संक्षिप्त विवरण :- Daily Use English Words Series का यह सांतवां पोस्ट है और इस पोस्ट में भी 100+ Daily Use English Words और उनके 'हिंदी मीनिंग' नीचे क्रमशः दिए गए हैं । जो कि बहुत ही Common & Useful हैं । तथा इनका प्रयोग रोजाना English Speaking and Writing  में किया जाता है । So आप इन्हें थोड़ा थोड़ा करके अवश्य याद कर लें ।

[[[ Notice ]]] : (( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )) 

इस website पर अभी तक जितने भी Daily Use English Words वाले पोस्ट अपलोड किए गए हैं उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Daily Use English Words link List🔗 में क्रमशः दिए गए हैं । और यह पेज साइट के सबसे नीचले भाग में है । या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए 'link पर click' करके भी इस पेज में जा सकते हैं 


List of Common Daily Use English Words with Hindi Meaning List.

Daily-Use-English-Words-With-Hindi-Meaning

Learn Daily Use English Words

◆ That's who : वो ही तो  

◆ That's where : वहीं तो  

◆ That's why : इसीलिए तो  

◆ That's how : इसी तरह तो  

◆ That's whom : उसी को तो  

◆ That's when : उसी समय तो  

◆ That's what : यही/वही बात तो  

◆ That's from where : वहीं से तो  

◆ That's which : यही चीज तो/वही चीज तो 

◆ That's the thing : यही चीज तो/वही चीज तो  


◆ At most : ज्यादा से ज्यादा

◆ Mostly : ज्यादातर/अधिकतर

◆ And then : और तब/और फिर

◆ As a result :  फलस्वरूप/नतीजतन

◆ And all that : और तमाम ऐसी ( चीजें/बातें...)


◆ After all : आखिरकार

◆ Not at all : बिल्कुल भी नहीं

◆ All in all :  कुल मिलाकर/सब मिलाकर

◆ At all : बिल्कुल/बिल्कुल भी/थोड़ा भी/जरा भी

◆ All of a sudden : अचानक/एकाएक/अकस्मात


◆ At times : कभी कभी

◆ At last : अंत में/आखिरकार

◆ At first : सर्वप्रथम/पहले तो/शुरू में

◆ At a time : एक बार में/एक ही समय पर

◆ At any time : किसी भी समय/किसी भी वक्त

◆ At the same time : एक ही समय पर/एक ही समय में


◆ It's not like that : ऐसा नहीं है कि

◆ If that's the case : अगर ऐसी बात है तो

◆ Believe or not : मानो या न मानो/हो न हो

◆ Come what may :  चाहे जो हो जाए/चाहे कुछ  भी हो जाए

◆ Sooner or later ( सूनर और लेटर ) : देर सवेर, कभी न कभी/एक न एक दिन/आज नहीं तो कल


Learn As Related words with hindi Meaning

◆ As : की तरह

◆ As if : जैसे कि/मानो

◆ As far as : जहाँ तक

◆ As soon as  :  जैसे ही

◆ As well as  :  तथा/के अलावा

◆ As usual : हमेशा की तरह/रोज की तरह

◆ As a result : परिणामस्वरूप/फलस्वरूप/नतीजतन


◆ As a .....  :  ..... के नातें 

◆ As a .....  :  ..... के तौर पर 

◆ As a mother : माँ होने के नातें

◆ As a friend : दोस्त होने के नातें

◆ As a father :  पिता होने के नातें

◆ As a sister  :   बहन होने के नातें

◆ As a brother  :  भाई होने के नातें

◆ As a teacher  :  शिक्षक के तौर पर


◆ As white as milk : दूध की तरह सफेद 

◆ As black as coal : कोयले की तरह काला

◆ As soon as possible : जितनी जल्दी हो सकें

◆ As easy as ABC :  बहुत आसान/इतना आसान जितना ABC


Common English Words with Hindi Meaning.

Words (उच्चारण) : हिंदी मीनिंग/हिंदी अर्थ

नीचे सबसे पहले English Speaking Words दिए गए हैं। फिर Brecket ( ) के अंदर उनके उच्चारण को दिए गए हैं और फिर कॉलन : के बाद उनके हिंदी मीनिंग यानि कि हिंदी अर्थ दिए गए हैं ।

◆ Guy : लड़का

◆ Guys : दोस्तों/मित्रों

◆ Urban ( अर्बन ) : शहरी

◆ Rural ( रूरल् )  :  ग्रामीण

◆ Rustic ( रस्टिक ) : देहाती/ग्रामीण


◆ Option ( ऑप्शन ) :  विकल्प

◆ Choice ( च्वाइस ) :  पसंद/विकल्प

◆ Choose ( चूज ) :  चुनना/पसंद करना

◆ Select ( सलेक्ट ) :  चुनना/पसंद करना

◆ Another ( अनदर ) : कोई दूसरा/दूसरा कोई


◆ Unnecessarily :  बेवजह/फालतू में

◆ Knowingly ( नोइंगली ) :  जानबूझकर

◆ etc ( Etcetera - एटसेट्रा ) : आदि/इत्यादि

◆ Deliberately ( डेलीब्रेटली ) : जान-बूझकर

◆ Unknowingly ( अननोइंगली ) : अनजाने में


◆ Concern ( कन्सर्न ) : चिंता

◆ Condition( कंडिशन ) : स्थिति/शर्त

◆ Situation ( सिचुएशन ) : परिस्थिति/हालात

◆ Through ( थ्रू ) : के द्वारा/के जरिये/के माध्यम से

◆ Circumstance ( षर्कमस्टांश ) : परिस्थिति/हालात


◆ Often : अक्सर

◆ Usually : आमतौर पर

◆ Talent ( टैलेंट ) : प्रतिभा/योग्यता

◆ Brilliant ( ब्रिलिएंट ) : प्रतिभाशाली/मेधावी

◆ Unbelievable ( अन्‌'बिलीव़'ब्‌ल्‌ ) : अविश्वसनीय


◆ Bitter ( बिटर् ) : कड़वा

◆ Blunt ( ब्लंट ) : मुँहफट/स्पष्टवादी

◆ Excited ( एक्साइटेड ) : उत्साहित/उतेजित

◆ Overnight ( ओवरनाइट ) : रातभर/सारी रात

◆ Curious ( क्यूरिअस् ) : उत्सुक/जिज्ञासु/अभिलाषी


◆ Rare ( रेअर ) : दुर्लभ

◆ In a while ( इन अ वाइल ) : थोड़ी देर में

◆ Rarely ( रेअर्लि ) : कभी कभार/शायद ही कभी

◆ For a while ( फॉर अ वाइल ) : थोड़ी देर के लिए

◆ Probably ( प्रॉब्बली ) :  शायद/संभवतः/संभवतया


◆ Identity ( आइडेंटिटी ) : पहचान

◆ Stand by ( स्टैंड बाय ) : साथ देना

◆ Ahead ( अहेड ) : आगे/सामने/आगे की ओर

◆ Complete ( कम्प्लीट ) : पूर्ण करना/पूरा करना

◆ Completely ( कम्प्लीटली ) : पूरी तरह से/पूर्ण रूप से


◆ Expose ( एक्सपोज ) :  बेनकाब करना

◆ Blame ( ब्लेम ) : दोष देना/आरोप लगाना

◆ Regarding ( रिगाडिंग ) : के बारे में/के विषय में

◆ During ( ड्यूरिंग ) : के दौरान/के दौरान मे/के समय मे

◆ Avoid ( अवॉइड )  :-  से बचना/से दूर रहना/टालना/परहेज करना


◆ Critical ( क्रिटिकल ) :  नाजुक/गंभीर/संकटपूर्ण

◆ Despite ( डिस्पाइट ) : के बावजूद/के होते हुए भी

◆ Consequence (कॉनसिक्वेन्स्) : परिणाम/नतीजा

◆ Beyond ( बियॉन्ड )  :-  के परे/से बाहर/से ऊपर/के आगे

◆ Determination ( डिटरमिनेशन ): दृढ निश्चय/दृढ संकल्प

◆ Except ( एक्सेप्ट )  :  सिवाए इसके/इसके अलावा/इसको छोड़कर


◆ Similarity ( सिमिलर्टी ) : समानता/समरूपता

◆ Similar ( सिमिलर ) : समान/समरूप/एक जैसा/एकसा/के जैसा/से मिलता जुलता

◆ Similarly ( सिमिलर्ली ) : इसी प्रकार/इसी तरह से/एक जैसे/एक भाँति

◆ Without any reason  :-  बिना किसी वजह के/बिना किसी कारण के/यूं ही/ऐसे ही/ऐं वी

◆ Pretend ( प्रिटेन्ड ): बहाना करना/नाटक करना/ढोंग करना/दिखावा करना

Note : ये पोस्ट यहीं तक है । और इससे आगे के Daily Use Words को Next पोस्ट में बताया गया है, जिसका link नीचे दिया गया है । आप नीचें दिए गए 'Link पर click' करके पढ सकते हैं ।






                       > Read More : >

♻️ Spoken English सीखियें ♻️

यदि आप 'Daily Use English Sentences' वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें।


                        > Read More : >

🌿 संपूर्ण Tense सीखियें 🌿

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


♻️ Simple Sentences सीखिये 🌿

यदि आपलोग Simple Sentences को Translate करना सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढिये
 

-----------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, जिसमें इसी प्रकार से हर पोस्ट में "100+ Daily Use Words" को बताए जाते हैं । So यदि आप भी पढना चाहते हैं। 

और सभी नये पोस्ट की 'सूचना तुरंत पाना' चाहते हैं । तो हमारे facebook पेज EnglishStudy.in और Instagram पेज EnglishStudy.in को 'follow' कर लीजिए । क्योंकि वहां आपको सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी ।

अब मै आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट helpful लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो, तो इस पोस्ट को अपने Friends और other students को share अवश्य करें । ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढ सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗


3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏