Welcome,, Daily use English Sentences के इस 19 वेo पोस्ट में आप सभी स्टूडेंट्स का स्वागत है । आज के इस पोस्ट मे आप 100 ऐसे Sentences के बारे मे अध्ययन करेंगे । जिसे हम और आप रोज रोज हिंदी मे बोलते हैं  ।  इस पोस्ट मे आप इन सभी sentences को English मे बोलना सीखेंगे ।

Daily use English Sentence को Regular basic पर पढने से आपकी Hindi to English Translation, vocabulary और आपकी English Speaking काफी जल्दी ही improve हो जायेगी ।

Daily-Use-English-Sentences

New Notice update - about English Speaking

Daily use Hindi to English Sentences -- के सभी Practice Set बाले पोस्ट के लिंक Category " Daily use English Sentences link List. " मे क्रमशः दिए गए हैं । यहाँ आपको एक साथ एक ही पृष्ठ मे सभी Practice Set वाले पोस्ट के  link  क्रमशः  दिए गए हैं  ।  यह Category Site के नीचले भाग मे है  ।  या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Roj bole jane wale English Sentences list & full details is here & it's 100 best Examples who speak in daily life.

Learn useful sentences for daily use.

# Step 1.

जाने दो ।
Let go.

ऐसा करो ।
Do so.

वो करो ।
Do that.

इसे धो दो ।
Wash it.

एक लो ।
Take one.

# Step 2.

ज्यादा नहीं ।
Not much.

बस थोड़ा ।
Just a bit.
Just a little.

इतना नहीं ।
Not this much.

आगे जाओ ।
Go ahead.

धैर्य रखो ।
Be patient.
Have patience.

# Step 3.

कौन आया ?   
Who came ?

कौन गया ?    
Who went ?

मै सहमत नहीं हूँ ।   
i disagree.

हाँ, मैने किया ।
Yes, i did.

नहीं, मैने नहीं किया ।
No, i didn't do.

# Step 4.

इसे संभालो । 
Handle this.

यहाँ ध्यान दो ।
Focus here.

बहस मत करो ।
Don't argue.

अंदर ही रहना ।
Stay inside.

राम को बता दो ।
Inform the Ram.


Roj bole jane wale Sentences ki puri jankari English & Hindi me and it's common examples list.

Common Examples for daily use.

# Step 5.

मै एहसानमंद हूँ ।
i am grateful.

कोशिश करते रहो ।
Keep trying.

मैने फिर कोशिश की ।
i tried again.

मुझे धक्का मत दो ।
Don't push me.

इसे दोबारा/फिर करो ।
Do it again.

# Step 6.

रास्ते से हट जाओ ।
Get off the way.

यह तुम्हारी पसंद है ।
It's your choice.

तुम्हें किसने बुलाया ?
Who called you ?

उसे किसने बुलाया ?
Who called him ? 

मासूम मत बनो ।
Don't be innocent.

# Step 7.

दरवाजा खुला है ।
The door is open.

दरवाजा बंद है ।
The door is close.

वह चल नहीं सकता ।
He can't walk.

एक एक कर बोलो ।
Speak one by one.

बंद करो यह बकवास ।
Stop this nonsense.

# Step 8.

अभी निकलो ।
Leave immediately.

और जोर से बोलो ।
Speak more loudly.

और जल्दी बोलो ।
Speak more quickly.

बोलो कब जाना है ?
Tell me when to go ?

उसे अभी ठीक करो ।
Fix that right now.


Daily use English Sentences with hindi meaning full list & 100 useful examples.

Useful English Sentences for daily use.

# Step 9.

यह अजीव है ।
This is weird.

अलार्म लगा दो ।
Set the alarm.

यह तुम्हारी इच्छा है ।
It's your wish.

कौन चिल्ला रहा है ?
Who is shouting ?

मेरा समय बर्बाद मत करो ।
Don't want my time.

# Step 10.

उसे नहीं खेलना है ।
He has not to play.

मुझे नहीं खेलना है ।
i have not to play.
i don't have to play.

मेरा यह मतलब नहीं था ।
i didn't mean it.

आपको कहाँ जाना है ?
Where have you to go ?

आप कहाँ जाना चाहती हो ?
Where do you want to go ?

# Step 11.

यह मुफ्त का है ।
It is free of charge.

आप कब आओगे ?
When will you come ?

तुम कब लौटोगे ?
When will you return ?

वह अभी कहाँ है ?
Where is he right now ?

मेरी बात पर भरोसा करो ।
Believe in my words.

# Step 12.

तुम क्या करने वाले हो ?
What are you to do ?

तुम कहाँ जाने वाले हो ?
Where are you to go ?

तुम कब जाने वाले हो ?
When are you to go ?

अपने आप को मत कोसो ।
Don't blame yourself.

तुम किस समय आओगे ?
At what time will you come ?


Daily use English Sentences Conversation ki puri jankar with proper hindi meaning ke sath.

English speaking sentences ki puri jankari

# Step 13.

ये सब आपके ऊपर है ।
It's all up to you.

मुझे बहुत बुरा लग रहा है ।
i am feeling very bad.

मै सच बोल रहा हूँ ।
i am speaking the truth.

घूप मे बाहर मत जाओ ।
Don't go out in the sun.

लड़ने की वजह मत ढूंढो ।
Don't find the reason of fighting.

# Step 14.

मेरे दोस्त पर मत जाओ ।
Don't get at my friend.

मैने यह किताब से लिखा ।
i wrote it from the book.

मेरी जिंदगी मे दखल मत दो ।
Don't interfere in my life.

तुम इज्ज़त के लायक नहीं हो ।
You don't deserve respect.

जो भी हुआ, उसे भूल जाओ ।
Forget that, whatever happened.

# Step 15.

यह हमारे लिए अच्छा नहीं है ।
It's not good for us.

उसकी आँखें लाल हो गई है ।
His eyes have become red.

मै तुम्हें एक बात बताता हूँ ।
Let me tell you one thing.

तुम बहुत अजीब लग रहे हो ।
You are looking very odd.

उसके बारे में कोई नहीं जानता ।
Nobody knows about him.

# Step 16.

मै नहीं जानता हूँ वह कहाँ है ।
i don't know where he is !

मै नहीं जानता हूँ मै कहाँ है ।
i don't know where i am !

मेरा फोन कहाँ चला गया ?
Where did my phone go ?

क्या मै आपसे कुछ पूछ सकता हूँ ?
Can i ask you something ?

तुम्हारे पास कहने के लिए कुछ नहीं है ।
You have nothing to say.


Spoken English ke short and long sentences English & hindi me & 100 best common examples.

Learn Spoken English easily

# Step 17.

वह मुसीबत मे है ।
He is in trouble.

मै भी जा रहा हूँ ।
i am leaving too.

मुझपर शक मत करो ।
Don't doubt me.

क्या यह काम कर रहा है ?
Is it working ?

मेरी तबियत ठीक नहीं है ।
i am not feeling well.

# Step 18.

एक इशारा ही काफी है ।
A hint is enough.

बुद्धिमान के लिए इशारा ही काफी है ।
A hint is enough for the wise.

वह एक अच्छा लड़का ढूंढ रही है ।
She is looking for a suitable boy.

ये मेरे जीवन का उद्देश्य नहीं है ।
This is not the purpose of my life.

सबकुछ जायज है प्यार और युद्ध में ।
Everything is fair in love and war.

मेरे जीते जी ऐसा कभी नहीं होगा ।
It will never ever happene during my life time.

# Step 19.

वो तुम्हारे कान मे क्या कह रही थी ?
What was she saying in your ear ?

वो तुम्हारे कान मे क्या फुसफुसा रही थी ?
What was she whispering in your ear ?

वो बस शक्ल से ही मासूम लगता है ।
He just looks innocent by face only.

काम चोर मत बनो ।
Don't become slacker/shirker/bludger.

तुम्हें हमारे बीच दखल देने का हक किसने दिया ?
Who gave you the right to interfere between us ?

# Step 20.

मै तुम्हें पहले ही माफ कर चुका हूँ ।
i have already forgiven you.

मेरी खामोशी का फायदा मत उठाओ ।

Don't take advantage of my silence.

जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है ।
Whatever happens, happens for good.

जो तुमने किया उसके लिए मै तुम्हें माफ नहीं कर सकता ।
i can't forgive you for what you did.


यदि आप पिछले Daily use English Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं । तो नीचे दिए गए link पर click करके पढ सकते हैं ।


Daily Use Hindi to English Sentences SET-16.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-17.


Daily Use Hindi to English Sentences SET-18.


Daily Use Hindi to English Sentences SET-20.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-21.

Daily Use Hindi to English Sentences SET-22.

इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।