Welcome : Daily Use English Words Series का यह 15 वाँ. पोस्ट है और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी 100+ English Words और उनके " हिंदी मीनिंग " को Include किया गया है। ये सभी English Words बहुत ही Common & Useful हैं । तथा इन सभी words का प्रयोग रोजाना आम बोल चाल में किया जाता है ।

यदि आप भी अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हैं तो vocabulary words को अवश्य याद करें ।। क्योंकि Vocabulary words English Speaking की रीड होती है, जितना ज्यादा आपकी Words power मजबूत होगी, उतनी ही आसानी से आपलोग अंग्रेजी में बोल पाएंगे ।

So आप Regular Basic पर Vocabulary words को थोड़ा थोड़ा करके अवश्य याद करें । ताकि आपकी English Speaking भी improve हो सकें । और आप भी आसानी से अंग्रेजी मे बोल पाएँ ।

Daily-Use-English-Words-List

[[[ Notice ]]] : (( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )) 

इस साइट पर अब तक जितने भी Daily Use Vocabulary Words वाले पोस्ट अपलोड किए गए हैं उन सभी पोस्ट के link Daily Use Vocabulary Words link List. Page में क्रमशः दिए गए हैं । और यह पेज साइट के सबसे नीचले भाग में है ।।। या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी इस पेज मे जा सकते हैं ।


English Speaking Words list & 100+ Vocabulary Words used in daily life with hindi meaning.

Learn English Speaking Words

Sour  खट्टा

Bitter कड़वा

Salty   नमकीन

Explanation  स्पष्टीकरण

Emphasis  जोर देना/बल देना

Tough  कठिन

Call for  माँग करना

Pass through  गुजरना

Intentionally  जानबूझकर

Compromise  समझौता करना

Difficult  कठिन

Difficulty कठिनाई

Facet  पक्ष/पहलू/पार्श्व

Record  रिकॉर्ड करना/दर्ज करना

In a way  एक तरीके से/एक तरह से

Keep up  बनाए रखना

Run out समाप्त होना/खतम होना

Cut down  कम करना/कटौती करना

Elongate the matter  बात को बढाना

Quite a few  पर्याप्त/बहुत बार/काफी बार

Up to  तक/के ऊपर

Ever since  जब से/तब से

In short  संक्षेप में/थोड़े शब्दों में

Not at all  बिल्कुल नहीं/बिल्कुल भी नहीं

Complicated  पेंचीदा/जटिल/उलझा हुआ

Additional  अतिरिक्त

Campaign  अभियान/आंदोलन

Distribution  वितरण/बंटाई/फैलाव

Contribute योगदान/अंशदान/अभिदान करना

Contribution  चंदा/योगदान/अंशदान/अभिदान

Hazy  धुँधला/अस्पष्ट

Role भूमिका/किरदार/योगदान

Suffocation   घुटन/साँस रूकना

Mandatory/Compulsory  अनिवार्य

Discussion  चर्चा/बातचीत/विचार विमर्श

Earlier  पहले/पूर्व

Behind my back  मेरे पीठ पीछे

Much earlier  बहुत पहले/बहुत पहले ही

Stand by  साथ देना/समर्थन करना/मदद करना

Come down  कीमत कम होना/कीमतें गिरना/उतरना

Argue  बहस करना

Suggestion  सलाह/सुझाव

Act on  किसी के कहे अनुसार काम करना

At first  शुरू मे/शुरूआत मे/पहले/सबसे पहले

Suggest  सलाह देना/सुझाव देना/संकेत करना/बतलाना

Donation  चंदा/दान

Response  प्रतिक्रिया/उतर

Damned   लानत है/धिक्कार है 

Importance  महत्व/अहमियत/प्रतिष्ठा

Personally  स्वयं/खुद/व्यक्तिगत रूप से/निजी तौर पर

Blame  दोष/आरोप

Personality  व्यकितत्व

Near by पास ही में/पास में/समीप मे

By heart  दिल से/रटना/कंठस्थ करना

Distribute  बांटना/वितरण करना/फैलाना/वितरित करना

Forever  हमेशा के लिए

Profoundly  दिल से/गहराई से

inwardly  मन ही मन मे/अंतरात्मा मे

Strange coincidence  अजीब इतेफाक/अजीब संयोग

Remind of  की याद दिलाना/की स्मरण करना/कि ध्यान दिलाना

Childhood  बचपन

Face up  सामना करना

In vain  व्यर्थ मे/फालतू में

Pay off  चुकाना/भुगतान करना

Keep in mind  ध्यान में रखना/स्मरण रखना/याद रखना

Mature  परिपक्व/प्रौढ

Mention जिक्र/उल्लेख/वर्णन

Talk over  विचार विमर्श करना

Tie up  बांधना/पार्टनरशिप करना

Bear up  हौसला रखना/दुख या मुश्किल समय मे हिम्मत से काम लेना

Update  सूचना देना/सुधार करना/नवीनतम बनाना/अपडेट करना

Queue up ( क्यू अप )  लाइन लगाना/लाइन मे खड़े रहना


Some English Speaking Structure & it's examples.

यहाँ कुछ Structure और उनके कुछ Examples दिए गए हैं । आप इन सभी Structure को ध्यान से पढे और समझने का प्रयास करें । इस Structure के माध्यम से आप और अधिक Words बना सकते हैं ।

All of the ..... सारे के सारे .....

All of the boys  सारे के सारे लड़के

All of the girls  सारे के सारे लड़कियाँ

All of the students  सारे के सारे विध्यार्थी

Anyone of .......,  ...... मे से कोई एक

Anyone of us  हममें से कोई एक

Anyone of you  तुममें से कोई एक

Anyone of them  उनलोगों मे से कोई एक

None of the .....,  ..... मे से कोई नहीं

None of the boys  लड़को मे से कोई नहीं

None of the girls  लड़कियो मे से कोई नहीं

Each of the ...... प्रत्येक/हरेक/हर एक ......

Each of the girls  हरेक लड़की

Each of the boys  हरेक लड़का

Each of the students  हरेक विध्यार्थी

One of the ......,  ...... मे से कोई एक

One of the boys लड़को मे से कोई एक

One of the girls लड़कियों मे से कोई एक

One of the Students विद्यार्थियों मे से कोई एक

Neither of the both ..... दोनो ..... मे से कोई नहीं

Neither of the both boys  दोनो लड़को मे से कोई नहीं

Neither of the both girls  दोनो लड़कियो मे से कोई नहीं

Either of the both ...... दोनो ...... मे से कोई एक

Either of the both Sisters  दोनो बहनों मे से कोई एक

Either of the both brothers  दोनो भाईयों मे से कोई एक

Either of the both Students  दोनो विध्यार्थीयों मे से कोई एक

Note : ये पोस्ट यहीं तक है । इससे आगे के Vocabulary Words को Next पोस्ट मे बताया गया है । जिसका link नीचे दिया गया है ।

>>> Next Post Link >>>

यदि आप पिछले और आगे के 'Daily Use Words' वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं । तो नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।






यदि आप Verb forms वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


यदि आप 'Daily Use English Sentences' वाले पोस्ट को पढकर अपना English Speaking improve करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


-----------------------------------------------------------------------

इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार के Daily Use English Words को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And Facebook Group - ((( EnglishStudy.in ))) और Instagram Page 'EnglishStudy.in'को भी अवश्य Follow कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Words सीख सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page

2. My Instagram Page

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

3. My Profile Page