Welcome, Daily Use Sentences Series का यह 32 वाँo पोस्ट है। और इस पोस्ट मे भी Daily life मे बोले जाने वाले 100+ Advanced Sentences को दिए गए हैं, जो कि बहुत ही Common And Useful हैं ।। इन सभी वाक्यों का प्रयोग रोजाना बोल चाल मे हिन्दी में किया जाता है । परंतु इस पोस्ट को पढने के बाद आप इसे English मे बोल पाएंगे ।

Daily-Use-English-Sentences

Notice : About Daily Use English Sentences

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Advanced Daily Use English Sentences With hindi meaning list And 100+ English sentences used in daily life.

Learn Advanced 100+ Daily Use Sentences

मुझे हक है ।
i have right.

उसे हक है ।
He has right.

तुम्हें हक है ।
You have right.

उसे पूछने का हक है ।
He has right to ask.

उसे पूछने का कोई हक नहीं है ।
He has no right to ask.

तुम्हें पूछने का कोई हक नहीं है ।
You have no right to ask.

उसे बोलने का कोई हक नहीं है ।
He has no right to speak.

तुम्हें मुझे रोकने का कोई हक नहीं है ।
You have no right to stop me.

उसका यहाँ रहने का कोई हक नहीं है ।
He has no right to live here.

तुम्हारा यहाँ रहने का कोई हक नहीं है ।
You have no right to live here.

उनका मुझे torture करने का कोई हक नहीं था
They had no right to torture me.


हम पक्का जीतेंगे ।
We will win for sure.

मै पक्का आऊँगा ।
i will come for sure.

वो पक्का वहाँ जाएगा ।
He will go there for sure.

अगली बार मै पक्का आऊँगा ।
Next time i will come for sure.

इस बार मै पक्का आऊँगा ।
This time i will come for sure.


मै तुमसे तंग आ गया हूँ ।
i am fed up with you.

मै उससे तंग आ गया हूँ ।
i am fed up with him.

लगता है तुम अपनी जिंदगी से तंग आ गए हो 
i think you are fed up with your life

मै तुम्हारे रोज के तानो से तंग आ गया हूँ ।
i am fed up with your everyday taunts.

मै उसके रोज के तानो से तंग आ गया था ।
i was fed up with his everyday taunts.


अगर मुझे वहाँ रूकना भी पड़ा ना, तो मै रूकूंगा ।
Even if i have to stay there, i will.

अगर मुझे वहाँ जाना भी पड़ा ना, तो मै जाऊँगा ।
Even if i have to go there, i will.

अगर मुझे उससे मिलना भी पड़ा ना, तो मै मिलूँगा ।
Even if i have to meet him, i will.

अगर मुझे वहाँ रूकना भी पड़ा ना, तो मै रूकूंगा ।
Even if i have to stay there, i will.

अगर मुझे भूखा भी रहना पड़ा ना, तो मै रह लूँगा ।
Even if i have to be hungry, i will.

अगर मुझे उससे माफी भी मांगना पड़ा ना, तो मै मागूँगा ।
Even if i have to apologize to him, i will.

अगर मुझे एक साल भी इंतजार करना पड़ा ना, तो मै करूंगा ।
Even if i have to wait for one year, i will.


मेरा तुम पर हक है ।
i have right on you.

तुम्हारा इस पर कोई हक नहीं है ।
You have no right on this.

तुम्हारा मुझ पर कोई हक नहीं है ।
You have no right on me.

तुम्हारा उस चीज पर कोई हक नहीं था ।
You had no right on that thing.

उसका इस property पर कोई हक नहीं है ।
He has no right on this property.

तुम्हारा इस property पर कोई हक नहीं है ।
You have no right on this property.


वो गाये या ना गाये, मै तो गाऊँगा ।
Whether he sings or not, i will.

तुम रूको या ना रूको, मै तो रूकूंगा ।
Whether you stay or not, i will.

तुम जाओ या ना जाओ, मै तो जाऊँगा ।
Whether you go or not, i will.

तुम खाओ या ना खाओ, मै तो खाऊँगा ।
Whether you eat or not, i will.

वो तुम्हारी मदद करे या ना करे, मै करूँगा ।
Whether he helps you or not, i will.


मेरे मना करने के बावजूद, तुमने यह किया 
Despite my refusal, you did this

मेरे मना करने के बावजूद, वो वहाँ गया ( था )
Despite my refusal, He went there

मेरे मना करने के बावजूद, तुम वहाँ गए ( थे )
Despite my refusal, you went there

वो कोई और नहीं बल्कि तुम्हारा भाई है ।
He is none other than your brother.

मेरे मना करने के बावजूद तुम वहां क्यों जा रहे हो ?
Despite my refusal, why are you going there ?


What's there to shy ?
इसमें शर्म की क्या बात है ?
इसमें शर्माने वाली क्या बात है ?

इसमें रोने वाली क्या बात है ?
What's there to cry ?

इसमें पूछने वाली क्या बात है ?
What's there to ask ?

इसमे चिल्लाने वाली क्या बात है ?
What's there to shout ?

इसमे चिंता करने वाली क्या बात है ?
What's there to worry ?

इसमें खुश होने वाली क्या बात है ?
What's there to be happy ?

इसमें गुस्सा होने वाली क्या बात है ?
What's there to get angry ?

इसमें उदास होने वाली क्या बात है ?
What's there to be sad/upset ?


इसमे रोने बाली क्या बात थी ?
What was there to cry ?

इसमे हँसने बाली क्या बात थी ?
What was there to laugh ?

इसमे शर्माने बाली क्या बात थी ?
What was there to shy ?

इसमे खुश होने बाली क्या बात थी ?
What was there to be happy ?

इसमे उदास होने बाली क्या बात थी ?
What was there to be sad/upset ?


यहाँ खेलना सख्त मना है ।
Playing is strictly prohibited here.

यहाँ धूम्रपान सख्त मना है ।
Smoking is strictly prohibited here.

यहाँ पार्किंग सख्त मना है ।
Parking is strictly prohibited here.

वो शादीशुदा है और तो और उसके दो बच्चे हैं ।
She is married and what's more she has two kids.

मैने उसकी मदद की और तो और मैने उसे पैसे भी दिए ।
i helped him and what's more i gave him money also.

तुम्हें अंग्रेजी सीखनी चाहिए और तो और तुम्हें Practice भी करनी चाहिए ।
You should learn english and what's more you should practice also.


ऐसे कैसे तुमने पैसे खो दिए ?
How come you lost money ?

ऐसे कैसे तुम जा रहे हो ?
How come you are going ?

ऐसे कैसे वो बिना पैसे दिए चला गया ?
How come he went without giving money ?


ये कोई बच्चों का खेल नहीं है ।
It's not child's play.

इसमे कोई कहने वाली बात नहीं है ।
It goes without saying.

चलो मान लिया  Let's say that
चलो मान लिया कि  Let's say that
चलो मान लेते हैं कि  Let's say that

चलो मान लेते हैं कि वो एक अमीर इंसान है ।
Let's say that he is a rich person.

चलो मान लेते हैं कि तुमने वहाँ enjoy किया ।
Let's say that you enjoyed there.

चलो मान लेते हैं कि तुम्हारे पास कुछ नहीं है ।
Let's say that you have nothing.

चलो मान लेते हैं कि उस समय तुम व्यस्त थे ।
Let's say that you were busy that time.

चलो मान लेते हैं कि तुम्हारे पास समय नहीं था ।
Let's say that you didn't have time.

चलो मान लेते हैं कि तुम्हारे पास पैसे नहीं थे ।
Let's say that you didn't have money.

चलो मान लेते हैं कि तुम्हें english बोलने नहीं आती है ।
Let's say that you don't know how to speak English.


ऐसा नहीं है कि मेरे पास पैसे नहीं हैं ।
It's not that i don't have money.

ऐसा नहीं है कि मै कुछ नहीं जानता ।
It's not that i don't know anything.

ऐसा नहीं है कि मै तुम्हें पसंद नहीं करता हूँ ।
It's not that i don't like you.

ऐसा नहीं है कि मै कुछ नहीं जानता, मै सब कुछ जानता हूँ
It's not that i don't know anything, i know everything.


सच तो यह है कि 
As a matter of fact

सच तो यह है कि वो शादीशुदा है ।
As a matter of fact, he is married.

सच तो यह है कि वो तुम्हारे बिना नहीं जी सकता ।
As a matter of fact he can't live without you.

सच तो यह है कि वह कुछ नहीं जानता है ।
As a matter of fact, he doesn't know anything


यह तुम्हारा भ्रम है ।
It is your illusion.

यह केवल तुम्हारा भ्रम है ।
It is just your illusion.

यह तुम्हारा भ्रम है कि वो गरीब है ।
It is your illusion that he is poor.

यह तुम्हारा भ्रम है कि वो तुमसे प्यार करती है ।
It is your illusion that she loves you.


क्या तुम्हें याद है ?  
Do you remember ?

क्या तुम्हें याद नहीं है ?  
Don't you remember ?

तुम मुझसे कभी छुटकारा नहीं पा सकते ।
You can never get rid of me.


एक बात बोलूँ/कहूँ ?
Do i say one thing ?

एक बात बोलूँ तुम भी उसके साथ जाओ ।
Do i say one thing you also go with him

एक बात बोलूँ वो तुमसे झूठ बोल रहा है ।
Do i say one thing he is telling a lie to you.

एक बात बोलूँ मुझे वहाँ अच्छा नहीं लग रहा था ।
Do i say one thing i was not feeling good there


मुझे खाना बनाना पड़ रहा है ।
i am having to cook food.

तुम्हें अपने आप पर शर्म आनी चाहिए ।
You should be ashamed of yourself.

उस/इस बात का मुझसे कोई लेना देना नहीं है ।
it has nothing to do with me.

(ये) आजकल के बच्चे भी (ना) किसी की नहीं सुनते
Kids these days don't listen to anyone.

कल मुझे बार बार चिल्लाना पड़ रहा था ।
Yesterday i was having to shout again and again.

हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था ।
We were having to face a lot of/many problems.


उसने मुझे निराश किया
He disappointed me.

मै थोड़ी देर में आ रहा हूँ ।
i am coming in a while.

आकर मेरे बगल में बैठो ।
Come and site beside me.

आज का दिन मेरे लिए महत्वपूर्ण है ।
Today is significant day for me.

जितने चाहे ले लो ।
Take as many as you like/want.


वह बहुत मेहनती है ।
He is so diligent.

मेरी नजरों से दूर हो जाओ ।
Get out of my sight.

पूरे दिन लगातार बारिश होती रही ।
It rained on and on all day.

मै आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूँ ।
i would like to thank you all.

लोग दूर दूर से ताजमहल को देखने आते हैं ।
People come from far and wide to see the tajmahal.


आज के लिए इतना काफी है ।
That's enough for today.

कोशिश करने में कोई बुराई नहीं है ।
There is no harm in trying.

ऐसा/यह करने में कोई बुराई/नुकसान नहीं है ।
There is no harm in doing this.

वह बहुत कठिन समय से गुजर रहा है ।
He is going through a very tough time.

उसकी कुल आय 50 हजार से ऊपर है ।
His overall income is above 50 thousand.

ये मत सोचना कि तुम झूठ बोलकर (बच के) निकल जाओगे ।
Don't think you can get away by telling lies.


यदि आप पिछले Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे उसका link दिया गया है ।


इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।