Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 44 वॉ. पोस्ट है ।। और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट मे भी रोजाना प्रयोग में आने वाले  ➝  100+ Daily Use English Sentences को दिए गए हैं जो कि बहुत ही Common And useful हैं ये सभी Sentences आपकी English speaking को और भी ज्यादा improve करने मे मदद करेगी ।

Daily-Use-English-Sentences

[[[ Notice ]]] ((( स्टूडेंट्स ध्यान दें )))

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences With Hindi Meaning List.

Learn Spoken English Sentences

दूध फट गया ।
The milk turned sour.

दूध उबल गया है ।
The milk has boiled.

दूध अभी नहीं उबला है ।
The milk has not boiled yet.


तो क्या हो गया ?
So what ?

सब खतम हो गया ।
It's all over.

वो जमाना गुजर गया ।
That age has gone by.

तुम ऐसा कैसे कर सकते हो ?
How could you do this ?


मै रास्ते में हूँ ।
I am on the way.

वो रास्ते मे है ।
He is on the way.

वो पागल हो गया है ।
He has gone mad.

इसे क्या कहते हैं ।
What is it called ?
What's this called ?

इसका क्या मतलब है ?
What does it mean ?

किसे पड़ी है/किसे चिंता है !
Who cares !


इसमें क्या है ?
What's in it ?

क्या तुमने सुना ?
Did you hear ?

बिल्कुल चिंता मत करो ।
Don't worry at all.

कोई खास बात नहीं है ।
There is nothing special.

क्या कोई खास बात है ?
Is there anything special ?


मै पागल हो जाऊँगा ।
I will go mad.

तुम्हें चोट कैसे लगी ?
How did you get hurt ?

ज्यादा नौटंकी मत करो ।
Don't gimmick too much.

मैने ऐसा कुछ नहीं किया ।
I didn't do anything like this.

तुमसे बहस करना ही बेकार है ।
It's useless to argue with you.


तुम कैसे जाओगे ?
How will you go ?

ये कब हुआ ?
When it happened ?/
When did it happen ?

क्या हुआ तुम्हें ?
What happened to you ?/
What's wrong with you ?

एक मक्खी मुझे परेशान कर रही है ।
A fly is bothering me.


मेरे रास्ते से हट जाओ ।
Move out of my way.

हो सके तो मुझे माफ कर देना ।
Forgive me if possible.

आपकी बड़ी मेहरबानी होगी ।
It will be very kind of you.
It would be so kind of you.

मै तुम्हारे बहानों से तंग आ गया हूँ ।
I am fed up with your excuses.

ये तो सोने पे सुहागा है ।
This is the icing on the cake.

फोन silent पे डालो ।
Put the phone on silent mode.

फोन स्पीकर पर डालो ।
Put the phone on speaker mode.

पड़ गई तुम्हारे कलेगे मे ठंडक ?
Are you relieved/satisfied now ?

शुभ काम में देरी क्यों ?
Why delay something auspicious ?


तुमने मुझे परेशान कर दिया ।
You bothered me.

उसने मुझे परेशान कर दिया ।
He bothered me.

तुम हमेशा मुझे परेशान करते हो ।
You always bother me.

वो हमेशा मुझे परेशान करता है ।
He always bothers me.

परेशान क्यों कर रहे हो ?
Why are you bothering me ?

मै उसे बहुत परेशान किया करता था ।
I used to bother him a lot.

तुम मुझे बहुत परेशान किया करते थे ।
You used to bother me a lot.


ये कोई हँसने की बात नहीं है ।
It's no laughing matter.

मुझे मत बताओ क्या करना है ।
Don't tell me what to do.

तुमने मुझे गलत समझ लिया ।
You misunderstood me.

जो बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो ।
Do your words.

इसमे बुरा मानने वाली क्या बात है ?
What's there to mind ?

ये सिर्फ तुम्हारा वहम है ।
It is just your imagination/illusion/misconcption.


गड़े मुर्दे मत उखारो ।
Don't rip up old sores.

वह फूट फूट कर रो रही है ।
She is weeping bitterly.

मुझे एक के बाद एक समस्याएँ आ रही है ।
I am facing problems one after another.

जो हुआ सो हुआ, आगे से ध्यान रखना ।
Let bygones be bygones, take care in the future.


कागज पर पैर मत रखना ।
Don't step on the paper.

मुझे उसपर शक हो रहा है ।
I am getting suspicious of him.

मुझे इनलोगों पर शक हो रहा है ।
I am getting suspicious of them.

समय किसी का इंतजार नहीं करता ।
Time and tide wait for none.

मुझे तो सांस लेने तक की भी फुर्सत नहीं है ।
I don't even have a moment to breathe.


तो फिर मै क्या करूँ ?/
मै क्या करूँ तो फिर ?
So then what do i do ?

तो फिर तुम भी आ जाओ ।/
तुम भी आ जाओ तो फिर ।
So then you also come.

तो फिर कब जाओगे ?/
तो फिर जाओगे कब ?
So then when will you go ?

तो फिर क्या सोचा तुमने ?
So then what did you think ?

तो फिर मै कुछ नहीं खाऊँगा ।/
मै कुछ नहीं खाऊँगा तो फिर ।
So then I will not eat anything.


मेरे सामने ज्यादा मत बोलो ।/
ज्यादा मत बोलो मेरे सामने ।
Don't speak much in front of me.

जल्दी आओ, वो मेरे सामने है ।
Come fast, he is in front of me.

वो शीशे के सामने बैठ गई ।
She set down in front of mirror.

मै उसके घर के सामने खड़ा हूँ । 
I am standing in front of his house.

मै तुम्हारे घर के सामने खड़ा हूँ । तुम कहाँ हो ?
I am standing in front of your house, where are you ?


वो कहीं जा रहा है ।
He is going somewhere.

मै कहीं नहीं जा रहा हूँ ।
I am not going anywhere.

मै वहां किसी को नहीं जानता ।
I don't know anybody there.

हम कहीं नहीं जा रहे हैं ।
We are not going anywhere.

मै कहीं और जा रहा हूँ ।
I am going somewhere else.

वो कहीं और जा रहा हूँ ।
He is going somewhere else.

कोई भी वहां नहीं जा रहा है ।
No body is going there./
Anybody has not going there.

कोई आ रहा है । ( अनजान लोगों के लिए )
Someone is coming.

कोई आ रहा है । ( जान पहचान वालो के लिए )
Somebody is coming.

किसी ने मेरा पेन ले लिया ।
Somebody has taken/stolen my pen.


देखो, मै झूठ नहीं बोल रहा हूँ ।
See/Look, i am not telling a lie.

देखो, तुम्हें बताना पड़ेगा ।
Look/See, you will have to tell.

देखो, मै तुम्हारा दुश्मन नहीं हूँ ।
See/Look, I am not your enemy.

देखो, मै सच बोल रहा था ना ?
Look/See, I was telling the truth, wasn't I ?

देखो, बात ये है कि मेरा मूड नहीं है ।
See/Look, the thing is that I am in no mood.


मै अपना खर्चा खुद उठाता हूँ ।
I bear my own expenses.

मेरी कसम खा के कहो कि तुम झूठ नहीं बोल रहे हो ।
Swear on me that you are not lying.

वो एक के बाद एक गलतियाँ कर रहा है ।
He is making mistakes one after another.

तुम एक के बाद एक गलतियाँ कर रहे हो ।
You are making mistakes one after another.


कभी तो अपनी गलती मान लिया करो ।
Do ever admit/accept your mistake.

ठीक है, मै अपनी गलती मानता हूँ ।
It's okay, I admit/accept my mistake.

तुम अपनी गलती कभी नहीं मानते हो ।
You never admit/accept your mistake.

वो अपनी गलती कभी नहीं मानता है ।
He never admits/accepts his mistake.

वो अपनी गलती मान रहा है ।
He is admitting/accepting his mistake.

मुझे पता है वो अपनी गलती कभी नहीं मानेगा ।
I know, he will never accept his mistake.

उसे अपनी गलती माननी पड़ेगी ।
He will have to admit/accept his mistake.

तुम्हें अपनी गलती माननी पड़ेगी ।
You will have to admit/accept your mistake.


यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।




इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।