Daily Use English Sentences का यह 22 वाँ. पोस्ट है । और इस पोस्ट मे 100 Daily use sentences को बताया गया है ये सभी sentences बहुत ही common हैं और इनका प्रयोग हम और आप रोज बोलने मे करते हैं ये सभी Sentences English speaking के लिए बेहद important है ।  इन सभी हिंदी वाक्यों के English Translation को आप Regular basic पर अवश्य पढें और बोले ।

Daily-Use-English-Sentences

Daily use English Sentences को Regular basic पर पढने और बोलने से बहुत जल्द ही आप सब की English speaking improve हो जायेगी । और फिर आप English मे बोल पायेंगे ।

New Notice update - about English Speaking

Daily use Hindi to English Sentences -- के सभी Practice Set बाले पोस्ट के लिंक Category " Daily use English Sentences link List. " मे क्रमशः दिए गए हैं । यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ मे सभी Practice Set वाले पोस्ट के  link  क्रमशः  दिए गए हैं  ।  यह Category Site के नीचले भाग मे है  ।  या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Top 100 Daily Use English Sentences with hindi meaning list & Everyday used English Sentences list.

Learn English for speaking in daily life.

बस यूँ ही ।
Just like that !

अभी तक तो नहीं ।
Not yet !

ऐसा कुछ नहीं है ।
Nothing like that.

क्या हुआ तुझे ?
What's wrong with you ?

अंग्रेजी हमारी मातृभाषा नहीं है ।
English is not my native language.


हो गया !
It's done !

आखिरकार हो गया !
Finally It's done !

जितना जल्दी हो उतना अच्छा !
The sooner the better !

पढाई कैसी चल रही है ?
How is your study going on ?

मानना/कहना पड़ेगा तुम भी कम नहीं हो ।
i have to say you are no less.


होता है ।
Does happen !

करू तो करू क्या ?
What do i do ?

दिमाग तो ठीक है !
Are you in your senses !

अब मेरी वाट लग गई ।
i am in a big trouble now.

अब तेरी वाट लग गई।
You are in a big trouble now.


चलो कोई नहीं ।
Never mind.

आपको कैसे पता ?
How do you know ?

क्या तिकड़म भिड़ाई आपने !
What a manoeuvre by you !

तुम मुझे इस तरह से फुसला नहीं सकते ।
You can't lure me like this.

मै अपना मोबाइल तुम्हारे घर पर भूल गया ।
i forgot my mobile at your house.


100 English sentences used in daily life for English speaking & it's best examples list.

Learn English speaking sentences

कैसा लग रहा हूँ मै ? 
How do i look ?

मेरा गाल मत खींचो । 
Don't pull my cheeks.

ये मेरी दूर की रिश्तेदार है । 
She is my distant relative.

ये तो मेरे वाएँ हाथ का खेल है ।
It is a piece of cake for me.

मेरे फोन पर स्क्रैच पड़ गया है ।
My phone has got a scratch.


दूध उबाल दो । 
boile the milk

मै इससे उम्र मे बड़ा हूँ ।
i am elder to her
i am older than her.

पहचाना मुझे ?
Remember me ?
Do you remember me ?

कितनी खराब choice है तुम्हारी
You have a bad choice.

मेरे लिए क्या गिफ्ट लाये हो ? 
What gift have you brought for me ?


वो हकलाता है । 
He stammers.

वो हकला रहा था । 
He was stammering.

एक मक्खी परेशान कर रही है । 
A fly is bothering me.

ये हमारा पुष्तैनी मकान है । 
This is our ancestral house.

आपके शहर मे मौसम कैसा है ?
How's the weather in your city ?


चाय पी रही हूँ ।
i am having tea.

ये तुमने कैसे किया ?
How did you do it ?

क्या गुन गुना रहे हो ? 
What are you humming.

वो मेरा फोन नहीं उठा रहा ।
He is not answering my call.

तुम उसके कान मे क्या फुसफुसा रहे हो ?
What are you whispering in his ear ?


Frequently used English sentences in daily life And it's 100 common examples list.

Learn Commonly daily used sentences

सोचने दो मुझे
Let me think

ये लीजिए पैन
Here is the pen

ये लीजिए पैसे
Here is the money

चापचूसी मेरे बस की नहीं है ।
Flattery is not cup of tea.

अंग्रेज़ी मेरे बस की नहीं है ।
English is not my cup of tea.


आग बुझा दो ।
Put out the fire.

मोमबत्ती बुझा दो ।
Put out the candle.

उसने मेरा साथ दिया ।
He stood by me.

वे लोग हमेशा मेरा साथ देता है ।
He always stand by me.

आजकल क्या चल रहा है ?
What's going on these days ?


मैने चैन की साँस ली ।
i sighed of relief.

राम बहुत देर बाद आया ।
Ram came after a long.

बारिश रूक रूक कर हो रही है ।
It's raining continually.

तुम मुझे राम की याद दिलाते हो ।
You remind me of Ram.

तुम्हारा चेहरा मुझे किसी की याद दिलाता है ।
Your face reminds me of someone.


मुझे बद्दुआ मत दो ।
Don't curse me.

वो तुम्हें बद्दुआ देगा ।
He will curse you.

मै थोड़ी देर मे आ जाऊँगा ।
i will come in a while.

थोड़ी देर के लिए मेरा इंतजार करो ।
Wait for me for a while.

मुझे थोड़ी देर के लिए मोबाइल दे दो ।
Give me the mobile for a while.


Daily use conversation sentences list And it's 100 best common examples.

Learn daily conversation English sentences

सब बढियां !
All fine !

फोन पर ही रहिये ।
Please hold on !

मै अब फोन रखता हूँ ।
i hang up now.

मै कपड़े बदल रहा हूँ ।
i am changing clothes.

जैसा मै करता हूँ वैसा करो ।
Do exactly as i do


एक मिनट
Just a minute

कह नहीं सकतें !
Can't say !

आप किस्मत वाले हो ।
You are lucky !

कैसे आना हुआ ?
What's brings you here ?

होने को तो कुछ भी हो सकता है !
Anything can happen !


ये किसकी कार है ?
Whose car is this ?

चलो आज बाहर खाते हैं । 
Let's eat out today.

हमसब तुम्हारे साथ हैं ।
We all are with you.

मुझे कोई आपत्ति नहीं है ।
i have no objection.

जुकाम हो जाएगा ।
You will catch a cold.


वो नौसिखिया है ।
He is a noob.

ये घर मनहूस है ।
This house is jinxed.

यहाँ नजदीक मे कोई ATM है । 
is there an ATM nearby.

क्या मै एक बात पूँछू ?
Can i ask you something ?

सवाल ही पैदा नहीं होता ।
The question doesn't arise.


Spoken English sentences|English speaking sentences|Daily use sentences|English bolna sikhe.

Learn daily use English sentences

पागल नहीं है वो ।
He is not mad.

वहाँ जाना ही क्यों है ?
Why to go there ?

रिस्क लेना ही क्यों है ?
Why to take risk ?

देखना दरवाजे पर कौन है ।
See who is at the door.

दरवाजा ची ची कर रहा है ।
The door is squeaking.


मजाक कर रहे हो क्या ?
Are you kidding me ?

मै मजाक नहीं कर रहा हूँ ।
i am not kidding.

तुम मुझसे मजाक कर रहे हो ?
You are kidding me ?

क्या तुम मजाक कर रहे हो ?
Are you kidding ?

मै बस/सिर्फ मजाक कर रहा हूँ ।
i am just kidding.

वह तुम्हारा मजाक उड़ा रहा है ।
He is making fun of you.


पार्टी मेरी तरफ से है ।
The party is on me.

कहना आसान है पर करना नहीं ।
It is easier said than done.

ऐसा नहीं है कि मुझे फर्क नहीं पड़ता ।
It's not that it doesn't matter to me.

मानो या न मानो, इसने पैसे खाएं हैं ।
Believe it or not, he has taken a bribe.

कभी न कभी सच सामने आ ही जायेगा ।
Sooner or later the truth will come out.


कभी न कभी तुम पकड़े जाओगे ।
Sooner or later you will get caught.

एक न एक दिन तुम्हें शादी करनी पड़ेगी ।
Sooner or later you will have to marry.

मै तुम्हारा साथ दूँगा, चाहे कुछ भी हो जाय ।
i will stand by you, come what may.

मुझे Exam मे पास होना है, चाहे कुछ भी हो जाए ।
i have to pass the exam, come what may.


यदि आप पिछले Daily Use English Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं । click करके पढें ।

Daily Use Hindi to English Sentences SET-19.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-20.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-21.


Daily Use Hindi to English Sentences SET-23. 

Daily Use Hindi to English Sentences SET-24.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-25.

इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।