Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 38 वाँo पोस्ट है, और इस पोस्ट मे Daily life मे अक्सर बोले जाने वाले '100+ Daily Use English Sentences' दिए गए हैं उनके हिंदी मीनिंग के साथ ये सभी Sentences बहुत ही Common & useful हैं ।

Daily-Use-English-Sentences

Notice About Daily Use Sentences

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


100+ Daily Use English Sentences List|English Speaking Sentences list With Hindi Meaning.

Learn Spoken English Sentences

मै तुम्हें क्यों बताऊँ ?
Why do i tell you ?

मै तुम्हें कैसे बताऊँ ?
How do i tell you ?

तुम्हें चोट कैसे लगी ?
How did you get hurt ?


मै पागल हो जाऊँगा ।
i will go mad.

तुम पागल हो जाओगे ।
You will go mad

वो पागल हो गया है ।
He has gone mad.

राजू पागल हो गया है ।
Raju has hone mad.

तुम पागल हो गये हो ।
You have gone mad.

वे लोग पागल हो गए हैं ।
They have gone mad.


कम से कम चाय तो लेलो ।
At least take tea.

कम से कम मुझे तो बता दो ।
At least tell me.

कम से कम फोन तो उठा लो ।
At least pick up the phone.

कम से कम एक घंटे के लिए तो आ जाओ ।
At least come for one hour.

कम से कम दवाई तो time पे लेलो ।
At least take the medicine on time.


और मै किसे बताता 
Who else could i tell 

और मै क्या करता 
What else could i do 

और मै क्या कहता 
What else could i say 

और वो क्या खाता 
What else could he eat 

और मै क्या पढाता 
What else could i teach 

और हम कहाँ जाते 
Where else could we go 

उसने मुझे अनसुना कर दिया ।
He turned me out.

तुम हमेशा मुझे अनसुना कर देते हो ।
You always tune me out 

जब मै तुम्हारे बारे में बोलने लगा तो उसने मुझे अनसुना कर दिया ।
When i started speaking about you, he tuned me out.


कोई फायदा नही ऐसे दोस्तों का
There is no use of such friends

कोई फायदा नहीं ऐसी दौलत का
There is no use of such wealth

कोई फायदा नहीं ऐसे मोबाईल का
There is no use of such a mobile


क्या फायदा ऐसी पत्नी/बीबी का
What is the use of such a wife

क्या फायदा ऐसी कार का
What is the use of such a car

क्या फायदा ऐसें पैसों का/
ऐसे पैसों का क्या फायदा
What is the use of such money

क्या फायदा ऐसी दौलत का /
ऐसी दौलत का क्या फायदा
What is the use of such wealth

क्या फायदा ऐसें बच्चों का
What is the use of such children

क्या फायदा ऐसी दोस्ती का 
What is the use of such friendship


ये तो बड़े ही दुख की बात है ।
It's a matter of great grief.

ये तो बड़े ही गर्व की बात है ।
It's a matter of great pride.

ये तो बड़े ही शर्म की बात है ।
It's a matter of great Shame.

ये तो बड़े ही आश्चर्य की बात है ।
It's a matter of great Surprise.

ये तो बड़े ही खुशी की बात है ।
It's a matter of great happiness.


वो तो एक नम्बर का झूठा है ।
He is a liar of the first order.

तुम तो एक नम्बर के झूठे हो ।
You are a liar of the first order.

वह तो एक नम्बर का धोखेबाज है ।
He is a cheater of the first order.

वह तो एक नम्बर की चुगलखोर है ।
She is a snitcher of the first order.

वह तो एक नम्बर का ठरकी है ।
He is a lecherous of the first order.

वह तो एक नम्बर का कामचोर है ।
He is a doodle/shirker of the first order.


ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है ।
It means a lot to me.

वो मेरे लिए बहुत मायने रखता है ।
He means a lot to me.

तुम मेरे लिए बहुत मायने रखते हो ।
You mean a lot to me.

वो मेरे लिए बहुत मायने रखती थी ।
She meant a lot to me.

ये 100 रूपये मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं ।
These 100 rupees mean a lot to me.

हमारी जिंदगी मे छोटी छोटी बातें बहुत मायने रखती है ।
Little things mean a lot in our life.


मै मजाक के मूड में नहीं हूँ ।
i am in no mood for jokes.

मै पार्टी करने के मूड मे नहीं हूँ ।
i am in no mood to have party.

मै किसी से बात करने के मूड में नहीं हूँ ।
i am in no mood to talk anyone.

लगता है तुम जाने के मूड में नहीं हो ।
i think you are in no mood to go.

उस time पर मै खाने के मूड में नहीं था ।
i was in no mood to eat at that time.


उसने काफी हद तक कोशिश की ।
He tried to a great extent.

कुछ हद तक तुम सही/ठीक हो ।
You are right to some extent.

मै काफी हद तक उसे पसंद करता था ।
i liked her to a great extent.

काफी हद तक वो सही था ।
He was right to a great extent.

काफी हद तक वो समझ गया ।
He understood to a great extent.

काफी हद तक तुम सही बोल रहे हो ।
You are speaking right to a great extent.


मेरे टक्कर का कोई नहीं था ।/
मेरे मुकाबले का कोई नहीं था ।
i had no match.

तुम्हारे जैसा कोई नहीं है ।/
तुम्हारे टक्कर का कोई नहीं है/
तुम्हारे मुकाबले का कोई नहीं है
You have no match.

उसके जैसा कोई नही था ।/
उसके टक्कर का कोई नहीं था ।/
उसके मुकाबले का कोई नहीं था ।
He had no match.

आपके पढाने के टक्कर का कोई नहीं है ।
Your teaching has no match.

वहाँ पर उसके टक्कर का कोई नहीं था /
वहाँ पर उसके मुकाबले का कोई नहीं था ।
He had no match over there.

तुम्हें क्या लगता है ? यहाँ तुम्हारे टक्कर का कोई नहीं है ।
What do you think ? You have no match here.


मुझे कोई शौक नहीं था वहाँ जाने का ।
i was not fond of going there.

उसे कोई शौक नहीं है तुमसे मिलने का ।
He is not fond of meeting you.

मुझे कोई शौक नहीं है तुमसे बात करने का 
i am not fond of talking to you.

मुझे कोई शौक नहीं है तुम्हें फोन करने का ।
i am not fond of calling you up.


पिछले कुछ दिनो से वो शांत/खामोश है ।
For the last few days he is silent.

कुछ दिनो से वो परेशान था ।
For the last few days he was upset.

कुछ दिनो से तुम मुझे ignore कर रहे हो ।
For the last few days you are ignoring me.

कुछ दिनो से वो मुझसे नहीं बोल रही ।
For the last few days She is not talking to me.

पता नहीं क्यों कुछ दिनो से वो बदल गया है 
i don't know why he has changed for the last few days


अब कैसा है वो ?
How is he now ?

मै कभी बुरा नहीं मानता ।
i never mind.

तुम हमेशा बकवास करते हो ।
You always talk nonsense.

वो हमेशा बकवास करता है ।
He always talks nonsense.

मै जानता था तुम वैसा ही कुछ कहोगे ।
i knew you did say something like that.


देरी होने के लिए माफी चाहता हूँ ।
Sorry for being late.

जो मैने तुमसे करने को कहा था क्या तुमने किया ?
Did you do what i told you to do ?

जब तक तुम मुझे बता नहीं देते मै तुम्हें जाने नहीं दूंगा ।
i won't let you go until you tell me.

जो तुम कह रहे हो वो पूरी तरह से गलत/झूठ है ।
What you are saying is completely untrue.

ऐसे कैसे, तुम मेरे पैसे नहीं दोगे ।
How come, you will not give me my money.


उसके मुँह पे मत बोलना ।
Don't say to his face.

मै ये उसके मुँह पे बोल सकता हूँ ।
i can say this to his face.

आज मै ये तुम्हारे मुँह पे बोल रहा हूँ ।
Today, i am saying this to your face.

तुम्हें उसी time पे उसके मुँह पे बोल देना चाहिए था ।
You should have said to his face on same time.


पागलपंती मत करो ।
Don't do crazy stuff.

तुम हमेशा पागलपंती करते हो ।
You always do crazy stuff.

पागलपंती क्यों कर रहे हो ?
Why are you doing crazy stuff ?

वो अपने दोस्तों के साथ पागलपंती करता रहता है ।
He keeps doing crazy stuff with his friends.

वो पागलपंती कर रहा था इसीलिए मैंने उसे चाँटा मारा
He was doing crazy stuff that's why i slapped him.


यदि आप पिछले या फिर Next - Daily Use English Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो नीचे link दिए गए हैं ।


इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और  Other students को  share  अवश्य करें । जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।