Welcome, आप सभी ( "स्टूडेंट्स और सभी यूजर्स" ) का ( Hindimediumhelp.blogspot.com ) मे स्वागत है, आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप Android mobile मे keyboard connect करके टायपिंग कैसे सीखें । इसके बारे मे step by step अध्ययन करेंगे । इस पोस्ट मे आपको step by step --- full details मे बताया जायेगा कि आप अपने घर पर बिल्कुल free मे अपने Android mobile से किस प्रकार Typing सीख सकते हैं ।
क्या हम Android mobile मे keyboard connect करके टायपिंग सीख सकते हैं ।
जैसा कि आप सभी लोग जानते ही है, कि --- आजकल सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है । टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब लगभग सारे कार्य online होने लगे है जिसकी वजह से हमे अपने work को online यानि की Computer के माध्यम से करना पड़ता है ।
तो ऐसे मे Computer पर work करने के लिए हमे टाइपिंग का आना आवश्यक है । क्योंकि बिना टाइपिंग सीखे हम सभी Computer पर work तो कर सकते है परंतु हमे मिनटो का काम करने मे घंटो लग जायेंगे इसलिए हमे टाइपिंग का आना आवश्यक है ।
परंतु आज के समय मे भी लगभग लोगो के पास Computer / Laptop नही है । जिसकी वजह से वो बाहर दूर दूर कोचिंगो मे टाइपिंग सीखने जाते है तो सवाल ये उठता है कि क्या हम टाइपिंग Computer/Laptop हो तभी सीख सकते है क्या टाइपिंग सीखने के लिए Coaching जाना जरूरी है
तो मै आपको बता दू कि ऐसा बिल्कुल भी नही है यदि आपके पास Computer / Laptop नही है, तो भी आप टाइपिंग सीख सकते है अपने "Android mobile" के माध्यम से और ये आप पर निर्भर करता है कि आप Coaching मे जा कर टाइपिंग सीखना चाहते है । या फिर अपने घर पर अपने Android mobile के माध्यम से, क्योंकि आप सब अपने Android mobile के माध्यम से भी टाइपिंग सीख सकते है
Android mobile से अपने घर पर Typing सीखने के निम्नलिखित फायदे जो आपको हो सकते हैं ।
1. Time2. Money
3. Hand speed
यदि आप टाइपिंग सीखने के लिए कोचिंग जा रहे हो, या फिर जाने की सोच रहे हो, तो आपको पता ही होगा कि अगर आप कोचिंग मे टाइपिंग सीखने जाते है तो वहा आपको फीस देने पड़ते है जो कि मिनिमम 200-300 रू प्रति महिना होता है । यानि आपको प्रत्येक महिना 200-300 रू देना पड़ता है
और समय की बात करे तो वो भी लगभग 1-2 घंटा ही दिया जाता है और वो भी निर्धारित समय पर और आपको रोज रोज कोचिंग जाना भी पड़ेगा, कम समय मिलने की वजह से आपको टाइपिंग सीखने मे भी काफी समय लगेगा
परंतु यदि आप अपने घर मे अपने Android mobile से टाइपिंग सीखते है तो ऐसा बिल्कुल भी नही है यदि आप घर मे टाइपिंग सीखते है । तो आपको पैसे भी किसी को नही देने पड़ेगे । और न ही आपको रोज रोज कोचिंग जाना पड़ेगा और समय की बात की जाय तो समय की कोई पाबंदी नही है आप जब चाहे तब सीख सकते है ।
और जितने समय तक सिखना चाहते है, उतने समय तक सीख सकते है यानि की आप free of cost, unlimited समय तक सीख सकते है । अधिक समय मिलने की वजह से आप टाइपिंग भी कम समय मे ही सीख जायेंगे और आपका hand speed भी बढ जायेगा । तो चलिए जानते है कि किस प्रकार से android phone से टाइपिंग सीख सकते है
Android mobile से टाइपिंग सीखने के लिए आपके पास चार चीज़ो का होना आवश्यक है
1. Android mobile
2. Keyboard
3. OTG cabal
4. App
2. Keyboard
3. OTG cabal
4. App
1. Android mobile : - टाइपिंग सीखने का सबसे पहला मुख्य भाग Android mobile है । टाइपिंग सीखने के लिए आपके पास एक android mobile होना आवश्यक है जो कि आज के समय मे प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना एक android mobile तो होता ही है
2. Keyboard : - टाइपिंग सीखने के लिए दूसरा मुख्य भाग keyboard होता है टाइपिंग सीखने के लिए आपके पास एक keyboard होना चाहिए । जिसपर आप टाइप कर सके । ये keyboard को आप मार्केट से या फिर online खरीद ले ये आपको 250-300 रू मे मिल जायेंगे बाकी आपकी मर्जी आप कितने का keyboard खरीदते है
3. OTG cabal टाइपिंग सीखने के लिए आपको एक OTG cabal की जरूरत पड़ेगी क्योंकि otg cabal के माध्यम से ही android mobile और keyboard एक दूसरे से connect होते है तो आप मार्केट से या फिर online एक otg cabal खरीद ले ये आपको मार्केट मे 40-50 रू मे मिल जायेंगे
4. Apps :- टाइपिंग सीखने के लिए आपको एक app की जरूरत पड़ेगी । जो कि आप playstore से आसानी से download कर सकते है । वैसे तो playstore मे टाइपिंग सीखने के बहुत से app आपको मिल जायेंगे परंतु मै आपको एक app suggest करता हूँँ । क्योंकि इस app मे आपको टाइपिंग सीखने के सारे features एक साथ मिल जायेंगे और आप इस app के माध्यम से easily टाइपिंग सीख पाऐगे ।
इस app का नाम है " typing speed test " तो चलिए जानते है कि इस app मे क्या क्या features है
Typing Speed test app ke all function details
• app features - इस app मे आपको टाइपिंग सीखने के सारे features एक साथ मिल जायेंगे जैसे कि
> character practice
> word practice
> sentence practice
> give a test
> Test history
> Score bord
> Test history
> Score bord
इस app को आप online easily use कर सकते है । और टाइपिंग करते समय आपके hand की speed कितना है । accuracy कितना है । आपके द्वारा कितना Correct word टाइप किया गया है और कितना wrong word टाइप किया गया है ये सब इस app मे बताऐ जाते है नीचे चित्र मे देखे
Important note - आपका मोबाइल फोन otg supported है या नही इसे अवश्य जांच करे
मै ये बात स्पष्ट रूप से क्लियर कर देता हूँ कि ---- यदि आपका android mobile - otg supported है । तो ही आप मोबाइल फोन से टाइपिंग सीख सकते है । और यदि आपका मोबाइल फोन otg supported नही है तो फिर आप मोबाइल फोन से टाइपिंग नही सीख सकते है
इसलिए कोई भी चीज खरीदने से पहले आप ये अवश्य जाँँच कर ले कि आपका Android mobile otg supported है या फिर नही यदि otg supported है । तो ही आप keyboard को खरदे
वैसे तो आजकल के सारे 4g Android mobile otg supported होता है लेकिन कुछ ऐसे भी 4g android mobile है जिसमे otg cabal support नही करता है
इसलिए कोई भी चीज खरीदने से पहले आप ये अवश्य जाँँच कर ले कि आपका Android mobile otg supported है या फिर नही यदि otg supported है । तो ही आप keyboard को खरदे
वैसे तो आजकल के सारे 4g Android mobile otg supported होता है लेकिन कुछ ऐसे भी 4g android mobile है जिसमे otg cabal support नही करता है
ध्यान दे :- अब आपके मन मे ये सवाल उठ रहा होगा कि घर पर " टाइपिंग " सीखने मे आपको बतायेगा कौन कि किस प्रकार से टाइपिंग करना है । या फिर किस बटन पर कौन सा उंगली रखना है तो मेरे मित्र इसका सबसे बड़ा ज्ञान का भंडार 'youtube' है । आप youtube से सीख सकते है बस आप youtube open करके search करे कि टाइपिंग कैसे सीखे बस वहाँँ आपको सैकड़ो video मिल जायेंगे । उनमे से आप एक दो video देख ले फिर आपको किसी से सलाह लेने की जरूरत ही नही पड़ेगी simple.
● इसे भी पढे
ध्यान दे यदि आप Hindi typing सीखना चाहते हैं । और वो भी अपने Android mobile मे keyboard connect करके तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।
Hindi typing karna sikhe android mobile se keyboard connect karke bilkul free.
Email id बनाना सीखीये, यहां step by step बताया गया है । कि किस प्रकार आप एक new इमेल आईडी ( email id ) बना सकते है बिल्कुल फ्री मे, नीचे दिए गए post पर क्लिक करे ।
इमेल आईडी ( Email id ) कैसे बनाते है - जीमेल अकाउंट ( gmail account ) कैसे बनाये ।
Google company हमे फ्री ( free ) मे 15gb online storage देता है क्या आपको पता है किस प्रकार आप एक इमेल आईडी पर फ्री मे 15gb storage पा सकते है ये जानने के लिए नीचे दिए गए post को पढे ।
google drive क्या है google drive का use कैसे करते है ।
youtube के किसी भी Video को डाउनलोड करेंं । सीधे अपने gallery मे यानि कि sd card या फिर divice storage मे कैसे download करते है क्या आपको पता है जानने के लिए नीचे दिए गए post को पढे ।
youtube से कोई भी video को कैसे download करे direct sd card / internal storage मे
● इसे भी पढे
ध्यान दे यदि आप Hindi typing सीखना चाहते हैं । और वो भी अपने Android mobile मे keyboard connect करके तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।
Email id बनाना सीखीये, यहां step by step बताया गया है । कि किस प्रकार आप एक new इमेल आईडी ( email id ) बना सकते है बिल्कुल फ्री मे, नीचे दिए गए post पर क्लिक करे ।
इमेल आईडी ( Email id ) कैसे बनाते है - जीमेल अकाउंट ( gmail account ) कैसे बनाये ।
Google company हमे फ्री ( free ) मे 15gb online storage देता है क्या आपको पता है किस प्रकार आप एक इमेल आईडी पर फ्री मे 15gb storage पा सकते है ये जानने के लिए नीचे दिए गए post को पढे ।
google drive क्या है google drive का use कैसे करते है ।
youtube के किसी भी Video को डाउनलोड करेंं । सीधे अपने gallery मे यानि कि sd card या फिर divice storage मे कैसे download करते है क्या आपको पता है जानने के लिए नीचे दिए गए post को पढे ।
youtube से कोई भी video को कैसे download करे direct sd card / internal storage मे
क्या आपको पता है कि मोबाइल/लैपटॉप/कमप्यूटर के कीबोर्ड पर लिखे सभी Symbol का full name क्या होता है जानने के लिए नीचे दिए गए पोस्ट को पढें ।
कम्प्यूटर/लैपटॉप/मोबाइल के कीबोर्ड पर लिखें सभी Symbol का full name क्या होता है ।
अब हम आशा करते हैं कि आप Android mobile मे keyboard को connect करके टायपिंग करना सीख गये होंगे । और यदि आपको कहीं भी समझने मे कोई Problem हुई हो तो आप Comment करके हमसे पुछ सकते हैं ।
यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को share अवश्य करें । ताकि दूसरे स्टूडेंट्स भी इसे पढकर इसका लाभ उठा सकें । नीचे share करने का Option दिया गया है । धन्यवाद
कम्प्यूटर/लैपटॉप/मोबाइल के कीबोर्ड पर लिखें सभी Symbol का full name क्या होता है ।
अब हम आशा करते हैं कि आप Android mobile मे keyboard को connect करके टायपिंग करना सीख गये होंगे । और यदि आपको कहीं भी समझने मे कोई Problem हुई हो तो आप Comment करके हमसे पुछ सकते हैं ।
यदि आपको यह पोस्ट helpful लगा हो तो इस पोस्ट को share अवश्य करें । ताकि दूसरे स्टूडेंट्स भी इसे पढकर इसका लाभ उठा सकें । नीचे share करने का Option दिया गया है । धन्यवाद
7 Comments
Wow nice article very helpful hai
ReplyDeletegood
ReplyDeletehttp://www.sarkariselection.com/Typing/EnglishTyping जहां पर टाइपिंग मोबाईल से भी सीख सकते हैं। यहां पर हमने Begineer Section में ऐसा फीचर दिया है कि यूजर को आसानी से पता चलेगा कि कौन सी उंगुली किस बटन पर रखनी है। और Advance Section मे अपनी स्पीड बढ़ाने के लिए प्रैक्टिस कर सकते है। एक बार अवश्य देखें यहां टाइप सीखना बहुत ही आसान है। हिन्दी मंगल , क्रुती या अंग्रेजी तीनो भाषाओ में से किसी भी भाषा में
ReplyDeleteAapko apne site ko aur upgrade karne ki jarurat hai. Aapne jo feature diya hai use waha likh ke batana hai. Then student ko batter samajh me aayega.
Deleteअगर किसी भाई के पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो घर बैठे ही अपने मोबाइल पर टाइपिंग सीख सकता है और एडवांस एक्शन में प्रैक्टिस कर सकता है यहां पर सब कुछ बहुत आसानी से समझाया गया कि आपको कौन सी उंगली किस बटन पर रखना है
ReplyDeletehttps://sarkariselection.com/ComputerTypingOnMobile
कैसे पता चलेगा कि मेरे मोबाइल OTG स्पोर्ट करता है या नही ??
ReplyDeleteयदि आपका मोबाइल 4G है तो फिर OTG Support करेगा । 3G Mobile मे OTG Support नहीं करता है ।
Deleteलेकिन फिर भी आप अपने मोबाइल के सेटिंग्स मे जाकर चेक कर ले । यदि वहां OTG option दिया गया है । तो फिर आपका मोबाइल OTG supported है
आपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।