Welcome,,,,, Daily use English Sentences के 16 वेo पोस्ट मे आप सभी स्टूडेंट्स का स्वागत है आज के इस पोस्ट मे आप English Speaking hindi to English Sentences के बारे मे अध्ययन करेंगे  ।  इस पोस्ट मे  " 100+ attractive sentences को include " किया गया है ।  जो हम और आप प्रतिदिन हिंदी में बोलते हैं तो चाहिए सीखते हैं कि इन सभी वाक्यों को हम English मे कैसे बोल सकते हैं ।

Daily-Use-English-Sentences

Note : इस प्रकार के Daily use English Sentences को regular basic पर पढने और बोलने से आपकी English Speaking & Hindi to English Translation काफी जल्दी improve हो जायेगी ।

New Notice update - सभी स्टूडेंट्स और यूूूूजर्स ध्यान दें ।

Daily use Hindi to English Sentences -- के सभी Practice Set बाले पोस्ट के लिंक Category " Daily use English Sentences link List. " मे क्रमशः दिए गए हैं । यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ मे सभी Practice Set वाले पोस्ट के  link  क्रमशः  दिए गए हैं  ।  यह Category Site के नीचले भाग मे है  ।  या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily use English Sentences set-16 & it's full hindi meaning and 100+ attractive Sentences list is here.

Useful Sentences for daily use

मै कहता हूँ ।   i say.
मैने कहा था ।   i said.
मै कहूँगा ।   i will say.
कितनी गर्मी है ।   it's so hot.
कितने बजे ?   At what time ?

उठकर बैठो ।   Sit up
सीधे होकर बैठो   Sit up straight
ध्यान से देखो ।    watch carefully.
मुझे एक मौका दो   give me a chance.
उसे मेरे पास भेजो ।    send him to me.

क्या सही है ?   What is right ?
मेरा यकीन करो ।   believe me.
मै पता लगा लूंगा ।   i will find it.
वह मक्कार है ।     He is slicker.
मैने कब कहा ?   When did i say ?

हद हो गई ।  This is too much.
जाहिर सी बात है ।    it's obvious
कुछ काम कर लो ।  do some work.
वो घर पर नहीं है ।   He is not at home.
वह तुम्हें बुला रहा है ।   He is calling you.

यह मेरा वादा है ।  it's my promise.
थोड़ा और लिजिए ।   Have a little more.
मुझे तुमपर नाज है ।    i am proud of you.
यह उसकी खासियत है ।   it's his specialty.
मै तुम्हें मैसेज कर दूंगा  ।     i  will  text  you.


Daily use English Sentence Conversations & it's proper hindi meaning step by step in right way.

Useful English Speaking Sentences

अभी तक तो नहीं  ।  Not yet.
उसे मत डराओ ।   don't scare him.
मेरा सर मत खाओ ।    don't vex me.
मुझे परेशान मत करो ।   don't vex me.
कुछ मत कहना ।    don't say anything

पहले मुझे जाने दो   Let me go first.
मन मे याद करो ।    Learn it in mind.
अब मेरी बारी है ।     now, it's my turn.
यह तुम्हारा वहम है ।   it's your illusion.
मुझे इसकी आदत है ।     i am used to it.

मुझे टोको मत ।   don't interrupt me.
अभी मै व्यस्त हूँ ।   i am busy right now.
खुद पर विश्वास करो ।   believe in yourself.
यकीन मानो या ना मानो ।    believe it or not.
तुम्हारी पैंट ढीली है ।    your pants are loose.

धूल झाड़ दो ।   wipe off the dust.
एक सप्ताह के अंदर   within a week.
मुझे पागल मत बनाओ   don't make me fool.
तुम तो पैदाईशी झूठे हो ।   you are a born liar.
मै इसे साबित कर सकता हूँ ।     i  can  prove  it.

तुमने झूठ क्यों बोला ?   Why did you lie ?
मैने डर के मारे झूठ बोला ।   i lied due to fear.
मै गांव जा रहा हूँ ।     i  am  going  to  village.
मै राम के साथ जा रहा हूँ ।   i am going with Ram.
वहाँ क्या क्या हुआ ?   What all happened there ?

Most Common English Speaking Sentences who speak in daily life fluently.

Common attractive Sentences for daily use

तुम बहुत पतले हो ।   you are too skinny.
तुम्हारी किस्मत खराब है ।   your luck is bad.
तुम्हारी किस्मत खराब है । You have a bad luck.
मुझे अपना नाम बताओ ।    tell  me  your  name.
आपका पूरा नाम क्या है ?  What's your full name ?

मै सच कहूँ तो.....   To be honest.....
खुलकर कहें तो.....   Frankly speaking.....
एक दोस्त होने के नाते.....  Being a friend.....
मेरी उंगलियां सुन हो गई   My fingers went numb
यह आखिरी चेतावनी है   This is the last warning

पीछे मत हटना ।   don't back out now.
अब मुकरना मत ।   don't back out now.
क्या तुम्हें ऐसा लगता है  Do you think so ?
हाँ, मुझे ऐसा लगता है ।     yes,  i  think  so.
नहीं, मुझे ऐसा नही लगता है   No,  i don't think so.

मुझे अपने आप पर भरोसा है   i believe in myself.
पालथी मार कर बैठ जाओ ।     Sit cross - legged.
जो मन करे वो करो ।   do whatever you feel like.
तुम्हें जो सोचना है सोचो  think whatever you want.
तुम क्या ढूंढ रहे हो ?   What are you looking for ?

जरा हाथ लगाना !   Lend me your hand !
घिसी पिटी बाते मत करो ।   don't talk rubbish.
नल किसने खुला छोड़ दिया   who left the tab open
तुम ऐसा कैसे कर सकते हो   How can you do this ?
मुझे तुमसे बात नही करनी   i don't want to talk to you

Short & long Regular use English Sentences & it's useful Common Examples

Learn English Speaking Sentences

तुम कितने बेरहम हो !
You are so heartless !
How ferocious you are !

तुम बहुत भुल्लकड़ हो । 

You are very forgetful.

इसमें तुम्हारा क्या जाता है ?
What is your loss in it ?

मुझसे जुबान मत लड़ाओ ।

Don't talk back to me.

तुम्हारे दिमाग में भूसा भरा है ।

Your head is full of kelp.
Your mind is full of straw.

इतना ज्यादा मत इतराओ ।

Don't flaunt too much.

मेरी इज्ज़त का सवाल है ।

My respect is on the line.

मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो ।

Leave me on my own.

गलती तुम्हारी है ना कि मेरी ।

The fault is yours not mine.

यह एक अजीब इतेफाक है ।

It's a strange coincidence.

मै वहां बहुत बार गया हूँ ।
i have been there many times.

तुम मुझसे जलते क्यों हो ?

Why are you jealous of me ?

इस बात को अपने तक ही रखना ।

Keep it up to yourself.

मुझे ऐसी हरकतें पसंद नहीं है ।

i don't like such activities.

उसने खुद मुझसे कही ।

She herself said this to me.

तुम इस लफड़े मे मत पड़ो ।

You don't get into this matter.

मै यही कहना चाहता था ।

This is what i wanted to say.

मै यही कहना चाहता हूँ ।

This is what i want to say.

इतना गुस्सा ठीक नहीं है ।

This much anger is not good.

शक की कोई गुन्जाइश नहीं है ।

There is no room for doubt.

इस बार मैने तुम्हें माफ किया ।

i forgave you this time.

मै मुंबई कभी नहीं गया हूँ ।

i have never been to mumbai.
i have never visited mumbai.

क्या तुम कभी मुंबई गए हो ?

Have you ever been to mumbai ?

मुझे तुम्हारी हमदर्दी नहीं चाहिए ।

i don't want your sympathy.

कुछ हद तक आप सही हैं ।

You are right up to some point.

तुमने सब गड़बड़ कर दिया है ।

You have screwed up everything.

तुम इतना ज्यादा क्यों बोलते हो ?

Why do you speak so much ?

मैने तुम्हारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया ।

i didn't treat you well.

तुम्हें यह कहने का कोई हक नहीं है ।

You don't have any right to say this.

ये जगह रहने के लायक नहीं है ।

This place is not suitable for living.
This place is not worthy of living.

अपनी भड़ास मुझ पर मत निकालो ।

Don't take out your anger on me.
Don't take out your frustration on me.


Previous Daily use English Sentence Post link click the link & read.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-13.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-14.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-15.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-17.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-18.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-19.

इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।