Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 37 वाँo पोस्ट है ।।। और इस पोस्ट मे "100+ Spoken English Sentences" दिए गए हैं उनके हिंदी मीनिंग के साथ ये सभी Sentences बहुत ही Common हैं । और रोजाना हम और आप इसे हिंदी मे बोलते रहते हैं । किंतु इस पोस्ट को पढने के बाद आप इसे English मे भी बोलना सीख जाएंगे ।

Daily-Use-English-Sentences

Notice : About Daily Use English Sentences

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


List of Daily Use English Sentences And Useful 100+ Common Spoken English Sentences List.

Learn English Speaking Sentences

लानत है/
धिक्कार है
Damned.

लानत है तुम पर/
धिक्कार है तुम पर
Damned on you

लानत है ऐसी जिन्दगी पर/
धिक्कार है ऐसी जिन्दगी पर
Damned on this type of life.


रोक सको तो रोक लो
रोक सको तो रोक लेना
Stop if you can

आ सको तो आ जाओ
आ सको तो आ जाना
Come if you can

सीख सको तो सीख लो
सीख सको तो सीख लेना
Learn if you can

ऐसे ही बोलता हूँ मै
मै ऐसे ही बोलता हूँ ।
ये ही तरीका है मेरे बोलने का
That's the way i speak

उसने तुम्हें बेवकूफ बनाया ।
He made you a fool.

मेरा/मुझे बेवकूफ मत बनाओ
Don't make me fool.


मै जल्दी मे हूँ ।
i am in a hurry.

मुझे जल्दी नहीं है/
मुझे जल्दबाजी नहीं है ।
i am not in a hurry.

क्या तुम जल्दी मे हो ?
Are you in a hurry ?

इसे जल्दबाजी मे मत करो ?
Don't do it in a hurry ?

तुम जल्दी मे क्यों हो ?/
तुम जल्दबाजी मे क्यों हो ?
Why are you in a hurry ?

मै बहुत ज्यादा जल्दी मे हूँ ।
i am in a great hurry.

वो बहुत ज्यादा जल्दबाजी मे थी 
She was in a great hurry

मै उस दिन जल्दबाजी मे था ।
On that day i was in a hurry.

मै जल्दबाजी मे अपना मोबाइल भूल गया ।
i forgot my mobile in a hurry.


कसम से
i swear.

कसम से ये सच है ।
i swear, it's true.

कसम से ये झूठ है ।
i swear, it's a lie.

कसम से मुझे नहीं पता ।
i swear, i don't know.

कसम से मै उसे नहीं जानता ।
i swear, i don't know him.

कसम से वो झूठ बोल रहा है ।
i swear, he is telling a lie.

कसम से मैने कुछ नहीं किया ।
i swear, i didn't do anything.

कसम से मै सच बोल रहा है ।
i swear, i am speaking the truth.


तो क्या हम पागल हैं ?
So, are we mad ?

तो क्या तुम उसे मारोगे ?
So, will you beat him ?

तो क्या तुम मेरी insult करोगे ?
So, will you insult me ?

तो क्या तुम ये काम करोगे ?
So, will you do this work ?


मेरा मजाक मत उड़ाओ ।
Don't make fun of me.

उसका मजाक मत उड़ाओ ।
Don't make fun of him.

वे लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं ।
They are making fun of me.

वे लोग श्याम का मजाक उड़ा रहे हैं ।
They are making fun of Shyam.


मै समय पर वापस आ जाउंगा ।
i will be back on time.

इसलिए मै वहां नहीं गया ।
That's why i didn't go there.

क्या तुम्हारा दिमाग खराब है ?
Are you out of your mind ?

एक मिनट मेरी बात तो सुनो ।
Just listen to me for a minute.

मेरा मन कर रहा है मै तुम्हें पीटूं/मारूं
मेरा मन कर रहा है तुम्हें पीटने/मारने का
i am feeling like i beat you.

क्या तुम मुझसे कुछ छुपा रहे हो ?
Are you hiding something from me ?


ये तुम्हारे ऊपर है ।
This is up to you.

ये उसके ऊपर है ।
This is up to him.

ये उनलोगों के ऊपर है ।
This is up to them.

मै शायद ही कभी T.V देखता हूँ ।
i hardly ever watch T.V.

शायद ही कभी मै वहाँ गया हूँ ।
i have hardly ever gone there.

मै शायद ही कभी वहाँ जाया करता था ।
i hardly ever used to go there.


अब मेरी बारी है ।
It's my turn

अब तुम्हारी बारी है ।
It's your turn

अब उसकी बारी है ।
It's his turn

अब उनलोगों की बारी है ।
It's their turn

यहाँ बैठने का कोई फायदा नहीं है ।
It's no use to sit here.

वहाँ जाने का कोई फायदा नहीं है ।
It's no use to go there.

इस काम को करने का कोई फायदा नहीं ।
It's no use to do this work.

इस कोर्स को करने का कोई फायदा नहीं है/करना बेकार है
It's no use to do this course.


मस्का मत लगाओ मुझे ।
Don't butter me up.

मुझे मस्का लगाना बंद करो
Stop buttering me up.

मै उसे मस्का लगा रहा था ।
i was buttering him up.

लगता है वो हमे मस्का लगा रहा है ।
i think he is buttering us up.


अंग्रेजी बोलना आसान है ।
It's easy to speak English.

ये काम करना बहुत आसान है ।
It's very easy to do this work.

अंग्रेजी बोलना बहुत आसान है ।
It's very easy to speak English.


जरा जल्दी आना
Please come soon.

बड़ा ही वाहियात सुझाव है ।
That is a ridiculous suggestion.

सारी परेशानी की जड़ तुम ही हो ।
You are the root of all problems.
You are responsible for all problems.


ईश्वर की यही मर्जी थी ।
It was God's will.

तुम इस तरह बच नहीं सकते ।
You can't get away like this.

बीच मे टोकने के लिए मुझे क्षमा करें ।
i am sorry for interrupting you.

मैने बहुत बर्दाश्त कर लिया पर अब और नहीं
i tolerated a lot, but not anymore


मुझे मेरा काम करने दो ।
Let me do my work.

आपने हमारी बहुत मदद की 
You helped us a lot.

मुझे आप पर पूरा भरोसा है ।
i have full faith in you.

गलती किसी से भी हो सकती है ।
Anyone can make a mistake.

आप तो बेकार में ही गुस्सा कर रहे हैं ।
You are getting angry in vain.

आप चाय लेंगे या ठंडा
Would you like tea or cold drink.


ऐसी भी क्या जल्दी है ?
What's the hurry ?

आपको कहाँ तक जाना है ?
How far you have to go ?

आइये मै आपको अपने परिवार से मिलवाता हूँ ।
Let me introduce you to my family.

मुझे समझ नहीं आ रहा की उसने ऐसा क्यों किया
i don't understand why he did this

आपकी कीमती सलाह के लिए आपका धन्यवाद
Thakur you for your valuable advice.


ज्यादा स्याना मत बन/
ज्यादा होशियार मत बन
Don't act oversmart

ज्यादा होशियार क्यों बन रहे हो ?
Why are you acting oversmart ?

ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करो ।
Don't try to act oversmart.

वो उस दिन ज्यादा स्याना बन रहा था ।/
वो उस दिन ज्यादा होशियार बन रहा था ।
He was acting oversmart on that day.

तुम उस दिन ज्यादा स्याना बन रहे थे ।/
तुम उस दिन ज्यादा होशियार बन रहे थे ।
You were acting oversmart on that day.

अगर मेरे सामने तुम ज्यादा होशियार बनोगे तो मै उसे सब कुछ बता दूंगा तुम्हारे बारे में ।
If you act oversmart in front of me, i will tell him everything about you.


वो तुमसे 100 गुणा अच्छा है ।/
वो तुमसे 100 गुणा ज्यादा अच्छा है ।
He is hundred times better than you.

मै तुमसे 100 गुणा ज्यादा खुश हूँ ।
i am hundred times happier than you.

वो तुमसे 100 गुणा ज्यादा सुंदर थी ।
She was hundred times more beautiful than you.

ये सवाल पिछले सवाल से 100 गुणा ज्यादा आसान है ।
This question is hundred times easier than last question.

हंसो मत, तुम्हारे मोबाईल से 100 गुणा ज्यादा महँगा मोबाईल खरीदूंगा ।
Don't laugh, i will purchase a mobile 100 times more expensive than yours.


यदि आप पिछले Daily Use English Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं ↓



इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।