Welcome,, Daily Use English Sentences Series का यह 40 वाँ. पोस्ट है । और इस पोस्ट मे रोजाना आम बोल चाल की भाषा मे प्रयोग किये जाने वाले 100+Daily Use Spoken English Sentences को दिए गए हैं । उनके हिंदी मीनिंग के साथ ।। ये सभी Sentences बहुत ही Common & Useful हैं ।।। So आप नीचे दिए गए सभी Sentences को ध्यान से पढें, समझे और रोजाना बोलने के दौड़ान इसका उपयोग करें ।

Daily-Use-Spoken-English-Sentences

Notice : About Daily Use English Sentences

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


100+ Daily Use Spoken English Sentences List With Hindi Meaning & Common 100+ English Speaking Sentences List.

Learn 100+ Daily Use Sentences

कहने मे क्या जाता ? 
What goes to say ?

देखने मे क्या जाता ? 
What goes to see ?

बात करने मे क्या जाता ?
What goes to talk ?

बोलने मे क्या जाता ? 
What goes to speak ?

सुनने मे क्या जाता ? 
What goes to hear/listen ?


कहने मे कुछ नहीं जाता ।
Nothing goes to say.

बोलने मे कुछ नहीं जाता ।
Nothing goes to speak.

बोलने मे कुछ तो जाता ।
Something goes to speak

बोलने मे सबकुछ जाता ।
Everything goes to speak


हमारा क्या जाता ?
What goes of us ?

तुम्हारा क्या जाता ?
What goes of you ?

उनलोगों का क्या जाता ?
What goes of them ?

तुम्हारे पापा का क्या जाता .
What goes of your father/dad ?


मेरा कुछ नहीं जाता ।
Nothing goes of me.

मेरा सबकुछ जाता ।
Everything goes of me.

मेरा कुछ तो जाता ।
Something goes of me.

मेरे पापा का कुछ नहीं जाता ।
Nothing goes of my father.


बड़े अफसोस की बात थी ।
It was a pity.

बड़े अफसोस की बात होगी ।
It will be a pity.

बड़े अफसोस की बात है ।/
बहुत अफसोस की बात है ।
It's a pity./it is a pity.

बड़े अफसोस की बात है कि वो जिंदा नहीं है ।
It's a pity that he is no more./
It's a pity that he is not alive.


दिल पे मत लेना/
इसे दिल पे मत लेना ।
Don't take it to heart.

तुमने तो दिल पे ले लिया ।
You took it to heart.

तुम हमेशा दिल पे ले लेते हो ।
You always take it to heart.

उसने इस बात को दिल पे ले लिया ।
He took this matter to heart.

इस बात को दिल पे मत लेना ।
Don't take this matter to heart.

दिल पे क्यों ले रहे हो ?
Why are you taking it to heart ?

तुम्हें दिल पे नहीं लेना चाहिए था ।
You shouldn't have take it to heart.


वो लड़का तुम्हारे लायक नहीं है ।
He does not deserve you

वो लड़की तुम्हारे लायक नहीं है ।
She does not deserve you

तुम किसी चीज के लायक/काबिल नहीं हो !
You don't deserve anything !

तुम मेरी दोस्ती के लायक नहीं हो 
You don't deserve my friendship

तुम हमारी दोस्ती के लायक नहीं हो 
You don't deserve our friendship


अपनी उम्र का लिहाज करो ।
Act your age.

उसकी उम्र का लिहाज करो ।
Act his/her age.

वो अपनी उम्र का लिहाज कर रही थी ।
She was acting her age.

कम से कम अपनी उम्र का लिहाज करो ।
At least act your age.

अपनी उम्र का लिहाज क्यों नहीं कर रहे हो ?
Why are you not acting your age ?

तुम्हें अपनी उम्र का लिहाज करना चाहिए था ।
You should have acted your age.


भाव मत खाओ ।
Don't act pricey.

ज्यादा भाव मत खाओ ।
Don't act so pricey.

वो ज्यादा भाव खाती है ।
She acts so pricey.

तुम ज्यादा भाव खाते हो ।
You act so pricey.

वो ज्यादा भाव खा रहा था ।
He was acting so pricey.

वो ज्यादा भाव खाया करती थी ।
She used to act so pricey.

अब वो ज्यादा भाव नहीं खाता ।
Now He doesn't act so pricey.

मै तुम्हारी तरह ज्यादा भाव नहीं खाता ।
I don't act so pricey like you.

ज्यादा भाव क्यों खा रहे हो ?
Why are you acting so pricey ?

उस दिन वो ज्यादा भाव खा रहा था ।
He was acting so pricey on that day.

उस दिन तुम ज्यादा भाव खा रहे थे ।
You were acting so pricey on that day.

अगर तुम ज्यादा भाव खाओगे तो मै चला जाऊँगा यहां से
If you act so pricey, i will go from here.

तुम्हें नहीं लगता कि आज तुम ज्यादा भाव खा रहे हो ?
Don't you think that you are acting so pricey today ?

तुम्हें नहीं लगता कि आज वो ज्यादा भाव खा रहा है ?
Don't you think that He is acting so pricey today ?


आराम नाम की भी कोई चीज होती है ।
There is something called rest too.

खुदा/ईश्वर नाम की भी कोई चीज होती है ।
There is something called God too.

पढाई नाम की भी कोई चीज होती है ।
There is something called study too.

इज्जत नाम की भी कोई चीज होती है ।
There is something called respect too.

इंसानियत नाम की भी कोई चीज होती है ।
There is something called humanity too.


वो सब तो ठीक है लेकिन उसका नाम क्या है ?
That's all fine but What is his name ?

वो सब तो ठीक है पर तुम जाओगे कब ?
That's all fine but when will you go ?

वो सब तो ठीक है पर मै जाना नहीं चाहता ?
That's all fine but i don't want to go ?

वो सब तो ठीक है पर तुम गये कहाँ थे ?
That's all fine but where did you go ?

वो सब तो ठीक है पर वह रो क्यों रही है ?
That's all fine but Why is she crying ?


वो सब तो ठीक है पर तुम चिल्लाए क्यों ?
That's all fine but why did you shout ?

वो सब तो ठीक है पर तुम परेशान क्यों हो ?
That's all fine but why are you upset ?

वो सब तो ठीक था पर मुझे वो पसंद नहीं था ?
That was all fine but i didn't like him ?

वो सब तो ठीक है पर तुम जा कहाँ रहे हो ?
That's all fine but where are you going ?

वो सब तो ठीक है पर तुमने मुझे क्यों नहीं बताया ?
That's all fine but why didn't you tell me ?

वो सब तो ठीक है पर तुम खाना क्यों नहीं खा रहे हो ?
That's all fine but why are you not eating  ?


क्या हक है तुम्हें मुझे डाटने का ?
What right do you have to scold me ?

क्या हक था तुम्हें वहां रूकने का ?
What right did you have to stay there ?

उसे क्या हक है मेरा पर्स चेक करने का ?
What right does he have to check my purse ?


अपनी सलाह अपने पास ही रखो ।
Keep your advice to yourself.

तुम कौन सी दुनिया मे रह रहे हो ?
What world are you living in ?

अपनी आइडिया अपने पास ही रखो ।
Keep your ideas to yourself.

अपने सपनो की दुनिया से बाहर निकलो ।
Get out of your world of dreams.

अपनी समस्या का समाधान खुद निकालो ।
Sort out your problem yourself.

मै इधर ऊधर से पैसे का इंतजाम कर लुँगा ।
I will arrange the money somehow/in some way.


अपनी औकाद मे रहो ।
Stay/Be in your limits.

मेरे सामने उसकी कोई औकाद नहीं है ।
He has no worth in front of me.

मेरे सामने उसकी औकाद क्या है ?
What's his status in front of me ?

हमलोगों के सामने उसकी औकाद क्या है ?
What's his status in front of us ?

मेरे सामने तुम्हारी औकाद क्या है ?
What's your status in front of me ?

तुम्हारी औकाद नहीं है कुछ करने की ।
You don't have capability of doing anything.


मै खाना बनाने के चक्कर मे लेट हो गई ।
I got late because of making food.

अगर तुम्हारे पास पैसे नहीं होते तो तुम क्या करते ।
If you didn't have money, what would you do ?

अगर मेरे पास तुम्हारा Contact Number होता तो मै तुम्हें जरूर Call करता ।
If i had your contact number, i would definitely call you.


एक बात तो पक्की है वो हार नहीं मानेंगा ।
One thing is sure, he will not give up.

एक बात तो पक्की है वो कभी झूठ नहीं बोलता ।
One thing is sure, he never tells a lie.

एक बात तो पक्की है तुम कभी नहीं सुधरोगे ।
One thing is sure, you will never improve.

एक बात तो पक्की है अब वो तुमसे कभी झूठ नहीं बोलेगा 
One thing is sure, now she will never talk to you.

एक बात तो पक्की है आप बहुत अच्छे इंसान हो ।
One thing is sure, you are a very good person.

एक बात तो पक्की है वो बहुत अच्छा इंसान है ।
One thing is sure, you is a very good person.


मैने बहुत सोचा तब जाकर मेरी समझ मे आई ।
I thought a lot then at last i understood.

मैने उसे बहुत मनाया तब जाकर वह मानी ।
I persuaded her a lot then at last she agreed.

मैने उसे बहुत समझाया तब जाकर वह चुप हुआ ।
I explained him a lot then at last he got quiet.

मैने बहुत मेहनत की तब जाकर मै कामयाब हुआ ।
I worked very hard then at last i got successful.

मै दो घंटे पैदल चला तब जाकर मै यहाँ पहुंचा ।
I walked for two hours then at last i reached here.

वह पिटेगा तब जाकर वह अपनी जुबान खोलेगा ।
He will be beaten then at last, he will open his tongue.


वह रोते रोते यहां से गई ?
She went from here while crying ?

तुम खाना खाते खाते कहाँ चले गए ?
Where did you go while eating food ?

तुमने बात करते करते फोन क्यों काट दिया ?
Why did you hang up the phone while talking ?


अब मै तुम्हें कैसे माफ कर दूँ ?
How do i forgive you now ?

मुझे आपसे कुछ बात करनी है ।
I want to talk to you about something.

अब मै तुम्हें कैसे समझाऊ ?
How do i explain this to you now ?
How do i make things clear to you now ?

उसे चुप करो नहीं तो वो मुझसे पिटेगा 
Shut up him or/otherwise he will be beaten by me

पता नहीं कल मुझे क्या हो गया था ।
I don't know what happened to me yesterday.

पता नहीं कल उसे क्या हो गया था ।
I don't know what happened to him yesterday.


यदि आप पिछले या फिर Next - Daily Use English Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिया गया है । 


इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use Spoken English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Spoken English सीख सकें ।