Welcome, Daily use English Sentence के इस 11 वेo पोस्ट मे आप सभी स्टूडेंट्स " का स्वागत है । आज का यह पोस्ट बेहद खास है  ।  इस पोस्ट मे हमने प्रतिदिन बोले जाने बाले 100 Common sentences को include किया है ।  इन sentences को हम और आप रोज आम बोल चाल की भाषा मे हिंदी मे बोलते हैं । 

इन वाक्यों को हम और आप  English मे  किस प्रकार बोलेंगे । आइये सीखते हैं । इस प्रकार के वाक्यों को सीखने और बोलने से आपकी  Hindi  to  English  Translation  और English Speaking काफी जल्दी improve हो जायेगी ।

Spoken english हेतु - इस प्रकार के "वाक्यों" को आपको regular basis पर  पढना और बोलना आवश्यक है  ।  आप जितना इन वाक्यों को " english मे बोलेंगे " उतनी ही जल्दी आपकी english speaking improve होगी ।

Daily-Use-English-Sentence

New Notice update - सभी स्टूडेंट्स और यूूूूजर्स ध्यान दें ।

Daily use Hindi to English Sentences -- के सभी Practice Set बाले पोस्ट के लिंक Category " Daily use English Sentences link List. " मे क्रमशः दिए गए हैं । यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ मे सभी Practice Set वाले पोस्ट के  link  क्रमशः दिए गए हैं  ।  यह Category Site के नीचले भाग मे है  ।  या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily use hindi to english sentences full list is here & it's 100+ best examples who speak in daily life.

Learn English Speaking fluently.

1. तुम नहीं ।   Not you.
2. अभी नहीं ।   Not now.
3. वो रहमदिल है ।   He is kind.
4. और कुछ नहीं   Nothing else.
5. लानत हैं तुम पर   Shame on you.

6. लेकिन क्यों   but why
7. घर पर रहो ।   Stay at home.
8. बाहर मत जाओ   don't go out.
9. कोई जिक्र नहीं ।    no mention.
10. अपना परिचय दो   introduce yourself

11. इस सप्ताह   this week
12. इस महीना   this month
13. इस साल  ।      this year
14. वह महीना   that month
15. उस साल   ।     that year

16. बिल्कुल वही ।   Exactly that.
17. बिल्कुल सही ।   Absolutely right.
18. बिल्कुल गलत ।   Absolutely wrong.
19. वह अद्भुत है  ।       that is wonderful.
20. अब.आप जा सकते हो ।  you can go now.

21. मे से कोई भी    neither of.
22. हम मे से हर एक   each of us.
23. आप मे से हर एक   each of you.
24. उनमें से हर एक     each of them.
25. हम मे से कोई नहीं    neither of us.


25 Common English sentences with hindi meaning who speak in daily life fluently.

Learn daily use english sentences right way.

26. उनमें से कोई नहीं   neither of them.
27. आप मे से कोई नहीं     neither of you.
28. इनमे से कुछ भी नहीं   neither of these.
29. कुछ भी बंद नहीं है ।     nothing to stop.
30. कुछ भी असंभव नहीं है ।  nothing is impossible.

31. मेरे साथ पढो ।   Read with me.
32. मेरे साथ गाओ ।   Sing with me.
33. मेरे साथ खेलो ।     Play with me.
34. मेरे साथ आओ ।   Come with me.
35. उनके साथ जाओ ।   Go with him/her.

36. तुम वहां थे ।    you were there.
37. यहां कौन था ?   Who was here ?
38. समय समय पर     for time to time.
39. आप सो रहे थे ।   you were sleeping.
40. मेरा यह मतलब नहीं है ।   i don't mean it.

41. बहुत देर हो गई    it's too late
42. दूसरो की मदल करो ।     Help others.
43. मुझे वापस Call करो ।   Call me back.
44. भगवान से दुआ करो  ।     Pray  to  God.
45. उसे पैसे दे दो ।     Give him the money.

46. मै मजाक कर रहा हूँ ।   i am kidding.
47. वह मजाक कर रहा है ।    He is kidding.
48. कृपया न मत कहो ।    Please don't say no.
49. क्या तुम मजाक कर रहे हो ?   Are you kidding.
50. अपना व्यवहार बदलो ।   Change your behavior.


Again 25 simple english sentences who speak in daily life fluently.

Learn english speaking fluently.

51. क्या हो रहा है ?   What is happening ?
52. कहाँ हो रहा है ?   Where is happening ?
53. मुझे यह लड़की पसंद है ।     i like this girl.
54. मुझे यह घड़ी पसंद है ।     i like this watch.
55. मुझे यह मोबाइल पसंद है ।   i like this mobile.

56. धोनी वापस आ गया है ।    Dhoni is back.
57. मुझ पर शक मत करो ।    don't suspect me.
58. यह नोट जाली है ।   this note is counterfeit.
59. यह एक फर्जी खबर है ।     this is a fake news.
60. तुम मुस्कुरा क्यों रहे हो ?   Why are you smiling ?

61. मै जल्द ही वापस आऊंगा  i will be back soon.
62. मुझ पर एक अहसान करना ।    do me a favour.
63. मेरे रास्ते से हट जाओ ।     Move out of my way.
64. मै वहीं आ रहा हूँ ।     i am coming right there.
65. तुम अभी नादान हो ।    you are immature now.

66. मै वहाँ जाया करता था ।   i used to go there.
67. मै वहाँ खेला करता था ।   i used to play there.
68. मै वहाँ कभी कभी जाता हूँ ।   i go there sometimes.
69. मै वहाँ कभी कभी जाता था ।   i went there sometimes.
70. आप किससे बात कर रहे थे ?   Whom were you talking ?

71. वह कब आएगा ?   When will he come ?
72. वह उसे कैसे ढूढेंगा ?  How will he find him/her ?
73 उससे कहना मुझे Call करे ।    Say him to call me.
74. मुझे नहीं पता क्या है ये ।      i don't know what it is.
75. अब तुम कहाँ जाओगे ?     Where will you go now ?


Re-again 25 sentences list is here - this type of sentences is very fluently use in daily life.

Learn short and long english speaking sentences with hindi meaning.

76. मै थोड़ा काम मे व्यस्त था ।   
i was a bit busy.

77. सभी को नमस्कार ।  
Hello everyone / everybody.

78. न तो यह और न ही वह    
Neither this or nor that.

79. आपका ध्यान कहाँ है ?   
Where is your attention ?

80. कृपया सही जवाब दें ।   
please give the right answer.

81. हर चीज की हद होती है ।   

there is limit to everything.

82. मै सुबह देर से उठता हूँ ।   
i wake up late in the morning.

83. अगली ट्रेन कब आयेगी ?   
When will the next train come ?

84. तुम कौन सा साबुन लगाते हो ?   
Which soap do you use ?

85. तुम क्या करने की कोशिश कर रहे थे ?   
What are you trying to do ?

86. मुझे फालतू लोगों की जरूरत नहीं है ।   

i don't need useless people.

87. तुम जल्दी स्वस्थ हो जाओ ।   
you get well soon.

88. मेरी कामना है कि तुम जल्दी ठीक हो जाओ ।   
i wish, you get well soon.

89. क्योंकि आप उस लायक हो ।   
because you deserve that.

90. क्योंकि मै आपका ख्याल रखता हूँ ।   
because i take care of you.

91. मुझे आपके हर फैसले पर विश्वास है ।   

i believe in your every decision.

92. माफ करना मैने आपको पहचान नहीं ।   
sorry, i don't recognize you.

93. आपका नंबर सेब नहीं था ।  
your number was not saved.

94. आपको मेरा नंबर कहाँ से मिला ?   
Where did you get my number from ?

95. आपको मेरा नंबर किसने दिया ?   
Who gave you my number ?

96. तुमने मेरा फोन नहीं उठाया ।   

you didn't pick my call.

97. तुम्हारा फोन switch off क्यों था ?   
Why was your phone switch off ?

98. मैने आपको मेसेज कर दिया है ।   
i have texted you.

99. मेरे फोन का स्क्रीन टूट गया ।    
my phone's screen is broken/cracked.

100. इस फोन का टच काम नहीं कर रहा है ।   
this phone's touch is not working.


यदि आप पिछले Daily use english sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढेें ।


Daily Use Hindi to English Sentences SET-8.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-9.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-10.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-12.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-13.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-14.

इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।