Welcome,,, Daily Use English Sentences का यह 28 वाँ. पोस्ट है ।  इससे पहले 27 पोस्ट साइट पर अपलोड किये जा चुके हैं । इस पोस्ट मे 'रोजाना' प्रयोग के 100 Sentences को बताया गया है जो कि बेहद ही Common और Useful है नीचे सभी Sentence क्रमशः दिए गए हैं Hindi & English दोनो में ।

Daily-Use-English-Sentences

New Notice update about Daily Use English Sentences

Daily Use Hindi to English Sentences --- के सभी Practice Set बाले पोस्ट के लिंक Category ' Daily Use English Sentences link List. " मे क्रमशः दिए गए हैं । यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ मे सभी Practice Set वाले पोस्ट के link क्रमशः दिए गए हैं यह Category Site के नीचले भाग मे है । या फिर आप नीचे दिए गए "link पर click" करके जा सकते हैं ।


यदि आप Daily Use Vocabulary Words वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं ।

Daily use words / vocabulary post link, click the link & read full post carefully.

----------------------------------------------------------------------
1. Daily use words practice SET-1.
----------------------------------------------------------------------

----------------------------------------------------------------------
2. Daily use words practice SET-2.
----------------------------------------------------------------------

----------------------------------------------------------------------
3. Daily use words practice SET-3.
----------------------------------------------------------------------

----------------------------------------------------------------------
4. Daily use words practice SET-4.
----------------------------------------------------------------------

----------------------------------------------------------------------
5. Daily use words practice SET-5.
----------------------------------------------------------------------


Daily Use English Sentences list & 100 English Sentences used in daily life.

Learn 100+ Daily Use Sentences

वह खुश हो गया ।  
He got happy.

वह दुखी हो गया ।  
He got upset.

वह गुस्सा हो गया ।  
He got angry.

वह नाराज हो गया ।  
He got angry.

मुझे देर हो रही है ।  
i am getting late.

उसे देर हो रही है ।  
He is getting late.

हमलोगो को देर हो रही है ।  
We are getting late.


मेरा पेन टूट गया ।
My pen got broken.

मेरा मोबाइल टूट गया ।
My mobile got broken.

मेरी घड़ी टूट गई ।
My watch got broken.

मेरा हाथ टूट गया ।
My hand got cracked.

मेरी उँगली टूट गई ।
My finger got cracked.

मेरी उँगली दब गई । 
My finger got pressed.

उसकी उँगली दब गई । 
His finger got pressed.

मेरा पैड़ मुड़ ( मोच आना ) गया ।
My leg got sprained.


मेरा हाथ सूज गया ।
My hand got swollen.

मेरा पैर सूज गया ।
My leg got swollen.

मेरा हाथ सुन्न हो गया ।
My hand got numbed.

मैरा पैर सुन्न हो गया ।
My leg got numbed.

मेरी उँगलियाँ सुन्न हो गई ।
My fingers got numbed.

मेरे हाथ मे दर्द हो गया । ( या हो रहा है )
i got pain in my hand.

मेरे चेहरे पर दाने निकल आये ।
i got boils on my face. ( फोड़ा फुनसी के लिए )
i got rashes on my face. ( घमोड़ी वाले दाने के लिए )
i got pimples on my face. ( Pimple वाले दाने के लिए )


मै समझ गया ।  
i got it.

मै नहीं समझा ।  
i didn't get it.

समझ गए/समझे ।  
got it/understood.

मै सब समझ गया ।  
i got everything.

मै कुछ नहीं समझा ।  
i didn't get anything.

मै कुछ नहीं समझ पा रहा हूँ ।
i am not getting anything.

क्या तुम समझे/क्या तुम्हारे समझ मे आया ?
Did you get it ?

मेरी समझ मे नहीं आ रहा है/मै नहीं समझ पा रहा हूँ ।
i am not getting./i am not getting it.


Daily Use English Sentences With hindi meaning list And Useful 100 Sentences list.

Learn 100+ Daily Use Sentences

वहीं तो मै रहता हूँ ।  
That's where i live.

वहीं तो वह रहती है ।  
That's where she lives.

वहीं तो मै जा रहा हूँ ।  
That's where i am going.

वही/यही तो मेरा भाई है ।
That's who is my brother.

वहीं से तो मै आ रहा हूँ ।  
That's from where i am coming.

वही तो कल पार्टी मे नाच रहा था ।
That's who was dancing in the party yesterday.


उसी को तो मै बुला रहा था ।
That's whom i was calling.

उसी को तो मै ढूंढ रहा हूँ ।
That's whom i am searching.

वही/यही चीज तो वह खरीदेगी ।
That's which she will buy.
That's the thing she will buy.

वही चीज तो मै खा रहा हूँ ।
That's which i am eating.
That's the thing i am eating.

वही चीज तो मै ढूंढ रहा हूँ ।
That's which i am searching.
That's the thing i am searching.


इसीलिये तो मैने उसे पीटा ।
That's why i beat him.

इसीलिये तो मै जा रहा हूँ ।  
That's why i am going.

इसीलिये तो मै यह कर रहा हूँ ।
That's why i am doing this.

इसीलिये तो मै तुमसे पूछ रहा हूँ ।
That's why i am asking you.

इसीलिये तो मै यह बोल रहा हूँ ।
That's why i am speaking this.

इसीलिये तो मै अंग्रेजी सीख रहा हूँ ।
That's why i am learning english.

इसीलिये तो मैने तुम्हें नहीं बुलाया/आमंत्रित किया ।
That's why i didn't invite you.


यही बात तो मै जानना चाहता हूँ ।
That's what i want to know.

यही बात तो मै आपसे पूछ रहा हूँ ।
That's what i am asking you.

यही बात तो मै तुमसे पूछना चाहता हूँ ।
That's what i want to ask you.

यही बात तो मुझे समझ मे नहीं आई ।
That's what i didn't understand.

यही बात तो मै तुम्हें बताना चाहता था ।
That's what i wanted to tell you.

यही/वही बात तो मै तुम्हें बताना चाहता हूँ ।
That's what i want to tell you.


Most Common Daily Use English Sentences With hindi meaning list & best 100+ examples.

Learn Common English Speaking Sentences

उसी समय तो मै आया था ।
That's when i came.

उसी समय तो पापा बुला रहे थे ।
That's when father was calling.

इसी तरह तो तुम अंग्रेजी सीखोगे ।
That's how you will learn english.

इसी तरह तो अंग्रेज अंग्रेजी बोलते हैं ।
That's how foreigners speak english.


तुम्हारा पर्स दिख रहा है ।
Your purse is visible.

तुम्हारे पैसे दिख रहे हैं ।
Your money is visible.

वह गुटखा खा रहा है ।
He is chewing the tobacco.

मैने पार्टी मे भरपेट खाया ।
i stodged in the party.

वह चक्कर खाकर गिर गया ।
He fell down after feeling giddy.

उसने जहर खा लिया ।
He consumed the poison.

उसने टेंशन मे जहर खा लिया ।
He consumed the poison in tension.


वो बिन बुलाया मेहमान है ।
He is a gatecrasher.
He is an uninvited gest.
He is an unwelcomed guest.

अपना दिमाग ज्यादा मत लगाओ ।
Don't use your brain too much.

तुम मेरे सवालों को टालने की कोशिश क्यों कर रहे हो ?
Why are you trying to avoid my question ?

मुझे दिखावटी लोग पसंद नहीं है ।
i don't like pretentious/sham people.

तुम धूप मे क्यों खड़े हो ?
Why are you standing in the sun/sunshine.

मै तुम्हारे जैसा ढोंगी इंसान पहले नही देखा है ।
i haven't seen a sham like you before.
i haven't seen a pretentious person like you before.


वह रोज गाली खाता है ।
He gets abused everyday.

उसने कल डाट खाया था । 
He got scolded yesterday.

ताले को जंग खा गया/ताले मे जंग लग गया ।
The lock is rusted.

उसपर झूठे आरोप मत लगाओ ।
Don't put false allegations on him.

मुझपर झूठे आरोप मत लगाओ ।
Don't put false allegations on me.

तुम्हें समय पर दवाईयाँ खानी चाहिए ।
You should take medicines at the time.

वो भरोसेमंद इंसान नहीं है ।
He is not a reliable/trustworthy person.

मेरे भाई पर झूठे आरोप मत लगाओ ।
Don't put false allegations on my brother.

मेरी मम्मी ने मुझे बाहर जाने को मना किया है ।
My mom has forbidden me to go out.
My mom has forbidden me from going out.


Useful Hindi to English Speaking Sentences list & English Speaking 100+ Sentences list.

Learn English Speaking Sentences

आपसे मिलकर खुशी हुई ।
Pleasure to meet you.

माफ करें आपको कब्ट हुआ ।
Sorry to hurt you.

इससे क्या फर्क पड़ता है !
What difference does it make !

तुमने मेरी बहुत मदद की है ।
You have help me a lot.
You have been a great help to me.


मै जुबान का पक्का हूँ ।
i am a person of words.

तुम्हें दिल्ली कैसा लगा ?
How did you like delhi ?

तुम्हें बिहार कैसा लगा ?
How did you like bihar ?

उसकी एक आखँ खराब है ।
He is blind of one eye.
One of his eyes is not working.

क्या इससे कोई फर्क पड़ता है ।
Does it make any difference ?


मेरा सिर चकरा रहा है ।
i am feeling giddy.

होनी को कौन टाल सकता है !
Who can change the destiny !

ये लोग आपसे मिलना चाहते हैं ।
These people want to meet you.

आपको मै कैसे समझाऊँ ?
How do i make you understand ?

जो हो रहा है, होने दो ।
Let happen, whatever is going on ?


संभालो अपने आप को ।  
Pull yourself together.

यह मेरे बॉए हाथ का खेल है ।
It's a piece of cake for me.

मै तुम्हारा मोबाइल बेचबा/बिकबा दूँगा ।
i will get your mobile sold.

दो सीटी के बाद गैस बंद कर देना ।
Turn off the gas after two whistles.

शैतान का नाम लिया और शैतान हाजिर ।
Think of the devil and the devil is here.

मै हमेशा के लिए Non-veg खाना छोड़ दिया/चुका हूँ ।
i have left non-veg food for good.

जो होता है अच्छे के लिए होता है ।
Whatever happens, happens for the better.


यदि आप पिछले Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं ।

Daily Use English Sentence Practice SET-25. 

Daily Use English Sentence Practice SET-26. 

Daily Use English Sentence Practice SET-27. 

Daily Use English Sentence Practice SET 29.

Daily Use English Sentence Practice SET 30.

Daily Use English Sentence Practice SET 31.

इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।