Welcome, Basic Spoken English Words Series का यह दूसरा पोस्ट है ।।। और इस पोस्ट में भी 100+ English Words और उनके "हिंदी मीनिंग" दिए गए हैं, जो कि बहुत ही ज्यादा Common & most Useful हैं ।। तथा इनका प्रयोग रोजाना बोलचाल में किया जाता है ।।। इसलिए इसे Daily Use English Words भी कहा जाता है ।

इस पोस्ट में दिए गए सभी Words WH Family के Words हैं जिनका प्रयोग प्रश्न पूछने मे किया जाता है । तथा इसका प्रयोग Answer देने मे भी किया जाता है। So आप इन सभी Words को अवश्य याद कर लें ।

[[[ Notice ]]] : (( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें ))

इस साइट पर अब तक जितने भी Daily Use Vocabulary Words वाले पोस्ट अपलोड किए गए हैं उन सभी पोस्ट के link Daily Use Vocabulary Words link List. Page मे क्रमशः दिए गए हैं । और यह पेज साइट के सबसे नीचले भाग में है ।।। या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी इस पेज मे जा सकते हैं ।

100+ Daily Use W.H English Words With Hindi Meaning List | English Words With Hindi Meaning List

Daily-Use-WH-Words

Learn 100+ W.H English Words

Why  क्यों
How  कैसे
What  क्या
When  कब
Where  कहाँ
Who  कौन/किसने

Which  कौन सा/कौन सी
Whom  किसे/किसको/किससे
Whose  किसका/किसकी/किसके
How much  कितना/कितनी/कितने
How many   कितना/कितनी/कितने
How often  कितनी बार/कितनी दफा

Who all  कौन कौन
What all   क्या क्या
How often  कब कब
Where all   कहाँ कहाँ
Which all  कौन कौन से

For what  किसलिए
What for  किसलिए
Since when  कब से
From when   कब से
For how long  कब से

From whom  किससे
By whom  किसके द्वारा
For whom  किसके लिए
Without whom  किसके बिना

Whereas  जबकि
Where in   जिसमें
With whom  किसके साथ
About whom  किसके बारे में
Towards whom  किसकी तरफ

Till when  कब तक
Until when  कब तक
From where  कहाँ से
Till/By what time  कितने बजे तक
What then  तो क्या/तब क्या/फिर क्या

How come  ऐसे कैसे
How many people  कितने लोग
How many of you  आपमें से कितने
How many such people  ऐसे कितने लोग

So what  तो क्या
Why so  ऐसा क्यों
Why not  क्यों नहीं
In which ......   किस ..... मे/कोनसी ..... में
By which .....  कोनसे ..... से/कोनसी .... से

What type of  किस तरह का/किस प्रकार का
What kind of   किस तरह का/किस प्रकार का
Which type of  किस तरह का/किस प्रकार का
At what time  किस समय/किस वक्त/किस घड़ी/कितने बजे

Who else  और कौन
How else  और कैसे
Why else   और क्यों
What else  और क्या
When else  और कब
Where else  और कहाँ
Whom else   और किसे
Which else  और कौन सा
Whose else  और किसका
How often else  और कितनी बार
How much else  और कितना/और कितनी/और कितने
How many else  और कितना/और कितनी/और कितने

How often ever  जितनी भी बार
How much ever  जितना भी/जितना जितना
How many ever  जितना भी/जितना जितना

Whoever  जो भी/जो जो ( इंसान )
Whatever   जो भी/जो जो ( बस्तु )
Whomever  जिसे/जिसे भी/जिसे जिसे
Whosever  जिसका भी/जिसका जिसका
Whichever  जो भी/जोनसा भी/जोनसा जोनसा

Whyever  ज्यो भी/ज्यो ज्यो
Wherever  जहाँ भी/जहाँ जहाँ/जहाँ कहीं भी
However  जैसे भी/जैसे जैसे/हालाँकि/लेकिन फिर भी
Whenever  जब भी/जब जब/जब कभी/जब कभी भी

Whatever/Whatsoever  जो कुछ भी
Whenever/Whensoever  जब कभी भी
Wherever/Wheresoever  जहाँ कहीं भी
Whomever/Whomsoever  जिसको भी
Whoever/Whosoever  जिसको भी/जो कोई भी ( Living के लिए )
Whichever/Whichsoever  जो कोई भी  ( Living And Non living दोनो के लिए )
However/Howsoever  जैसे भी/जितना भी/लेकिन फिर भी
Whosever/Whosesoever/Whoever's  जिस किसी का भी  ( living के लिए )
Of whichever / Of whichsoever  जिस किसी का भी ( Non living के लिए )

How + Noun/Adjectives,   कितना ........

How bad  कितना बुरा
How far  कितना दूर/कितनी दूर
How old  कितना पुराना/कितना उम्र
How often  कितनी बार/कितनी दफा

How cruel  कितना निर्दय
How dishonest  कितना बेईमान
How rude  कितना खरूस/कितना अकरू

How soon  कितनी जल्दी
How cute  कितना क्यूट/कितना प्यारा
How intelligent  कितना तेज/कितनी तेज

How long  कितनी देर/कितना लम्बा
How good  कितना अच्छा/कितनी अच्छी
How beautiful  कितना सुंदर/कितनी सुन्दर

Note : जब W.H Words से सवालों का जवाब दिया जाता है तब उसका Hindi meaning बदल जाता है । नीचे देखें ।

How  कैसे | जैसे
When कब | जब
Where  कहाँ | जहाँ
Who  कौन | जो ( इंसान )
What  क्या | जो ( समान )
Why  क्यों | ज्यो/जिस कारण
Which  कौन सा/कौन सी | जोनसा/जोनसी
Whose  किसका/किसकी | जिसका/जिसकी
Whom  किसे/किसको/किससे | जिसे/जिसको/जिससे

For what  किसलिए | जिसलिए
What for  किसलिए | जिसलिए
With whom  किसके साथ | जिसके साथ
About whom  किसके बारे में | जिसके बारे में
Towards whom  किसकी तरफ | जिसकी तरफ

Since when  कब से | जब से
From where  कहाँ से | जहाँ से
From whom   किससे | जिससे
At what time  कितने बजे | जितने बजे
In which  किस में/कोनसी में | जिस में/जोनसी में
By which  किस से/कोनसी से | जिस से/जोनसी से

Till when  कब तक | जब तक
By whom  किसके द्वारा | जिसके द्वारा
For whom  किसके लिए | जिसके लिए
Without whom  किसके बिना | जिसके बिना
How much  कितना/कितनी/कितने | जितना/जितनी/जितने
How many  कितना/कितनी/कितने | जितना/जितनी/जितने
How often कितनी बार/कितनी दफा|जितनी बार/जितनी दफा

W.H Daily Use English Words का प्रयोग Question और Answer के रूप में कैसे किया जाता है ।

Question : जब प्रश्न पूछा जाय 

यदि W.H words से प्रश्न पूछा जाए तो उसका अनुवाद नीचे दिए गए Structures के अनुसार किया जाएगा ।

W.H word + helping verb + Subject + verb + ?

Answer : जब उत्तर दिया जाय

यदि W.H words से उत्तर (Answer) दिया जाए तो उसका अनुवाद नीचे दिए गए Structures के अनुसार किया जाएगा ।

W.H word + Affirmative/Negative form of sentences.

Examples :

1. Where  कहाँ | जहाँ

तुम कहाँ रहते हो ?
Where do you live ?

जहाँ तुम रहते हो ।
Where you live.

तुम कहाँ जा रहे हो ?
Where are you going ?

जहाँ तुम जा रहे हो ?
Where you are going.

2. When  कब | जब

तुम कब जाओगे वहाँ ?
When will you go there ?

जब तुम वहाँ जाओगे ।
When you will go there.

आप कब आए ?
When did you come ?

जब तुम सो रहे थे ।
When you were sleeping.

3. For what  किसलिए | जिसलिए

तुम किसलिए वहाँ जाओगे ?
For what will you go there ?

जिसलिए तुम वहाँ जा रहे हो ।
For what you are going there.

4. At what time  कितने बजे | जितने बजे

तुम कितने बजे सोते हो ?
At what time do you sleep ?

जितने बजे तुम सोते हो ।
At what time you sleep.

5. Since when  कब से | जब से

तुम कब से जाओगे ?
Since when will you go ?

जब से तुम जाओगे ।
Since when you will go.

तुम कब से सो रहे हो ?
Sone when are you sleeping ?

जब से तुम पढ रहे हो ।
Since when you are reading.

6. With whom  किसके साथ | जिसके साथ

तुम किसके साथ जाओगी ?
With whom will you go ?

जिसके साथ तुम जाओगी ।
With whom you will go.

तुम किसके साथ बात कर रहे थे ?
With whom were you talking ?

जिसके साथ तुम बात कर रहे थे ।
With whom you are talking.

7. In which  कोनसी में/किस में | जोनसी में/जिस में

तुम किस रूम मे रहते हो ?
In which room do you live ?

जिस रूम मे तुम रहते थे ।
In which room you lived.

तुम कोनसी क्लास मे पढते हो ?
In which class do you read ?

जिस क्लास मे तुम पढ रहे हो ।
In which class you are reading.

8. From where  कहाँ से | जहाँ से

तुम कहाँ से आ रहे हो ?
From where are you coming ?

जहाँ से तुम आ रहे हो ।
From where you are coming.

तुमने यह मोबाईल कहाँ से खरीदी ?
From where did you buy this mobile ?

जहाँ से तुमने अपना मोबाईल खरीदा ।
From where you bought your mobile.

इसी प्रकार से सभी ""W.H Words"" का प्रयोग किया जाता है जवाब वाले Sentences मे W.H words के बाद Subject का प्रयोग किया जाता है और सवाल वाले Sentences मे W.H words के बाद helping verb का प्रयोग किया जाता है इसे ध्यान रखें ।

>>> Next Post Link >>>

Note : ये पोस्ट यहीं तक है । इससे आगे के Vocabulary Words को Next पोस्ट मे बताया गया है । जिसका link नीचे दिया गया है ।


यदि आप Medium Level के English Words सीखना चाहते हैं तो उसका link नीचें दिए गए हैं ।

( 1 ) Daily Use English Words SET-1 >>>

( 2 ) Daily Use English Words SET-2 >>>

यदि आप Verb forms वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


यदि आप 'Daily Use English Sentences' वाले पोस्ट को पढकर अपना English Speaking improve करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


-----------------------------------------------------------------------
इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार के Daily Use English Words को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And Facebook Group - ((( EnglishStudy.in ))) और Instagram Page 'EnglishStudy.in'को भी अवश्य Follow कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Words सीख सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page

2. My Instagram Page

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

3. My Profile Page