Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 50 वाँo पोस्ट है । और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी 100+ Common Daily Use Sentences दिए गए हैं । उनके हिंदी मीनिंग के साथ ।

नीचे दिए गए Sentences बहुत ही Common & Useful हैं जिसे हम और आप प्रतिदिन हिंदी में बोलते रहते हैं परंतु इस पोस्ट को पढने के बाद आप इसे English मे भी बोलना सीख जाएंगे ।

So इस पोस्ट मे दिए गए सभी Sentences को ध्यान से पढें और अपने Daily life में इसका प्रयोग करें । जिससे कि आप लोगों की भी English Speaking improve हो सकें ।

Daily-Use-English Sentences

[[[ Notice ]]] : (((( स्टूडेंट्स ध्यान दें ))))

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences With Hindi Meaning list, Usefull 100+ Sentences used in daily life.

Learn Daily Use 100+ Sentences

ये चलेगा
क्या ये चलेगा
ये चलेगा क्या
चलेगा क्या ये
Will it do ?
Will this do ?


हाँ ये चलेगा ।
Yes, it will do.
Yes, this will do.

नहीं ये नहीं चलेगा ।
No, it will not do.
No, this will not do.


जाकर खाना खा लो ।
Go and eat the food.

जाकर अपना काम करो ।
Go and do your work.

मेरी आँखों मे जलन हो रही है 
My eye are stinging.


उल्टा मत बोलो ।
Don't talk back.

वो उल्टा बोल रहा है ।
He is talking back.

तुम हमेशा उल्टा बोलते हो ।
You always talk back.

उल्टा क्यों बोल रहे हो ?
Why are you talking back ?


मैने तो बस यूँ ही पूछा था ।
I just asked casually.

मैने तो बस यूँ ही कहा था ।
I just said casually.

मैने तो बस यूँ ही बोल दिया था ।
I just told casually.

मै तो बस यूँ ही जा रहा हूँ ।
I am just going casually.

मै तो बस यूँ ही बैठा हूँ ।
I am just sitting casually.


पहले मुझे आराम कर लेने दो ।
Let me take rest first.

पहले उसे चले जाने दो यहाँ से ।
Let him go from here first.

पहले मुझे अपनी बात कह लेने दो ।
Let me say my words first.

पहले उसे अपनी बात कह लेने दो ।
Let him say his words first.

पहले मुझे कुछ खा लेने दो ।
Let me eat something first.

पहले उसे कुछ खा लेने दो ।
Let him eat something first.


और कैसे आना हुआ ?
How else did you come ?

मै उसे और कैसे मनाऊ ?
How else do I convince him/her ?

मै तुम्हें और कैसे याद दिलाऊ ?
How else do I remind you ?

मै और कैसे आपकी मदद कर सकता हूँ ?
How else may I help you ?

मै तुम्हें और कैसे समझाऊ ?
How else do I make you understand ?


मै तो जाऊँगा ही ।
I will obviously go.
Obviously I will go.

हम तो जीतेंगे ही ।
We will obviously win.
Obviously we will win.

तुम तो जीतेंगे ही ।
You will obviously win.
Obviously You will win.

वो तो बोलेगा ही ।
He will obviously speak.
Obviously he will speak.

मुझे पता था तुम तो आओगे ही ।
I knew you would obviously come.
I knew obviously you would come.


ये भी कोई टाइम है आने का ?
Is this right time to come ?

ये भी कोई टाइम है फोन करने का ?
Is this right time to call ?

ये भी कोई टाईम है खाना खाने का ?
Is this right time to eat food ?


ये भी कोई चीज है खाने का ?
Is this right thing to eat ?

ये भी कोई उम्र है शादी करने का ?
Is this right age to marry ?

ये भी कोई तरीका है बात करने का ?
Is this right way to talk ?

ये भी कोई जगह है जाने की ?
Is this right place to go/visit ?


चाय ठंडी हो गई ।  
Tea has got cold.

चाय ठंडी हो रही है । 
Tea is getting cold.

खाना ठंडा हो रहा है । 
Food is getting cold.

चाय पी लो वरना ठंडा हो जायेगा ।
Drink/take tea or else it will get cold.
Drink/take tea otherwise it will get cold.


खाना खा लो वरना ठंडा हो जायेगा ।
Eat food or else it will get cold.
Eat food otherwise it will get cold.

दूध पी लो वरना ठंडा हो जायेगा ।
Drink milk or else it will get cold.
Drink milk otherwise it will get cold.

दूध पी लो वरना खराब हो जायेगा ।
Drink milk or else it will get spoil.
Drink milk otherwise it will get spoil.


बड़ा आया मुझे धमकाने वाला ।
Came great to threaten me.

बड़ा आया मुझे समझाने वाला ।
Came great to make me understand.


ऐन मौके पर तुमने मुझे बुला लिया ।
You called me in the nick of time.

ऐन मौके पर उसने मुझे मना कर दिया ।
He refused me in the nick of time.

ऐन मौके पर वहाँ कोई आ गया ।
Someone came there in the nick of time.


मै इससे ज्गदा और क्या करूँ ।
What do I do more than this.

मै इससे ज्गदा और क्या कहूँ ।
What do I say more than this.

मै इससे ज्गदा और क्या बोलूँ ।
What do I speak more than this.

मै इससे ज्गदा और कुछ नहीं कर सकता ।
I can't do anything more than this.

मै इससे ज्गदा और कुछ नहीं जानता ।
I don't know anything more than this.


मैने उसे दूर दूर से देखा ।
I saw him far and wide.

यहाँ दूर दूर से लोग आते हैं ।
People come here from far and wide.

वहाँ दूर दूर तक कोई नहीं था ।
There was nobody far and wide there.


मैने तुम्हारी मदद करके गलती कर दी ।
I made a mistake by helping you.

मैनें तुमसे शादी करके गलती दी ।
I made a mistake by marrying you.

मैने तुम्हारे साथ आकर गलती की ।
I made a mistake by coming with you.

तुमने मुझसे पंगा लेकर गलती की ।
You made a mistake by messing with me.


मै ही मिला था क्या तुम्हें पागल बनाने को ?
Did you find me only to make fool ? 

मै ही मिला था क्या तुम्हें परेशान बनाने को ?
Did you find me only to bother ? 

मै ही मिलता हूँ क्या तुम्हें पागल बनाने को ?
Do you find me only to make fool ? 

मै ही मिला हूँ क्या तुम्हें पागल बनाने को ?
Have you found me only to make fool ?


अंग्रेजी बोलना आसान है । 
To speak english is easy.
Speaking English is easy.
It is easy to speak english.

वहाँ जाना जरूरी है ।
To go there is necessary.
Going there is necessary.
It is necessary to go there.

वादा करना आसान है पर पूरा करना कठिन ।
It is easy to promise but it is difficult to fulfil.


मतलब तुम वहाँ नहीं जाओगे ।
Means you will not go there.

मतलब ये काम मुझे करना पड़ेगा ।
It means I will have to do this work.


भूलकर भी वहाँ मत जाना ।
Don't go there even by mistake.

भूलकर भी उस लड़की की तरफ मत देखना ।
Don't look at that girl even by mistake.

भूलकर भी उसका नाम मत लेना ।
Don't mention his name even by mistake.


यानी तुम नहीं जाओगे ।
That's to say you will not go.

यानी तुम मुझसे प्यार नहीं करते ।
That's to say you don't love me.

यानी ये मुझे करना पड़ेगा । 
That's to say I will have to do this.

यानी वो आज भी नहीं आयेगा ।
That's to say he will not come today as well.

यानी हम पागल हैं, हम सुबह से यहाँ बैठे हुए हैं ।
That's to say we are mad. We have been sitting here since morning.


उल्टा वो रोने लगी ।
बल्कि वो रोने लगी ।
She rather started crying.

उल्टा मैनें तो उसे बहुत डाँटा ।
बल्कि मैनें तो उसे बहुत डाँटा ।
I rather scolded him a lot.

उल्टा वो हँस रहा था । गलती नहीं मान रहा था वो अपनी ।
He was rather laughing. He was not admitting his mistake.

मैने तुम्हारी मदद की और उल्टा तुम मुझे ही गलत समझ रहे हो ।
I helped you and you are rather taking me wrong.


उल्टा मै उसे पैसे देता हूँ ।
बल्कि मै उसे पैसे देता हूँ ।
I rather give him money.

उल्टा उसने सबको बता दिया ।
बल्कि उसने सबको बता दिया ।
He rather told everyone.

मैने कुछ नहीं कहा । बल्कि वो मुझे गाली दे रहा था ।
I don't say anything. He was rather abusing me.


कुछ/कोई तो बात है जो तुम छिपा रहे हो ।
There is something that you are hiding.

कुछ/कोई तो बात है जो वो कहना चाहता है ।
There is something that he wants to say.

कुछ/कोई तो बात है जो तुम बता नहीं रहे हो ।
There is something that you are not telling.

कुछ/कोई तो बात थी जो तुम कहना चाहते थे ।
There was something that you wanted to say

कुछ/कोई तो बात है जो तुम इतने मुस्कुरा रहे हो ।
There is something that you are smiling so much.


जब देखो तब वह सोती रहती है ।
Whenever I see she keeps on sleeping.

जब देखो तब वह मुझे घूरता रहता है ।
Whenever I see he keeps on staring at me.

जब देखो तब तुम मुझपर चिल्लाते रहते हो ।
Whenever I see you keep on shouting at me.
जब देखो तब तुम बहाने बनाते रहते हो ।

Whenever I see you keep on making excuses.

जब देखो तब वह मोबाईल मे घुसा रहता है ।
Whenever I see he keeps on entering in the mobile.

जब देखो तब वह मेरा मजाक उड़ाता रहता है ।
Whenever I see he keeps on making fun of me.

यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।








इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।