Welcome, Daily Use Sentences Series का यह 33 वाँo पोस्ट है । और इस पोस्ट मे 100+ Basic & Advanced Daily Use Sentences दिए गए हैं । जो कि बहुत / बेहद ही Common & Useful है । इन सभी वाक्यों का प्रयोग रोजाना या अक्सर बोल चाल में 'हिंदी मे' किये जाते हैं । लेकिन इस पोस्ट को Completely पढने के बाद आप इसे 'English मे' बोलना सीख जाएँगे ।
इस पोस्ट से पहले Daily Use Sentences के 32 पोस्ट इस साइट पर अपलोड किए जा चुके हैं जिसमे प्रत्येक पोस्ट मे Daily Use के 100 से भी ज्यादा Sentences को बताए गए हैं । यदि आप उन सभी पोस्ट को नहीं पढे हैं और पढना चाहते हैं । तो नीचे उन पोस्टो के link दिए गए हैं आप वहाँ से पढ सकते हैं ।
Notice : About Daily Use English Sentences
इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।
Basic And Advanced Daily Use English Sentences list Useful 100+ English Speaking Sentences list.
Learn Common Daily Use English Sentences
यह/ऐसा मत करो ।
Don't do it.
मेरा गला खराब है ।
i have sore throat
फिर जरूर आइएगा ।
Do come again
मेरे दिमाग से निकल गया ।
It escaped my mind.
It slipped my mind.
सच्चाई/सच हमेशा कड़वी होती है ।
Truth is always butter.
संपर्क मे रहना ।
Keep in touch.
ध्यान रहे
Keep in mind
मूर्ख मत बनो
Don't be silly.
इसका कोई मतलव नहीं है ।
It doesn't make sense
बिजली चली गई ।
The power/electricity has gone off.
लानत है तुम पे ।
Damn you.
वह काना है ।
He is blind in one eye.
यह बैग बहुत भारी है ।
This bag is very heavy.
जो बोलना है बोलो ।
Say what you want to say.
मुझे चैन से जीने दो ।
Let me live peaceful.
कान खोलकर सुन लो ।
Open your ears and listen.
मेरा दिमाग खराब मत मत करो ।
Don't disturb my mind.
ये खुशी के आँसू हैं ।
These are tears of happiness.
हरगिज नहीं
Not at all
तुम बहोत/बहुत बोलते हो ।
You speak a lot.
अपने काम पर ध्यान दो ।
Concentrate on your work.
यह दिन बार बार आए ।
Many happy/happy many returns of the day
क्या बेहूदगी है ?
What nonsense ?
कितने दुख की बात है !
What a pity !
सावधानी से/संभलकर !
Watch out !
कितनी शर्म की बात है !
What a shame !
बहुत दिनो बाद ?
बहुत टाइम से दिखे नहीं ?
Long time no see ?
ऐसा कहने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ?
How dare you say that.
How dare you say like that.
भूलना मत
Don't forget
मेरा पेट खराब है ।
My stomach is upset.
तुम्हारी नाक बह रही है ।
Your nose is running.
गैस खत्म हो गई है ।
The gas has finished.
बात को ज्यादा बढाओ मत ।
Don't stretch the matter further.
क्या यह अच्छा है ?
Is it good ?
क्या तुम उससे बात नहीं करते ?
Don't you talk to him ?
हमारी बोलचाल बंद है ।
We are not on talking terms.
हमारी तू तू मै मै हो गई ।
We exchanged hot words.
मुझसे इस तरह से बात मता करो ।
Don't talk to me like this.
तुम इतने स्वार्थी कैसे हो सकते हो ?
How can you be so selfish ?
ज्यादा भाव मत खाओ ।
Don't act so pricey.
चलो कुछ नया सीखते हैं ।
Let's learn something new.
वहाँ जाने का कोई फायदा नहीं है ।
It's no use going there.
उससे पूछने का कोई फायदा नहीं ।
It's no use asking him.
हम लगभग 5 बजे पहुंचे ।
We reached at about 5 o' clock.
मेरे सर मे दर्द है ।
i have a headache
उसकी पीठ में दर्द है ।
He has a backache.
मेरे पेट मे दर्द है ।
i have stomachache
i have pain in my stomach
मुझे बुखार जैसा लग रहा है ।
i am feeling feverish.
कल रात मुझे बुखार हो गया था ।
i had fever last night.
मुझे दो दिन से तेज बुखार है ।
i have high fever from the last two days.
मै शर्मिंदा हूँ ।
i am ashamed.
यह खोटा सिक्का है ।
This is a base coin.
मै उसके धोखे मे आ गया ।
i got duped by him.
पैसे गिन लो / लिजिए ।
( Please ) count the money.
आपका बिजनेस कैसा चल रहा है ।
How is your business going ?
आमदनी से ज्यादा खर्च मत करो ।
Don't spend more than you earn.
कितने पैसे हुए ।
How much is the bill.
मेरे पास नगद रूपया नहीं है ।
i don't have any cash.
पैसों से पैसा कमाया जाता है !
Money begets money !
बस, बिल बना दीजिए ।
That's all, please make the bill.
इसका कितना दाम है/इसका कितना कीमत है/
इस चीज का दाम क्या है/इस चीज का दाम कितना है ।
How much does it cost ?
ऐसे तो मत देखो
इस तरह से तो मत देखो
Don't look this way.
ऐसे तो कोई नहीं करता
इस तरह से तो कोई नहीं करता
No one does this way.
तुम ऐसे क्यों बात कर रहे हो ?
तुम इस तरह से क्यों बात कर रहे हो ?
Why are you talking this way ?
ये कोई बड़ी बात नहीं है ।
It's not a big deal.
ये कोई बड़ी बात नहीं थी ।
It was not a big deal.
ये मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है ।
It's not a big deal for me.
ये हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है ।
It's not a big deal for us.
चिंता मत करो, ये कोई बड़ी बात नहीं है ।
Don't worry, it's not a big deal.
English बोलना मेरे लिये कोई बड़ी बात नहीं है ।
It's not a big deal for me to speak English.
Speaking english is not a big deal for me.
क्या तुम नहीं जाओगे ?
Won't you go ?
मुझे भी यहाँ रूकना पड़ेगा ।
i will also have to stay here.
तुम भी उसके साथ मिल गये ।
You also conspired with him.
मै क्या बोलने वाला था भूल गया ।
i forgot what i was about to say.
मैने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है ?
What wrong have i done to you ?
ये कोई ढंग नहीं है ।
ये कोई तरीका नहीं है ।
This is not the way
ये कोई तरीका नहीं है बैठने का
This is not the way to sit.
ये कोई तरीका नहीं है पढने का
This is not the way to study.
ये कोई तरीका नहीं है बात करने का
This is not the way to talk.
ये कोई तरीका/ढंग नहीं है अपने से बड़ो के साथ behave करने का
This is not the way to behave with your elders.
तुम थके हुए दिख रहे हो ।
You look tired.
वैसे, करता क्या है वो ?
वैसे, क्या करता है वो ?
By the way, what does he do ?
वैसे, तुमने ऐसा/यह क्यों किया ?
By the way, why did you do this ?
वैसे, क्या कह रहे थे तुम ?
By the way, what were you saying ?
वो अपनी बात से मुकर गया ।
He went behind his word.
He went back on his word.
मै अपनी बात से कभी नहीं मुकरता ।
i never go behind my word.
i never go back on my word.
तुम हमेशा अपनी बात से मुकर जाते हो ।
You always go behind your word.
You always go back on your word.
अब वो अपनी बात से मुकर रहा है ।
Now he is going behind his word.
Now he is going back on his word.
अब तुम अपनी बात से मुकर नहीं सकते ।
Now you can't go behind your word.
Now you can't go back on your word.
मानो या ना मानो यह सच है ।
Believe it or not it is true.
मुझे बांकी का/बचा हुआ काम खतम करने दो
Let me finish the rest of the work.
वो भी उसके साथ मिला हुआ था ।
He was also conspired with him/her.
मैने कभी नहीं सोचा था कि तुम उसके साथ मिल जाओगे
i never thought that you would conspire with him.
जहाँ तक मुझे याद है ।
As far as i remember.
सच तो ये है कि वो इसके लायक नहीं है ।
The fact is that he is not worth it.
सच कहूँ तो मै वहाँ नहीं जा रहा हूँ ।
To be honest, i am not going there.
सच तो ये है कि मै उनमें से किसी को नहीं जानता था ।
The fact is that i didn't know any of them.
सच तो ये है कि वो हमसे मिलना ही नहीं चाहता
The fact is that he doesn't even want to meet us.
वो कह कुछ रहा था और कर कुछ और रहा था ।
वो कह रहा था कुछ और कर रहा था कुछ और
He was saying something and doing something else
तुम कहते हो कुछ और करते हो कुछ और
You say something and do something else
उसने बोला कुछ और किया कुछ और
He spoke something and did something else
दिल कुछ और कहता है और दिमाग कुछ और कहता है ।
The heart says something and the mind says something else
Previous Daily Use Sentences Post link, click here & read.
Daily Use Hindi to English Sentence SET 30
Daily Use Hindi to English Sentence SET 31
Daily Use Hindi to English Sentence SET 32
इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं ।
यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।
I hope कि ये पोस्ट आपको helpful लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको helpful लगा हो, तो पोस्ट को अपने friends और Other students को share अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।
0 Comments
आपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।