Welcome,, Daily Use Sentences series का यह 30 वॉo पोस्ट है । और हरेक पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी रोज बोले जाने वाले 100+ Common and useful sentences को क्रमशः दिया गया है । ये सभी वैसे sentences हैं, जिसे हम और आप प्रतिदिन हिंदी में बोलते हैं । परंतु इस पोस्ट को पढने के बाद आप इसे English मे बोलना सीख जाएंगे ।

Daily-Use-English-Sentences

Daily Use English Sentences list with hindi meaning & 100+ English Speaking Sentences list.

Learn Daily Use English Sentences

मै परेशानी मे हूँ ।
i am in trouble.
i am in a difficulty.

वो बहुत बातूनी है ।
He talks a lot.
He is very talkative.

उसके चक्कर में मत पड़ो ।
Don't rely on him.
Don't depend on him.

ये मेरे काबू से बाहर है ।
This is out of my control.

उसने मेरे कहे का उल्टा किया ।
He did opposite of what i said.


वह क्या करता है ?
What does he do ?

आप कहाँ काम करते हैं ?
Where do you work ?

वहां क्या चल/हो रहा है ?
What is going on there ?

क्या चल रहा है/क्या हो रहा है ?
What is going on ?

आपकी पढाई कैसी चल रही है ?
How is your study going on ?


वह मेरे साथ पढता है ।
He is my classmate.

वह मेरे साथ पढता था ।
He was my classmate.

रोहित मेरे साथ पढता है ।
Rohit is my classmate.

वे लोग मेरे साथ पढते हैं ।
They are my classmates.

रोहित मेरे साथ पढता था ।
Rohit was my classmate.

वे लोग मेरे साथ पढते थे ।
They were my classmates.


दिमाग से काम लो ।
Use your brain.

मन तो किया कि मै उसे पीटूँ ।
i felt like beating him.

मन तो किया कि मै उसे डांटु ।
i felt like scolding him.

मन तो किया कि उसे थप्पड़ मारूँ ।
i felt like slapping him.

मन तो किया कि मै उससे बात करूँ ।
i felt like talking to him.


मै अपने मन की करता हूँ ।
i have my own ways.

आपने मेरे मन की बात कह दी ।
You spoke out my mind.

मै दुविधा में हूँ कि क्या करूँ ।
i am in a dilemma what to do.

तुम कुछ भी करो, मुझे फर्क नहीं पड़ता ।
You do anything, I don't care.

मेरा तुम्हें दुख पहुँचाने का कोई इरादा नहीं था ।
i didn't mean to hurt you.


मुझे घूरो मत ।
Don't stare at me.

लापरवाह मत बनो ।
Don't  be  careless.

उसने ही तो ये कहा था ।
it was he who had said it.

वह फिसलकर गिर गया ।
He slipped and fell down.

वह फिसलकर कुएँ में गिर गया ।
He slipped and fell into the well.


क्या मै वहां जाऊँ ?
Do i go there ?

अब तुम कहाँ जाओगे ?
Where will you go now ?

वो बहुत दूर से आ रहा है ।
He is coming from afar.

वो तो वहां जायेगा ही ।
He will obviously go there.

वो तो तुम्हारा साथ देगा ही ।
He will obviously support you.


हाँ, बहुत बार
Yes, many times

अरे मै गुस्से में नहीं हूँ ।
Hey i am not angry.

तुम गुस्से में क्यों बात कर रहे हो ?
Why are you talking angrily ?

तुम ऐसे क्यों बोल रही हो ?
Why are you talking like this ?

मेरा तो मन ही नहीं करता है वापस आने का ।
i don't feel like coming back.


अच्छा फिर ठीक है ।
Okay it's fine then.

घर पर सब बढिया है ।
All are good at home.

तुम्हारे परिवार मे कौन कौन हैं ?
Who all are in your family ?

और घर पर सब कैसे हैं ?
And how is everyone at home ?

अच्छा बताओ, तुम्हें क्या बात करनी है ?
Ok tell, what do you want to talk ?


रिमोट काम नहीं कर रहा है ।
Remote is not working.

मेरे हाथों की चमड़ी सिकुड़ गई है ।
The skin of my hands is wrinkled.

शायद बैटरियां खत्म हो गई है ।
Maybe the batteries have run down.

मैने किसी के साथ क्या गलत किया है ?
What wrong have i done to anyone ?

इंसानियत नाम की भी कोई चीज होती है ।
There is something called humanity too.


अरे, क्या हो गया ?
Hey, what happened ?

हुआ कुछ नहीं है ।
Nothing has happened.

अरे, ऐसा कुछ नहीं है ।
Hey, nothing like that.

हाँ, मै वही तो वोल रहा हूँ ।
Yes, i am saying the same thing.

कल कितने बजे आओगे ?
What time will you come tomorrow ?


उल्टा घूमो ।
Turn opposite.

मै बहुत अभारी हूँ ।
i am highly obliged.

मै आपसे क्षमा चाहता हूँ ।
i  beg  your  pardon.

उसकी आत्मा को शांति मिले !
May his soul rest in peace !

जब तक मै न लौटूँ. इंतजार करना ।
Wait until i return.

सुबह से बारिश हो रही है ।
It has been raining since morning.


हाँ, तुम भी
Yes, you too.

तुम मेरा नंबर ले लो ।
You take my number.

तुम उसका नंबर ले लो ।
You take his number.

मेरे चाचा रहते हैं वहां पर ।
My uncle lives there.

अच्छा अपना ख्याल रखना
Take care of yourself.


उसकी प्रतिभा काबिलेतारीफ है ।
His talent is praiseworthy.

तब उसकी जान मे जान आई ।
Then he heaved a sigh of relief.

आपकी आवाज कट रही है । ( फोन पर )
Your voice is breaking up.

आपकी आवाज नहीं आ रही है । ( फोन पर )
i can't here you.

आपकी आवाज हल्की आ रही है । ( फोन पर )
Your voice is low.


कितना बदल गए हो तुम !
How changed you are !

समय कितना बदल गया है !
How changed the time is !

जो हो रहा है होने दो ।
Let happen, whatever is going on.

जिन्दगी हमें शायद दूसरा मौका न दे ।
Maybe life doesn't give us another chance.

आपने चप्पलें उल्टी पहन रखी है ।
You have put on your slippers wrong sides.


फिर मिलते हैं ।
See you later

मैने खा लिया है ।
i have already eaten.

नहीं, अभी नहीं खाया है ।
No, haven't eaten yet.

तुमने खाना खा लिया है ?
Have you eaten the lunch/dinner......

और बताओ अपने बारे में ।
Tell me something more about yourself.


तुम घबरा रही हो क्या ?
Are you nervous ?

अब आप फ्री हो गयी/गये ?
Are you free now ?

हाँ तो फिर क्या करूँ ।
Yes so what do i do then.

हाँ, मै बस अभी फ्री हुआ/हुई हूँ ।
Yes, i just got free.

ये रास्ता कहाँ जाता है ?
Where does this road go ?


मै किससे पूछूँ ।
Whom do i ask.

देखो तुमने क्या किया !
See/look what you did !

तुम ऐसा कैसे कर सकते हो ?
How can you do this ?

तुमने मेरी बहुत मदद की है ।
You have helped me a lot.
You have been a great help to me.

तुम मेरे आगे नहीं टिक सकते ।
You can't stand against me.

आप अपने आप को समझते क्या हो !
What do you think you are !


क्या आपके होश ठिकाने पर है ?
Are you in your senses ?

आज तुम इतने लेट क्यो हो ?
Why are you so late today ?

क्या इससे कोई फर्क पड़ता है ?
Does it make any difference ?

इससे क्या फर्क पड़ता है ?
What difference does it make ?

आज के बाद मुझे कभी कॉल मत करना ।
Don't ever call me again.


तुम इतने अजीव क्यों हो ?
Why are you so weird ?

मै तो बस मजाक कर रहा था ।
i was just kidding.

वक्त किसी का इंतजार नहीं करता ।
Time waits for none.

उल्टा वो मुझे डांटने लगें ।
He rather started scolding me.

आपके पास खोने को कुछ नहीं है, लेकिन पाने को बहुत कुछ है ।
You have nothing to lose but a lot to gain.


उसमें ऐसा क्या है जो मुझमें नही है ?
What does he have that i don't ?

मैने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है ?
What wrong have i done to you ?

उसने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है ?
What wrong has he done to you ?

किसी ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है ?
What wrong has anyone done to you ?

वो खाना बनाना नहीं जानती है ।
She doesn't know how to prepare the food.


ये पोस्ट यहीं तक है इससे आगे के Daily Use Sentences को Next पोस्ट मे बताया जाएगा, यदि आप पिछले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।


इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।