Welcome, Daily Use English Sentence का यह 29 वाँ. पोस्ट है । और हरेक पोस्ट की तरह इस पोस्ट मे भी "रोजाना" प्रयोग मे आने वाले 100+ Sentences को दिए गए हैं । जो कि बहुत ही Common और Useful हैं । इन सभी वाक्यों को हम और आप हिंदी मे अक्सर बोलते हैं । परंतु इस पोस्ट को पढने के बाद आप इसे English मे बोलना सीख जाएँगे ।
New Notice update : about English Speaking
Daily Use Hindi To English Sentences -- के सभी Practice Set बाले पोस्ट के लिंक Category " Daily use English Sentences link List. " मे क्रमशः दिए गए हैं । यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ मे सभी Practice Set वाले पोस्ट के Link क्रमशः दिए गए हैं ।। यह Category Site के नीचले भाग मे है । या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।
Daily use English Sentences link List Page.
यदि आप Daily Use Vocabulary Words वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं ।
--------------------------------------------------------------------
1. Daily use words practice set-1.
--------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------
2. Daily use words practice set-2.
--------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------
3. Daily use words practice set-3.
--------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------
4. Daily use words practice set-4.
--------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------
5. Daily use words practice set-5.
--------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------
6. Daily use words practice set-6.
--------------------------------------------------------------------
Daily Use English Sentences List And Useful 100 English Speaking Sentences used in daily life.
Learn Daily Use English Sentences
Yes, speak
ध्यान दीजिए ।
Pay attention.
उसे सोने दीजिए ।
Let him sleep.
मुझे बोलने दीजिए ।
Let me speak.
मैने चैन की साँस ली ।
i sighed of relief.
मै सोचूँगा ।
i will think.
वो सोचेगा ।
He will think.
जो मन मे आये करो ।
Do as you wish.
तोहफे के लिए शुक्रिया ।
Thanks for the gift.
मुझे जुकाम हो गया है ।
i have caught a cold.
मै 24 साल का हूँ ।
i am eighteen. ( 18 )
i am eighteen years old.
मै 18 साल का हो गया हूँ ।
i have turned eighteen.
उसकी बातों मे दम है ।
His words have weight.
तुम्हारी बातों मे दम है ।
Your words have weight.
भगवान जाने, वो कौन था !
God knows, who he was !
मुझे शर्मिंदा मत करो ।
Don't put me to shame.
मुझे गलत मत समझिए ।
Don't take me wrong.
Don't misunderstand me.
क्या मै वजह जान सकता हूँ ?
May i know the reason ?
तुम्हें शर्म आनी चाहिए ।
You should be ashamed.
आप मुझे गलत समझ रहे हैं ।
You are taking me wrong.
You are misunderstanding me.
ईश्वर की यही मर्जी थी ।
It was God's will.
उसके जिम्मेदार तुम हो ।
You are responsible for that.
इसके जिम्मेदार तुम हो ।
You are responsible for this.
मैने बहुत बर्दाश्त कर लिया, पर अब और नहीं ।
i tolerated a lot, but not anymore.
ईश्वर पर भरोसा रखो सब ठीक हो जाएगा ।
Have faith in God, everything will be alright.
Daily Use English Sentences With hindi meaning & Simple English Sentences for daily use.
Mend your ways.
अपनी नाक साफ करो ।
Blow your nose.
कान खोलकर सुन लो ।
You better listen up.
कुर्सी को मत घसीटो ।
Don't drag the chair.
उसकी नाक बह रही है ।
His nose is running.
ये फायदे का सौदा नहीं है ।
It's not worthwhile.
वह एक पत्थर दिल इंसान है ।
He is a hard hearted person.
चार दिन की चाँदनी फिर अंधेरी रात ।
It's a nine days wonder.
समझदार को इशारा ही काफी होता है ।
A word to wise is enough.
मै जिम्मेदारीयो से कभी जी नहीं चुराता ।
i never shirk the responsibilities.
i got late.
मै थोड़ा लेट हो गया ।
i got a little late.
ऐसा तुक्के से हुआ ।
It happened by chance.
ऐसा गलती से हुआ ।
It happened by mistake.
मै बी. ए./एम. ए./B.Sc कर रही हूँ ।
i am pursuing B.A/M.A/B.Sc.
As you wish.
जैसा आपको ठीक लगे ।
As you feel like.
मुझे मौत से डर नहीं लगता ।
i am not afraid of death.
मुझे किसी से डर नहीं लगता ।
i am not afraid of anyone.
तुम खामखा परेशान हो ।
You are stressed for no reason.
मेरे ख्याल से तुम सही हो
i think you are right.
आपने सारा खेल बिगाड़ दिया ।
You spoild the whole game.
क्या तुम जानते हो कि वह कौन है/हैं ?
Do you know who is he ?
हाँ मै सच मे नहीं जानते हूँ कि वह कौन हैं ।
Yes, i really don't know, who is he.
राज तुम सच मे नहीं जानते हो कि वह कौन हैं ।
Raj, you really don't know, who is he.
Hindi to English Sentence Translation Practice for daily use And 100 Spoken English Sentences.
i am helpless.
कहीं भी बैठ जाओ ।
Sit wherever you like.
उसने तैरना सीखा ।
He learned how to swim.
मैने तो मजाक के तौर पर कहा था।
i meant it as a joke.
जहाँ भी रखना है रख दो ।
Put/keep it wherever you like/want.
What's the hurry ?
कितने अपमान की बात है
How disgraceful.
मुझे मेरा काम करने दो ।
Let me do my work.
मुझे बहुत अधिक खेद है ।
i am extremely sorry.
आप चाय लेंगे या ठंडा
Would you like tea or cold drink.
मै तुम्हारा साथ दूँगा ।
i will stand by you.
मुझे आप पर पूरा भरोसा है ।
i have full faith in you.
आपने हमारी बहुत मदद की ।
You helped us a lot.
आप तो बेकार/बेवजह/फालतू में ही गुस्सा कर रहे हैं ।
You are getting angry in vain.
मुझे समझ नहीं आ रहा है की उसने ऐसा क्यों किया ?
i don't understand why he did this.
मुझे माफ कीजिए ।
i am sorry.
Please forgive me.
अगर आप बुरा न माने तो
If you don't mind
मै इतना भी पागल नहीं हूँ ।
i am not such a mad.
गलती किसी से भी हो सकता है ।
Anyone can make a mistake.
सारी परेशानी की जड़ तुम हो ।
You are the root of all problems.
You are responsible for all problems.
Oops ! i forgot my mobile.
आखिर में उसकी बेगुनाही साबित हुई ।
His innocence was proved at last.
पहले तो किसी ने मेरा विश्वास ही नहीं किया ।
No one believed me at first.
मै इसके बारे में और बिस्तार से जानना चाहता हूँ ।
i want to know more about it in details.
पहले तो उन्होंने मना किया लेकिन फिर स्वीकार कर लिया
At first, he refused but then he accepted.
100 English Sentences used in daily life with hindi meaning And Daily routine use English Sentences Translation.
May i accompany you ?
तुम्हें क्या हुआ ?
What happened to you ?
तुम्हारा शक किस पर है ?
Whom do you suspect ?
इससे काम चल जाएगा ।
It will do.
It will serve the purpose.
क्या आपको वाकई में ऐसा लगता है ?
Do you really think so ?
It's lightning.
बादल गरज रहे हैं ।
Clouds are thundering.
निराश मत हो ।
Don't be disappointed.
मै तुम्हें नहीं छोड़ूँगा (बदले की भावना से)
i will not spare you.
जल्दबाजी मे आप हमेशा भूल जाते हैं ।
You always forget in haste.
ये मूवी देखने लायक थी ।
This movie was worth watching.
It was a good/nice day.
मई अप्रैल से पहले आता है ।
May comes after april.
मै मानता हूँ कि मै गलत था ।
i admit that i was wrong.
पानी गुनगुना हो गया है ।
The water has turned lukewarm.
कहीं न कहीं कुछ न कुछ गलत है ।
Something is wrong somewhere.
अंधेरा होने से पहले हमें निकल जाना चाहिए ।
We must leave before it gets dark.
मुझे चलना चाहिए ।
Well, i should leave.
आपको कहाँ तक जाना है ?
How far you have to go ?
माफ कीजिए, आप कहाँ के रहने वाले हैं ।
Excuse me, Where are you from.
ग्यारह बज चुके हैं (जब कहीं जाना हो और देर हो रही हो तब)
It is already elevan.
सात बज चुके हैं (जब कहीं जाना हो और देर हो रही हो तब)
It is already Seven.
Daily use Hindi to English Sentence Practice set 26.
Daily use Hindi to English Sentence Practice set 27.
Daily use Hindi to English Sentence Practice set 28.
Daily Use Hindi to English Sentence Practice Set 31.
Daily Use Hindi to English Sentence Practice Set 32.
0 Comments
आपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।