Welcome : Daily Use English Words Series का यह 13 वाँ. पोस्ट है और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी 100+ English Words और उनके " हिंदी मीनिंग " को Include किया गया है। ये सभी English Words बहुत ही Common & Useful हैं । तथा इन सभी words का प्रयोग रोजाना आम बोल चाल में किया जाता है ।

यदि आप भी अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हैं तो vocabulary words को अवश्य याद करें ।। क्योंकि Vocabulary words English Speaking की रीड होती है, जितना ज्यादा आपकी Words power मजबूत होगी, उतनी ही आसानी से आपलोग अंग्रेजी में बोल पाएंगे ।

So आप Regular Basic पर Vocabulary words को थोड़ा थोड़ा करके अवश्य याद करें । ताकि आपकी English Speaking भी improve हो सकें । और आप भी आसानी से अंग्रेजी मे बोल पाएँ ।

Daily-Use-Vocabulary-Words-With-Hindi-Meaning

[[[ Notice ]]] : (( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )) 

इस साइट पर अब तक जितने भी Daily Use Vocabulary Words वाले पोस्ट अपलोड किए गए हैं उन सभी पोस्ट के link Daily Use Vocabulary Words link List. Page में क्रमशः दिए गए हैं । और यह पेज साइट के सबसे नीचले भाग में है ।।। या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी इस पेज मे जा सकते हैं ।


Daily Use Vocabulary Words With Hindi Meaning Useful 100+ English Speaking Words list.

Learn 100+ Vocabulary Words 

Simply  सरलता से

Clearly  स्पष्ट रूप से

Really  वास्तव में/सचमुच मे

Utterly  बिल्कुल/संपूर्ण रूप से/सरासर

Frankly  खुलकर/साफ साफ/स्पष्ट रूप से

Smoothly  सुचारू रूप से

Softly  नरमी से/कोमलतापूर्वक

Stealthily  छिपकर/गुप्त रूप से

Seriously  गंभीरता से/गंभीरतापूर्वक

Thoughtfully  सोच समजकर/विचारपूर्वक

Literally  सचमुच/सही में

Barely  मुश्किल से/कठिनाई से

Monopoly  एकाधिकार/एकाधिपत्य

Certainly  निश्चित रूप से/जरूर/यकीनन

Previously  इससे पहले/पहले ही/पहले से

Definitely  निश्चित रूप से

Mostly  अधिकतर/ज्यादातर

Mainly  मुख्य रूप से/मुख्यतः

Comfortably  आराम से/चैन से/मौज से

Greedily  लालच से/लोभ से/लालच के साथ

Yearly  सालाना/वार्षिक

Regularly  नियमित रूप से/नियमित तौर पर

Quarterly  त्रैमासिक/तिमाही/हर तीन महीने मे

Weekly  सप्ताहिक/हफ्तेवार/हर हफ्ते/प्रति सप्ताह

Monthly  मासिक/प्रति माह/महीने के/हर महीने में

Usually  आम तौर पर

Basically  मूलतः/मूल रूप से/खास तौर पर

Generally  सामान्यतः/साधारणतया/आम तौर पर

Commonly  सामान्यतः/साधारणतः/आम तौर पर

Normally  सामान्यतः/समान्य रूप से/मामूली तौर पर

Occasionally  कभी कभी

Rarely  शायद ही/शायद ही कभी

Frequently  बार बार/बारंबार/अक्सर

Specially  खासकर/विशेष रूप से/विशेषकर

Especially  खासकर/विशेष रूप से/खास तौर पर/विशेषतः

Early  सवेरे/वक्त से पहले

Immediately  तुरंत ही/फौरन/झटपट

Instantly  तत्काल/तत्क्षण/तुरंत/हाथोंहाथ

Absolutely  पूर्णतया/पूर्ण रूप से/पूरी तरह से/बिल्कुल

Completely  पूर्णतया/पूर्णरूपेन/पूर्ण रूप से/पूरी तर से

Entirely  संपूर्णतयः

Badly  बुरी तरह/गंभीर रूप से

Extremely  अत्यंत/बहुत ही/अत्यधिक

Shortly  संक्षेप में/थोड़ी देर में/कुछ ही देर में

Hardly  मुश्किल से/कठिनाई से/कठिनता से/कठोरता से

Bravely  वीरता से

Beautifully  खूबसूरती से

Highly  अत्यधिक/बहुत ज्यादा

Quitly  शांति से/चुपचाप/शांतिपूर्वक

Silently  शांति से/खामोशी से/चुपचाप/मौन रहकर

Currently  वर्तमान में

Repeatedly  बार बार/बारंबार

Probably  शायद/संभवतः/संभवतया

Recently  हाल में/हाल ही में/थोड़ी देर पहले

Exactly  ठीक ठीक/एकदम सही सही/बिल्कुल सही

Calmly  शांति से/चुपके से

Angrily  गुस्से से/क्रोध से/क्रोधपूर्वक

Carelessly लापरवाही से/असावधानी से

Carefully  ध्यानपूर्वक/ध्यान से/सावधानी से

Nearly  लगभग/करीब करीब/नजदीक/तकरीबन

Equally  समान रूप से

Successfully  सफलतापूर्वक

Fully  पूर्णतया/पूर्ण रूप से/पूरी तरह से

Finally  आखिरकार/अंततः/आखिर मे/अंत मे

Totally  संपूर्ण रूप से/पूर्ण रूप से/पूरी तरह से/कुल मिलाकर

Rapidly  शीध्रता से/तेजी से

Lonely  अकेलापन/अकेले/अकेला

Strictly सख्ती से/कठोरता से/दृढता से

Firmly  मजबूती से/दृढता से/दृढतापूर्वक

Simultaneously  एक साथ/एक ही समय पर

Deeply  गहराई से

Indirectly अप्रत्यक्ष रूप से

Actually  दरअसल/वास्तव मे/असल मे

Patiently  धैर्यपूर्वक/धैर्य से/सव्र से/धीरता से

Directly  सीधे ही/सीधे तरीके से/प्रत्यक्ष रूप से

Gladly  खुशी से/प्रसन्नतापूर्वक

Happily खुशी से/आनंद से/प्रसन्नतापूर्वक

Unfortunately   दुर्भाग्य से/बदकिस्मती से

Foolishly  मूर्खतापूर्वक/मूर्खता से/बेवकूफी के साथ

Fortunately  भाग्य से/भाग्यवश/किस्मत से/सौभाग्य से

Rudely बदतमीजी से/बेरूखी से

Loudly  जोर जोर से/ऊंचे स्वर से

Slowly  धीरे से/धीरे धीरे/आहिस्ता/हौले हौले

Hastily जल्दी से/जल्दबाजी से/शीघ्रतापूर्वक/फुर्ती से

Quickly  जल्दी से/फुर्ती से/तीव्रता से/शीघ्रता से/तेजी से

Automatically  अपने आप/खुद व खुद

Constantly  निरंतर/हमेशा/हर दम/सतत

Personally  व्यक्तिगत रूप से/निजी तौर पर

Eventually  आखिरकार/अंततः/फलतः/अंत मे

Subsequently  उसके बाद/बाद में/तत्पश्चात/उसके बाद

Ultimately  आखिरकार/अंततः/अंत मे

Obediently  आज्ञाकारी/आज्ञाकारितापूर्वक

Openly  खुले आम/स्पष्ट रूप से/खुले तौर पर

Politely  विनम्रता से/शिष्टाचार से/शिष्टतापूर्वक

Suddenly  अचानक से/अचानक/एकाएक/अकस्मात

Fiercely  जमकर

Firstly  पहली/पहली चीज/पहली बात

Secondly दूसरी/दूसरी चीज/दूसरी बात

Thirdly  तीसरी/तीसरी चीज/तीसरी बात

Honestly  ईमानदारी से/निष्ठापूर्वक/ईमानदारीपूर्वक

Surely  निश्चित रूप से

Continuously  लगातार

Permanently  स्थाई रूप से/हमेशा के लिए

Perfectly अच्छी तरह से/पूरी तरह से/पूर्ण रूप से

Similarly  इसी प्रकार/इसी तरह से/उसी प्रकार से

Lightly  धीरे से/हल्के से/आहिस्ता से/सरलतापूर्वक

Eagerly  बेसब्री से

Intensely  तीव्रता से/तेजी से

Strongly  दृढतापूर्वक/दृढता से/मजबूती से/जोर से/बलपूर्वक

Fluently  धाराप्रवाह/धड़ल्ले से/बेधड़क/तेजी के साथ

Correctly  शुद्धता से/सही ढंग से/सही से/ठीक प्रकार से

Necessarily  अनिवार्य रूप से/आवश्यक रूप से

Safely सुरक्षित रूप से/सकुशल/सही सलामत/अच्छी तरह से

Knowingly  जानबूझकर/जानते हुए भी/मालूम होते हुए भी

Unnecessarily अनावश्यक रूप से/बेवजह/फालतू में

Unknowingly अनजाने में/जाने अनजाने में/विना जाने बूझे

Faithfully  ईमानदारी से/वफादारी से/निष्ठापूर्वक/श्रद्धापूर्वक/सच्चे मन से/निष्कपट

Temporarily  कुछ समय के लिए/कुछ देर के लिए/अस्थायी रूप से

Similarly  इसी प्रकार से/उसी प्रकार से/इसी तरह से/ठीक इसी प्रकार से

Deliberately  जानबूझकर/जानते हुए भी/मालूम होते हुए भी

Slightly  थोड़ा सा/थोड़ा बहुत/थोड़ा थोड़ा/कुछ हद तक

Note : ये पोस्ट यहीं तक है । इससे आगे के Vocabulary Words को Next पोस्ट मे बताया गया है । जिसका link नीचे दिया गया है ।

>>> Next Post Link >>>

यदि आप पिछले और आगे के 'Daily Use Words' वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं । तो नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।






यदि आप Verb forms वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


यदि आप 'Daily Use English Sentences' वाले पोस्ट को पढकर अपना English Speaking improve करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


-----------------------------------------------------------------------

इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार के Daily Use English Words को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And Facebook Group - ((( EnglishStudy.in ))) और Instagram Page 'EnglishStudy.in'को भी अवश्य Follow कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Words सीख सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page

2. My Instagram Page

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

3. My Profile Page