Welcome : Daily Use English Words Series का यह छठा पोस्ट है । और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी 100+ English Words और उनके " हिंदी मीनिंग " को Include किया गया है। ये सभी English Words बहुत ही Common & Useful हैं तथा इन सभी words का प्रयोग रोजाना आम बोल चाल में किया जाता है ।

यदि आप भी अंग्रेजी बोलना सीखना चाहते हैं तो vocabulary words को अवश्य याद करें ।। क्योंकि Vocabulary words English Speaking की रीड होती है, जितना ज्यादा आपकी Words power मजबूत होगी, उतनी ही आसानी से आपलोग अंग्रेजी में बोल पाएंगे ।

So आप Regular Basic पर Vocabulary words को थोड़ा थोड़ा करके अवश्य याद करें । ताकि आपकी English Speaking भी improve हो सकें । और आप भी आसानी से अंग्रेजी मे बोल पाएँ ।

Daily-Use-Vocabulary-Words

[[[ Notice ]]] : (( सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें )) 

इस साइट पर अब तक जितने भी Daily Use Vocabulary Words वाले पोस्ट अपलोड किए गए हैं उन सभी पोस्ट के link Daily Use Vocabulary Words link List. Page में क्रमशः दिए गए हैं । और यह पेज साइट के सबसे नीचले भाग में है ।।। या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए link पर click करके भी इस पेज मे जा सकते हैं ।


Daily Use English Words with hindi meaning list And it's 100+ English speaking words used in daily life.

Learn 100+ Useful Daily Use Words

Word ( वर्ड ) :  शब्द

Words ( वर्ड्स ) :  शब्दों

Meaning ( मीनिंग ) :  अर्थ/मतलब

Related ( रिलेटेड ) :  से मिलता जुलता

Relation ( रिलेशन ) :  संबंध/रिश्ता/वास्ता

Relative ( रिलेटिव ) :  संबंधी/रिश्तेदार/नातेदार


Add ( एड ) :  जोड़ना

Shopping :  खरीदारी करना

About ( अबाउट ) :  के बारे में

Connect ( कनेक्ट )   :   जोड़ना

Translate ( ट्रांसलेट ) :  अनुवाद करना


Duty (ड्यूटी)  कर्तव्य

Distribute ( डिसट्रीब्यूट ) :  बाँटना

Difficult ( डिफिकल्ट ) :  मुश्किल/कठिन

Difficulty ( डिफिकल्टी ) :  दिक्कत/परेशानी

Decision ( डिसिजन ) :  निर्णय लेना/फैसला करना


Thought : विचार/सोच/ख्याल

Fluent ( फ्लूएंट )  :  धाराप्रवाह

Misguide ( मिसगाइड ) :  बहकाना/रास्ता भटकाना

Guide ( गाइड ) :  मार्गदर्शन करना/सही रास्ता दिखाना

Fluently ( फ्लूएंटली ) :  धाराप्रवाह/धड़ल्ले से/बेधड़क/तेजी के साथ


Daily Use Vocabulary Words With Hindi meaning list And it's 100+ Useful vocabulary words used in daily life.

Learn Daily Use Words & improve your English speaking.

Way ( वे ) :  रास्ता

Give ( गीभ )  :  देना

Award ( अवार्ड ) :  पुरस्कार

Happen ( हैपन ) :  होना/घटित होना

Response ( रिस्पॉन्स ) :  प्रतिक्रिया देना

Opinion ( ऑपिनियन ) :  राय/विचार/मत


Topic ( टॉपिक ) :  बिषय

Myself ( मायसेल्फ ) :  स्वयं/खुद

Personal ( प्रस्नल ) :  स्वयं का/खुद का

Personally  व्यक्तिगत रूप से/निजी तौर पर

Improve yourself  अपने आप को सुधारना


Serve ( सर्व ) : सेवा करना

Neglect ( नेगलेक्ट ) :  अवहेलना करना

Expire ( एक्सपायर् ) : समय समाप्त होना/मृत्यु होना

Together ( टूगेदर ) :  एक साथ/साथ में/साथ साथ/इकट्ठा होकर


Trick ( ट्रिक ) :  तरकीब/तरीका

Continue ( कनटिन्यू ) :  लगातार

Against ( अगेंस्ट ) :  के विरुद्ध/के खिलाफ

Aware ( अवेयर ) :  अवगत/जागरूक/सचेत/सावधान

Motivate ( मोटिवेट ) :  उत्साहित/प्रोत्साहित/प्रेरित/उत्तेजित करना

Review ( रीब्यूह ) :  समीक्षा करना/सर्वेक्षण करना/तर्कवितर्क करना


Strict ( स्ट्रिक्ट ) : शख्त/कठोर

Sentiment ( सेंटीमेंट ) :  भावुकता

Concept ( कॉन्सेप्ट ) :  सिद्धांत/धारणा

Impression ( इमप्रेशन ) :   प्रभाव / छाप

Unable ( अनएबल ) :  असमर्थ/असक्षम/अयोग्य

Focus ( फोकस ) :  केंद्रित करना/एक जगह ध्यान केंद्रित करना

Manual ( मेनूअल ) : अपने से किसी कार्य को करने को Manual कहा जाता है ।


List of Daily used English words in hindi meaning & Common English words used in daily life.

Learn English Speaking Words With hindi meaning. 

Whomever ( हूमएवर ) :  जिसको भी

Whatever (वॉटएवर) कुछ भी/जो कुछ भी

Wherever ( वेयरएवर ) : कहीं भी/जहाँ कहीं भी

Whenever ( वेनएवर ) :   कभी भी/जब कभी भी

Whoever ( हूएवर ) :  कोई भी/जो कोई भी/जिसको भी

Whichever ( विचएवर )  :  कौन सा भी/कोई भी/जो कोई भी

However ( हावएवर ) : कैसे भी करके/जैसे भी/लेकिन फिर भी/चाहे जितना भी


Unbutton ( अनबटन ) : बटन खोलना

Put on ( पुट ऑन ) :  पहनना ( कुछ भी )

Button up ( बटन अप ) :  बटन बंद करना

Dress up ( ड्रेस अप ) :  अच्छे कपड़े पहन के तैयार होना

Take off ( टेक ऑफ ) :    उड़ना/उतारना/हटाना/दूर करना

Hang up ( हैंग अप ) :  टांगना/फोन रखना/फोन काट देना


At a glance : एक नजर में

Child's play : बच्चों का खेल

Ups and downs : उतार चढ़ाव

At least once : कम से कम एक बार

In the meantime  :  इस बीच/उस बीच

For the time being : फिलहाल के लिए/कुछ समय के लिए


In case : अगर

In any case : फिर भी

If that the case : अगर ऐसा है तो

In broad daylight : दिन दहाड़े/दिन के उजाले में

As easy as ABC : बहुत आसान/इतना आसान जितना ABC

High time : कोई काम करने के सही समय को High time कहा जाता है ।


List of Daily use Phrase with hindi meaning & it's 100+ Phrasal words used in daily life.

Learn Daily Use Phrase in Hindi.

On and on : लगातार

Found of : के शौकीन होना

What type of : किस तरह के

At first sight :  पहली  नजर  में

How often ( हॉव ऑफेन ) : कितनी बार

On the verge of : के करीब/की कगार पर


Off and on : कभी कभी/यदा कदा

Far and near : दूर दूर से/चारो ओर से

Come to light : पता लगना/सामने आना

At any moment : किसी भी पल/किसी भी क्षण


A Little bit : थोड़ा बहुत

Feel like : मन/दिल कर रहा है ।

Disappoint ; निराश करना/मायूस करना 

Mild (माइल्ड) : हल्का हल्का/हल्का फुलका

Appreciate : सराहना करना/मान करना/कद्र करना/तारीफ करना


Somehow : जैसे तैसे

Believe or not : हो न हो

Something or the other : कुछ न कुछ

Sometime or the other :  कभी न कभी

Somewhere or the other :  कहीं न कहीं

Sooner or later : देर सवेर/आज नहीं तो कल

Someone or the other : किसी न किसी ( अंत में लगता है )

Someone or the other : कोई न कोई ( शुरू में लगता है )


Top 100+ English words used in daily life And Common English words used in daily life with hindi meaning.  

Learn Top 100 Daily English Word 

i feel : मुझे लगता है 

i think :  मेरे ख्याल से

i would say : मै कहूँगा कि

In my opinion :  मेरी राय में 

In my humble opinion : मेरी राय में 

If you ask me : अगर आप मुझे पूछो तो


In my view : मेरे नजरिये में

The way i see : मेरे नजरिये में

As per my view : मेरे नजरिये में

i reckon : मेरी मानों तो/मेरा मानना है

How does that sound : कैसा रहेगा

According to me : मेरे हिसाब से/मेरे मुताबिक

That sound awesome/great/perfect : बहुत बढियां रहेगा ।

Note : ये पोस्ट यहीं तक है । इससे आगे के Vocabulary Words को Next पोस्ट मे बताया गया है । जिसका link नीचे दिया गया है ।

>>> Next Post Link >>>

यदि आप पिछले और आगे के 'Daily Use Words' वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं । तो नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।



यदि आप Verb forms वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


यदि आप 'Daily Use English Sentences' वाले पोस्ट को पढकर अपना English Speaking improve करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।


-----------------------------------------------------------------------
इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार के Daily Use English Words को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And Facebook Group - ((( EnglishStudy.in ))) और Instagram Page 'EnglishStudy.in'को भी अवश्य Follow कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Words सीख सकें ।

Follow Me On Social Media Site ⬇️

1. My Facebook Page

2. My Instagram Page

अगर आप मेरे बारे में जानना चाहते हैं तो मेरे प्रोफाइल पेज पर जाएँ ( if You want to know about me, then Visit my profile page. )

3. My Profile Page