Welcome, Daily uses English Sentences  के इस 14 वेo पोस्ट मे आप सभी स्टूडेंट्स का स्वागत है  ।  आज के इस पोस्ट मे आप " रोज बोले जाने वाले " हिंदी भाषा ' के वाक्यों के English translation के बारे मे अध्ययन करेंगे । इस पोस्ट मे 100+ ऐसे sentences को include किया गया है जिसे हम और आप प्रतिदिन " हिंदी मे " बोलते हैं  ।  इन वाक्यों को हम English मे किस प्रकार बोल सकते हैं चलिए सीखते हैं ।


Daily-Use-English-Sentences

Daily used English Sentence को regular basic पर पढने और बोलने से आपकी " English speaking ' और आपकी  Hindi to English Translation  काफी जल्दी ही improve हो जायेगी, और फिर आप English मे बोल पाऐंगे ।

New Notice update about English Speaking

Daily use Hindi to English Sentences -- के सभी Practice Set बाले पोस्ट के लिंक Category " Daily use English Sentences link List. " मे क्रमशः दिए गए हैं । यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ मे सभी Practice Set वाले पोस्ट के  link  क्रमशः  दिए गए हैं  ।  यह Category Site के नीचले भाग मे है  ।  या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily use English Sentence|English Bolna Sikhe in Short time|English Speaking Practice Sentences.

हाँ, तो    yes, then
दूर हटो   move away
ऐसे ही ।  just like that.
मै यहाँ हूँ ।     i  am  here.
क्या करू मै ?  what do i do ?

इसे लो ।  Take this.

इसे पकड़ो ।   Hold it.
बस ठीक है  ।    it's  ok.
बस इतना ही ।   That's all
फिक्र मत करो ।  Don't worry.

अन्यथा   Otherwise

अफसोस ।  How sad
बहुत अच्छे   well done
सब्र करो ।   be patience
थोड़ी देर के लिए ।  for a while

लगे रहो ।   Carry on

सब जायज है ।   All is fair
कितना दूर है ।   How far is it.
मुझे उम्मीद/आशा है ।     i  hope.
कौन इसे कर सकता है ?  who can do it ?

हाँ, हर तरह से   yes, by all means

कितना घटिया है ।   How disgusting.
बार बार   Over and Over/Repeatedly
मै मजबूर हूँ ।  i am helpless/Compelled.
मै अंग्रेजी मे अच्छा हूँ ।   i am good at English.


Regular used English Sentences | Common daily uses Sentences | Learn Everyday English for Speaking.

वह गूंगा है । He is dumb.
वह गूंगी है ।  She is dumb.
वह अंधा है ।    He  is  blind.
वह बहरा है ।      He  is  deaf.
वह लंगड़ा है ।      He  is  lame.

जाहिर सी बात है ।    that's Obvious.

एक और चीज/बात  One more thing.
सबलोग ठीक है ।    Everybody is fine.
जहाँ तक मुझे पता है ।  As far as i know.
कब से कब तक ?    From when to when

पंखा बंद कर दो ।   turn off the fan.

पंखा चालू कर दो ।   turn on the fan.
दरवाजा बंद कर दो ।  Close the door.
खिड़की खोल  दो ।   Open the window.
दरवाजा खोल कर दो ।     Open the door.
खिड़की बंद कर दो ।    Close the window.

हवा बंद है ।    the wind is still.

स्पीड बढा दो ।  increase the speed.
स्पीड घटा दो ।    decrease the speed.
आवाज बढा दो ।     turn the volume up.
आवाज कम कर दो ।   turn the volume down.

बस यहीं रहना ।   just stay right here.

मै अकेला जा रहा हूँ ।   i am going alone.
मै नहीं समझा था ।     i didn't understand.
मै नहीं समझा ( present ) i don't understand.
वह मुझसे मिलने आया था   He came to meet me.


Hindi To English Everyday use Sentences|Daily English Speaking Sentences|useful Sentences for daily use.

गैस जला दो ।    ignite the gas.
गैस जला दो ।   turn on the gas.
तुम कहाँ थे ?   Where were you ?
तुम कहाँ थे ?   Where had you been ?
मुझे गलत मत समझो ।  don't get me wrong.

ऐसे मत बोलो ।   don't say like that.

अंट-शंट मत बोलो ।  don't talk rubbish.
स्टेशन कहाँ है ?  Where is the station ?
मुझसे बात मत करना ।    don't talk to me.
तुम अभी कहाँ हो ?   where are you now ?

और आप बोल सकते हैं ।   or you can say.

मै दुविधा मे हूँ । i am in a doubt/dilemma.
ये फिर से हो रहा है ।    it's happening again.
इसे नीचे मत रखना ।     don't  keep  it  down.
मैने तुम्हें Online देखा ।     i  saw  you  Online.

माफ करना, मुझे देर हो गई ।   Sorry, i am late.

आखिर बात क्या है ?   But what is the matter ?
मुझे फिर से फोन मत करना ।   don't call me again.
मैने अपनी आँखों से देखा   i saw with my own eyes.
तुम उसका पीछा कर रहे थे   you were following him.

मै तो बस यूं ही पूछा था ।   i just asked casually.

चाय मे चीनी नहीं है ।   there is no sugar in the tea.
मेरे पास vivo का मोबाइल है ।   i have a vivo mobile.
पंखा की स्पीड बढा दो   increase the speed of the fan.
पंखा की स्पीड घटा दो   decrease the speed of the fan.


Common English Expression and daily uses English Sentences | English Phrases for daily use.

नाखुन काटने वाला कहाँ है ?   where is the nail cutter/clipper ?
बहुत दिनो से आपको देखा नहीं  Long time no see !
हिलो मत, सीधे खड़े रहो ।  Don't move, keep standing straight.
मेरा जन्म स्थल रतनपुर है ।   My native town is Ratanpur.
जो भी होगा देखा जाएगा ।   We will see whatever happens.

मै तुम्हारी परेशानी समझता हूँ ।   i understand your problem.

आप दिल्ली से कब लौटे ?   When did you return from delhi ?
मैने ग्रेजुएशन तक पढाई की है ।   i have studied upto graduation.
बाजार आजकल मंदा है ।   Market is dull these days.
मैने अपना इरादा बदल लिया है ।   i have changed my mind.

फोन बीच मे कट गया था ।  Phone got disconnected in the middle.

आप उससे आखरी बार कब मिले थे ?   When did you meet him last time ?
मेरे मोबाइल मे 3 Camera है ।   My mobile has 3 cameras.
क्या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है ?   Have you lost your mind ?
वहां जाने की कोई जरूरत नहीं है ।   No need to go there.


Daily used English Sentences Conversation|important English Sentences for daily use.

इन वाक्यों मे there का प्रयोग हो भी सकता है और नहीं भी 

उससे बात करने की जरूरत नहीं है ।   

No need to talk him.

दोबारा फोन करने की जरूरत नहीं है ।   

No need to call again.

किसी को यहाँ बुलाने की जरूरत नहीं है ।   

No need to call anybody here.

उसे Convince करने की कोई जरूरत नहीं है ।   

No need to convince him.

अब रोने का क्या फायदा ?    

There is no use of weeping now ?

अब पछताने का क्या फायदा ?   

There is no use of repenting now ?

उसे बताने का क्या फायदा ?    

There is no use of telling him ?

चिंता करने से क्या फायदा ?   

There is no use of worrying ?

कुछ चीजे हमारे बश मे नहीं होती ।   

few things are not in our control.

ये दवा खाली पेट लेना ।    

Take this medicine on empty stomach.

मेरा मोबाइल का कैमरा 48 mega pixel का है ।   

My mobile has a 48 mega pixel camera.

यह हाँस्पिटल 24 घंटे खुला रहता है ।   

this hospital remains open twenty four hours.


यदि आप पिछले या आगे के Daily Use English Sentences वाले पोोस्ट को पढना चााातेे हैं तो नीचे link दिया गया है ।


Daily Use Hindi to English Sentences SET-11. 

Daily Use Hindi to English Sentences SET-12.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-13

Daily Use Hindi to English Sentences SET-15.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-16.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-17.

इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।