Daily Use English Sentences का यह SET 21 है और आप इस पोस्ट मे 101+ Most Commonly Use English Sentences के बारे में अध्ययन करेंगे ।  इस पोस्ट मे रोज बोले जाने वाले 101 Sentences को 'include' किया गया है । ये सभी Sentences बहुत ही important है और हम और आप इन Sentences को रोजाना "हिंदी मे" बोलते हैं ।  इस पोस्ट मे आप इन सभी वाक्यों को English मे बोलना सीखेंगे ।

Daily-Use-English-Sentences

Daily Use English Sentences को Regular basic पर "पढने और बोलने से" काफी जल्द ही आपकी English speaking & Hindi to English Translation improve हो जायेगी ।

New Notice update - about English Speaking

Daily use Hindi to English Sentences -- के सभी Practice Set बाले पोस्ट के लिंक Category " Daily use English Sentences link List. " मे क्रमशः दिए गए हैं । यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ मे सभी Practice Set वाले पोस्ट के  link  क्रमशः  दिए गए हैं  ।  यह Category Site के नीचले भाग मे है  ।  या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


List And full Details of Daily Use English Sentences and it's 101 Most Commonly used English Sentences with hindi meaning.

Daily Use English Sentences SET 21

🙅 Step 1.

मुझे जाना पड़ा ।   
i had to go.

मुझे कहना पड़ा ।   
i had to say.

मुझे पूछना पड़ा ।   
i had to ask.

मुझे आना पड़ा ।   
i had to come.

मुझे काम करना पड़ा ।   
i had to work.

🙅 Step 2.

मुझे खेलना पड़ा ।   
i had to play.

मुझे दिखाना पड़ा ।   
i had to show.

मुझे समझाना पड़ा ।   
i had to explain.

मुझे जाना पड़ेगा ।   
i will have to go.

मुझे पूछना पड़ेगा ।   
i will have to ask.

🙅 Step 3.

तुम्हें करना पड़ेगा ।   
You will have to do.

मुझे आना पड़ेगा ।   
i will have to come.

उसे खेलना पड़ेगा ।   
He will have to play.

तुम्हें इंतजार करना पड़ेगा ।   
You will have to wait.

ये उनका आपसी मामला है ।   
it is their mutual decision.

🙅 Step 4.

काश! मै तुम्हारी जगह होता ।
i wish i were you.

काश! मै तुम्हारे यहाँ होता ।
i wish i were to you.

काश! मै तुम्हारे साथ होता ।
i wish i were with you.

काश! मै बिहार मे होता ।
i wish i were in bihar.

काश! मै अमेरिका मे होता ।
i wish i were in America.


I wish wale Daily use English Sentences with Hindi meaning | English bolna sikhe|Learn English speaking sentences.

Learn "I wish" wale sentences 

🙅 Step 5.

काश! मै वहाँ होता ।   
i wish i were there.

काश! मै यहाँ होता ।
i wish i were here.

काश! मै वहाँ नहीं होता ।
i wish i were not there.

काश! मै यहाँ नहीं होता ।
i wish i were not here.

काश! मै अक्षय कुमार होता ।
i wish i were Akshay kumar.

🙅 Step 6.

काश! तुम मेरे साथ होते ।
i wish You were with me.

काश! वो हमारे साथ होती ।
i wish she were with us.

काश! मुझे एक girlfriend होती ।
i wish i were a girlfriend.

काश! मुझे एक boyfriend होता ।
i wish i were a boyfriend.

काश! वो मेरी girlfriend होती ।
i wish she were my girlfriend.

🙅 Step 7.

काश! मेरे पास एक कार होती ।
i wish i had a car.

काश! मेरे पास एक कैमरा होता ।
i wish i had a camera.

काश! मेरे पास मोबाइल होता ।
i wish i had a mobile.

काश! मेरे पास एक घर होता ।
i wish i had a house.

काश! मेरे पास बहुत पैसे होते ।
i wish i had a lot of money.

🙅 Step 8.

क्या ये नजदीक का रास्ता है ?
is this the short cut ?

मै हाल ही मे उससे मिला हूँ ।
i have recently met him.

अमन की यादास्त बहुत तेज है ।
Aman has a sharp memory.

मेरी ये फोटो हाल ही के हैं ।
These are my recent photos.

यह/ये मेरी दायित्व/जिम्मेदारी है ।
It is my Liability/responsibility.


101 English Sentences used in daily life and frequently used English Sentences in daily life.

Learn English Speaking Sentences

🙅 Step 9.

काश !
i wish !

मुझे लगता है ।
i think.

मिलते रहना ।
Keep in touch.

मै अंदाजा लगा सकता हूँ ।
i can imagine.

यह चाकू तेज है ।
This is a sharp knife.

🙅 Step 10.

यह गैर कानूनी काम है ।
This is an illegal act.

यह कानून के खिलाफ/विरुद्ध है ।
It is against the law.

मुझे भूतो से डर नहीं लगता ।
i am not scared of ghosts.

ये उनका आपसी मामला है ।
It is their mutual decision.

यह बेड बहुत ही आरामदायक है ।
This bed is very comfortable.

🙅 Step 11.

मै कोई ऐरा गैरा नहीं हूँ ।
i am not dick and herry

तुम कोई ऐरा गैरा नहीं हो ।
You are not dick and herry.

वह कोई ऐरा गैरा नहीं हूँ ।
He is not dick and herry.

वे लोग कोई ऐरे गैरे नहीं हैं ।
They are not dick and herry.

हम भी कोई ऐरा गैरा नहीं ‌हैं ।
We are not dick and herry.

🙅 Step 12.

मै भी कोई ऐसा वैसा नहीं हूँ ।
i am not riff-raff.

तुम भी कोई ऐसे वैसे नहीं हो ।
You are not riff-raff.

वह भी कोई ऐसा वैसा नहीं है ।
He is not riff-raff.

हम भी कोई ऐसा वैसा नहीं हैं ।
We are not riff-raff.

वे लोग भी कोई ऐसा वैसा नहीं हैं ।
They are not riff-raff.


English speaking sentences for daily use|Learn English for speaking in daily life.

Everyday use English Sentences

🙅 Step 13.

मेरा कोई भरोसा नहीं ( है ) ।
i am not reliable.

तुम्हारा कोई भरोसा नहीं ।
You are not reliable.

उसका कोई भरोसा नहीं ।
He is not reliable.

हमारा कोई भरोसा नहीं ।
We are not reliable.

उनलोगों का कोई भरोसा नहीं ।
They are not reliable.

🙅 Step 14.

तुम पो बेपैंदी के लोटे हो ।
You are a rolling stone.

वो तो बेपैंदी का लोटा है ।
He is a rolling stone.

राम का कोई भरोसा नहीं ।
Ram is not reliable.

तुम्हारे भाई का कोई भरोसा नहीं ।
Your brother is not reliable.

कुल मिलाकर बात यह है कि ।
Sum ( सम ) and substance is that.

🙅 Step 15.

इसमें मेरा क्या कसूर है ?
What is my fault in it ?

इसमें तुम्हारा क्या कसूर है ?
What is your fault in it ?

इसमें उसका क्या कसूर है ?
What is his fault in it ?

इसमें उनलोगों का क्या कसूर है ?
What is their fault in it ?

इसमें तुम्हारे भाई का क्या कसूर है ?
What is your brother's fault in it ?

🙅 Step 16.

वह तो बड़ा ही लीचड़ ( आदमी ) है ।
He is very sluggish.

तुम तो बड़ा ही लीचड़ ( आदमी ) हो ।
You are very sluggish.

रमन तो बड़ा ही लीचड़ ( आदमी ) है ।
Raman is very sluggish.

वे लोग तो बड़े ही लीचड़ ( आदमी ) हैं ।
They are very sluggish.

वह तो बड़ी नखरेबाज है ।
She is very coquettish ( कोकेटिस )


Roj bole jane wale 101 English Sentences list|English Practice sentences for speaking in daily life.

Roj bole jane wale best sentences

🙅 Step 17.

यह सच नहीं है ।
it's not true.

वो वाला नहीं, ये वाला ।
Not that one, this one.

तुम बेकार की बातें मत करो ।
Don't  talk  nonsense.

मुझे उसके इरादों के बारे मे पता था ।
i was aware of his intentions.

क्या भूत हूत कुछ होते हैं ?
Is there anything such as ghosts ?

🙅 Step 18.

मार्केट किस तरफ है ।
Which side is market.

बस स्टॉप किस तरफ है ।
Which side is bus stop.

आपकी दुकान किस तरफ है ।
Which side is your shop.

आपकी घर किस तरफ है ।
Which side is your house.

उसने मुझसे अच्छी तरह से बात की ।
He spoke with me nicely.

🙅 Step 19.

यहाँ से सीधे चले जाओ ।
Go straight from here.

कोई आपको बुला रहा है ।
Someone is calling you.

क्या ये तुम्हारा आखरी फैसला है ?
Is this your final decision ?

ये मेरी आखरी चेतावनी है तुम्हें ।
This is my final warning to you.

मै यहाँ से सीधे ही घर जा रहा हूँ ।
i am going home directly from here.

🙅 Step 20.

पहले उसे बोलने दो ।
Let him speak first.

मुझे भी ऐसा ही लगता है ।
i feel the same way.

मानो या न मानो, यह तो सच है ।
Believe it or not, it's true.

ये राज हमारे बीच ही रहना चाहिए ।
This secret should remain between us.

हम चार के चार आराम से इस कमरे में सो सकते हैं ।
All four of us  can comfortably sleep in the room.

बहुत खुश लग रहे हो, क्या बात है ?
You are looking very happy, what is the matter ?

यदि आप पिछले Daily Use English Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं । तो नीचे link दिए गए हैं । click करके पढें ।

Daily Use Hindi to English Sentence SET-18.

Daily Use Hindi to English Sentence SET-19.

Daily Use Hindi to English Sentence SET-20.

Daily Use Hindi to English Sentence SET-22. 

Daily Use Hindi to English Sentence SET-23. 


इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।