Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 53 वाँo पोस्ट है । और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी 100+ Common Daily Use Sentences दिए गए हैं । उनके हिंदी मीनिंग के साथ ।

नीचे दिए गए Sentences बहुत ही Common & Useful हैं जिसे हम और आप प्रतिदिन हिंदी में बोलते रहते हैं परंतु इस पोस्ट को पढने के बाद आप इसे English मे भी बोलना सीख जाएंगे ।

So इस पोस्ट मे दिए गए सभी Sentences को ध्यान से पढें और अपने Daily life में इसका प्रयोग करें । जिससे कि आप लोगों की भी English Speaking improve हो सकें ।

Daily-Use-English-Sentences

[[[ Notice ]]] : (((( स्टूडेंट्स ध्यान दें ))))

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences With Hindi Meaning List SET-53.


ध्यान से ।  
Carefully.

ध्यान से जाना ।  
Go carefully.

ध्यान से सुनो ।  
Listen carefully.

ध्यान से गाड़ी चलाना ।  
Drive carefully.

धयान से रखो इसे ।  
Put this carefully.


मै पता करता हूँ ।
I find out.

मै पता लगा लूँगा । 
I will find out.

मैनें पता लगा लिया है ।
I have found out.

मै पता लगा रहा हूँ ।
I am finding out.

मै पता करके बताता हूँ ।
I will tell you after finding out.


ये बिल्कुल अच्छा नहीं है ।
ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है ।
This is not good at all.

मैने ये बिल्कुल नहीं सोचा था ।
मैने ये बिल्कुल भी नहीं सोचा था ।
I didn't think this at all.

मै बिल्कुल नहीं सोया ।
मै बिल्कुल भी नहीं सोया ।
I didn't sleep at all.

वो बिल्कुल खुश नहीं थी ।
वो बिल्कुल भी खुश नहीं थी ।
She was not happy at all.

मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है ।
मुझे ये बिल्कुल भी पसंद नहीं है ।
I don't like it at all.

मुझे बिल्कुल भूख नहीं लग रही है ।
मुझे बिल्कुल भी भूख नहीं लग रही है ।
I am not feeling hungry at all.


चुपचाप खा लो ।  
Eat quietly.

चुपचाप बैठ जाओ ।  
Sit quietly.

वो चुपचाप जा रहा था ।  
He was going quietly.

चुपचाप चले जाओ यहाँ से ।  
Go from here quietly.

अब मै चुपचाप नहीं बैठूंगा ।  
Now I will not sit quietly.

चुपचाप नहीं बैठ सकते क्या तुम ?  
Can't you sit quietly ?

चुपचाप क्यों बैठे हो ? 
Why are you sitting quietly?

चुपचाप आ जाओ, मना मत करो 
Come quietly, don't refuse.


कसम से मुझे नहीं पता ।
I swear, I don't know.

कसम से यहाँ कोई नहीं है ।
I swear noone is here.

कसम से वो झूठ बोल रहा है ।
I swear, he is telling a lie.

कसम से, मै किसी को नहीं बताऊंगा 
I swear, I will not tell anyone.

कसम से मुझे कुछ नहीं पता ।
I swear, I don't know anything.

कसम से मै सच बोल रहा हूँ ।
I swear, I am speaking the truth.

कसम से मै वहां कभी नहीं गई ।
I awsar, I have never been there.

कसम से मै सिगरेट नहीं पीता ।
I swear, I don't smoke cigarettee.


मजाक की भी एक हद होती है ।
There is a limit of joke too.

झूठ बोलने की भी एक हद होती है ।
There is a limit of lying too.

हर चीज की एक हद होती है ।
There is a limit of everything.

बोलने की भी एक हद होती है ।
There is a limit of speaking too.

बर्दाश्त करने की भी एक हद होती है ।
There is a limit of tolerating too.


उसका मजाक उड़ाना बंद करो ।
Stop making fun of him.

मैने उसका मजाक नहीं उड़ाया ।
I don't make fun of him/her.

तुम हमेशा मेरा मजाक उड़ाते हो ।
You always make fun of me.

कल उसने मेरा मजाक उड़ाया ।
He made fun of me yesterday.

मेरा मतलब तुम्हारा मजाक उड़ाना नहीं था ।
I didn't mean to make fun of you.

उसका मजाक क्यो उड़ा रहे हो ।
Why are you making fun of him ?


ज्यादा से ज्यादा क्या होगा ।
What will happen at most.

ज्यादा से ज्यादा वह मुझे गोली मार देगा ।
He will shoot me at most.

ज्यादा से ज्यादा वह मुझसे बात नहीं करेगी ।
She will not talk to me at most.

ज्यादा से ज्यादा वो मुझे नौकरी से निकाल देगा ।
He will fire me at most.


दिल्ली में कहाँ ?
Where in delhi ?

बिहार में कहाँ ?
Where in bihar ?

आप क्या करते हैं ?
What do you do ?

मुंबई में कहाँ ?
Where in mumbai ?

मै आपके लिए क्या कर सकता हूँ ?
What can I do for you ?

तुमने तो मेरे दिल की बात कह दी ।
You have spoken out of my heart.

मै ये मौका नहीं गवाना चाहता ।
I don't want to lose this opportunity.

जल्दी क्या है बैठो जरा ।
What's the hurry, sit down for a while.


फिर बाद मे मत कहना कि मै भी जाऊँगा ।
Then don't say later that I will also go.

फिर बाद मे मत कहना कि मुझे नहीं पता ।
Then don't say later that I don't know.

फिर बाद मे मत कहना कि तुमने बताया नहीं ।
Then don't say later that you didn't tell.

फिर बाद मे मत कहना कि तुमने फोन नहीं किया ।
Then don't say later that you didn't call.


मैने पूरी कोशिश की ।
I tried my best.

मै पूरी कोशिश करूंगा ।
I will try my best.

मैने उसे बचाने की पूरी कोशिश की ।
I tried my best to save him.

मै समय पर पहुँचने की पूरी कोशिश करूंगा ।
I will try my best to reach on time.

मैने उसे समझाने की पूरी कोशिश की ।
I tried my best to make him understand.

मै तुम्हारा काम करवाने की पूरी कोशिश करूंगा ।
I will try my best to get your work done.


इससे पहले कि हम लेट हो जाए, जल्दी चलो ।
Go fast before we get late.
Before we get late, go fast.

इससे पहले कि मुझे गुस्सा आ जाए चले जाओ यहाँ से ।
Go from here before I get angry.
Before I get angry, go from here.

इससे पहले कि मै कुछ और बोलूँ ले जाओ इसे यहाँ से
Take him from here before I say something else.
Before I say something else, take him from here.


मजाक मे मत लो ।
इसे मजाक मे मत लेना
इसे मजाक में मत लो ।
Don't take it as a joke.

उसने ये सब मजाक मे ले लिया ।
He took this all as a joke.

वो मुझे मजाक में ले रहा था ।
He was taking me as a joke.

उसने मेरी बात को मजाक मे ले लिया ।
He took my words as a joke.

तुम हर बात को मजाक में मत लिया करो ।
You don't take everything as a joke.

तुम हर बात को मजाक मे क्यों ले लेते हो ?
Why do you take everything as a joke ?

हमे हर बात को मजाक में नहीं लेना चाहिए ।
We should not take everything as a joke.


थोड़ा थोड़ा करके खाना ।
Eat little by little.

थोड़ा थोड़ा करके लाना ।
Bring little by little.

थोड़ा थोड़ा करके तुमने सारा खतम कर दिया ।
You have finished all little by little.

थोड़ा थोड़ा करके सब समझ जाओगे ।
You will understand everything little by little.


यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।








इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group - ((( EnglishStudy.in ))) और Instagram Page " EnglishStudy.in " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।