English speaking series का यह 25 वाँo पोस्ट है । और हर Daily Use Sentences वाले पोस्ट की तरह, इस पोस्ट में भी 100+ Daily Use English Sentences को include किया गया है । ये सभी Sentences बहुत ही Simple हैं । और हम और आप इसे रोजाना हिंदी मे बोलते रहते हैं ।  तो चाहिए इसे English में बोलना सीखते हैं ।

Daily-Use-English-Sentences

New Notice update about Daily Use English Sentences

Daily use Hindi to English Sentences -- के सभी Practice Set बाले पोस्ट के लिंक Category " Daily use English Sentences link List. " मे क्रमशः दिए गए हैं । यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ मे सभी Practice Set वाले पोस्ट के  link  क्रमशः  दिए गए हैं  ।  यह Category Site के नीचले भाग मे है  ।  या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


यदि आप Daily Use Vocabulary worlds वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं । तो नीचे link दिए गए हैं ।

Daily use words / vocabulary post link, click the link & read full post carefully.

---------------------------------------------------------------------
1. Daily Use Vocabulary Words SET-1.
---------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------
2. Daily Use Vocabulary Words SET-2.
---------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------
3. Daily Use Vocabulary Words SET-3.
---------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------
4. Daily Use Vocabulary Words SET-4.
---------------------------------------------------------------------


Daily Use English Sentences list & 100+ English Sentences used in daily life with hindi meaning.

Learn 100+ Daily Use English Sentences

# Step 1.

मै लेट हो जाऊँगा ।
i will get late.

मै लेट हो रहा हूँ ।
i am getting late.

अंधेरा होता जा रहा है ।
It's getting dark.

मुझे तुमसे कुछ जरूरी बात करनी है ।
i have to talk to you about something important.
i need to discuss something important with you.

# Step 2.

उसकी शादी हो गई ।
He got married.

उसकी मंगनी हो गई ।
He got engaged.

उसकी शादी हो रही है ।
He is getting married.

उसे उसके हिस्से का काम करने दो ।
Let him do his share of work.

मै कुछ भी करूँ, तुमसे मतलव ।
Whatever i do, how does it concern to you.

# Step 3.

वो डर गया ।
He got scared.

वो बहुत इमोशनल हो गई थी ।
She got very emotional.

कोहली 99 रन पर आउट हो गया था ।
Kohli got out at 99 runs.

ये पैन मेरे बैग मे कैसे आया ?
How did this pen get into my bag ?

तुम दिन पर दिन पतले होते जा रहे हो ।
You are getting slimmer day by day.

# Step 4.

बिस्तर से बाहर निकलो ।
Get out of the bed.

मुझे रोज Newspaper मिलता है ।
i get newspaper everyday.

क्या मेरी बात तुम तक पहुच रही है ?
Are you getting me ?

क्या मुझे थोड़ी चीनी मिल सकती है ?
Can i get some sugar ?

क्या मुझे आपके कंपनी मे job मिल सकती है ?
Can i get a job in your company ?

# Step 5. 

मैने नई कार ली है ।
i have got a new car.

मै तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूँ ।
i have got a gift for you.

तुम मेरे लिए कुछ लाए हो ?
Have you got something for me ?

हमने अपने कमरे के लिए एक नया T.V लिया है ।
We have got a new T.V fro our room.

मार्केट से मेरी दवा ले आना ।
Please get my medicine from the market.


Daily Use English Sentences with hindi meaning list And it's 100+ English sentences used in daily life.

Learn 100+ English Sentences used in daily life.

# Step 6.

एक ग्लास ले आना ।
Please get a glass.

मै स्कूल से बच्चों को ले आऊंगा ।
i will get the kids from school.

स्कूल से बच्चों को कौन लाएगा ?
Who will get the kids from school ?

तुम स्कूल से बच्चों को ले आओगे ?
Will you get the kids from school ?

तुम्हें अपने आप पर शर्म आनी चाहिए ।
You should be ashamed of yourself.

# Step 7.

मुझे नौकरी मिल गई है ।
i have got a job.

मुझे अभी तक नौकरी नहीं मिली है ।
i haven't got a job yet.

मुझे Passport कब मिलेगा ?
When will i get my passport ?

यह उसके कर्मों का परिणाम है ।
This is the consequence of her deeds.

इस प्रश्न का उतर नीचे दिया गया है ।
The answer of this question is given below.

# Step 8.

मै यूं गया यूं आया ।
i will be back in a flash.

एकदम कोयले की तरह काला हो तुम ।
Exactly you are as black as coal.

एकदम दूध की तरह उजला था वह ।
That was Exactly as white as milk.

दरअसल मै उसको कॉल नहीं करना चाहता ।
Actually i don't want to call her.

मै तुम्हारे रोज रोज के नाटक से तंग आ चुकी हूँ ।
i am sick and tired of your daily drama.

# Step 9.

मै भी उतना ही हैरान हूँ जितना आप हो ।
i am as surprised as you are.

क्या आप सब मेरे विचारों से सहमत हैं ?
Do you all agree with my ideas ?

ये मेरे लिए चमत्कार से कम नहीं है ।
It's no less than a miracle for me.

वाजिब दाम लगाओ तभी मै खरीदूंगी ।
Quote a fair price then only I will buy it.

जब मै घर आया तब सब सो चुके थे ।
Everybody had slept when i arrived home.


Daily Use Sentences hindi to english & english to hindi & it's 100+ useful sentences who used in daily life.

Learn Common Useful Sentences used in daily life.

# Step 10.

मैनें कहा रूकों ।
i said stop.

किसी कीमत पर
At any cost.

अपना ख्याल रखना ।
Take care of yourself.

तुम्हारी सलाह मांगी किसने ?
Who asked for your opinion ?

इस बात को मजाक में मत लो ।
Don't take this matter jokingly.

# Step 12.

लोगों का काम है कहना ।
People's business is to say.

क्या उसकी तुमसे कोई दुश्मनी है ?
Does he have enmity with you ?

तुम्हारे साथ दिक्कत क्या है ?
What the hell is wrong with you ?

तुम उससे उलझते ही क्यों हो ?
Why do you even mess with him ?

सावधानी हटी, दुर्घटना घटी ।
Carefulness missed, accident occurred.

# Step 12.

उसने वास्तव मे किया क्या ?
What did he actually do ?

मैनें उसका क्या बिगाड़ा है ।
What wrong have i done to him.

ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है ।
Why does it happen only with me.

हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है ।
Violence is not the solution of any problem.

मै तो बस आपकी मदद करने की कोशिश कर रहा था ।
i was merely trying to help you.

# Step 13.

कुछ हद तक ये सच है ।
It's true to some extent.

कुछ हद तक आप सही हैं ।
To some extent  you are right.

जहाँ तक मै जानता हूँ वो ऐसा नहीं कर सकता ।
As far as i know he can't do so.

वहां से लौटने के बाद मै थक गया ।
i got exhausted after returning from there.

मैने उसे बहुत हद तक समझाने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी गलती मान ही नहीं रहा है ।
i tried to make him understand to a great extent, but he is not admitting his fault.


Frequently used English sentences used in daily life And it's best 100+ sentences who fluent used in daily life.

Learn frequently used Sentences

# Step 14.

नाखून मत चबाओ ।
Don't bite your nails.

मेरी तारीफ कर रहे हो ।
You are prasing me.

मुझ पर एक एहसान करना ।
Do me a favour.

किससे बात कर रहे हो ?
Whom were you talking to ?

मैने तुम्हारे आपस की बात सुन ली ।
i overhead you.

# Step 15.

मै बदला लूँगा ।
i will take revenge.

ये गांठ किसने बांधी ?
Who tied this knot ?

कहानियां मत बनाओ ।
Don't cook up stories.

आजकल मै अंग्रेजी सीख रहा हूँ ।
i am learning english these days.

तुम अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार रहे हो ।
You are digging your own grave.

# Step 16.

मै धूप में खड़ा हूँ ।
i am standing in the sun.

मुझे कुछ खरीदना है ।
i want to buy something ?

मै छाया में खड़ा हूँ ।
i am standing in the shade.

कुछ खरीदना है क्या ?
Do you want to buy anything ?

मै अपनी गलती के लिए मॉफी मांग रहा हूँ ।
i apologise for my mistake.

# Step 17.

ये आपने कैसे किया ?
How did you do this ?

तुम्हें और कितनी देर लगेगी ?
How long will you take ?

मेरे बाल दिन ब दिन झड़ रहे हैं ।
i am losing hair day by day.

इसमें उदास होने की क्या बात है ।
What's there to be sad about.

इसमें खुश होने की क्या बात है ।
What's there to be happy about.


100+ English Speaking Sentences in daily life And 100+ Spoken English sentences everyday with hindi meaning.

Learn English Speaking Sentences in daily life.

# Step 18.

मुझे चक्कर आ रही है ।
i am feeling dizzy.

तुम क्यों बड़बड़ा रहे हो ?
Why are you babbling ?

तुम क्यों भिनभिना रहे हो ?
Why are you grumbling ?

मुझे बेचैनी हो रही है ।
i am feeling uneasiness.

मुझे घवराहट हो रही है ।
i am feeling nervous.
i am feeling nervousness.

ये लो आपस में बांट लेना ।
Share this between yourselves.

ये उतना कठिन नहीं है जितना लगता है ।
It is not as difficult as it seems.

# Step 19.

मै बिल्कुल अभी करता हूँ ।
i just do it now.
i just do it right away.

अभी तक तो कोई आया नहीं है ।
No one has come yet.
So far, no one has come.

मुझे पहले से ही बता देना ।
Let me know in advance.
Let me know well before.

ऐसा तो बार बार होता ही रहता है ।
It keeps happening usually.
It happens every now and then.

सुबह से बाहर जाने का मन हो रहा है ।
Feel like going out since morning.

सुबह से कुछ करने का मन हो रहा है ।
Feel like doing something since morning.

सुबह से कुछ खाने का मन हो रहा है ।
Feel like eating something since morning.

# Step 20.

उस बात को भूल जाओ ।
Forget that thing.

उसने जानबूझकर मुझे मारा ।
He hit me intentionally.
He hit me on purpose ( परपस )

इस आदत को हमेशा के लिए छोड़़ दो ।
Leave this habit forever.
Leave this habit for good.

तुम्हारे साथ वक्त का पता ही नहीं चलता ।
i don't realize how time passes with you.

तुम एक दूसरे से क्यों लड़ रहे हो ?
Why are you fighting with each other ?

मै अपने अकाउंट में 3000 रूपये जमा किए ।
i deposited 3000 Rupees in my account.
i deposited Rs 3000 in my account.


यदि आप पिछले Daily Use English Sentences को पढना और सीखना चाहते हैं । तो नीचे link दिया गया है ।

Daily Use Hindi to English Sentences SET-22. 

Daily Use Hindi to English Sentences SET-23.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-24.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-26.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-27.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-28.

इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।