Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 34 वाँ. पोस्ट है । और इस पोस्ट मे रोजाना प्रयोग मे आने वाले Useful 100+ English Sentences को दिए गए हैं । जो कि बहुत ही Common & important Sentences हैं
New Notice update
इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।
Daily Use English Sentences link List.
Daily Use English Sentences List & Useful 100 English Sentences With Hindi Meaning list
सीखें रोजाना प्रयोग मे आने वाले अंग्रेजी वाक्यों को
ईश्वर की कृपा/
खुदा की कृपा/
भगवान की कृपा/
ऊपर वाले की कृपा
The grace of God
खुदा की कृपा/
भगवान की कृपा/
ऊपर वाले की कृपा
The grace of God
ईश्वर की कृपा से/
खुदा की कृपा से/
भगवान की कृपा से/
ऊपर वाले की कृपा से
By the grace of God
दिखता नहीं है क्या तुम्हें/
क्या तुम देख नहीं सकते/
देख नहीं सकते क्या तुम ?
Can't you see ?
ये ऊपर वाले की कृपा है ।
It is the grace of God.
मैने ऐसा कभी नहीं कहा ।
i never said that.
i never said that.
मै तुम्हें दोष नहीं दे रहा हूँ ।
i am not blaming you.
मै यह बर्दाश्त नहीं करूंगा ।
i will not tolerate this.
मै यह बर्दाश्त नही कर सकता ।
i can't tolerate this.
मैने यह जानबूझकर नहीं किया ।
i didn't do it purposely.
i didn't do it deliberately.
क्या मै यहाँ बैठ सकता हूँ ?
Can i sit here ?
Can i sit here ?
मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी ।
i didn't expect it.
उसे ढूँढ़ने दो/उसे खोजने दो ।
Let him find out/search.
तुम वहां क्यों छिपे हुए हो ?
Why are you hidden there ?
मै छाव मे खड़ा हूँ ।
i am standing in the shade.
क्या पूछना चाहते हो तुम ?
What do you want to ask ?
क्या लगता हूँ मै तुम्हारा ?
What am i to you ?
What am i to you ?
क्या लगते हो तुम मेरे ?
What are you to me ?
क्या लगती है वो तुम्हारी ?
What is she to you ?
क्या लगते हो तुम उसके ?
What are you to her ?
मै अपनी बात का पक्का हूँ
i am true to my word.
वह आपका क्या लगता है ?
What is he to you ?
क्या लगता था वो तुम्हारा ?
What was he to you ?
वो अपनी बात का पक्का है ।
He is true to his word.
वो अपनी बात की पक्की थी ।
He was true to her word.
तुम अपनी बात के पक्के नही हो ।
You are not true to your word.
तुम्हें अपनी बात का पक्का होना चाहिए ।
You should be true to your word.
यह सब तुम्हारी करतूत है ।
It's all your doing.
It's all your doing.
कुछ भी हो सकता है ।
Anything could happen.
कोई खास बात नहीं है ।
There is nothing special.
क्या कोई खास बात है ?
Is there anything special ?
यह सड़क/रास्ता कहाँ जाता है ?
Where does this road go to ?
एक काम करोगे ?
Will you do one thing ?
आप कहाँ ठहरे हुए हैं ?
Where are you staying ?
मै समय पर पहुंच जाऊँगा ।
i will reach in time.
क्या तुम्हें कोई शर्म/लज्जा नहीं है ?
Do you have no shame ?
Don't you have any shame ?
इसमे कोई शक/संदेह नहीं है ।
There is no doubt in this.
There isn't any doubt in this.
अपना गुस्सा मुझ पर मत निकालो ।
Don't take out your anger on me.
जुबान पर काबू रखो ।
Hold your tongue.
Hold your tongue.
मेरा चार्जर नहीं मिल रहा है ।
i can't find my charger.
मेरा मोबाइल नहीं मिल रहा है ।
i can't find my mobile.
एक दिन उसे पता चल जायेगा ।
One day he will come to know.
अब सबको पता चल गया ।
Now everyone has come to know.
यह बहुत अजीब बात है ।
This is very strange.
This is very strange.
क्या तुम्हें मुझ पर यकीन नहीं है ?
Don't you believe me ?
मेहनत कभी बेकार नही जाती ।
Hard work never goes in vain.
मैने अनजाने मे तुम्हारा दिल दुखाया ।
i hurt you unknowingly.
हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती ।
All that glitters is not gold.
वो रोने का नाटक करती है ।/
वो रोने का बहाना करती है ।
She pretends to cry.
वो रोने का बहाना करती है ।
She pretends to cry.
वह रोने का नाटक कर रही है ।
She is pretending to cry.
भगवान जाने वो क्या करता है ।
God knows, what he does
भगवान जाने अब उसको क्या हुआ
God knows, what happened to him now
इसके बाद भी वो नहीं माना ।
Even after that he didn't agree.
दिखता नही है क्या तुम्हें ? मै खाना खा रहा हूँ ।
Can't you see ? i am eating food.
दिखता नही है क्या तुम्हें ? मै काम कर रहा हूँ ।
Can't you see ? i am working.
इसके बाद भी तुम झूठ बोल रहे हो ।
Even after that you are telling a lie.
Even after that you are telling a lie.
आप पहले क्यों नहीं गए ?
Why didn't you go earlier ?
Why didn't you go earlier ?
क्या तुमने कभी गलती नहीं की ?
Did you never make mistake ?
हर चीज की एक सीमा होती है ।
There is a limit to everything.
यहां सबसे अच्छा होटल कौन सा है ?
Which is the best hotel here ?
इस जगह का नाम क्या है ?
What is the name of this place ?
इसे मुझ पर छोड़ दो ।
Leave it up to me.
Leave it up to me.
उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया ।
They made fun of me.
वहां और कौन जा रहा है ?
Who else is going there ?
तुम्हारे साथ और कौन जा रहा है ?
Who else is going with you ?
मुझे लगता है कि मैने आपको कहीं देखा है ।
i think i have seen you somewhere.
इसे मजबूती/
अच्छे से पकड़ो ।
Hold it firmly.
Hold it firmly.
दूसरो पर निर्भर मत रहो ।
Don't depend on others.
उसने मेरी नाक मे दम कर रखा है ।
He has got on my nerves.
हम तुम्हारे बारे में ही बात कर रहे थे ।
We were just talking about you.
चिंता मत करो सब ठीक हो जाएगा ।
Don't worry everything will be alright.
कितना रूपया हुआ ?
How much is it ?
क्या तुम उससे डरते हो ?
Are you scared of him ?
इसकी कीमत कितनी है ?
How much does this cost ?
आप इस तरह से मुकर नहीं सकते ।
You can't back out like this.
उसे मेरे खिलाफ भड़काने की कोशिश मत करो ।
Don't try to provoke him against me.
ऊपर वाले की कृपा से हम सही सलामत घर पहुंच गये ।
By the grace of God we safely reached the house.
तुम्हें कैसे पता चला ?
How did you come to know ?
उसे कैसे पता चला ?
How did he come to know ?
उनलोंगो को कैसे पता चला ?
How did they come to know ?
उसे मेरे बारे में कैसे पता चल जाता है ?
How does he come to know about me ?
उनलोगों को मेरे बारे में कैसे पता चल जाता है ?
How do they come to know about me ?
तुम सच मे मुर्ख हो ।
You are really a fool.
सब्जी में नमक कम है ।
The vegetable has less salt.
तुम्हें मेरे साथ चलना होगा ।
You will have to come with me.
आज मेरा कुछ भी करने का मन नहीं कर रहा है ।
Tomorrow, i don't feel like doing anything.
इस परेशानी से छुटकारा पाने का क्या कोई तरीका है ?
Is there a way to get out of this problem ?
एक बात बोलूँ, तुम बुरा तो नहीं मानोंगे ?
Do i say one thing, will you not mind ?
Do i say one thing, will you not mind ?
मै बीच मे नहीं फसना चाहता ।
i don't want to be stuck in the middle.
मै नहीं चाहता कि तुम बीच में फसो ।
i don't want you to be stuck in the middle.
बार बार पूछने के बाद भी तुम वो ही गलती क्यों कर रहे हो
Why are you making same mistake even after asking again and again
बार बार बताने के बाद भी तुम वो ही गलती क्यों कर रहे हो
Why are you making same mistake even after telling again and again
बार बार क्यों चिल्ला रहे हो ? दिखता नहीं है क्या तुम्हें ? मै व्यस्त हूँ ।
Why are you shouting again and again ? Can't you see ? i am busy.
यदि आप पिछले 'Daily Use Sentences' वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं ।
Daily Use Hindi to English Sentence SET 31
Daily Use Hindi to English Sentence SET 32
Daily Use Hindi to English Sentence SET 33
इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं ।
यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।
I hope कि ये पोस्ट आपको helpful लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको helpful लगा हो, तो पोस्ट को अपने friends और Other students को share अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।
0 Comments
आपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।