Wellcome, आप सभी ( "स्टूडेंट्स और सभी यूूूूजर्स" ) का ( Hindimediumhelp.blogspot.com ) मे स्वागत है, आज के इस पोस्ट मे आप सब "Hindi Typing" के बारे मे अध्ययन करेंगे । कि Android mobile मे keyboard Connect करके " Hindi मे Typing " किस प्रकार किया जाता है । इस पोस्ट मे step by step full --- details मे Hindi Typing के बारे मे बताएं जायेंगे । तो चलिये सीखते हैं ।
हिन्दी टाइपिंग सीखने के लिए महत्वपूर्ण और आवश्यक सामग्री ( important things )
1. Android mobile
2. Keyboard
3. OTG cable
4. Apps
1. Android mobile : - टाइपिंग सीखने का सबसे पहला मुख्य भाग Android mobile है । टाइपिंग सीखने के लिए आपके पास एक android mobile होना आवश्यक है जो कि आज के समय मे प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना एक android mobile तो होता ही है
2. Keyboard :- टायपिंग सीखने के लिए दूूूसरा मुख्य भाग keyboard होता है । टाइपिंग सीखने के लिए आपके पास एक keyboard होना चाहिए । जिसपर आप टाइप कर सके । ये keyboard को आप मार्केट से या फिर online खरीद ले ये आपको 250-300 रू मे मिल जायेंगे बाकी आपकी मर्जी आप कितने का keyboard खरीदते है
3. OTG cabal टाइपिंग सीखने के लिए आपको एक OTG cabal की जरूरत पड़ेगी क्योंकि otg cabal के माध्यम से ही android mobile और keyboard एक दूसरे से connect होते है तो आप मार्केट से या फिर online एक otg cabal खरीद ले ये आपको मार्केट मे 40-50 रू मे मिल जायेंगे
4. Apps - हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए आपके पास एक app की आवश्यकता पड़ेगी । इस app के माध्यम से आपहिंदी मे टाईप कर सकेंगे । मै आपके एक App suggest करता हूँ । इस app का नाम है typing speed test नीचे apps का icon देखे ।
यह app बिलकुल free है । और Playstore मे easily उपलब्ध है, आप इस app को Playstore से download कर सकते हैं । या फिर नीचे दिए गए link पर click करके download कर सकते हैं ।
Typing Speed Test app ko download kare.
Typing Speed Test app ke important function & features.
1. Character practice
2. Word practice
3. Sentence practice
4. Give a test
5. Test history
6. Score Bord
7. Profile
8. Contact us
9. Developer
इस app के माध्यम से आप Hindi और English दोनो प्रकार के Typing को आसानी से सीख सकते हैं । और इस app की खास बात यह है । कि इसमे Typing करते बक्त हमारे हाथ यानि कि hand speed कितनी है । हम कितना Correct And Wrong word Type किए हैं । कितना Accuracy है ये सभी Type करते समय दिखाया जाता है । जिससे हमे इन सभी चीजो के बारे मे पता चल जाता है ।
हिंदी मे टाइपिंग करने के लिए कुछ आवश्यक और महत्वपूर्ण सेटिंग्स ।
हिंदी मे Typing करने के लिए आपको एक छोटा सा सेटिंग्स करना पड़ेगा, Typing करते समय आपको Hindi font kruti dev 010 को Select करना होगा ।इसके लिए Typing speed test app को Open करें, सबसे ऊपर आपको Language option दिखेगा उसपर क्लिक करे और फिर kruti dev 010 को select करे ।
बस हो गया setting complete और अब आप बिंदास होकर हिंदी टाइपिंग करना सीखे और टाइपिंग करे ।
इसे भी पढें ।
ध्यान दे यदि आप English typing सीखना चाहते हैं अपने Android mobile मे keyboard connect करके तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।
Email id बनाना सीखीये, यहां step by step बताया गया है । कि किस प्रकार आप एक new इमेल आईडी ( email id ) बना सकते है बिल्कुल फ्री मे, नीचे दिए गए post पर क्लिक करे ।
इमेल आईडी ( Email id ) कैसे बनाते है - जीमेल अकाउंट ( gmail account ) कैसे बनाये ।
Google company हमे फ्री ( free ) मे 15gb online storage देता है क्या आपको पता है किस प्रकार आप एक इमेल आईडी पर फ्री मे 15gb storage पा सकते है ये जानने के लिए नीचे दिए गए post को पढे ।
google drive क्या है google drive का use कैसे करते है ।
youtube के किसी भी Video को डाउनलोड करेंं । सीधे अपने gallery मे यानि कि sd card या फिर divice storage मे कैसे download करते है क्या आपको पता है जानने के लिए नीचे दिए गए post को पढे ।
youtube से कोई भी video को कैसे download करे direct sd card / internal storage मे
इमेल आईडी ( Email id ) कैसे बनाते है - जीमेल अकाउंट ( gmail account ) कैसे बनाये ।
Google company हमे फ्री ( free ) मे 15gb online storage देता है क्या आपको पता है किस प्रकार आप एक इमेल आईडी पर फ्री मे 15gb storage पा सकते है ये जानने के लिए नीचे दिए गए post को पढे ।
google drive क्या है google drive का use कैसे करते है ।
youtube के किसी भी Video को डाउनलोड करेंं । सीधे अपने gallery मे यानि कि sd card या फिर divice storage मे कैसे download करते है क्या आपको पता है जानने के लिए नीचे दिए गए post को पढे ।
youtube से कोई भी video को कैसे download करे direct sd card / internal storage मे
क्या आपको पता है कि मोबाइल/लैपटॉप/कमप्यूटर के कीबोर्ड पर लिखे सभी Symbol का full name क्या होता है जानने के लिए नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।
कम्प्यूटर/लैपटॉप/मोबाइल के कीबोर्ड पर लिखें सभी Symbol का full name क्या होता है ।
अब हम आशा करते हैं कि आप "Android-mobile" मे keyboard --- Connect करके Typing किस प्रकार किया जाता है, यह अच्छी तरह से सीख चुके होंगे यदि फिर भी आपको समझने मे " कोई Problem आए " तो हमे Comment करके पुछ सकते हैं । और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो पोस्ट को Other Student को Share अवश्य करें, ताकि वे सब भी इसका लाभ उठा सकें नीचे सारे Share करने के Option दिए गए हैंं । धन्यवाद
कम्प्यूटर/लैपटॉप/मोबाइल के कीबोर्ड पर लिखें सभी Symbol का full name क्या होता है ।
अब हम आशा करते हैं कि आप "Android-mobile" मे keyboard --- Connect करके Typing किस प्रकार किया जाता है, यह अच्छी तरह से सीख चुके होंगे यदि फिर भी आपको समझने मे " कोई Problem आए " तो हमे Comment करके पुछ सकते हैं । और यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो पोस्ट को Other Student को Share अवश्य करें, ताकि वे सब भी इसका लाभ उठा सकें नीचे सारे Share करने के Option दिए गए हैंं । धन्यवाद
2 Comments
is blog me aapne header me logo kaise lagaya please help me
ReplyDeleteNormally जिस प्रकार से लगाये जाते हैं बस उसी प्रकार से लगाये हैं । यदि आप logo create करना चाहते हैं तो आपको playstore मे logo बनाने के बहुत से apps मिल जायेंगे बस आप उसमे से किसी एक को download कर ले । उसमे बहुत से logo का डिजाइन होता है आपको जो पसंद आये उसे वहा create कर ले और फिर blog के layout मे जाकर logo header मे जाके अपलोड कर दें ।
Deleteआपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।