संक्षिप्त विवरण :- Daily Use English Words Series का यह आठवां पोस्ट है और इस पोस्ट में भी 100+Daily Use English Words और उनके 'हिंदी मीनिंग' नीचे क्रमशः दिए गए हैं । जो कि बहुत ही Common & Useful हैं । तथा इनका प्रयोग रोजाना English Speaking and Writing  में किया जाता है । So आप इन्हें थोड़ा थोड़ा करके अवश्य याद कर लें ।

[[[ Notice ]]] : (( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )) 

इस website पर अभी तक जितने भी Daily Use English Words वाले पोस्ट अपलोड किए गए हैं उन सभी पोस्टों के लिंक एक साथ Daily Use English Words link List🔗 में क्रमशः दिए गए हैं । और यह पेज साइट के सबसे नीचले भाग में है । या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए 'link पर click' करके भी इस पेज में जा सकते हैं 


Common Daily Use English Words With Hindi Meaning List.

Daily-Use-English-Words-With-Hindi-Meaning

English Words Meaning in Hindi📍

नीचे सबसे पहले Daily Use English Words दिए गए हैं। फिर Brecket ( ) के अंदर उनके उच्चारण को दिए गए हैं और फिर कॉलन : के बाद उनके हिंदी मीनिंग दिए गए हैं📍

Words (उच्चारण) : हिंदी मीनिंग/हिंदी अर्थ

◆ Breakfast : नाश्ता

◆ Lunch : दोपहर का भोजन

◆ Dinner : रात का खाना/भोजन


◆ Facility ( फेसिलिटी ) : सुविधा

◆ Facilities (फेसिलिटिज्) : सुविधाएं 

◆ Faculty ( फैकल्टी ) :  संकाय/विभाग


◆ After that : उसके बाद

◆ Before that : उसके पहले

◆ After a while : थोड़ी देर बाद

◆ For a while :  थोड़ी देर के लिए

◆ For a minute : एक मिनट के लिए

◆ For a second  :  एक सेकेंड के लिए


◆ In a while : थोड़ी देर में

◆ In a minute : एक मिनट में

◆ In a second  :  एक सेकेंड में

◆ Even if : भले ही/यद्यपि/यदि फिर भी

◆ In this situation : ऐसे में/इस स्थिति में


◆ Ahead : आगे/आगे की ओर

◆ Face to face : आमने सामने

◆ Here and there  :  यहाँ वहाँ

◆ Forward and backward : आगे पीछे 

◆ Around ( अराउंड ) : आस पास/चारो ओर


◆ Soon ( सून ) : जल्द/जल्द ही

◆ Available (अवेलबल) : उपलब्ध

◆ While ( वाइल ) : जबकि / जबतक

◆ Overall ( ओवरऑल ) : कुल मिलाकर

◆ Whereas ( वेयरऐज् ) : जबकि/जहाँ तक


◆ Next time : अगली बार

◆ At once ( एट वन्स् ) : तुरंत

◆ Liable : जिम्मेदार/उतरदायी/जवाबदेह

◆ Together (टूगेदर) : एक साथ/साथ साथ

◆ Mention ( मेनशन ) : उल्लेख/जिक्र/वर्णन


◆ Sweat ( स्वेट ) : पसीना

◆ Rotten ( रोटेन ) : सड़ा हुआ

◆ Dizzy ( डिजी ) : चक्कर आना

◆ Attractive ( ऐटरैक्टिव ) : आकर्षक

◆ Timid ( टिमिड ) : डरपोक/कायर/बुजदिल

◆ Clever ( क्लेवर ) :  चालाक/चतुर/होशियार


◆ Inside ( इनसाइड ) : के अंदर/के भीतर

◆ Outside (आउटसाइड) : के बाहर/से बाहर

◆ Internal ( इनटर्नल ) :  अंदरूनी/आंतरिक

◆ External ( एक्सटर्नल ) : बाहरी / बाहर का


◆ For sure : पक्का/निश्चित रूप से

◆ Ensure ( इंस्योर ) : सुनिश्चित करना

◆ Make sure : सुनिश्चित करना/पक्का कर लेना

◆ Situation ( सिचुएशन ) : स्थिति/परिस्थिति/हालात


◆ So what : तो क्या हुआ

◆ Ego ( इगो ) : अहंकार/अहम

◆ In other words : दूसरे शब्दों में

◆ Towards : की ओर/की तरफ/के पास

◆ Freedom ( फ्रीडम ) : स्वतंत्रता/आजादी

◆ Obtain ( ऑवटेन ) :  प्राप्त करना / हांसिल करना


100+ Common English Words Used in Daily life With Hindi Meaning.

English Words with Hindi Meaning

नीचे सबसे पहले Daily Use English Words दिए गए हैं। फिर Brecket ( ) के अंदर उनके उच्चारण को दिए गए हैं और फिर कॉलन : के बाद उनके हिंदी मीनिंग दिए गए हैं📍

Words (उच्चारण) : हिंदी मीनिंग/हिंदी अर्थ

◆ Huge ( ह्यूज ) : बहुत बड़ा 

◆ Rights ( राइट्स् ) : अधिकार

◆ Growth (ग्रोथ) : वृद्धि/बढोतरी/विकास

◆ Development ( डेवलपमेन्ट ) : विकास

◆ Advantage ( एडवांटेज ) : फायदा / लाभ


◆ Success ( सक्सेस ) : सफलता

◆ Dilemma  :  दुविधा / कशमकश

◆ Purpose ( पर्पस ) : उदेश्य/प्रयोजन

◆ Decision ( डिसीजन ) : फैसला/निर्णय

◆ Confidence ( कॉन्फिडेंस ) : आत्मविश्वास


◆ Practice ( प्रैक्टिस ) : अभ्यास 

◆ Stubborn (स्टबर्न) : जिद्दी/अड़ियल

◆ Rather than : के बदले/इसके बजाय

◆ Offense ( ऑफेंस ) : अपराध/जुर्म/अपमान

◆ Rubbish ( रबिश् ) : बकवास/ अनाप-शनाप

◆ Stare ( स्टेअर ) : घूरना/ताकना/एकटक देखना


◆ Affection ( अफेक्शन् ) :  स्नेह/मोह

◆ Impressive ( इमप्रेसिव् ) : प्रभावशाली

◆ Majority ( मैजॉरिटी ) : बहुमत/बहुसंख्या

◆ Flexible ( फ्लैक्सिबल ) : लचीला/लचकदार

◆ Artificial (आर्टिफिशियल) : बनावटी/दिखावटी


◆ Lest ( लेस्ट ) : कहीं ऐसा ना हो 

◆ As it is : ऐसा ही/बिल्कुल ऐसा ही

◆ On the spot : मौके पर ही/उसी जगह

◆ Risky ( रिस्की ) : खतरनाक/खतरे वाला

◆ Dangerous ( डेंजरस् ) : खतरनाक/जोखिम भरा


◆ Highly ( हाइली ) : अत्यधिक

◆ Truly ( ट्रूली ) : सही मायने में/सही अर्थों में

◆ Slowly ( स्लोली ) : धीरे से/धीरे धीरे/आहिस्ता

◆ Slightly ( स्लाइटली ) : थोड़ा/थोड़ा सा/जरा सा

◆ Eventually ( इवेन्चुअलि ) : आखिरकार/अंततः

◆ Properly ( प्रोपर्ली ) : ठीक से/सही ढंग से/अच्छे से


◆ Deeply ( डीपली ) : गहराई से

◆ Constantly ( कॉन्स्टेंटली ) : निरंतर/हमेशा

◆ Generally ( जेनर्ली ) : सामान्यतः/आम तौर पर

◆ Definitely ( डेफिनेटली ) : निश्चित रूप से/जरूर

◆ Currently ( करेंटली ) : वर्तमान में/प्रचलित रूप से

◆ Certainly (सर्टेनली) : जरूर/यकीनन/निश्चित रूप से


◆ Inform : सूचित करना

◆ Nearby ( नियरबाय ) : आस-पास

◆ Near ( निअर ) : नजदीक/के पास/के समीप

◆ Forever ( फॉरऐवर ) : हमेशा के लिए/सदैव के लिए

◆ Permission ( परमिशन ) : अनुमति/इजाजत/आज्ञा


◆ Beside ( बिसाइड् ) :  बगल में/बाजू में

◆ Arrogant ( एरोगेंट ) : अभिमानी/अहंकारी

◆ Approve ( अप्रूव ) : मंजूरी देना/स्वीकृति देना

◆ Arrogance (एरोगेंस्) : घमंड/अहंकार/अक्खड़पन

◆ Disapprove ( 'डिसअप्रूव' )  :-  नामंजूर करना / अस्वीकार करना

◆ Besides ( बिसाइड्स् )  :  के अलावा/के अतिरिक्त/सिवाए इसके


◆ Clear : स्पष्ट/साफ

◆ Auto ( ऑटो ) : स्वतः/स्वयं

◆ Clearly : साफ साफ/स्पषटतः/स्पष्ट रूप से

◆ Especially : खासकर/खास तौर पर/विशेष रूप से

◆ Automatic ( ऑटोमेटिक ) : स्वचालित/अपने आप

◆ Extremely (एक्सट्रिमली) : अत्यंत/अत्यधिक/बहुत ही/बेहद

◆ Automatically 'ऑटोमेटिकली' : अपने आप/खुद व खुद


◆ Almost ( ऑलमोस्ट ) : लगभग/करीब करीब/प्रायः/अधिकतर

◆ Regret ( रीग्रेट ) : पछताना/पछतावा होना/पश्चाताप होना

◆ Accuse ( अक्यूज ) : इल्जाम लगाना/आरोप लगाना/दोष लगाना

◆ Make a noise  :-  हो-हल्ला करना/शोरगुल करना/शोर मचाना

◆ Expect ( एक्सपेक्ट ) : उम्मीद लगाना/आशा करना/अपेक्षा करना

Note : ये पोस्ट यहीं तक है । और इससे आगे के Daily Use Words को Next पोस्ट में बताया गया है, जिसका link नीचे दिया गया है । आप नीचें दिए गए 'Link पर click' करके पढ सकते हैं ।






                       > Read More : >

♻️ Spoken English सीखियें ♻️

यदि आप 'Daily Use English Sentences' वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें।


                        > Read More : >

🌿 संपूर्ण Tense सीखियें 🌿

Present Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।





Past Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


Future Tense के सभी पोस्ट को नीचें दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


♻️ Simple Sentences सीखिये 🌿

यदि आपलोग Simple Sentences को Translate करना सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढिये
 

-----------------------------------------------------------------------

इस साइट पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन में एक नया पोस्ट अपलोड करते हैं, जिसमें इसी प्रकार से हर पोस्ट में "100+ Daily Use Words" को बताए जाते हैं । So यदि आप भी पढना चाहते हैं। 

और सभी नये पोस्ट की 'सूचना तुरंत पाना' चाहते हैं । तो हमारे facebook पेज EnglishStudy.in और Instagram पेज EnglishStudy.in को 'follow' कर लीजिए । क्योंकि वहां आपको सभी नये पोस्ट की सूचना तुरंत मिल जाएगी ।

अब मै आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट helpful लगा होगा और यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो, तो इस पोस्ट को अपने Friends और other students को share अवश्य करें । ताकि वो सब भी इस पोस्ट को पढ सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page :🔗

2. My Instagram Page :🔗


3. My Instagram Profile :🔗

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

4. My Profile Page :🔗📋

Thanks For Visiting Here🙏