Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 47 वाँ. पोस्ट है ।। और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी रोज बोले जाने वाले 100+ Spoken English Sentences With Hindi Meaning दिए गए हैं । ये सभी Sentences बहुत ही Common & Useful हैं ।। नीचे सभी Sentences क्रमशः दिए गए हैं ।

[[[ Notice ]]] : (((( स्टूडेंट्स ध्यान दें ))))

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences List & Common 100+ English Speaking Sentences list.

Spoken-English-Sentences

Learn Spoken English Sentences

वो शरमा गया । 
He blushed.

वह शरमा गई ।  
She blushed.

तुम शरमाते बहुत हो । 
You blush a lot.

मुझसे शरमाओ मत । 
Don't blush of me.

तुम इतना क्यों शरमाते हो ? 
Why do you blush so much ?

तुम मुझसे शरमा क्यों रहे हो ? 
Why are you blushing of me ?


मुझे बहुत बुरा लगा ।
I felt so bad.

तुम्हें बहुत बुरा लगेगा ।
You will feel so bad.

मुझे क्यों बुरा लगेगा ?
Why will I feel bad ?

उसे क्यों बुरा लगा ?
Why did he feel bad ?

तुम्हें क्यों बुरा लगा ?
Why did you feel bad ?


दिन मे सपने मत देखो ।
Don't daydreaming.

वो दिन में सपने देख रहा है ।
He is daydreaming.

तुम दिन में सपने देख रहे हो ।
You are daydreaming.

दिन में सपने देखना बंद करो ।
Stop daydreaming.

दिन मे सपने देख रहे हो क्या ?
Are you daydreaming ?


मुझे पता है ये जायज है ।
I know this is justified.

तुम्हारा गुस्सा जायज है ।
Your anger is justified.

देखो, ये जायज नहीं है ।
See, this is not justified.

जो जायज है वो बोलो ।
Speak which is justified.

तुम्हारा गुस्सा जायज था ।
Your anger was justified.

उसका गुस्सा जायज था ।
His anger was justified.

मुझे नहीं लगता ये जायज है ।
I don't think this is justified.


मुझे नींद आ रही है।  
I am feeling sleepy.

मेरा पेट खराब है।  
My stomach is upset.

यह बक्सा बड़ा भारी है।  
This box is very heavy.

मुझसे बुरा कोई नहीं होगा ।
No one will be worse than me.


वह रोते रोते आया ।
He came while weeping.

वो देखता का देखता रह गया ।
He kept watching.

वे लोग देखते के देखते रह गए ।
They kept watching.

मै खाना खा कर आऊँगा ।
I will come after eating the food.


मेरा दाहिना आँख फड़क रहा है ।
My right eye is twitching.

मेरा बायां आँख फड़क रहा है ।
My left eye is twitching.

तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है क्या ?
Have you lost your mind ?

मेरा कुछ भी खाने पीने का मन नहीं कर रहा है ।
I don't feel like having anything.


सब्र रखो ।/सब्र करो ।
Have patience.

थोड़ा सब्र रखो/थोड़ा सब्र करो
Have some patience.

कभी तो सब्र रखा करो ।
Do ever have patience.

तुम सब्र नहीं रख सकते क्या ?
Can't you have patience ?

तुम्हें सब्र रखना चाहिए ।
You should have patience.

तुम्हें सब्र रखना चाहिए था ।
You should have had patience.


हद पार मत करो ।
Don't cross the line.
Don't cross the limit.

अपनी हद पार मत करो ।
Don't cross your limit.

तुम अपनी हद पार कर रहे हो ।
You are crossing your limit.

तुमने तो हद पार कर दी ।
You have crossed your limit.

तुम्हें अपनी हद पार नहीं करनी चाहिए थी ।
You shouldn't have crossed your limit.


ये तुम्हारे बस का नहीं है ।
ये तुम्हारे बस की बात नहीं है 
It's not your cup of tea.

ये उसके बस का नहीं है ।
ये उसके बस की बात नहीं है
It's not his cup of tea.

ये केवल मेरे बस का है ।
It's only my cup of tea.

मेरे बस का नहीं है सुबह 4 बजे उठना ।
Getting up at 4 o' clock is not my cup of tea.


तुम मुझसे दूर रहो ।
You stay away from me.

वो तुमसे दूर नहीं रह सकता ।
He can't stay away from you.

तुम उससे दूर रहो ।
You stay away from him/her.

तुम्हें उससे दूर रहना चाहिए था ।
You should have stayed away from him.


पत्थर दिल मत बनो ।
Don't be hard hearted.

तुम बड़े पत्थर दिल इंसान हो ।
You are very hard hearted person.

वो बहुत पत्थर दिल इंसान था ।
He was very hard hearted person.

तुम इतने पत्थर दिल कैसे बन गए ?
How did you become so hard hearted ?


देखो, मना मत करना ।
See, don't refuse.

तुमने मना क्यों किया ?
Why did you refuse ?

तुम हर बार मना कर देते हो ।
You refuse everytime.
Every time you refuse.

अब मना क्यों कर रहे हो ?
Now Why are you refusing ?

मना करने के बाद भी तुम वहाँ क्यों जा रहे हो ?
Why are you going there even after refusing ?


मुझे इसकी आदत नहीं है ।
I am not used to it.

मुझे जल्दी सोने की आदत नहीं है ।
I am not used to sleeping early.

ऐसा करने से तुमको क्या मिलेगा ?
What will you get by doing so/this ?

ऐसा करने से उसको क्या मिलेगा ?
What will he get by doing so/this ?

ऐसा करने से क्या होगा ?
What will happen by doing so/this ?


ये क्या तुम्हारे बाप का माल है ?
Is it your father's property ?

ये क्या तुम्हारे बाप का घर है ?
Is it your father's property ?

ये तुम्हारे बाप का माल नहीं है ।
It's not your father's property.

इसे अपने बाप का माल मत समझो ।
Don't consider it your father's property.


अब मै सही सलामत हूँ ।
Now I am safe and sound.
I am safe and sound now.

हम सही सलामत पहुंच गये ।
We arrived safe and sound.

आशा करता हूँ तुम सही सलामत हो ।
I hope you are safe and sound.

मै तुम्हें सही सलामत देखकर खुश हूँ ।
I am glad to see you safe and sound.

खैर, सबकुछ सही सलामत है ।
Anyway, everything is safe and sound.


सभी चमकने वाली चीजें सोना नहीं होती ।
All that glitters is not gold.

दोस्त वही है जो समय पर काम आए ।
A friend in need ia a friend indeed.

कम ज्ञान खतरनाक होता है ।
A little knowledge is a dangerous thing.


तुम हँसते हँसते पागल हो जाओगे ।
You will go crazy while laughing.

वह हँसते हँसते रोने लगी ।
She started crying while laughing.

मेरा तो हँसते हँसते पेट दुखने लगा ।
My stomach started hurting while laughing.


गलतफहमी में मत रहो ।
Don't be in misconception.

इस गलतफहमी में मत रहो ।
इस गलतफहमी मे मत रहना ।
Don't be in this misconception.

तुम गलतफहमी में जी रहे हो ।
You are living in misconception.

मै गलतफहमी में नहीं जी रहा हूँ ।
I am not living in misconception.

किस गलतफहमी में जी रहे हो तुम ?
Which misconception are you living in ?

तुम अभी भी इस गलतफहमी में जी रहे हो ?
Are you still living in this misconception ?


मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं है ।
I have no complaints with you.
I don't have any complaints with you.

मुझे उससे कोई शिकायत नहीं है ।
I have no complaints with him.
I don't have any complaints with him.

मुझे जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है ।
I have no complaints with life.
I don't have any complaints with life.

मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है ।
I have no complaints with anyone.
I don't have any complaints with anyone.

क्या तुम्हें अब भी मुझसे कोई शिकायत है ?
Do you still have any complaints with me ?


वह हद से ज्यादा बिगड़ गई है ।
She has spoiled more than enough.

अब तुम हद से ज्यादा बोल रहे हो ।
Now you are speaking more than enough.

तुम हद से ज्यादा बोलने लगे हो ।
You have started speaking more than enough.

यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।






इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।