Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 39 वाँ. पोस्ट है और इस पोस्ट मे हमेशा की तरह इस बार भी रोजाना प्रयोग मे आने वाले, 100+ Daily Use English Sentences दिए गए हैं हिंदी मीनिंग के साथ, जो कि बहुत ही Common & Useful है ।

Daily-Use-English-Sentences

Note : About Daily Use English Sentences

इस साइट पर ( अब तक ) जितने भी  Daily Use English Sentences वाले पोस्ट अपलोड किए गए हैं ।।  उन सभी पोस्ट के link 'Daily Use English Sentences link List' Page मे क्रमशः दिए गए हैं। और यह पेज साइट के सबसे नीचले भाग मे है । या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी इस पेज मे जा सकते हैं ।


List of Daily Use English Sentences, 100+ Useful Sentences of Daily Use for English Speaking.

Learn Spoken English Sentences

ये पाप है ।
it's a sin.

यहाँ से चले जाओ ।
Go away from here.

आप बहुत देर लगा रहे हैं ।
You are taking too long.

इसमें काफी समय लगेगा ।
It will take plenty of time.

मैने उसे तुरंत पहचान लिया ।
i recognized him immediately.


आपका तो जवाब नहीं /
You have no match.

ज्यादा नौटंकी मत करो ।
Don't gimmick too much.

उसे हल्का हल्का/थोड़ा बुखार है ।
He has a mild fever.

मुझे हल्का हल्का/थोड़ा बुखार है ।
i have a mild fever.

मैने वैसा ही किया जैसा मुझे कहा गया था ।
i did as i was told.


तुम पेटू हो ।
You are a glutton.

तुम भी तो वहीं थे ।
You were also there.

कम से कम मेरी बात तो सुन लो ।
At least listen to me.

कम से कम झूठ तो मत बोलो ।
At least don't lie.

तुम बस अपने काम से काम रखो ।
You just mind your own business.


मुझे घूरना बंद करो ।
Stop staring at me.

मैने उसकी आवाज पहचान ली ।
i recognized his voice.

मै तुमसे अकेले मे बात करना चाहता हूँ ।
i want to talk to you alone.

दिखावा/ढोंग करने की कोई जरूरत नहीं है ।
There is no need to pretend.


दिमाग खराब मत करो मेरा ।
Don't spoil my mind.

उसने मेरा दिमाग खराब कर दिया ।
He spoiled my mind.

तुम हमेशा मेरा दिमाग खराब करते हो ।
You always spoil my mind.

मेरा दिमाग खराब क्यों कर रहे हो ?
Why are you spoiling my mind ?

इसमें दिमाग खराब करने वाली क्या बात है ?
What's there to spoil mind ?


वो बुरा मान गई ।
She got offended.

वो बुरा मान जाता है ।  
He gets offended.

तुम बुरा मान गये क्या ?
Did you get offended ?

बुरा ना मानो होली है ।
Don't get offended, it's holi.

बुरा क्यों मान रहे हो ? 
Why are you getting offended ?

बुरा मत मानो मै मजाक कर रहा था ।
Don't get offended, i was kidding.


हो सके तो उसे बता देना ।
If possible, tell him.

हो सके तो मुझे भूल जाना/
हो सके तो मुझे भूला देना ।
If possible, forget me.

हो सके तो मुझे Call कर लेना ।
If possible, Call me.

हो सके तो एक और ले आना ।
If possible, bring one more.

हो सके तो एक घंटा पहले आ जाना ।
If possible, come one hour earlier.

हो सके तो मै तुम्हारी मदद जरूर करूँगा ।
If possible, i will definitely help you.

हो सके तो उसे थोड़े और पैसे दे दो ।
If possible, give him some more money.


उसे ऊँचा सुनाई देता है ।
He is hard of hearing.

मुझे कानून मत सिखाओ ।
Don't teach law to me.

वो मुझे कानून सिखा रहा था ।
He was teaching law to me.

मुझे कानून सिखाने की कोशिश मत करो ।
Don't try to teach law to me.


जैसी भी हो तुम मुझे पसंद हो ।
However you are, i like you.

जैसा भी है वो तुम्हारा भाई है ।
However he is, he is your brother.

जैसे भी मै कर रहा हूँ मुझे करने दो ।
However i am doing, let me do.

जैसा भी वो था तुमसे अच्छा था ।
However he was, he was better than you.


तुम्हें ये कहाँ से मिला ?/
कहाँ से मिला यह तुम्हें ?
Where did you get it from ?

मै आपका सबसे बड़ा फैन हूँ ।
i am your biggest fan.

मै आपका बहुत बड़ा फैन हूँ ।
i am a biggest fan of yours.

आपसे बहस करना बेकार है ।
It is useless to argue with you.

समय की नजाकत को समझो ।
Understand the delicacy of time.


वो बहाने बना रही है ।
She is making excuses.

तुम हमेशा बहाने बनाते हो ।
You always make excuses.

वो हमेशा बहाने बनाता है ।
He always makes excuses.

बहाने क्यों बना रहे हो ? सच बताओ ।
Why are you making excuses ? Tell the truth.


बहाने मत बनाओ ।
Don't make excuses.

मै कभी बहाने नहीं बनाता ।
i never make excuses.

क्या तुम बहाने बनाते हो ?
Do you make excuses ?

मैने कोई बहाना नही बनाया ।
i didn't make any excuses.

वो लेट थी इसलिए वो बहाने बनाने लगी ।
She was late so she started making excuses.


मुझे यकीन है ।
i am sure.

क्या तुम्हें यकीन है ?
Are you sure ?

उसे यकीन है कि मै आऊंगा ।
He is sure that i will come.

मुझे यकीन है कि वो आएगा ।
i am sure that he will come.

मुझे यकीन है कि वो झूठ बोल रहा है ।
i am sure that he is telling a lie.

मुझे यकीन था कि तुम नहीं आओगे ।
i was sure that you would not come.


मरते दम तक मै तुम्हारा साथ दूँगा ।
i will stand by you until i die.

मरते दम तक मै उसके घर नहीं जाऊंगा ।
i will not go his home until i die.

मरते दम तक मै तुमसे नहीं बोलूंगा अब ।
i will not talk to you now until i die.

मरते दम तक तुम मुझे याद करोगे ।
You will remember me until you die.


ना चाहते हुए भी उसने 'हाँ' कह दी ।
She said 'yes' unwillingly.

ना चाहते हुए भी मुझे वहाँ जाना पड़ा ।
i had to go there unwillingly.

ना चाहते हुए भी मै ये काम कर रहा हूँ ।
i am doing this work unwillingly.

ना चाहते हुए भी मुझे ये करना पड़ रहा है ।
i am having to do this unwillingly.


कोई जरूरत नहीं है चिल्लाने की ।
There is no need to shout.

कोई जरूरत नहीं है वहां जाने की ।/
वहाँ जाने की कोई जरूरत नहीं है ।
There is no need to go there.

कोई जरूरत नहीं है वहां रूकने की ।
There is no need to stay there.

कोई जरूरत नहीं है मुझे call करने की ।
There is no need to call me.

कोई जरूरत नहीं है अब उससे बात करने की ।
There is no need to talk to him now.

कोई जरूरत नहीं थी उसे पैसे देने की ।
There was no need to give him money.


मैने ऐसा कुछ नहीं किया ।
i didn't do anything like this.

मै ऐसा कुछ नहीं चाहता ।
i don't want anything like this.

मै ऐसा कुछ नहीं करूंगा ।
i will not do anything like this.

मै ऐसा कुछ नहीं सोचता ।
i don't think anything like this.

वो ऐसा कुछ नहीं सोचती ।
She doesn't think anything like this.

मै ऐसा कुछ नहीं बोल रहा ।
i am not speaking anything like this.


किससे पूछकर बोला तुमने ?
By asking whom did you speak ?

किससे पूछकर मना किया तुमने ?
By asking whom did you refuse ?

किससे पूछकर बैठे तुम यहाँ ?
By asking whom did you sit here ?

किससे पूछकर गये तुम वहाँ ?
By asking whom did you go there ?

किससे पूछकर वो यहां आ रहा है ?
By asking whom is he coming here ?

किससे पूछकर तुमने मेरे मोबाईल को हाथ लगाया ?
By asking whom did you touch my mobile ?


हमने जी भर के डांस किया ।
We danced to our heart's content.

वहाँ मैने जी भर के मिठाईयाँ खाई ।
i ate sweets there to my heart's content.

उस दिन मैनें जी भर के बातें कीं ।
On that day i talked to my heart's content.

मै अपनी life को जी भर के जीना चाहता हूँ ।
i want to live my life to my heart's content.

मै तुमसे जी भर के बातें करना चाहता हूँ ।
i want to talk to you to my heart's content.

यदि आप पिछले या फिर Next - Daily Use English Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं । तो नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और  Other students को  share  अवश्य करें जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर English Speaking सीख सकें ।