English speaking series का यह 23 वाँ. पोस्ट है । और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट मे भी 101 Daily Use English Sentences को include किया गया है ये सभी sentences बेहद ही important है और इनका प्रयोग रोज बोलने में किया जाता है ।

इन सभी वाक्यों को हम और आप रोज 'हिंदी मे' बोलते रहते हैं । किंतु इस पोस्ट को पढने के बाद आप इसे "English मे" भी बोलना सीख जाएंगे । 

Daily use english speaking sentences को रोजाना पढने और बोलने से काफी कम समय मे ही आप English बोलना सीख जाएंगे ।

Daily-Use-English-Sentences

New Notice update about Daily Use English Sentences

Daily use Hindi to English Sentences -- के सभी Practice Set बाले पोस्ट के लिंक Category " Daily use English Sentences link List. " मे क्रमशः दिए गए हैं । यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ मे सभी Practice Set वाले पोस्ट के  link  क्रमशः  दिए गए हैं  ।  यह Category Site के नीचले भाग मे है  ।  या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


यदि आप Daily Use Words वाले पोस्ट को पढना चाहतेंं हैं तो नीचे link दिए गए हैं । click करके पढे़ ।

Daily use words / vocabulary post link, click the link & read full post carefully.

---------------------------------------------------------------------
1. Daily Use Vocabulary Words SET-1.
---------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------
2. Daily Use Vocabulary Words SET-2.
---------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------
3. Daily Use Vocabulary Words SET-3.
---------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------
4. Daily Use Vocabulary Words SET-4.
---------------------------------------------------------------------


Daily Use English Sentences with Hindi Meaning list & Best English Speaking Sentences list & full details.

Learn English Speaking Sentences for daily use.

Group A

मै गिर गया ।
i fell.

वो गिर जाएगा ।
He will fall.

फिर मिलेंगे अलविदा !
See you, bye !

ठीक है जैसा आप कहें ! 
Okay, as you say !

जल्दी क्या है, Dinner करके जाना ।
What's the rush, join us for dinner.

Group B

फिसल मत जाना ।
Don't slip.

गोली मत चलाना ।
Don't shoot.

पागल कहीं का ।
You are utter mad.

जो मेरा मन करेगा मै वो करूंगा ।
i will do whatever i feel.

इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है ।
i have no involvement in this.

Group C

पहले आप !
After you !

मै जरा आता हूँ ।
i will be right back.

ओह, इसकी क्या जरूरत थी ।
Oh, you shouldn't have !

अच्छा तो फिर हम चलते हैं ।
Alright ! it's time for us to go.

अच्छा तो फिर मै चलता हैं ।
Alright ! it's time for me to go.

Group D

वो बहुत तेज चलता है ।
He walks very fast.

आप खड़े क्यों हो ?
Why are you standing ?

मै धूप मे खड़ा नहीं हो सकता ।
i can't stand in the sun.

तुम लंगराकर क्यों चल रहे हो ?
Why are you limping ?

क्या आप जरा खड़े हो जाऐंगे ?
Would you please stand up ?

101+ Daily Use English Sentences who use in daily life And Hindi to English sentences list.

Learn English for Speaking in daily life the right way.

Group E

छोड़ो, जाने दो ।
Let it be.

नाक साफ करो ।
Wipe your nose.

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता ।
i don't care at all.

यह मेरा सौभाग्य होगा ।
It will be my pleasure.

आप यहाँ कब से हैं ? 
How long have you been here ?

Group F

समझे ।  
understood
did you understand.

मेरा भेजा/दिमाग मत खाओ ।
Don't neg me.

इतना गुस्सा क्यों हो रहे हो ?
Why are you so angry ?

मुझसे नाराज हो क्या ?
Are you upset with me ?

मुझसे गुस्सा हो क्या ?
Are you angry with me ?

Group G

अपनी आदतें सुधारो ।
Mend your ways.

अपनी आदतों को बदलो ।
Change your habits.

वो मेरे आगे खड़ा हो गया ।
He stood in front of me.

उसके मामले में दखल मत दो ।
Don't intervene in his matter.

आप किसकी बात कर रहे हैं ?
Whom are you talking about ?

Group H

कोई शक  
Any doubt.

क्या मतलव  
What do you mean ?

यहाँ खेलना मना है ।
Playing is forbidden here.

कुछ याद आया ?
Did you recall something ?
Did you remember something ?

दूसरो के काम मे टांग मत अड़ाओ ।
Don't interfere in the matter of others.


Frequently Used English Sentences who fluently use in daily life & it's 101 common sentences is here.

Learn fluently Used English Sentences

Group I

चीखो मत ।
Don't scream.

इतना सारा दूध 
So much milk

इतने सारे सेब 
So many apples

दूध फट गया है ।
The milk has curdled.

दूध खराब हो गया है ।
The milk has gone bad.

Group J

भूल मत जाना ।
Don't forget.

सुना आपने ?
Did you listen ?

कुछ सुना आपने ?
Did you listen something ?

राम मेरे बगल मे बैठा है ।
Ram is sitting beside me.

इसका मेरे अलावा कोई नहीं है ।
She has no one besides me.

Group K

मुझे ये चाहिए ।
i want it.

मुझे इसकी जरूरत है ।
i need it.

मुझे बस 5 मिनट दो ।
give me just five minutes.

मै रात भर काम करता रहा ।
i kept working whole night.

मै रात भर पढता रहा ।
i kept reading whole night.

Group L

चलो अब चलते हैं ।
Now lets go.

कल जरूर आना ।
Do come tomorrow.

मुझे कल फोन करना ।
Call me tomorrow.

बस चली गई होगी ।
The bus might have gone.

क्या तुम्हारा लाइसेंस बन गया है ?
Have you got your licence ?


Daily Use English Conversation 101 best useful sentences list.

101 Daily Conversation Sentences

Group M

आम कच्चा है ।
The mango is raw.

आम पका हुआ है ।
The mango is ripe.

क्या तुमने नल बंद किया था ?
Did you turn off the tap ?

तुमने फ्रिज खुला छोड़ दिया ।
You left the fridge open.

तुमने पंखा चलता हुआ छोड़ दिया ।
You left the fan open.

Group N

डूबकी लगाओ ।
Take a dip.

गहरी सांस लो ।
Take a deep breath.

वो बस अभी ही बाहर गया ।
He just went out.

उसे ये नौकरी किस्मत से मिली ।
He got this job by luck.

तुम ऐसा कभी नहीं कर सकते ।
You can never do this.

Group O

थोड़ा खिसकना ।
Move slightly
move a bit please.

आपका क्या विचार है ?
What do you think ?

इतना भाव क्यों खा रहे हो ?
Why are you acting so pricey.

ये सब के बस की बात नहीं है ।
It is not everyone's cup of tea.

तुम उसकी तरफदारी क्यों कर रहे हो ?
Why are you favoring him ?

Group P

जहाँ तक मुझे पता है।
As far as i know.

मै पूरी रात काम कर रहा था ।
i was working whole night.

दिन भर मै व्यस्त था ।
Throughout the day i was busy.

तुम्हें मुझसे क्या काम है ?
What work do you have from me ?

सच कहूँ तो, आज मै बहुत खुश हूँ ।
To be honest, i am very happy today.


Everyday Used Spoken English Sentences list & it's 101+ Common Sentences who used in daily life.

Learn Spoken English Sentences

Group Q

ये तो मेरा फर्ज था ।
This/it was my duty.

ये वाला या वो वाला ।
This one or that one.

अब मेरा क्या होगा ?
Now what about me ?

लगता है जैसे तुम पागल हो ।
Seems as you are mad.

मै घर पहुचने ही वाला हूँ ।
i am about to reach home.

Group R

इतने से काम चलेगा ?
Is it enough ?

मुझे तुमपर भरोसा है ।
i trust you.

मेरे रास्ते मे मत आओ ।
Don't get in my way.

अपने काम से काम रखो ।
Mind your own business.

बाजार आजकल मंदा है ।
Market is dull these days.

Group S

वह खूब पढता है ।
He studies a lot.

मुझे याद दिला देना ।
Remind me

ये तो मेरा पसंदीदा गाना है ।
This is my favorite song.

तुम आज अच्छे दिख रहे हो ।
You are looking good today.

हम बहुत समय के बाद मिल रहे हैं ।
We are meeting after a long time.

Group T

दाल मे कुछ काला है ।
Something is fishy.

मेरी पीठ पर खुजली हो रही है
My back is itching.

चलिए मै आपको दरवाजे तक छोड़ देता हूँ ।
Let me walk you to the door.

अपनी मम्मी को मेरी तरफ से हेलो कहना ।
Say my hello to your mom.

आपको इंतजार करवाने के लिए माफी चाहता हूँ ।
Sorry for keeping you waiting.

Group U

छीना झपटी मत करो ।
Don't tussle.

उसने फोन काट दिया ।
She hung up.

फोन मत काटना/रखना ।
Don't hang up.

काश तुम यहाँ होते
i wish you were here

मै कल सड़क पर गिर गया था ।
i fell on the road yesterday.

मुझे मस्का क्यों लगा रहे हो ?
Why are you buttering me ?

तू सढिया गया है/तेरा दिमाग का स्क्रू ढीला हो गया है ।
You have a screw loose in your brain.


यदि आप पिछले Daily Use English Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं ।


Daily Use Hindi to English Sentences SET-20.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-21.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-22.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-24.

Daily use Hindi to English Sentences SET-25.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-26.

इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।