Welcome, Spoken English - Daily use English Sentences के इस  "10 वे0"  पोस्ट मे आप सभी स्टूडेंट्स का स्वागत है । इस पोस्ट मे हमेशा की तरह 100+ ऐसे Sentences बताए गए हैं  ।  जिन्हें हम सभी रोज आम बोल चाल की भाषा मे बोलते हैं  ।  इस प्रकार के  Sentences  को  रेगुलर  सीखने से आपकी English Speaking और Hindi to English Translation काफी improve होगी ।

Daily-Use-English-Sentence

अगर आप अपनी  "English Speaking"  को  improve करना चाहते हैं तो आपको इस प्रकार के Daily use English Sentences को  प्रतिदिन पढना और बोलना होगा  ।  आप जितना ज्यादा इसे बोलेंगे उतनी ही जल्दी आपकी English Speaking improve होगी । So आप इसे प्रतिदिन पढें और ज्यादा से ज्यादा इसे बोलें ।

Daily use English Sentences post link 

Daily Use Hindi to English Sentences SET-7.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-8.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-9.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-11.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-12.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-13.


Daily use English Sentences 100+ best common examples list is here, who speak in daily life fluently.

Step-1, Learn English Speaking fluently.

1. वो कैसे ?   How that ?
2. किसने कहा ?   Who said ?
3. किस बारे में ?   about what ?
4. किसके बारे मे   about whom ?
5. किस तरह से ?   in what way ?

6. इसे लो   take it

7. जल्दी आओ   Come fast
8. देर मत करो   don't be late
9. क्या मुसीबत है  what a bother
10. नहीं मतलब नहीं   No means no

11. क्या पूछना है ?   What to ask ?

12. क्या कहना है ?    What to say ?
13. क्या करना है ?    What  to  do ?
14. क्या पढना है ?   What to read ?
15. क्या पीना है ?    What to drink ?

16. क्या लाना है ?   What to bring ?

17. क्या दिखाना है ?  What to show ?
18. कोशिश करते रहो ।     keep  trying.
19. ये हुई ना बात ।     that's  the  spirit.
20. अपना हाथ धो लो ।  wash your hand.

21. हाँ जरूर   yes, sure

22. मेरा पेट भर गया ।   i am full
23. नहीं, मै नही हूँ ।    No, i am not.
24. नहीं कभी नही ।    No,  Not at all.
25. मुझे सरदर्द है ।   i have a headache


Most 25 simple basic daily use English sentences who speak in daily life fluently.

Step-2, Learn English Speaking fluently.

26. इसे खुद करो    do it yourself
27. मुझे माफ कर दो ।    forgive me.
28. आखिरकार हो गया   finally it's done
29. मुझे सर्दी हो गयी है ।    i have got cold.
30. आपको कैसे पता ?   How do you know ?

31. हम मे से एक   One of us

32. मै चाय पी रहा हूँ ।   i am taking tea.
33. मै चाय नही पीता हूँ ।   i don't take tea.
34. पापा घर पर नहीं हैं ।   dad is not at home.
35. अपनी नजरें नीचे रखो  keep your eyes down

36. यह साफ पानी है ।   this is pure water.

37. वह आदमी कौन है ?   Who is that fellow ?
38. वो घर किसका है ?   Whose is that house ?
39. तुम सुनते क्यों नहीं हो ?   Why don't you listen ?
40. आजकल क्या चल रहा है ?  What's up these days ?

41. मै तुमसे लंबा हूँ ।   i am taller than you.

42. मुझे गलत मत समझो ।   don't get me wrong.
43. तुम किस शहर से हो ?  Which city are you from ?
44. तुम किस शहर में हो ?   Which city are you in ?
45. तुम्हारे पास क्या नहीं है ?   What don't you have ?

46. क्या कहते हो !  What you say !

47. कहाँ चली गई ?   Where has she gone ?
48. लोग ऐसे क्यों होते हैं ?  Why are people so ?
49. अब किसकी बारी है ?   Whose turn is now ?
50. अब मेरी बारी है ।              Now  it's  my  turn.


Again 25 very useful sentences examples who speak in daily life fluently.

Step-3, Learn English Speaking fluently.

51. यहाँ हस्ताक्षर कीजिए ।   Sign here
52. मै एक बार वहाँ गया था ।  i went there once.
53. जल्दी से नीचे आओ ।    Come down quickly.
54. अपनी नजरे नीचे रखो ।   keep your eyes down.
55. यह मेरे शान के खिलाफ है ।   it's against my pride.

56. मुझे ये करने दो ।    Let me do this.

57. वह इस लायक नहीं है ।   He isn't worth it.
58. मुझे शर्मिंदा मत करो ।  don't embarrass me.
59. ये खुशी के आँसू हैं ।    these are tears of joy.
60. वह इस लायक नहीं है ।   He doesn't deserve it.

61. आज पैसे मै दूंगा ।   i will pay today.

62. चाहे जो हो जाये ।    Come what may.
63. चाहे जो हो जाये ।   whatever happens
64. मै मना नहीं कर रहा हूँ ।   i am not refusing.
65. मै मना नहीं कर रहा हूँ ।    i am not denying.

66. क्या कारण है ?   What is the reason ?

67. आपको कैसे पता ?   How do you know ?
68. आसपास कोई भी नहीं है ।   No one is around.
69. ये लिजिए आपके पैसे ।    Here is your money.
70. ये लिजिए आपकी घड़ी ।     Here is your watch.

71. कैसे आना हुआ ?   What brings you here ?

72. उसने तुमसे क्या कहा ?  What did he say to you ?
73. मेरी आँखें फरफरा रही है ।  My eyes are fluttering.
74. बाजार आजकल मंदा है ।  Market is dull these days
75. मुझे पैसे की दिक्कत है ।   i have financial problems.


English speaking hindi to english sentences common examples list is right here.

Step-4, Learn English Speaking fluently.

76. मै थोड़ी देर मे आउंगा ।   i will come in a while.
77. मै इसके बारे मे बिचार करूंगा ।   i will think about it.
78. बोलने से पहले सोचा करो ।   Please think before you speak.
79. जहाँ भी रखना है रख दो ।  keep it wherever you want.
80. पूरी दुनिया उसे जानती है ।  the entire world knows him.


81. क्या इससे कोई फर्क पड़ता है ?  Does it make any difference ?

82. तुम अभी तक तैयार नहीं हुए ?   Aren't you ready yet ?
83. मै इसके बारे मे कुछ नहीं जानता  i don't know anything about it.
84. मेरा काम बस आपको बताना था ।   My job was just to tell you.
85. तुमने उससे माफी क्यों नहीं मांगी ?   Why didn't you apologize to her ?


86. क्या मै आपका नाम जान सकता हूँ ?   May i know your name ?

87. अभी भी बहुत देर नहीं हुई है ।   it is still not too late.
88. वह अपनी आदत से मजबूर है ।   He is compelled by his habit.
89. ये आपकी समस्या है मेरी नही  this is your problem not mine
90. आसमान बादलो से घिरा हुआ है । the sky is overcast.


91. भगवान जाने यहाँ क्या हुआ    God knows what happened here

92. तुम्हें सब कुछ संभालना पड़ेगा ।   you will have to handle everything.
93. कोई तुम्हारी जगह नहीं ले सकता   No body can take your place
94. मै बैठने की जगह ढूंढ रहा हूँ ।   i am looking for a place to sit down.
95. तुम मुझ से कुछ नहीं छुपा सकते   you can't hide anything from me


96. ये किस तरह का सवाल है ?   What kind of question is this ?

97. उस दिन भगवान ने मुझे बचा लिया   God saved me that day
98. मै आपके लिए पानी लेकर आता हूँ ।  i will go and get water for you.
99. यह कपड़ा घटिया क्वालिटी का है ।   this cloth is of inferior quality.
100. तुम्हें ये आदत छोड़ देनी चाहिए ।   You should give up this habit.


New Notice update - सभी स्टूडेंट्स और यूूूूजर्स ध्यान दें ।

Daily use Hindi to English Sentences -- के सभी Practice Set बाले पोस्ट के लिंक Category " Daily use English Sentences link List. " मे क्रमशः दिए गए हैं । यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ मे सभी Practice Set वाले पोस्ट के  link  क्रमशः दिए गए हैं  ।  यह Category Site के नीचले भाग मे है  ।  या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


New Notice update - सभी स्टूडेंट्स और यूूूूजर्स ध्यान दें ।

Oxford Current English Translation book by R.k Sinha के सभी अध्याय के उत्तर बाले पोस्ट के लिंक ----- Link - Oxford All Exercise Solution Link List. Category मे मौजूद है यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ पर  सभी अध्याय के  Solution  बाले पोस्ट के Link मिल जायेंगे । आप जिस भी  Exercise  का  Solution  पढना चाहते है  ।Simply  उसपर क्लिक करके पढ सकते हैं ।  यह Category Site  के सबसे निचले भाग यानि कि  footer side मे है । या फिर नीचे दिए गए link पर क्लिक करके जा सकते हैं ।


इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।