Daily use English Sentence के इस "आठवें" पोस्ट मे आप 100+ ऐसे Sentences के बारे मे अध्ययन करेंगे, जिनका प्रयोग हम " रोज आम बोल चाल की भाषा मे " करते हैं  ।  इन Sentence को हम Hindi मे बड़े ही आसानी से प्रयोग कर लेते हैं, किंतु इसे हम English मे किस प्रकार इसे बोलते हैं इसके बारे मे आप इस पोस्ट मे जानेंगे  ।  इस प्रकार के  Sentences  को सीखने से आपकी English Speaking और आपकी Hindi to English Translation काफी improve होगी ।

Daily-Use-English-Sentences

New Notice update - सभी स्टूडेंट्स और यूूूूजर्स ध्यान दें ।

Daily use Hindi to English Sentences -- के सभी Practice Set बाले पोस्ट के लिंक Category " Daily use English Sentences link List. " मे क्रमशः दिए गए हैं । यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ मे सभी Practice Set वाले पोस्ट के  link  क्रमशः दिए गए हैं  ।  यह Category Site के नीचले भाग मे है  ।  या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


यदि आप Daily Use Vocabulary words वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं ।

Daily use words / vocabulary post link, click the link & read full post carefully.

---------------------------------------------------------------------
1. Daily Use Vocabulary Words SET-1.
---------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------
2. Daily Use Vocabulary Words SET-2.
---------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------
3. Daily Use Vocabulary Words SET-3.
---------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------
4. Daily Use Vocabulary Words SET-4.
---------------------------------------------------------------------


Daily Use English Sentences with Hindi meaning list And it's useful 100+ common sentences is here.

Learn English for speaking in daily life.

1. उठो  get up.
2. शांत रहिये  be quite.
3. अब क्या ?  What now ?
4. आगे क्या ?   What next ?
5. परसो  day before yesterday ?

6. मै कौन हूँ ?   Who am i ?
7. वह कौन है ?   Who is he ?
8. तुम कौन हो ?  Who are you ?
9. आप कैसे हैं ?    How are you ?
10. तुम्हारी क्या उम्र है ?   How old are you ?

11. मै जाने वाला हूँ ।   i am to go.
12. मै खा चुका हूँ ।   i have eaten.
13. मै बुरा नहीं हूँ ।    i am not bad.
14. वह सुंदर है ।    She is beautiful.
15. मै तैयार रहूँगा ।   i shall be ready.

16. मै डॉक्टर हूँ ।   i am a doctor.
17. मै एक छात्र हूँ ।   i am a student.
18. क्या तुम अंधे हो ?  Are you blind ?
19. क्या तुम पागल हो ?   Are you mad ?
20. मै इंजीनियर हूँ ।    i am an engineer.

21. ट्रेन आने वाली है ।   the train is to come.
22. झूठ बोलना पाप है ।     to tell a lie is a sin.
23. झूठ बोलना पाप है ।      telling a lie is a sin.
24. अंग्रेजी सीखना आसान है ।  to learn english is easy.
25. अंग्रेजी सीखना आसान है ।  learning english is easy.


List of Daily Use English Sentences And it's fluently used 100+ best sentences is here.

Learn Useful English Speaking 100+ Sentences

26. मेरा मतलब है ।   i  mean.
27. लड़ाई बंद करो ।   stop fighting.
28. तुम बहुत आलसी हो ।   You are so lazy.
29. अपने जूते पहन लो ।   Put on your shoes.
30. अपने जूते उतार लो ।   take off your shoes.

31. सब बेकार है ।   Everything is useless.
32. मै घर पर रहूँगा ।    i  shall  be  at  home.
33. तुम कुछ नहीं करोगे ।   You will do nothing.
34. मुझे इसकी जरूरत है ।   i need It.
35. मुझे इसकी जरूरत नहीं है ।   i don't need it.

36. तुम कहाँ से हो ?   Where are you from ?
37. आपको क्या पसंद है ?   What do you like ?
38. आपका घर कितना दूर है ?  How far is your home ?
39. मुझे कोई नहीं रोक सकता ।  Nobody can stop me.
40. उसे कोई नहीं रोक सकता ।  Nobody can stop him.

41. वह सोया हुआ था ।   He was asleep.
42. बहाने मत बनाओ ।   Don't make excuses
43. तुम्हारे मन मे क्या है ? What is in your mind ?
44. करीब 100 किलोमीटर   about 100 kilometers
45. मुझे हल्के में मत लेना   don't underestimate me.

46. सब बढियां है ।   All is well.
47. सब बढियां है  Everything is fine.
48. क्या तुम ठीक हो ?   Are you okay ?
49. क्या तुमने कोशिश की ?   Did you try ?
50. मै बढिया हूँ, और आप कैसे हैं ।  i am good/fine and you 


Everyday used English Sentences full list And 100+ English speaking sentences who fluent used in daily life.

Learn Everyday use 100+ English Sentences

51. मेरी बात सुनो   Listen to me
60. मै क्या करूँ ?   What do i do ?
61. फोन उठाओ   Pick up the phone
62. अरे, मेरी बात सुनो  Hey, listen to me
63. ये कब हुआ ?   When did it happened ?

64. तुमने क्या देखा ?   What did you see ?
65. आपने क्या कहा ?   What did you say ?
66. 
67. नहीं, बस ऐसे ही     No,  just  like  that.
68. तुम्हारा ध्यान किधर है ?  Where is your attention ?

69. मै किससे पूछूं ?  Whom do i ask ?
70. किसी से भी पूछ लो  ।   ask  anyone
71. कहीं मत जाना   Don't go anywhere
72. तुम ऐसे क्यों हो ?    Why are you so ?
73. पैसे किसके पास है ?   Who has money ?

74. मै बहुत भाग्यशाली हूँ ।   i am so lucky.
75. मुझे नींद आ रही है ।   i am feeling sleepy.
76. मुझे तुमसे प्यार है ।   i am in love with you.
77. मै तुमसे प्यार करता हूँ ।   i love you.
78. सब मेरे साथ थें ।   Everyone was with me.

79. वह भोंदू लड़का है ।   He is a lumpish boy.
80. वो मेरे पास आ रहा है ।   He is coming to me.
81. दाल मे काल है ।    there is something fishy.
82. तुम किसकी तरफ से हो ?  whose side are you on ?
83. मै उससे पूछना भूल गया ।   i forget to ask him.


Frequently used English Sentences in daily life And Daily use English Conversation Sentences list.

Learn Frequently used English Sentences

84. आप कब उठते हैं ?   When do you get up ?
85. आप कब उठते हैं ?   When do you wake up ?
86. मै करीब आठ बजे उठता हूँ ।   i get up around 8 Am.
87. मै करीब आठ बजे उठता हूँ ।   i wake up around 8 o' clock.
88. आज मौसम कैसा है ?   How is the weather today ?

89. मै थोड़ी देर मे आता हूँ ।   i am coming in a while.
90. तुम बहुत पतले हो गए हो ।  you have become so thin.
91. सब मेरे साथ थें ।   Everyone was with me.
92. यह तो रोज की बात है ।  it's the matter of everyday
93. तुम अपने काम से काम रखो ।   mind you own business.

94. ये कोई और है ।  this is someone else.
95. ये कुछ और है ।   this is something else.
96. परीक्षा चल रही है ।   the examination is going on.
97. उसमे ऐसा क्या खास है ?  What's so special in her ?
98. बहुत कम उम्मीद है ।   there is a very little chance.

99. आपको किससे मिलना है ।   Who do you want to meet.
100. मुझसे कौन मिलना चाहता है ?   Who wants to meet me ?
101. इसमे खास बात क्या है ?   What's so special in it ?
102. तुम मेरे लिए सबकुछ हो ।   you are everything for me.
103. तुम इतने आलसी कैसे हो सकते हो ?   How can you be so lazy ?

104. उसके बारे मे सोचना बंद करो ।   Stop thinking about him.
105. उसका पेट निकल गया है ।   His tummy has bulged out.
106. आज फैसला होकर रहेगा ।   Decision will be made today.
107. तुम बहुत ज्यादा सवाल पूछते हो ।   you ask too many questions.
108. क्या आप कुछ देर इंतजार कर सकते हैं ?   Can you wait a few minutes ?

109. मै तुम्हारे बिना मर जाऊँगा ।   i will die without you.
110. क्या आप मेरे बारे में सोच रहे थें ?   Were you thinking about me ?
111. मै आपको थोड़ी देर मे फोन करता हूँ ।   i call you in a while.
112. मै अपनी गलती के लिए क्षमा मांगता हूँ ।   i apologise for my mistake.
103. मैने उसे एक नजर में पहचान लिया ।   i recognized him at a glance.


यदि आप Previous or Next --- Daily use English Sentences बाले पोस्ट को पढना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए पोस्ट को click करके पढें ।

Daily Use Hindi to English Sentences SET-5.


Daily Use Hindi to English Sentences SET-6.



Daily Use Hindi to English Sentences SET-9.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-10.


Daily Use Hindi to English Sentences SET-11.

इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।