Welcome :: Daily Use English Sentences Series का यह 57 वाँ. पोस्ट है और इस पोस्ट मे भी 100+Daily Use English Speaking Sentences दिए गए हैं ।। उनके हिंदी मीनिंग के साथ । ये सभी Sentences बहुत ही Common है जो रोजाना Daily life मे उपयोग किये जाते हैं । 

[[[ Notice ]]] : (((( स्टूडेंट्स ध्यान दें ))))

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences With hindi meaning and 100+ English Sentences used in daily life with hindi meaning.

Daily-Use-English-Sentences

Learn Daily Use Sentences

मै करूँ/
मै करूँ क्या/
क्या मै करूँ ?
May i ?
May i do ?

मै जाऊँ/
मै जाऊँ क्या/
क्या मै जाऊँ ?
May i ?
May i go ?


रोना बंद करो ।
Stop crying.

हँसना बंद करो ।
Stop laughing.

भाव खाना बंद करो ।
Stop acting pricey.

बकवास करना बंद करो ।
Stop talking nonsense.


चिल्लाना बंद करो ।
Stop shouting.

T.V देखना बंद करो ।
Stop watching T.V.

धूप मे खेलना बंद करो ।
Stop playing in the sun.

उसका मजाक उड़ाना बंद करो ।
Stop making fun of him.

झूठ बोलना बंद करो ।
Stop lying/stop telling a lie.


उससे माफी मांगो ।  
Apologize him.

बहाने मत बनाओ । 
Don't make excuses.

मै थोड़ी देर में आता हूँ । 
I come in a while.

अपनी औकात मे रहो ।  
stay in your limits.

मुझे ये सब मत बताओ । 
Don't tell me all this.

तुम बहुत बक बक करते हो । 
You chatter a lot.

मुझे घवराहट हो रही है । 
I am getting nervous.

मुझसे जुबान मत लड़ाओ । 
Don't argue with me.

हर बात की एक हद होती है । 
There is a limit to everything.

जो बोलना है बोलो ।
Say what ever you want to say.

जो बोलना है बोलो ।  
Say whatever you want to say.


मुझे ये सब मत बताओ ।
Don't tell me all this.

ताली एक हाथ से नहीं बजती ।
It takes two to make a quarrel.

मैने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है ।
What wrong have I done tou you.

वहाँ दूर दूर तक कोई नहीं था ।
No one was there far and wide.

ये बात दूर दूर तक फैल रही है ।
This thing is spreading far and wide.


यहाँ कैसे/
तुम यहाँ कैसे/
कैसे आना हुआ/
यहाँ कैसे आना हुआ/
यहाँ क्या करने आये हो ?
What brings you here ?

यहाँ क्या करने आये हो ?
तुम यहाँ क्या करने आये हो ?
What has brought you here ?

वहाँ क्या करने गये थे ?
Why did you go there ?

वहाँ क्या करने जाओगे ?
Why will you go there ?

यहाँ क्या करने आये हो ?
Why have you come here ?


वहाँ क्या करने गये थे/
तुम वहाँ क्या करने गये थे ?
What brought you there ?

वो यहाँ क्या करने आया था ?
What brought him here ?

हम वहाँ क्या करने जायेंगे ?
What will bring us there ?

तुम वहाँ क्या करने जाओगे ?
What will bring you there ?

तुम वहाँ क्या करने जा रहे हो ?
What is bringing you there ?

तुम वहाँ क्या करने जा रहे थे ?
What was bringing you there ?

तुम उसके घर क्या करने गये थे ?
What brought you to his house ?

अब यहाँ क्या करने आई हो ?
What has brought you here now ?


असल मे मेरा मूड नहीं है ।
Actually i am in no mood.

असल मे गलती तुम्हारी है ।
Actually it's your mistake.
Actually mistake is yours.

असल मे वो झूठ बोल रही थी ।
Actually she was telling a lie.

असल मे उसे सब पता था ।
Actually he knew everything.

असल मे वो कोई और था ।
Actually he was someone else.

असल मे मै कुछ और चाहता था ।
Actually I wanted something else.

असल मे वो किसी और से प्यार करती है ।
Actually she loves someone else.

असल में उसे कुछ नहीं पता ।
Actually he doesn't know anything.
In reality he does't know anything.

असल मे वो बहुत अच्छा इंसान है ।
Actually he is a good man/person.

असल मे वो कोई और नहीं बल्कि तुम्हारा भाई था ।
Actually he was none other than your brother.


हँसी की बात तो ये है कि
The funny thing is that

मजे की बात तो ये है कि
The funny thing is that

चिंता करने बाली बात तो ये है कि
The worrying thing is that

हैरानी की बात तो ये है कि
The surprising thing is that

परेशान होने बाली बात तो ये है कि
The troublesome thing is that


हैरानी की बात तो ये है कि तुमने कुछ नहीं कहा उससे
The surprising thing is that you didn't say anything to him.

हैरानी की बात तो ये है कि तुम सबकुछ जानकर भी अनजान बन जाते हो ।
The surprising thing is that you become ignorant even knowing everything.

मजे की बात तो ये है कि वो पैसे लेना भूल गया ।
The funny thing is that he forgot to take money.

मजे की बात तो ये है कि उसे कुछ नहीं पता ।
The funny thing is that he doesn't know anything.


झूठी तसल्ली मत दो ।
Stop give false comfort.

तुम हमेशा झूठी तसल्ली देते हो।
You always give false comfort.

झूठी तसल्ली क्यों दे रहे हो ?
Why are you giving false comfort ?

मैने किसी को झूठी तसल्ली नहीं दी ।
I didn't give false comfort to anyone.

झूठी तसल्ली तो नहीं दे रहे हो ना 
You are giving false comfort, are you ?

झूठी तसल्ली देना तो कोई तुमसे सीखें ।
One should learn giving false comfort from you.

हमें किसी को झूठी तसल्ली नहीं देना चाहिए ।
We should not give false comfort to anyone.


तुम्हें नहीं लगता ये अजीब सा है ?
Don't you think it's weird ?

तुम्हें नहीं लगता ये कुछ ज्यादा ही महंगा है ?
Don't you think it's too expensive ?

तुम्हें नहीं लगता अब हमें चलना चाहिए ?
Don't you think we should go now ?

तुम्हें नहीं लगा वो झूठ बोल रहा था ?
Didn't you think he was telling a lie ?

तुम्हें नहीं लगता आज तुम कुछ ज्यादा ही बोल रहे हो ?
Don't you think you are speaking too much today ?


चलो छोड़ो, मै आ जाऊँगा ।
Let's leave it, I will come.

चलो छोड़ो, फिर कभी चलेंगे ।
Let's leave it, we will go some other time.

चलो छोड़ो, ये बताओ घर पे सब कैसे हैं ?
Let's leave it, tell me how all are at home ?
Let's leave it, tell me how everyone is at home ?


मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा था
It was hard to believe me.

उसे तो विश्वास ही नहीं हो रहा था
It was hard to believe him.

मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा कि ये सच है ।
It's hard to believe me that it's true.

मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा कि ऐसा कुछ हुआ है ।
It's hard to believe me that something like this has happened.

मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा कि तुम उसके साथ मिले हुए हो ।
It's hard to believe me that you are conspired with him.

मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा कि तुम ऐसा करोगे ।
It's hard to believe me that you would do such.

मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा कि वो इस दुनिया मे नहीं है ।
It's hard to believe me that he is no more in this world.


देर से ही सही पर आना जरूर ।
It's okay even if late but must come.

देर से ही सही पर उसने हाँ कह दिया ।
It's okay even if late but she said yes.

देर से ही सही पर/लेकिन वो मान तो गया ।
It's okay even if late but he agreed.

देर से ही सही पर तुम्हें अक्ल तो आई ।
It's okay even if late but you got wisdom.

देर से ही सही पर कम से कम reply तो कर दिया करो मुझे 
It's okay even it late but at least reply me.

देर से ही सही पर तुम्हें जाना चाहिए था वहाँ ।
It's okay even if late but you should have gone there.

यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।







इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group - ((( EnglishStudy.in ))) और Instagram Page " EnglishStudy.in " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।