Welcome :: Daily Use English Sentences Series का यह 59 वाँ. पोस्ट है और इस पोस्ट मे भी 100+Daily Use English Speaking Sentences दिए गए हैं ।। उनके हिंदी मीनिंग के साथ । ये सभी Sentences बहुत ही Common है जो रोजाना Daily life मे उपयोग किये जाते हैं । 

[[[ Notice ]]] : (((( स्टूडेंट्स ध्यान दें ))))

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences With hindi meaning and 100+ English Speaking Sentences used in daily life with hindi meaning.


Daily-Use-English-Sentences

Learn Spoken English Sentences

चुप रहो ।
Keep quiet

तुम हार रहे हो ।
You are losing.

तुम जीत रहे हो ।
You are winning.

इसे ध्यान मे रखना ।
Keep this in mind.

मैनें तुम्हें फिर से हरा दिया ।
I beat you again.


इसे करते रहो ।
Keep it up.

चीटिंग मत करो ।
Don't misplay.

पागल हो क्या ?
Are you crazy ?

कोशिश करते रहो ।
Keep trying.

अपना मुँह बंद रखो !
Keep your mouth shut!

अच्छा कर रहे हो ऐसे ही करते रहो ।
Keep up the good work.


आकर बता दो ।
Come and tell.

आकर देख लो ।
Come and see.

आकर ले लो ।
Come and take.

आकर मिल लो ।
Come and meet.


जाकर कह दो ।
Go and say.

जाकर पूछ लो ।
Go and ask.

जाकर देख लो ।
Go and see.

जाकर आराम कर लो 
Go and take rest.

जाकर कह दो उसे ।
Go and say to him.

उठकर चाय पी लो ।
Wake up and take tea.

नहाकर खाना खा लो ।
Take a bath and have food.


कैसा लड़का है वो ।
What kind of boy he is.

कैसी लड़की है वो ।
What kind of girl she is.

कैसी लड़की हो तुम ।
What kind of girl you are.

कैसे लड़के हो तुम ।
What kind of boy you are.

कैसा इंसान है वो ।
What kind of person he is.

कैसे पति हो तुम ।
What kind of husband you are.


कैसा मोबाईल है ये ।
What kind of mobile it is.

कैसा इंसान हूँ मै ।
What kind of person i am.

कैसी पत्नी हो तुम ।
What kind of wife you are.

कैसे दोस्त हो तुम ।
What kind of friend you are.

कैसे इंसान हो तुम ।
What kind of person you are.

कैसे कपड़े हैं ये ।
What kind of clothes these are.


सच हमेशा कड़वा होता है ।
The truth is always bitter.

यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है ।
It means a lot to me.

क्या तुम अभी भी मुझसे नाराज हो ?
Are you still angery with me ?

तुम इधर उधर क्या देख रहे हो ?
What are you looking around ?

क्या तुम दोनो एक दूसरे को जानते हो ?
Do you know each other ?


मुझे कोई ऐतराज नहीं है । 
I have no objection.

अब तुम्हें कैसा लग रहा है ?
How do you feel now ?

मेरे पास बैठने का समय नहीं है 
I don't have time to sit.

मुझे बताओ तुम्हें क्या चाहिए ?
Tell me what you need ?

तुम्हारा समय समाप्त हो गया ।
Your time is up.


कितने मतलबी हो तुम !
How selfish you are !

तुम इस मामले से दूर रहो ।
You stay out of this matter.

अपनी सलाह अपने पास रखो । 
Keep your advice to yourself.

तुम्हें इतना समय क्यों लग रहा है ? 
Why are you taking so much time ?


मुझे मजबूर मत करो ।
Don't force me.

मै ऐसा नहीं होने दूँगा ।
I will not let it happen.

वो दिखने में कैसा था ? 
How did he look like ?

वो दिखने में कैसा है ? 
How does he look like ?

अब मै तुम्हें कैसे समझाऊँ ?
How do I make you understand ?


तुम ठीक हो ?
Are you okay ?

मै बस पहुँचने ही वाला हूँ । 
I am just about to reach.

तुम वहाँ क्यों छुपे हुए हो ?
Why are you hidding there ?

मै बस घर पहुँचने ही वाला हूँ । 
I am just about to reach home.

मै बस ऑफिस के लिए निकलने ही वाला हूँ ।
I am just about to leave for office.


और कौन वहाँ जा रहा है ? 
Who else is going there ?

अब मै तुम्हें कैसे यकीन दिलाऊँ ?
How do I make you believe now ?

अब मै उसे कैसे यकीन दिलाऊँ ?
How do I make him believe now ?

अब मै उनलोगों को कैसे यकीन दिलाऊँ ?
How do I make them believe now ?


अब मुझे कुछ और नहीं चाहिए ।
Now I want nothing else.
Now I don't want anything else.

तुम किस चीज के बारे में सोच रहे हो ?
What are you thinking about ?
About what are you thinking ?

तुम किस चीज के बारे में बात कर रहे हो ?
What are you talking about ?
About what are you talking ?


ये तुम कह रहे हो ? 
Are you saying this ?

क्या मै तुम्हें बेवकूफ दिखता हूँ ?
Do I look like a fool to you ?

मै कुछ और कहना चाहता हूँ ।
I want to say something else.

वो कुछ और बोलना चाहती है ।
She wants to speak something else.


वो तो कब का चला गया ।/
वो तो बहुत देर पहले चला गया ।
He went too long ago.

मैने तो कब का खा लिया ।/
मैने तो बहुत देर पहले खा लिया ।
I ate too long ago.

मैने तो कब का कर लिया ।/
मैने तो बहुत देर पहले कर लिया ।
I did too long ago.

वो तो कब का आ गया ।/
वो तो बहुत देर पहले आ गया ।
He has come too long ago.

उसकी तो कब की हो गई शादी ।
She got married too long ago.

मै तो कब से कह रहा हूँ ।
मै तो बहुत पहले से कह रहा हूँ ।
I have been saying for a long time.

मै तो कब से सोच रहा था ।
I had been thinking for a long time.

मै तो कब से तैयार बैठा हूँ ।/
मै तो बहुत देर से तैयार बैठा हूँ ।
I have been sitting ready for a long time.


बहुत हो गया ।
It's enough.

बहुत हो गया, अब चुप हो जाओ ।
It's enough, now be silent.
It's enough, now keep quiet.

बहुत हो गया, अब रोना बंद करो ।
It's enough, now stop crying.

बहुत हो गया, अब ज्यादा भाव मत खाओ ।
It's enough, now don't act so pricey.

बहुत हो गया, अब आँसू बहाना बंद करो ।
It's enough, now stop shedding tears.

बहुत हो गया, अब अपने काम से काम रखो ।
It's enough, now mind your own business.

बहुत हो गया, अब मै कुछ नहीं बोलूँगा ।
It's enough, now I will not speak anything.


अब तक तो वो चला गया होगा ।
He must have gone by now.

अब तक तो उसने चाय बना ली होगी ।
She must have made tea by now.

अब तक तो सब सो गये होंगे ।
Everyone must have slept by now.

अब तक तो उसकी शादी हो गई होगी ।
She must have got married by now.

अब तक तो उसने सबको बता दिया होगा ।
He must have told everyone by now.

अब तक तो कपड़े सूख गये होंगे ।
The clothes must have become dry by now.


यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।







इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group - ((( EnglishStudy.in ))) और Instagram Page " EnglishStudy.in " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।