Welcome :: Daily Use English Sentences Series का यह 56 वाँ. पोस्ट है और इस पोस्ट मे भी 100+Daily Use English Speaking Sentences दिए गए हैं ।। उनके हिंदी मीनिंग के साथ । ये सभी Sentences बहुत ही Common है जो रोजाना Daily life मे उपयोग किये जाते हैं । 

[[[ Notice ]]] : (((( स्टूडेंट्स ध्यान दें ))))

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences With hindi meaning list, 100+ English Sentences used in daily life with hindi meaning.

Daily-Use-English-Sentences

English Speaking Sentences List

और करो नकल
Copy more

और जाओ वहां 
Go there more.

और खाओ चटपटा 
Eat spicy more.

और बात करो उससे
Talk to him more

और बोलो उससे
Speak to him more

और करो मेकप
Apply makeup more

और पड़ो प्यार में
और मत मानो मेरा कहना ।
Don't obey me more
Don't listen to me more


और बनो तेज
Be cleaver more

और बनो नेता
Be a leader more

और बनो उसकी तरह
Be like him more

और बनो सीधे
Be innocent more

और बनो होशियार
Be intelligent more


मुझे कोई परवाह नहीं है ।
I don't care.

डेढ श्याना मन बन ।
Don't be over smart.

कितने का है ये ?
What is the cost of it ?

ऐसा दोबारा नहीं होगा ।
This will not happen again.

क्या खाओगे ?
What would you like to eat ?

मै क्या यहाँ झक मारने के लिए आया हूँ 
Have i come here needlessly

इसकी कोई गारंटी वारंटी है क्या ?
Does it come with any guarantee or warranty ?


लिख कर लेलो ।
Mark my word.

लिख कर लेलो, वो मना कर देगा ।
Mark my word, he will deny.

लिख कर लेलो, उसके पास पैसे हैं ।
Mark my word, he has money.

लिख कर लेलो, वो नहीं आएगा ।
Mark my word, he will not come.

लिख कर लेलो, वो झूठ बोल रही है ।
Mark my word, she is telling a lie.



मुझे जाना होगा/
मुझे जाना पड़ेगा ।
I will have to go.

तुम्हें नहीं करना होगा ।/
तुम्हें नहीं करना पड़ेगा ।
You will not have to do.

क्या ये मुझे खुद करना होगा ?/
क्या ये मुझे खुद करना पड़ेगा ?
Will i have to do this myself ?

आपको हमेशा पढाना होगा ।
You will have to teach forever.

तुम्हे कुछ नहीं करना होगा ।/
तुम्हें कुछ नहीं करना पड़ेगा ।
You will not have to do anything.

मुझे कैसे भी करके वहां पहुंचना होगा ।
मुझे कैसे भी करके वहां पहुंचना पड़ेगा ।
I will have to reach there by any means.


तुम तो बड़ी झूठी निकली ।
You turned out to be so liar.

वो तो शादीशुदा निकला ।
He turned out to be married.

वो तो बड़ा चालू निकला ।
He turned out to be so clever.

वो तो बड़ा तेज निकला ।
He turned out to be so smart.

तुम तो बड़े मतलवी निकले ।
You turned out to be so selfish.

वो तो बहुत धोखेबाज निकली ।
She turned out to be so cheater.

वो तो बहुत अच्छा इंसान निकला ।
He turned out to be so nice man.

वो खबर तो झूठी निकली।
That news turned out to be fake.

तुम तो कुछ और ही निकले ।
You turned out to be something else.

तुम तो बड़े छुपे रूस्तम निकले ।
You turned out to be so hidden gem/dark horse.


मेरे ख्याल से  In my view

मेरा मानना है कि  I believe that

ईमानदारी से कहूँ तो  To be honest

अगर मुझसे पूछो तो  If you ask me

मै ये कह रहा था कि  What I mean is

मै तो यही कहूंगा कि  I would say that

मुझे ऐसा लगता है कि   It seems to me

जहां तक मुझे लगता है  As far as I know

सच कहूँ तो मुझे लगता है  Honestly I think

असल मे बात ये है  The main point is that

मै तो यही कहूंगा कि   I would suggest that

अगर मै गलत नहीं हूँ तो  If I am not mistaken


अपना दिमाग चलाना बंद करो ।
Stop using your brain.

तुम कभी अपना दिमाग नहीं चलाते ।
You never use your brain.

कभी तो अपना दिमाग चला लिया करो ।
Do ever use your brain.

तुम्हें अपना दिमाग नहीं चलाना चाहिए था ।
You shouldn't have used your brain.

तुम हर बात पर अपना दिमाग चलाते हो ।
You use your brain on every matter.

ज्यादा दिमाग मत चलाओ अपना । समझे
Don't use your brain too much, understood.

तुम खामखा अपना दिमाग क्यों चला रहे हो ?
Why are you using your brain unnecessarily ?

काश उस दिन तुमने अपना दिमाग चला लिया होता ।
I wish you would have used your brain on that day.


क्या हो गया कि ?
ऐसा क्या हो गया कि ?
ऐसा क्या हो गया जो ?
What happened that ?

ऐसा क्या हो गया कि तुमने मना कर दिया ?
What happened that you denied ?

ऐसा क्या हो गया जो तुम नहीं बताओगे ?
What happened that you will not tell ?

ऐसा क्या हो गया कि तुम्हें वहां जाना पड़ा ?
What happened that you had to go there ?

ऐसा क्या हो गया कि वो गुस्सा होकर चली गई ?
What happened that she went after being angry.

ऐसा क्या हो गया कि तुम मुझसे बात नहीं कर रहे ?
What happened that you are not talking to me ?

ऐसा क्या हो गया कि उसने यहां आना बंद कर दिया ?
What happened that he stopped coming here ?

ऐसा क्या हो गया कि वो बिना बताए चला गया ?
What happened that he went without telling / informing.

ऐसा क्या हुआ/हो गया कि तुमने खाना नहीं खाया ?
What happened that you didn't eat/take/have food ?

ऐसा क्या हो गया गया कि अब तुम दोनो एक दूसरे से बात नहीं करते ?
What happened that you both don't talk to each other now ?


मेरे होते हुये घबराओ मत ।
In my presence don't panic.
Don't panic in my presence.

उसके होते हुये हम कुछ नहीं कर सकते ।
In his presence we can't do anything.
we can't do anything In his presence.

मेरे होते हुये तुम्हें कुछ नहीं होगा ।
In my presence nothing will happen to you.
nothing will happen to you In my presence

आपके होते हुये मुझे कुछ नहीं होगा ।
In your presence nothing will happen to me.
nothing will happen to me In your presence.

मेरे होते हुये तुम्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है ।
In my presence you don't need to afraid of anyone.
you don't need to afraid of anyone In my presence.

देखो, तुम्हारे होते हुये भी मुझे ये काम करना पड़ रहा है ।
See, even in your presence I am having to do this work.
See, I am having to do this work even in your presence.

यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।







इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group - ((( EnglishStudy.in ))) और Instagram Page " EnglishStudy.in " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।