संक्षिप्त विवरण : Daily Use English Words Series का यह 25 वाँo पोस्ट है । और इस पोस्ट में 100+ Daily Use English Words और उनके 'हिंदी मीनिंग' नीचे क्रमशः दिए गए हैं, ये सभी Words बहुत ही Common हैं । जिनका प्रयोग रोजाना English Speaking में किया जाता है ।

So, आप 'रोजाना' इन Words को थोड़ा थोड़ा करके अवश्य याद करें ताकि आपकी English Speaking भी improve हो सकें । और आप भी आसानी से अंग्रेजी मे बोल पाएँ ।

[[[ Notice ]]] : (( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )) 

इस website पर अभी तक जितने भी Daily Use English Words वाले पोस्ट अपलोड किए गए हैं उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Daily Use English Words link List🔗 में क्रमशः दिए गए हैं । और यह पेज साइट के सबसे नीचले भाग में है । या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए 'link पर click' करके भी इस पेज में जा सकते हैं 


List of Daily Use Vocabulary Words With Hindi Meaning And Learn English Words With Hindi Meaning

Daily-Use-English-Words

Hum  गुनगुनाना
Murmur  बड़बड़ाना
Blush  शर्माना/लजाना

Sulk  रूठना
Groan  कराहना
Tickle  गुदगुदाना
Blink  टिमटिमाना/झिलमिलाना

Claw  नोचना
Twist  मरोड़ना
Smile  मुस्कुराना
Dishevel  बिखेरना

Flutter  फड़फड़ाना
Growl  गुर्राना/गरजना
Rumble  पेट गुड़गुड़ाना
Collect  बटोरना/इकट्ठा करना

Panic  घबराना
Gesture  इशारा करना
Provoke  उकसाना/भड़काना
Blink  आँखें झपकना या मिचकाना

Lisp  तुतलाना
Grovel  गिड़गिड़ाना
Stammer  हकलाना
Limp  लंगड़ाना/लंगड़ाकर चलना
Whisper  फुसफुसाना/कानाफूसी करना

Crave  तरसना
Shiver  कपकपाना
Buzz  भिनभिनाना/भनभनाना
Tempt  ललचाना/लुभाना/लालच देना
Totter  लड़खड़ाना/डगमगाना/लड़खराते हुए चलना

Thought  विचार/ख्याल
illiterate  अनपढ/निरक्षर
Literate  पढा लिखा/साक्षर
Sensible  समझदार/बुद्धिमान

That's why  तभी तो
That's what  यही तो
That's where  यहीं तो
That's how  इसी तरह तो

Hardly  मुश्किल से कभी
Briefly  संक्षेप में/संक्षिप्त में
Moreover  और तो और/से बढकर
More or less  कमोबेश/थोड़ा बहुत

Twice  दो बार
Slightly  थोड़ा थोड़ा/थोड़ा
Initially  शुरू में/आरंभ में/प्रारंभ में
Rarely  शायद ही कभी/कभी कभार
Somewhat  कुछ हद तक/कुछ ना कुछ

Do ever  कभी तो
Cheater  धोखेबाज
Clever  चतुर/चालाक/चालू
Smart  बुद्धिमान/तेज/सुंदर
Right away  बिल्कुल अभी/अभी के अभी

Forbid  रोकना/मना करना
Extensive  बहुत बड़ा/व्यापक
Moderate  मध्यम/ना ज्यादा ना कम
Evasion ( इवेशन )  टाल मटोल/बहाना
Longing  तरसना/बेकरारी/तीव्र इच्छा/ललक

Quietly  चुपचाप
Untill  जब तक नहीं
As far as  जहाँ तक
As well as  साथ ही साथ
As soon as/the moment  जैसे ही
At last moment  ऐंन मौके पर/ऐंन टाइम पर

Tenant  किरायेदार
Penny  पैसे/सिक्के/रूपये
Scoundrel  बदमाश/लुच्चा/लफंगा
Irrelevant  बेमतलव/बेतुका/अप्रासंगिक
Identical  बिल्कुल समान/एक जैसा/समरूप

Needlessly  बेवजह
Cozy  सुखद/आरामदायक
Fatal  हानिकारक/घातक/जानलेवा
Sarcasm  ( सरकैज्म )  कटाक्ष/ताना/व्यंग
Aspire  चाहना/किसी चीज को पाने की चाह
Sarcastic ( सरकैस्टिक )  व्यंग्यपूर्ण/ताने भरा

as though  मानो/जैसे कि
Such as  जैसे कि/उदाहरणतः
Such  ऐसा/इस तरह का/इस प्रकार का
In such a way  ऐसे/इस तरह/इस तरह से

Just casually  बस यूं ही
Lest  कहीं ऐसा ना हो कि/ऐसा ना हो कि
Make fun of  मजाक उड़ाना/हँसी उड़ाना
Provided/providing  वशर्ते/शर्त ये है कि
Carefully  सावधानी से/ध्यानपूर्वक/ध्यान से

Whoever  कोई भी हो/कोई भी/जो कोई
Whomever  जिसे/जिस किसी/जिसे भी
Whichever  जो भी/कोई भी/कोई सा भी
Whatever  जो कुछ/जो कुछ भी/जो भी हो
Wherever  जहाँ कहीं भी/जहाँ भी/कहीं भी
However  हालांकि/तथापि/लेकिन/फिर भी
Whenever  जब कभी/जब भी/जब कभी भी

Glutton  पेटू/भुक्खर
Dwarf  बौना/नाटा/वामन
Contentment  संतोष/संतुष्टि/तृप्ति
Pierce ( पियर्स )  चुभाना/भेदना/छेद करना
Eternal  अविनाशी/अनश्वर/जिसका नाश ना हो सके

Strategy  रणनीति/योजना
Persuade  मनाना/राजी करना
Acquaintance  जान पहचान/परिचय
Imperative  अनिवार्य/अत्यावश्यक/अतिआवश्यक

Anyone  कोई भी
Merely  महज/सादे तौर पर
Together  साथ में/साथ साथ
Literally  सचमुच/हूबहू/पूरी तरह से
Elsewhere  कहीं और/और कहीं/किसी दूसरे स्थान में

So soon  इतनी जल्दी
Once more  एक बार और
Through  से/द्वारा/के माध्यम से
Among  के बीच में/बीच में ( दो से अधिक लोगो के बीच में )

On the pretext of  के बहाने
Some other time  फिर कभी
Sting  जलन होना/दर्द होना/पीड़ा होना
On this pretext  इसी बहाने/इसी बहाने से
Enough is enough  बस बहुत हुआ/बस बहुत हो गया

greatful  अभारी
At all  बिल्कुल/बिल्कुल भी
Come to know  पता चलना
Flaunt इतराना/अकड़ दिखाना/अपनी शान दिखाना
No issue/no matter/no problem  कोई बात नहीं
Useless/of no use  बेकार/काम का नहीं/किसी काम का नहीं

>>> Next Post Link >>>

Note : ये पोस्ट यहीं तक है । और इससे आगे के Daily Use Words को Next पोस्ट में बताया गया है, जिसका link नीचे दिया गया है । आप नीचें दिए गए 'Link पर click' करके पढ सकते हैं ।






                       > Read More : >

♻️ Spoken English सीखियें ♻️

यदि आप 'Daily Use English Sentences' वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें।


                        > Read More : >

🌿 संपूर्ण Tense सीखियें 🌿

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


♻️ Simple Sentences सीखिये 🌿

यदि आपलोग Simple Sentences को Translate करना सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढिये
 

-----------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, जिसमें इसी प्रकार से हर पोस्ट में "100+ Daily Use Words" को बताए जाते हैं । So यदि आप भी पढना चाहते हैं। 

और सभी नये पोस्ट की 'सूचना तुरंत पाना' चाहते हैं । तो हमारे facebook पेज EnglishStudy.in और Instagram पेज EnglishStudy.in को 'Follow' कर लीजिए ।। क्योंकि वहां आपको सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी ।

अब मै आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट helpful लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो, तो इस पोस्ट को अपने Friends और other students को share अवश्य करें । ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढ सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗


3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏