Welcome,,,,, Daily use English Sentences Set-15 वेo पोस्ट मे आप सभी स्टूडेंट्स का स्वागत है  ।  इस पोस्ट मे आप रोजाना आम बोल चाल की भाषा मे बोले जाने वाले  100+ Hindi Sentences के  English Translation यानि कि English Speaking Sentences के बारे मे अध्ययन करेंगे इस प्रकार के Sentence को regular basic पर पढने और बोलने से आपकी "Hindi to English Translation" और आपकी English Speaking काफी जल्दी ही improve हो जायेगी ।

Daily-Use-English-Sentences

New Notice update - सभी स्टूडेंट्स और यूूूूजर्स ध्यान दें ।

Daily use Hindi to English Sentences -- के सभी Practice Set बाले पोस्ट के लिंक Category " Daily use English Sentences link List. " मे क्रमशः दिए गए हैं । यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ मे सभी Practice Set वाले पोस्ट के  link  क्रमशः  दिए गए हैं  ।  यह Category Site के नीचले भाग मे है  ।  या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily use Hindi to English Sentences full list & full details is here & it's 100+ useful Sentences.

Everyday use English Sentences

लगता है कि  it seems that
मुझे लगता है ।  it seems to me.
अवश्य/जरूर/बेशक ।   of course
यह तुम्हारे लिए है ।   This is for you.
तुम्हारे पास क्या है ?   What do you have ?

ऐसा नहीं है ।   it's not that.
यूँ ही/ऐसे ही ।   just like that.
मै तुम्हें देख लूंगा ।   i will see you.
बस बहुत हुआ ।   Enough is enough.
क्या बोला तुमने ?   What did you say ?

देखते हैं ।   Let's see.
खुद से पूछो   Ask yourself
इसे वापस रख दो  Put it back.
अपना सामान बांध लो  Pack your bag.
यह मेरी शराफत है ।     it's my decency.

जाना ही पड़ा ।   Had to go.
एक काम करो ।   do one thing.
बीच मे मत टोको ।   don't interrupt.
बीच मे टांग मत अड़ाओ  don't interfere.
तुम होते कौन हो ?   Who the hell are you ?

ये गंदा तरीका है ।   this is a bad way.
तमीज से बात करो ।  talk respectfully.
उसे धक्का मत मारो ।    don't push him.
उसे अंदेखा मत करो ।   don't ignore him.
मेरे कपड़े मत खींचो ।  don't pull my clothes.


Useful English Speaking Sentences who Commonly use in daily life.

Everyday use English Sentences

रहने दो ना ।  Let it be
अब भूल जाओ ।   forget it now.
मै हार नहीं मानूँगा ।  i will not give up.
मुझे दर्द हो रहा है ।     i am having pain.
मुझे खांसी हो रही है ।   i am having cough.

मेरी क्या गलती है ?   What is my fault ?
मेरी क्या गलती थी ?   What was my fault ?
उसने मुझे बेवकूफ बनाया है ।   He has fooled me.
क्या यह तुम्हारी गलती नही है ?  is it not your fault ?
तुम्हारा जन्मदिन कब है ?   When is your birthday ?

मै काम पर हूँ ।   i am at work.
मजाक करना बंद करो ।   Stop kidding.
हाँ, ठीक करवा दो ।   yes, get it repaired.
क्या पंखा खराब है ?   is the fan out of order ?
मुझे मजाक पसंद नहीं है ।   i don't like mockery.

कोई अगर मगर नहीं ।   No ifs and buts.
मेरा वो मतलब नहीं था ।   i don't mean that.
मेरा दिमाग मत चाटो ।   don't rake my brain.
ये तो बस शुरुआत है ।    it's just a beginning.
मै उससे पूछना भूल गया ।  i forgot to ask him/her.

झूठ बोलना बंद करो ।   Stop lying.
वो वाला नहीं, ये वाला ।   Not that one, this one.
बहकी बहकी बातें मत करो ।    don't talk ravingly.
वह दिखने मे कैसी है ?  How does she look like ?
लगातार बारिश हो रही है ।   it's raining continuously.


Daily use English Conversation Sentences & it's Common best Examples is here.

Everyday use English Sentences

क्या तुम्हें बुरा लगा ?   Did you feel bad ?
मुझे मेरा पैसा चाहिए ।   i want my money.
मुझे आदेश देना बंद करो ।  Stop lecturing me.
मुझे अपना हिस्सा चाहिए ।     i  want my share.
यह आपकी गलती नहीं थी ।  it was not your fault.

Call मत काटना ।   don't hang up the Call.
फोन मत काटना ।   don't hang up the phone.
मेरे बाल झड़ रहे हैं ।    My  hair  is  falling  out.
वह अभी तक नहीं आया है ।   He has not come yet.
वरना क्या कर लोगे ?  Otherwise what will you do ?

ये क्यों होता है ?   Why does it happen ?
चाय ठंडी हो गई है ।     Tea has got cold.
जहां तक मुझे पता है ।     As far as i know.
मेरा फोन खराब है ।   My phone is out of order.
क्या आपने मुझे बुलाया है ?  Have you called me ?

वो कोइ बच्चा नहीं है ।   He is not a child.
ये तुम्हें कहाँ से मिला ?   Where did you get it ?
अब काम पर लग जाओ ।   Now, get to the work.
मेरे पास कोई विकल्प नही है ।     i  have no choice.
मै इसे फिर से नहीं करूँगा ।   i will never do it again.

क्या तुम छुट्टी पर हो ?   Are you on leave ?
हाँ, मै छुट्टी पर हूँ ।    yes,  i  am  on  leave.
क्या तुम्हारी तबियत ठीक है ?  is your health alright ?
हाँ, बिल्कुल ठीक है  ।    yes,   it's  perfectly  alright.
क्या तुम मुझे बेवकूफ समझते हो ?  Do you consider me fool ?


Everyday used Hindi to English Sentences, These are very useful Sentences for daily use.

Everyday use English Sentences

उम्र से फर्क नहीं पड़ता ।
Age doesn't matter.

इतनी जोर से मत बोलो ।
Don't speak so loudly.

मुझे थोड़ी देर बाद फोन करना ।
Call me a bit later.

वो मुझे पागल बना रहा है ।
He is making me fool.

अपनी भावनाओं पर काबू करो ।
Control your emotions.

आपका तरीका गलत था ।
Your method was wrong.

कोई भी गलती कर सकता है ।
Anyone can make a mistake.

उसको लाना मत भूलना ।
Don't forget to bring him.

उसको पढना नहीं आता ।
He doesn't no how to read.

अभी तक कुछ नहीं हुआ ।
Nothing has happened so far.

तुम्हारे पास कहने के लिए कुछ नहीं है ।
You have nothing to say.

आपको किससे मिलना है ?
Who do you want to meet ?

मुझे बार बार Call मत करो ।
Don't call me again and again.

मुझे मैनेजर से मिलना है ।
i want to meet the manager.

कितने लोग आए हैं ?
How many people have come ?

लगभग 20 लोग आए हैं ।
Around 20 People have come.

तुम इतने मतलबी कैसे हो सकते हो ?
How can you be so selfish ?

आपने गलत नंबर पर फोन किया है ।
You have dialed the wrong number.

क्या मुझे आपका नंबर मिल सकता है ?
Can i get your mobile number ?

मुझे तो अब आप पर विश्वास ही नहीं है ।
i don't have faith in you now.
i don't have trust on you now.

वह पब्जी खेलने मे लगा हुआ है ।
He is engaged in playing pubg.

वह फोन पर बात करने मे लगा हुआ है ।
He is engaged in speaking on mobile.

वो हमेशा अपने फोन पर व्यस्त रहता है ।
He is always busy on his phone.

क्या आप मुझसे परसो मिल सकते हैं ?
Can you see me day after tomorrow ?

उसे अंग्रेजी बोलना नहीं आता ।
He doesn't know how to speak English.


Previous Daily use Sentences Post link - click the link & read.


Daily Use Hindi to English Sentences SET-12.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-13.


Daily Use Hindi to English Sentences SET-14.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-16.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-17.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-18.

इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।