Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 36 वाँo पोस्ट है । और इस पोस्ट मे Daily life मे बोले जाने वाले 100+ Useful Spoken English Sentences दिए गए हैं । इन सभी वाक्यों को हम और आप प्रतिदिन 'हिंदी मे' बोलते रहते हैं । किंतु इस पोस्ट को 'पढने के बाद' आप इन सभी वाक्यों को अंग्रेजी मे बोलना सीख जाएंगे ।

Daily-Use-English-Sentences

Note : About Daily Use Sentences

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Spoken English Sentences list with hindi meaning and 100+ Daily Use English Sentences list.

Learn Spoken English Sentences

बक बक मत करो ।
Don't prattle.

तुम अच्छे लग रहे हो ।
You look good.

उसे यहां से बाहर निकालो
Get him out of here.

मुझसे एक गलती हो गई है ।
i have made a mistake.

आपको कष्ट हुआ इसके लिए क्षमा करें !
Sorry for the inconvenience !


मैने बहुत कोशिश की ।
i  tried  a  lot.

इसको एक तरफ रखो ।
Keep it aside.

ये फायदे का सौदा नहीं है ।
It's not worthwhile./
It's not worth it.

मुझे अपने आप पर भरोसा है ।
i believe in myself.

वह  पत्थर  दिल  इंसान  है ।
He is a hard hearted person.

हमें अपना आपा नहीं खोना चाहिए ।
We shouldn't lose our temper.


ना मत कहना ।
Don't say no.

मुझसे पंगे मत लो ।/
मुझसे मत उलझो ।
Don't mess with me.

पागल वागल हो क्या तुम ?
Are you mad or what ?

शक की कोई गुंजाइश नहीं है ।
There is no room for doubt.

तुम खामखाँ परेशान हो रहे हो ।
You are stressed for no reason.


यह पेंचीदा है ।
It is complicated.

तुम विश्वास नहीं करोगे ।
You won't believe.

तुम इसपर विश्वास नहीं करोगी ।
You won't believe it/this.

और क्या बताया उसने तुम्हें ?
What else did he tell you ?

और क्या बताया तुमने उसे ?
What else did you tell him ?


एक बात तो पक्की है ।
One thing is for sure.

यह है क्या चीज ?
What the hell is this ?

 मेरे पास ज्यादा समय नहीं है ।
i don't have much time.

मैने भी बिल्कुल यही सोचा था ।
That's exactly what i thought.

ये लोग कर क्या रहे हैं ?
What are these people doing ?


वहां वो कौन है ?
Who is that over there ?

अपने काम से काम रखो ।
Mind your own business.

जिन्दगी बहुत छोटी है, मेरे दोस्त ।
Life is too short, my friend

तुमने जो कुछ भी कहा, वो गलत है ।
Whatever you said is wrong.

तुमने कुछ गलत नहीं किया है ।
You haven't done anything wrong.


बात को बढाओ मत ।
Don't elongate the matter.

तुम बात को बढा रहे हो ।
You are elongating the matter.

बात को बढाने की कोशिश मत करो ।
Don't try to elongate the matter.

मै बात को बढाना नहीं चाहता ।
i don't want to elongate the matter.

बात को बढा क्यों रहे हो ?
Why are you elongating the matter ?


वो तुम्हें बिगाड़ रहा है ।
He is spoiling you.

तुम मुझे बिगाड़ रहे हो ।
You are spoiling me.

वो बिगड़ता जा रहा है ।
He is getting spoiled.

तुम उसे बिगाड़ रहे हो ।
You are spoiling him.

तुम बिगड़ते जा रहे हो ।
You are getting spoiled.

वो बिगड़ता जा रहा था ।
He was getting spoiled.

तुम्हारे बच्चे बिगड़ते जा रहे हैं ।
Your children are getting spoiled.


वो मन ही मन में गुस्सा था ।
He was inwardly angry.

मै मन ही मन में मुस्कुरा रहा था ।
i was inwardly smiling.

वो मन ही मन में मुस्कुरा रहा था ।
He was inwardly smiling.

वो मन ही मन मे बात कर रही थी ।
She was inwardly talking.

मुझे मन ही मन में गुस्सा आ रहा था ।
i was inwardly getting angry.

उसे मन ही मन में गुस्सा आ रहा था ।
He was inwardly getting angry.

मैने मन ही मन मे भगवान से प्रार्थना की ।
i inwardly prayed to God.


मैने हाँ कहकर गलती कर दी ।
i screwed up to say 'yes'.

मैने ना कहकर गलती कर दी ।
i screwed up to say 'No'.

तुमने हाँ कहकर गलती कर दी ।
You screwed up to say yes

मैने यहाँ आकर गलती कर दी ।
i screwed up to come here.

मैने तुमसे बात करके गलती कर दी
i screwed up to talk to you.

हमने यहाँ आकर गलती कर दी ।
We screwed up to come here.

मैने अपनी job छोड़कर गलती कर दी
i screwed up to leave my job.

मैने तुम्हें बुलाकर गलती कर दी ।
i screwed up to call/invite you.

मैने उसे बुलाकर गलती कर दी ।
You screwed up to call/invite him.


मै चाय पीकर आया हूँ ।
i have taken tea and came.

मै नहा/स्नान कर आया हूँ ।
i have taken a bath and came.

मै हाथ धोकर आया हूँ ।
i have washed hands and came.

मै खाना खाकर आया हूँ ।
i have eaten the food and came.

वो हाथ धोकर आया था ।
He had washed hands and came.


मेरे तुमसे कोई मतलब नहीं है ।/
तुम मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते ।
You mean nothing to me.

अब मेरा उससे कोई मतलब नहीं है ।/
अब वो मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती ।
She means nothing to me now.

क्या मै तुम्हारे लिए कोई मायने नहीं रखता ?
Do i mean nothing to you ?

ये रिश्ता मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता ।
This relationship means nothing to me.

उसकी बातें मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती थी ।
His talks meant nothing to me.


मुझे सलाह मत दो ।
Don't give me advice.

मुझे रास्ते मे कुछ पैसे मिलें ।
i got some money on the way.

पैसे मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता ।
Money means nothing to me.

तुम्हारी दाद देनी होगी ।
You will have to be appreciated.

मै घर पर बैठे बैठे बोर हो रहा हूँ ।
i am getting bored sitting at home.


इतना समय क्यों लग रहा है ?
What is taking so long ?

तुम्हें इतना समय क्यों लग रहा है ?
What is taking you so long ?

एक सेकेंड इंतजार करो मै आ रहा हूँ ।
Wait for a second, i am coming.

आपसे ज्यादा इंतजार करवाने के लिए माफी चाहता हूँ ।
Sorry for making you wait so long.


क्या अजीब इतेफाक है !
What a strange coincidence

उस दिन की याद/ध्यान मत दिलाओ ।
Don't remind me of that day.

उसे उस दिन की याद/ध्यान मत दिलाओ ।
Don't remind him of that day.

तुम मुझे मेरे बचपन की याद दिलाते हो ।
You remind me of my childhood.

इस T.V ने मुझे मेरा पुराना T.V याद दिला दिया ।
This T.V reminded me of my old T.V.


थोड़ा खिसकिए ।
Please, move a bit.

वैसा सोचना भी मत ।
Don't even think like that.

इस बारे में सोचना भी मत ।
Don't even think about it.

तुम्हें मुझे पहले बता देना चाहिए था ।
You should have told me earlier.

माफ करना मुझे तुम्हें पहले ही बता देना चाहिए था ।
Sorry, i should have told you earlier.


जबाब दो ।
Give me answer.

तुमने ऐसा क्यों सोचा ?
Why did you think so ?

मै तुम्हारी वजह से गिर गया ।
i fell down because of you.

माफ कीजिए, मुझे थोड़ी गलती हो गई !
i am sorry, i have got a bit late !

मुझे आपको सबकुछ बताने की जरूरत नहीं है ।
i don't need to explain you everything.


मै किसी चीज मे व्यस्त था ।
i was busy with something.

मुझे लगा था तुम नहीं आओगे ।
i thought you wouldn't come.

लम्बी कहानी है बाद मे बताऊंगा ।
It's a long story, i will tell you later.

क्या तुम मुझसे किसी चीज को लेकर नाराज हो ।
Are you angry at me about something.

मैने तुम्हें कॉल की थी लेकिन तुम उठा नहीं रही थी ।
i called you but you were not picking up.


ज्यादा हँसो मत ।
Don't laugh too much.

तुम कुछ भी करो, मुझे फर्क नहीं पड़ता ।
You do anything, i don't care.

वैसे तुम्हें यहाँ आने में इतना समय क्यों लगा ?
By the way, what took you so long to get here ?

प्लीज़ मुझे माफ कर देना अगर मैनें कुछ गलत किया हो
Please forgive me if i have done anything wrong.

लोग क्या सोचते हैं क्या बोलते हैं इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता । i don't care what people think or say.

कभी खुद को अकेला मत समझना मै हमेशा तुम्हारे साथ हूँ Never think you are alone, i am always with you.


यदि आप पिछले Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं ।


इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और  Other students को  share  अवश्य करें, जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Spoken English सीख सकें ।