Welcome :: Daily Use English Sentences Series का यह 60 वाँ. पोस्ट है और इस पोस्ट मे भी 100+Daily Use English Speaking Sentences दिए गए हैं ।। उनके हिंदी मीनिंग के साथ । ये सभी Sentences बहुत ही Common है जो रोजाना Daily life मे उपयोग किये जाते हैं । 

[[[ Notice ]]] : (((( स्टूडेंट्स ध्यान दें ))))

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences With hindi meaning and 100+ English Speaking Sentences used in daily life with hindi meaning.

Daily-Use-English-Sentences

Learn English Speaking Sentences

ये रही चाय ।
Here is tea.

ये रहा खाना ।
Here is food.

ये रहा मोबाईल ।
Here is mobile.


ये रही तुम्हारी चाय ।
Here is your tea.

ये रही तुम्हारी घड़ी ।
Here is your watch.

ये रहा आपका मोबाईल ।
Here is your mobile.

ये रहें तुम्हारे 100 रूपये ।
Here is your 100 rupees.


ये रहा उसका नंबर ।
Here is his number.

ये रही उसकी details .
Here is his details.

ये रहा आपका सामान ।
Here is your stuff.

ये रहा उसका कमरा ।
Here is his/her room.

ये रहा मेरा घर ।
Here is my house/home.


वो रही आपकी चाय ।
That's your tea.
There is your tea.

वो रहा तुम्हारा मोबाईल ।
That's your mobile.
There is your mobile.


मुँह तोड़ दूँगा तेरा /
मै तेरा मुँह तोड़ दूँगा ।
मै तेरा मुँह तोड़ दूँगी ।
I will trash you.

मुझसे मत उलझियो /
मुझसे मत उलझना ।
Don't mess with me.

गर्दन तोड़ दूंगा तेरी ।
मै तेरी गर्दन तोड़ दूंगा ।
मै तेरी गर्दन तोड़ दूंगी ।
I will wring your neck.


निकल ले पतली गली से ।
Disappear from here.

अभी बताता हूँ मै कौन हूँ ।
I show you who I am.

बदला तो लेकर रहूंगा तुमसे ।
I will take revenge on you.

तू होता कौन है मुझे समझाने वाला ।
Who are you to teach me ?


कोई नहीं है ।  There is none.

कुछ नहीं है ।  There is nothing.

टाइम नहीं है ।  There is no time.

पैसे नहीं हैं ।  There is no money.

नेट नहीं है ।  There is no internet.

जरूरत नहीं है ।  There is no need.

फायदा नहीं है ।  There is no benefit.

आज क्लास नहीं है ।  There is no class today.

आज छुट्टी नहीं है ।  There is no holiday today.

आस पास कोई दुकान नहीं है ।  There is no shop nearby.

चीनी नहीं है । शाम को आते हुये ले आना ।
There is no sugar, bring while coming in evening.


कोई नहीं था ।  There was none.

कुछ नहीं था ।  There was nothing.

टाइम नहीं था ।  There was no time.

पैसे नहीं थे ।  There was no money.

क्लास नहीं थी ।  There was no class.

नेट नहीं था ।  There was no internet.

छुट्टी नहीं थी ।  There was no holiday.

जरूरत नहीं थी ।  There was no need.

फायदा नहीं था ।  There was no benefit.

आस पास कोई दुकान नहीं थी ।  There was no shop nearby.


करूंगा क्या मै यहाँ रूकर/
यहाँ रूकर मै करूंगा क्या 
What will i do after staying here ?

करेगा क्या वो यहाँ आकर /
यहाँ आकर वो करेगा क्या 
What will he do after coming here ?


करोगे क्या जानकर ?/
जानकर करोगे क्या ?
What will you do after knowing ?

करोगे क्या जल्दी जाकर ?/
जल्दी जाकर करोगे क्या ?
What will you do after going early ?

करोगे क्या वहाँ जाकर ?/
वहाँ जाकर करोगे क्या ?
What will you do after going there ?

करोगे क्या यहाँ रूककर ?/
यहाँ रूकर करोगे क्या ?
What will you do after staying here ?

करोगे क्या उससे मिलकर ?/
उससे मिलकर करोगे क्या ?
What will you do after meeting her ?

करोगे क्या सबको बुलाकर ?/
सबको बुलाकर करोगे क्या ?
What will you do after calling everyone ?


होगा क्या मिलने से ?
What will happen by meeting ?

होगा क्या इसे करने से ?
What will happen by doing this ?

होगा क्या वहाँ जाने से ?
What will happen by going there ?

होगा क्या इसे सीखने से ?
What will happen by learning this ?

होगा क्या सबको बताने से ?
What will happen by telling everyone ?

होगा क्या एक बात को बार बार बोलने से ?
What will happen by speaking one thing again and again ?


तुम्हें क्या चाहिए ?
What do you need ?

चल कुछ खाते हैं ।
Let's eat something.

अभी मिल सकते हो क्या ?
क्या तुम अभी मिल सकते हो ?
Can you meet me right now ?


सुनो, एक काम करो ।
Listen, do one thing.

तुमको मेरी बात सुननी पड़ेगी ।
You will have to listen to me.

कभी कभी हमें झूठ बोलना पड़ता है ।
Sometimes we have to speak a lie.


इसका लॉक कैसे खुलता है ?
How to open its lock ?

तुम इस वक्त कहाँ पर हो ?
आप इस वक्त कहाँ पर हो ?
Where are you now ?
Where are you at the moment ?

तुम्हारे पास कितने पैसे हैं ?
How much money do you have ?


इसमें कितना टाईम लगेगा ?
How long will it take ?

वो तो अभी घर पर नहीं है ।
He is not at home right now.

मुझे तुमसे अभी मिलना है ।
I have to meet you right now.

मुझे घर पहुंचने में एक घंटा लगेगा ।
I will take an hour to get/reach home.


मुझे जरा सोचने दो ।
Let me think.

चलो मै आपको छोड़ देता हूँ ।
Let me drop you.

मेरी कार खराब हो गई है ।
My car has broken down.

मुझे उसको सच बताना पड़ा ।
I had to tell him the truth.

तुम समझते क्यों नहीं हो ?
Why don't you understand ?

मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है ?
Why does it only happen to me ?


Balance नहीं है ।
There is no balance.

कभी कभी ऐसा हो जाता है ।
Sometimes it happens.

मुझे क्यों घूर रहे हो ?
Why are you staring at me ?

क्या मै तुम्हें थोड़ी देर बाद कॉल करूँ ?
Shall I call you after sometime ?


मेरे पास शब्द नहीं है ।
I am speechless.

मेरे लिए क्या लाये हो ?
What have you brought for me ?

तुम्हारे चेहरे पे कुछ लगा है ।
There is something on your face.

मै तुम्हारी भावनाओं को ठेस नहीं पहचाना चाहता ।
I don't want to hurt your feelings.


मुझे किसीने नहीं पूछा ।
Noone asked me.

ये बैग किसका है ?
Whose bag is this ?

मै सबकुछ तेरे लिए ही तो करता हूँ ।
I do everything for you.

क्या तुम उससे डरते हो ?
Do you get scared of him ?

तुम मेरी मजबूरी क्यों नहीं समझते हो ?
Why don't you understand my compulsion ?

यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।







इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group - ((( EnglishStudy.in ))) और Instagram Page " EnglishStudy.in " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।