Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 31 वॉo पोस्ट है । और इस पोस्ट में रोज बोले जाने वाले 100+ Advanced Daily Use Sentences को बताएं गए हैं उनके "हिंदी मीनिंग" के साथ । ये सभी Sentences बहुत ही Common And Useful हैं ।।। इन सभी Sentences का प्रयोग हम और आप अक्सर हिंदी में करते हैं । परंतु इस पोस्ट को पढने के बाद आप इसे English में बोलना बिल्कुल सीख जाएंगे

Daily-Use-English-Sentences

New Notice : जरूरी सूचना ध्यान दें ।

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences list & Daily Use Sentences With Hindi Meaning List And Useful 100+ Examples list.

Learn Advanced Sentences for Daily Use

मेरा सोने का मन कर रहा है ।
i feel like sleeping.

मेरा चाय पीने का मन कर रहा है ।
i feel like taking tea.

मेरा वहाँ जाने का मन कर रहा था ।
i felt like going there.

मेरा वापस आने का मन कर रहा है ।
i feel like coming back.

मेरा मिठाई खाने का मन कर रहा है ।
i feel like eating sweet.

उसका यहाँ आने का मन कर रहा है ।
He feels like coming here.

मेरा एक और burger खाने का मन कर रहा था ।
i felt like eating one more burger.


अगर ऐसा है तो तुम जाओ  
If it is so, you go.

क्या करें, अब जो है सो है ।
What to do, it is what it is.

इसमे कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है ।
No wonder

कुल मिलाकर सब कुछ अच्छा था ।
All in all everything was alright.

वो जानबूझकर मुझे ignore कर रहा था ।
He was deliberately ignoring me.

अगर ऐसी बात है तो मै वहां नहीं जाऊँगा ।
If that's the case i will not go there.

अगर ऐसी बात है तो please हमें बताओ
If that's the case, please let us know.

अगर ऐसी बात है तो/अगर ये बात है तो/अगर ऐसा है तो
If that's the case/if it is so/if so


कम से कम तुम मुझे बता तो सकते थे ।
At least you could tell me.

कम से कम तुम Start तो कर सकते थे ।
At least you could start.

कम से कम हम कोशिश तो कर सकते थें ।
At least we could try.

कम से कम वो मुझसे पूछ तो सकता था ।
At least he could ask me.

कम से कम तुम इंतजार तो कर सकते थे ।
At least you could wait.

कम से कम वो मुझे call तो कर सकती थी ।
At least She could call me.

कम से कम वो मुझे inform तो कर सकता था ।
At least he could inform me.

कम से कम तुम मुझे मेसेज तो कर सकते थे ।
At least you could text/message me.


ज्यादा से ज्यादा वो 5 साल की है ।
At the most She is 5 years old.

ज्यादा से ज्यादा तुम वहाँ नहीं जाओगे ।
At the most you will not go there.

ज्यादा से ज्यादा वो यहाँ से चला जाएगा ।
At the most he will go from there.

ज्यादा से ज्यादा इसमें 5 मिनट लगेंगे ।
At the most it will take 5 minutes.

ज्यादा से ज्यादा इसमें 10 मिनट लगेंगे ।
At the most it will take 10 minutes.

ज्यादा से ज्यादा तुम मुझसे बात नहीं करोगे ।
At the most you will not talk to me.

ज्यादा से ज्यादा इसमें 15 मिनट लगेंगे ।
At the most it will take 15 minutes.

ज्यादा से ज्यादा हम 2 दिनो के लिए रूकेंगे ।
At the most We will stay for 2 days.

चिंता मत करो, ज्यादा से ज्यादा तुम्हें बस 1000 रूपये खर्च करने पड़ेगें ।
Don't worry, at the most you will have to spend 1000 rupees only.


Advanced Hindi to English Daily Use Sentences List & 100+ English Sentences used in daily life with hindi meaning.

Learn Advanced Hindi to English Sentences

उसके कहने पर मैने यह किया ।
i did this at his behest.
i did this at the behest of him.

तुम्हारे कहने पर मै यहाँ आया ।
i came here at your behest.
i came here at the behest of you.

मेरे कहने पर उसने यह/ऐसा किया ।
He did this at my behest.
He did this at the behest of me.

तुम्हारे कहने पर मै वहाँ जा रहा हूँ ।
i am going there at your behest.
i am going there at the behest of you.

तुम्हारे कहने पर मै यह कर रहा हूँ ।
i am doing this at your behest.
i am doing this at the behest of you.

तुम्हारे कहने पर वो यहाँ आ सकता है ।
He can come here at your behest.
He can come here at the behest of you.

किसके कहने पर तुम यह कर रहे हो ?
At whose behest are you doing this ?

किसके कहने पर तुम वहाँ जा रहे हो ?
At whose behest are you going there ?

किसके कहने पर तुमने मेरे मोबाइल को हाथ लगाया ?
At whose behest did you touch my mobile.


फिलहाल के लिए यहीं रूक जाओ ।
Stay here for the time being.

फिलहाल के लिए उसे जाने दो ।
For the time being let him go.

फिलहाल के लिए मै जा रहा हूँ ।
i am going for the time being.

फिलहाल के लिए उसे वहीं रख दो ।
For the time being, keep it there.

फिलहाल के लिए उसे आने दो ।
For the time being let him come.

फिलहाल के लिए अपना मुँह बंद रखो ।
Keep your mouth shut for the moment.


तब जाकर उसने किया ।
Then at last he did.

तब जाकर उसने यकीन किया ।
Then at last he believed.

तब जाकर उसने मेरा काम किया ।
Then at last he did my work.

तब जाकर उसने रोना बंद किया ।
Then at last he stopped crying.

तब जाकर उसने पैसे वापस किया ।
Then at last he returned money.

तब जाकर उसने मेरे पैसे वापस किया ।
Then at last he returned my money.

मैने उसे सबकुछ बताया, तब जाकर उसने यकीन किया ।
i told him everything, then at last he believed.


मेरा खेलने का मन नहीं कर रहा है ।
i don't feel like playing.

मेरा उठने का मन नहीं कर रहा है ।
i don't feel like waking up.

मेरा वहाँ जाने का मन नहीं कर रहा है ।
i don't feel like going there.

मेरा वापस आने का मन नहीं कर रहा है ।
i don't feel like coming back.

मेरा उससे बात करने का मन नहीं कर रहा है ।
i don't feel like talking to her/him.

उस दिन मेरा खाना खाने का मन नहीं कर रहा था ।
i didn't feel like eating food on that day.

क्या तुम्हारा office जाने का मन नहीं कर रहा है ?
Don't you feel like going to office ?


Frequently Used English Sentences used in daily life & Spoken English Sentences used in daily life.

Learn 100+ Best Advanced English Sentences Used in daily life

मेरा क्या होगा ?
What will become of me ?

तुम्हारा क्या होगा ?
What will become of you ?

उसका क्या होगा ?
What will become of him ?

उनलोगों का क्या होगा ?
What will become of them ?

मेरे पैसों का क्या हुआ ?
What became of my money ?

मेरे पैसों का क्या होगा ?
What will become of my money ?


मुझे पता है कितना मुश्किल है ।
i know how difficult it is

मै जानता हूँ कितना मुश्किल है ।
i know how difficult it is

मै जानता हूँ वहाँ रहना कितना मुश्किल है ।
i know how difficult it is to live there.

मुझे पता है पैसे कमाना कितना मुश्किल है ।
i know how difficult it is to earn money.

मुझे पता है उसे मनाना कितना मुश्किल है ।
i know how difficult it is to convince him/her.


अगर मै कर सकता तो कर देता ।
i would if i could.

अगर मेरे पास होता तो मै दे देता ।
If i had, i would give.

अगर हम आ सकते तो आ जाते ।
We would if we could.

चलो थोड़ा सा और इंतजार कर लेते हैं ।
Let's wait some more

उस रूम में हमें घुसने की इजाजत/छूट नहीं थी ।
We are not allowed to enter that room.


तुम्हें नजर लग जायेगी । 
You will catch the evil eye.

मेरे बैग पर नजर मत लगाओ ।
Don't cast the evil eye on my bag.

आइंदा से/आज के बाद से ऐसा नहीं होगा ।
As of now, it will not happen.

आज के बाद से मै रोज practice करूंगा ।
As of now, i will practice daily/everyday

आइंदा से/आज के बाद से वो इस तरह से नहीं बोलेगा ।
As of now, he will not speak like this.


Advanced English Speaking Sentences With Hindi Meaning List & Best 100 Examples.

Learn English Speaking Sentences

तो क्या/तो क्या हुआ ? 
So what ?

तो क्या हुआ ? एक और खा लो ।
So what ? Eat one more.

तो क्या हुआ ? अगर वो शादीशुदा है ।
So what ? If he is married.

तो क्या हुआ ? मै स्वयं इसे कर लूँगा ।
So what ? i will do it myself.

तो क्या हुआ ? मै Manage कर लूँगा ।
So what ? i will manage.

तो क्या हुआ ? मै सब कुछ संभाल लूंगा ।
So what ? i will handle everything.

तो क्या हुआ ? मै Spoken English सीख लूँगा ।
So what ? i will learn spoken english.

तो क्या हुआ हम कुछ गलत थोड़ी/नहीं कर रहे हैं ।
So what ? We are not doing anything wrong.


बात ये है कि वो उससे प्यार करता है ।
The thing is that he loves her.

बात ये है कि उसे job मिल गई है ।
The thing is that he has got job.

हमेशा की तरह तुम आज फिर लेट हो ।
As usual you are late again today.

बात ये है कि मुझे अभी जाना होगा ।
The thing is that i will have to go now.

बात ये है कि मै वहाँ नहीं जाना चाहता हूँ ।
The thing is that i don't want to go there.


अगर ऐसा चलता रहा तो हम खाएंगे क्या ?
If this goes on, what we will eat.

उन्हें शराब की लत है/वो शराब के आदि हैं ।
They are addicted to alcohol.

अगर मेरा बस चलता तो मै उसे जान से मार देता
If i had my way, i would kill him.

अगर मेरा बस चलता तो मै उसे बुरी तरह से मारता
If i had my way, i would beat him brutally.

अगर ऐसा चलता रहा तो तुम फिर से फेल हो जाओगे ।
If this goes on, you will fail again.


यदि आप पिछले Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं । तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।


इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।