संक्षिप्त विवरण : Daily Use English Words Series का यह 26 वाँo पोस्ट है । और इस पोस्ट में 100+ Daily Use English Words और उनके 'हिंदी मीनिंग' नीचे क्रमशः दिए गए हैं, ये सभी Words बहुत ही Common हैं । जिनका प्रयोग रोजाना English Speaking में किया जाता है ।

यदि आप अंग्रेजी में बोलना सीखना चाहते हैं या फिर सीख रहें हैं तो फिर आपको Vocabulary words सीखना बेहद ही जरूरी है । क्योंकि Vocabulary words English Speaking की रीड होती है । इसलिए

जितना ज्यादा आपकी word power मजबूत होगी उतनी ही आसानी से आप अंग्रेजी मे बोल पाएंगे। So आप इसे Regular Basic पर थोड़ा थोड़ा अवश्य याद करें। ताकि आपकी English Speaking भी Improve हो सकें ।

Daily-Use-English-Words-With-Hindi-Meaning

[[[ Notice ]]] ((( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस website पर अभी तक जितने भी Daily Use English Words वाले पोस्ट अपलोड किए गए हैं उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Daily Use English Words link List🔗 में क्रमशः दिए गए हैं । और यह पेज साइट के सबसे नीचले भाग में है । या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए 'link पर click' करके भी इस पेज में जा सकते हैं 


100+ Common Daily Use English Words With Meaning in Hindi.

Learn Daily Use Word Meaning :

💠 A few : थोड़ा

⚡ A little : थोड़ा 

💠 A bit : थोड़ा/जरा

⚡ A bit more : थोड़ा और

💠 A little bit : थोड़ा/थोड़ा सा

⚡ Not a bit : थोड़ा सा भी नहीं 

💠 Just a little bit : बस थोड़ा सा

⚡ Both of us : हम दोनो

💠 Both of you : तुम दोनों

⚡ Both of them : वो दोनो/वें दोनो

💠 After that : उसके बाद

⚡ Before that : उसके पहले

💠 For a moment : एक पल के लिए

⚡ For a minute : एक मिनट के लिए

💠 For a second :  एक सेकंड के लिए

⚡ In a while : थोड़ी देर में

💠 In a minute : एक मिनट में

⚡ In a second :  एक सेकेंड में

💠 In a day or two : एक दो दिन में

⚡ In this situation : ऐसे मे/इस स्थिति मे

💠 A while : थोड़ी देर 

⚡ While ago : थोड़ी देर पहले

💠 A while ago : थोड़ी देर पहले 

⚡ In a while : थोड़ी देर में/कुछ देर में

💠 Once in a while : कभी कभी/कभी कभार

⚡ For a while : थोड़ी देर के लिए/कुछ समय के लिए

💠 In a little while : थोड़ी देर में

⚡ All the while : हर समय/ हर वक्त

💠 Meanwhile : इसी बीच/इसी दौड़ान

⚡ Within a while : चुटकियों में/चंद समय में

💠 After a while : थोड़ी देर बाद/कुछ समय बाद

⚡ Again today : आज फिर

💠 After the day : आज के बाद

⚡ Before today : आज से पहले

💠 Around : आस पास / चारो ओर

⚡ Some other day : फिर कभी/फिर किसी दिन

💠 Up and down : ऊपर नीचें

⚡ From here to there : यहां से वहां तक

💠 From front to back : आगे से पीछे तक

⚡ Backwards and forwards : आगे पीछे 

💠 Sooner or later : देर सवेर/आज नहीं तो कल

⚡ Every time : हर बार

💠 In any case : हर हाल में

⚡ Each and every : हर एक

💠 Every type of : हर तरह का

⚡ From anyone : हर किसी से 

💠 To everyone  :  हर किसी को

⚡ All the time : हर वक्त/हर समय

💠 On every single matter : हर बात पर

⚡ Everywhere : हर तरफ/हर कहीं/हर जगह/सब जगह


100+ Daily Use Words With Hindi Meaning List.

Learn Spoken English Words : 

💠 Initially 
💠 In starting
💠 In the beginning : 

⚡ शुरू में/शुरू शुरू में/शुरुआत में

💠 Average : औसत

⚡ Valuable : कीमती

💠 Gradually : धीरे धीरे

⚡ Ago : पहले/पूर्व

💠 One hour ago : एक घंटा पहले 

⚡ A minute ago : एक मिनट पहले

💠 2 minutes ago :  दो मिनट पहले

⚡ 5 minutes ago : पाँच मिनट पहले

💠 2 years ago : दो साल पहले

⚡ 20 years ago : बीस साल पहले

💠 A week ago : एक सफ्ताह पहले

⚡ A month ago :  एक महिना पहलें

💠 Half an hour ago : आधे घंटे पहले

⚡ Years ago : सालों पहले 

💠 Too long ago : बहुत देर पहले 

⚡ Many years ago : कई साल पहले

💠 Some time ago :  कुछ समय पहले 

⚡ A long time ago : काफी समय पहलें

💠 Flee away : भागना 

⚡ Stay away : दूर रहो

💠 Far away : दूर/बहुत दूर

⚡ Far and wide दूर दूर तक

💠 From far and wide दूर दूर से

⚡ Stay/live far and wide दूर दूर रहना

💠 So then : फिर तो 

⚡ And then : और फिर

💠 Even then : फिर भी

⚡ Once again : फिर से

💠 Then how : फिर कैसे

⚡ Then what : फिर क्या

💠 Then and there : वहीं पर ही/तभी का तभी

⚡ After 2 o' clock : 2 बजे के बाद

💠 Before 2 o' clock : 2 बजे से पहले

⚡ Exactly at 2 o' clock : ठीक 2 बजे

💠 At about 2 o' clock : लगभग 2 बजे

⚡ Around 2 o' clock : 2 बजे के आसपास

💠 Till 2 o' clock : 2 बजे तक

⚡ 2 o' clock onwards : 2 बजे से

💠 2 o' clock in night : रात के 2 बजे

⚡ Within 2 hours : 2 घंटें के अंदर अंदर

💠 From 2 pm to 4 pm : 2 बजे से ( लेकर ) 4 बजे तक

⚡ Sometimes : कभी कभी 

💠 Some time : कुछ समय/थोड़ी देर/थोड़ा समय

⚡ Sometime : कभी ( यानि किसी समय/किसी वक्त )

💠 After sometime : कुछ देर बाद

⚡ For a long time बहुत देर से/बहुत समय से/बहुत देर पहले से

💠 After a long time : बहुत दिनों के बाद/एक लंबे समय के बाद

⚡ Get rid of  से छुटकारा पाना/पीछा छुड़ाना

💠 Back out of  अपनी बात या वादे से मुकरना

⚡ Unexpected ( अनएक्सपेक्टेड ) : आकस्मिक/अचानक

💠 Voluntarily : स्वेच्छापूर्वक/स्वेच्छा से/अपनी इच्छा से

⚡ Discriminate ( डिशक्रिमिनेट ) :  भेदभाव करना/अंतर करना/पक्षपात करना

Note : ये पोस्ट यहीं तक है । और इससे आगे के Daily Use Words को Next पोस्ट में बताया गया है, जिसका link नीचे दिया गया है । आप नीचें दिए गए 'Link पर click' करके पढ सकते हैं ।



                       > Read More : >

♻️ Spoken English सीखियें ♻️

यदि आप 'Daily Use English Sentences' वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें।


                        > Read More : >

🌿 संपूर्ण Tense सीखियें 🌿

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


♻️ Simple Sentences सीखिये 🌿

यदि आपलोग Simple Sentences को Translate करना सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढिये
 

-----------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, जिसमें इसी प्रकार से हर पोस्ट में "100+ Daily Use Words" को बताए जाते हैं । So यदि आप भी पढना चाहते हैं। 

और सभी नये पोस्ट की 'सूचना तुरंत पाना' चाहते हैं । तो हमारे facebook पेज EnglishStudy.in और Instagram पेज EnglishStudy.in को 'Follow' कर लीजिए । क्योंकि वहां आपको सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी ।

अब मै आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट helpful लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो, तो इस पोस्ट को अपने Friends और other students को share अवश्य करें । ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढ सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗


3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏