संक्षिप्त विवरण :- Daily Use English Words Series का यह 9 वांo पोस्ट है और इस पोस्ट में भी 100+ Daily Use English Words और उनके 'हिंदी मीनिंग' नीचे क्रमशः दिए गए हैं । जो कि बहुत ही Common & Useful हैं । तथा इनका प्रयोग रोजाना English Speaking and Writing  में किया जाता है । So आप इन्हें थोड़ा थोड़ा करके अवश्य याद कर लें ।

[[[ Notice ]]] : (( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )) 

इस website पर अभी तक जितने भी Daily Use English Words वाले पोस्ट अपलोड किए गए हैं उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Daily Use English Words link List🔗 में क्रमशः दिए गए हैं । और यह पेज साइट के सबसे नीचले भाग में है । या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए 'link पर click' करके भी इस पेज में जा सकते हैं 


Daily Use Vocabulary Words With Hindi Meaning List

Common Daily Use Words List

◆ Lisp : तुतलाना

◆ Limp : लंगड़ाना

◆ Stammer : हकलाना

◆ Whisper : फुसफुसाना

◆ In details : विस्तार में

◆ In a way : एक तरीके से

◆ No less then : से कम नहीं

◆ And what not : और क्या नहीं

◆ Keep up : जारी रखना 

◆ Cover up : छिपाना/ढकना

◆ Bring up : लाना/लेकर आना

◆ Give up : हार मान लेना/छोड़ देना/त्यागना

◆ i feel : मुझे लगता है 

◆ i think :  मेरे ख्याल से

◆ i would say : मै कहूँगा कि

◆ In my view : मेरे नजरिये में

◆ In my opinion : मेरी राय में 

◆ In my humble opinion : मेरी राय में 

◆ If you ask me : अगर आप मुझे पूछो तो

◆ Day by day : दिन प्रतिदिन

◆ Hurt ( हर्ट ) : चोट/चोट पहुँचाना

◆ Defame ( डिफेम ) : बदनाम करना

◆ Curse ( कर्स ) : बद्दुआ देना/श्राप देना

◆ Bless ( ब्लेश् ) : दुआ देना/आशीर्वाद देना

◆ Remedy ( रीमेडी ) : उपाय/नुस्खा/टोटका

◆ At a glance : एक नजर में

◆ Child's play : बच्चों का खेल

◆ Ups and downs : उतार चढ़ाव

◆ A Little bit : थोड़ा सा/थोड़ा बहुत

◆ According to me : मेरे हिसाब से/मेरे मुताबिक

◆ At my behest : मेरे कहने पर

◆ At his behest : उसके कहने पर

◆ At your behest : तुम्हारे कहने पर

◆ At Ram's behest : राम के कहने पर

◆ At whose behest : किसके कहने पर

◆ At their behest : उनलोगों के कहने पर

◆ At my brother's behest : मेरे भाई के कहने पर

◆ Childhood : बचपन

◆ Brutally : बुरी तरह से / बेरहमी से

◆ Some more : थोड़ा और/कुछ और

◆ Betray : विश्वासघात करना/धोखा देना

◆ More : ज्यादा/और ज्यादा/और अधिक

◆ Selfie : स्वचित्र लेना/अपने आप की फोटो खींचना

◆ Persuade : राजी करना

◆ From far and wide : दूर दूर से

◆ Exhausted : थका हुआ / शक्तिहीन

◆ Ashamed ( अशेम्ड् ) : शर्मिंदा/लज्जित

◆ Specific ( स्पेसिफिक ) : खास/विशेष/विशिष्ट

◆ Negligence ( नेग्लिजन्स् ) : लापरवाही/असावधानी

◆ Never mind : कोई बात नहीं

◆ That's enough : बस काफी है

◆ Feel like : मन/दिल कर रहा है ।

◆ Then at last : तब जाकर/तब कहीं जाकर

◆ Catch the evil eye : नजर लगना/बुरी नजर लगना

◆ Cast the evil eye : नजर लगाना/बुरी नजर लगाना


Common English Speaking Words with Meaning in Hindi.

Common Daily Use Words List

◆ This one : यह वाला  

◆ That one : वह वाला

◆ Red one :  लाल वाला

◆ Green one : हरा वाला

◆ Good one : अच्छा वाला

◆ Heavy one :  भारी वाला

◆ Dirty one : गंदा वाला

◆ Old one :  पुराना वाला

◆ Long one :  लंबा वाला

◆ Down one :  नीचे वाला

◆ Cheap one : सस्ता वाला

◆ Strong one : मजबूत वाला

◆ Big one : बड़ा वाला

◆ New one : नया वाला

◆ Near one : पास वाला

◆ Clean one : साफ वाला

◆ Small one  :  छोटा वाला

◆ Expensive one : महँगा वाला

◆ Shed tears : आँसू बहाना

◆ Worth : लायक/योग्य/कीमत

◆ Imitate : नकल करना/अनुकरण करना

◆ Value : मूल्य/महत्व/अहमियत/कदर/कीमत

◆ Okward : भद्दा/अजीब/अटपटा/खराब/बेढंगा

◆ Declare : स्पष्ट कर देना/स्पष्ट बता देना/घोषणा करना

◆ The thing is that : बात ये है कि

◆ The point is that : बात ये है कि

◆ The point was that : बात ये थी कि

◆ The thing was that :  बात ये थी कि

◆ Not at all : बिल्कुल नहीं/बिल्कुल भी नहीं

◆ As of now : आइंदा से/आज के बाद से/आगे से/अब से

◆ At first sight : पहली नजर में

◆ Out of sight : नजर से परे या दूर

◆ On behalf of : की ओर से/के तरफ से

◆ On every single matter : बात बात में

◆ Beat around the bush : घुमा फिरा कर बात करना

◆ During conversation : बातों बातों में/बात करते समय

◆ Unbutton ( अनबटन ) : बटन खोलना

◆ Put on ( पुट ऑन ) :  पहनना ( कुछ भी )

◆ Button up ( बटन अप ) :  बटन बंद करना

◆ Dress up (ड्रेस अप) : अच्छे कपड़े पहन के तैयार होना

◆ Take off ( टेक ऑफ ) : उड़ान भरना/कपड़े बगैरा उतारना

◆ Hang up ( हैंग अप )  :  टांगना/फोन रखना/फोन काट देना

◆ Rather ( रैदर ) : बल्कि/के बजाए

◆ Remind ( रीमाइंड ) :  याद दिलाना

◆ Rest assured : भरोसा रखना/निश्चिन्त रहना

◆ Observe  :  गौर करना/निरीक्षण करना/गौर से देखना

◆ Requirement ( रीक्वायरमेंट ) : आवश्यकता/जरूरी/मांग

◆ Whisper : फुसफुसाना/खुसर-फुसर करना/ काना-फूसी करना

◆ If so : यदि ऐसा है तो/अगर ऐसा है तो 

◆ It is what it is : जो है सो है/अब जो है सो है

◆ if it is so : अगर ऐसी बात है तो/अगर ये बात है तो

◆ If that's the case : अगर ऐसी बात है तो/अगर ये बात है तो

◆ If this goes on : अगर ऐसा चलता रहा/ अगर ऐसा ही चलता रहा

◆ For the time being :  फिलहाल के लिए/तब तक के लिए/उतने समय के लिए


Note : ये पोस्ट यहीं तक है । और इससे आगे के Daily Use Words को Next पोस्ट में बताया गया है, जिसका link नीचे दिया गया है । आप नीचें दिए गए 'Link पर click' करके पढ सकते हैं ।

>>> Next Post Link >>>




                       > Read More : >

♻️ Spoken English Sentences सीखें ♻️

यदि आप Daily Use English Sentences वाले पोस्ट को पढकर अपना English Speaking improve करना चाहते  हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


                        > Read More : >

-----------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, जिसमें इसी प्रकार से हर पोस्ट में "100+ Daily Use Words" को बताए जाते हैं । So यदि आप भी पढना चाहते हैं। 

और सभी नये पोस्ट की 'सूचना तुरंत पाना' चाहते हैं । तो हमारे facebook पेज EnglishStudy.in और Instagram पेज EnglishStudy.in को 'follow' कर लीजिए । क्योंकि वहां आपको सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी ।

अब मै आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट helpful लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो, तो इस पोस्ट को अपने Friends और other students को share अवश्य करें । ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढ सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗


3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

3. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏