Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 41 वाँo पोस्ट है । और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट मे भी रोजाना प्रयोग में आने वाले ( " 100+ Daily Use Spoken English Sentences " ) को दिए गए हैं ।।। जो कि बहुत ही Common & Useful हैं। और साथ ही उनके हिंदी मीनिंग भी दिए गए हैं । आप इसे पढें और रोजाना बोल चाल मे इसका प्रयोग करें ।
Note : सभी स्टूडेंट्स ध्यान दें ।
इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।
Daily Use Spoken English Sentences List Useful 100+ English Sentences with Hindi Meaning List.
Learn 100+ Daily Use Sentences
तुम्हारी घड़ी यहां है ।
Here is your watch.
तुम्हारा बाइक वहां है ।
There is your bike.
उसका लैपटॉप वहां है ।
There is his laptop.
उनका घर वहां है ।
There is their house.
आपका मोबाईल वहां है ।
There is your mobile.
मेरी टिकट खो गई है ।
I have lost my ticket.
मै उससे पूछना भूल गया ।
I forgot to ask him.
वह मेरे पड़ोस मे रहता है ।
He lives next to me.
तुमने कैसे बनाया ?
How did you make it ?
मेरे पैसे चोरी हो गए ।
My money was stolen.
अगर मै पिसल जाता तो ?
What if I had sliped ?
अचानक वह खड़ा हो गया ।
Suddenly he stood up.
लेना है तो लो नहीं तो ना सही
Take it or leave it.
अगर मै गिर जाता तो ?
What if I had felt down ?
मेरी ट्रेन छूट गई ।
I missed the train.
मुझे तुम्हारी दया नहीं चाहिए ।
I don't want your pity.
वह बस अभी आता होगा ।
He will soon come back.
मैने उससे वह करने को कहा था ।
I told him to do that.
मुझे चाय से ज्यादा कॉफी पसंद है ।
I prefer coffee to tea.
सात बजा है ।
It is 7 o' clock.
साढे सात बजा है ।
It is half past seven.
अब आठ बजने ही वाला है ।
It is just on eight.
पौने सात बजा है ।
It is a quarter to seven.
सवा सात बजा है ।
It is a quarter past seven.
सात बजकर पाँच मिनट हुआ है ।
It is five past seven.
सात बजने में पाँच मिनट बाकी है ।
It is five to seven.
सात बजने मे तीन मिनट बाकी है ।
It is three minutes to seven.
सात बजकर चार मिनट हुआ है ।
It is four minutes past seven
दस बजने ही वाला हैं ।
It is almost 10 o' clock.
बारह बजने ही वाला हैं ।
It is almost 12 o' clock.
पौने पाच बजने ही वाले हैं ।
It is almost quarter to five.
सवा नौ बजने ही वाले हैं ।
it is almost quarter past nine.
दस बजकर दस मिनट होने ही वाला है ।
It is almost ten past ten.
मेरे ख्याल से, 5 बजने ही वाले होगें ।
I think, it will be almost 5 o' clock.
दस बजकर आठ मिनट होने ही वाला है ।
It is almost eight minutes past ten.
जल्दी करो, 1:30 बजने ही वाले हैं ।
Hurry up! It is almost half past one.
कितनी बार कहा है ।/
तुम्हें कितनी बार कहा है ।/
मैने तुम्हें कितनी बार कहा है ।
I have told you many times.
I have told you a lot of times.
I have told you several times.
I have told you so many times.
मुझे एक के बाद एक problem आ रही है ।
I am facing problems one after another.
हवा मत मत उड़ो/
ज्यादा हवा मे मत उड़ो ।
Don't put on airs.
मै कभी हवा में नहीं उड़ता ।
I never put on airs.
वो कभी हवा में नहीं उड़ता ।
He never puts on airs.
मै तुम्हारी तरह हवा में नहीं उड़ता ।
I don't put on airs like you.
ज्यादा हवा मे क्यों उड़ रहे हो ?
Why are you putting on airs ?
आजकल वो कुछ ज्यादा ही हवा में उड़ रहा है ।
Nowadays he is putting on airs.
आजकल तुम कुछ ज्यादा ही हवा में उड़ रहा है ।
Nowadays You are putting on airs.
कितने बजे हैं ।
What time is it.
तुम कितने बजे सोते हो ?
What time do you sleep ?
मैच कितने बजे शुरू होगा ?
What time will match start ?
तुमने खाना कितने बजे खाया ?
What time did you eat food ?
वो यहाँ से कितने बजे जा रही थी ?
What time was she going from here ?
मैने कुछ ज्यादा ही खा लिया ।
I ate too much.
वो कुछ ज्यादा ही बोल रहा था ।
He was speaking too much.
वह आमतौर पर दस से पहले नहीं आते हैं ।
He doesn't normally arrive before ten.
मास्क लगाए बिना बाहर मत जाना ।
Don't go out without putting on a mask.
वहाँ पहुंचने में Normally 20 मिनट लगते हैं ।
It normally takes 20 minutes to get there.
दम है तो आ जा/
आ जा दम है तो ।
Come, if you have power.
दम है तो छू कर दिखा/
छू कर दिखा दम है तो ।
Show by touching, if you have power.
दम है तो तोड़कर दिखा/
तोड़कर दिखा दम है तो
Show by breaking, if you have power.
दम है तो दोबारा जा कर दिखा/
दोबारा जा कर दिखा दम है तो ।
Show by going there, if you have power.
ये उसका रोज का काम था ।
It was his everyday story.
ये तो इसका रोज का काम है ।/
ये तो इसका रोज रोज का काम है ।/
It's his everyday story.
मुझे पता है ये उसका रोज का काम है ।
I know, it's his everyday story.
स्कूल के दिनो में, ये मेरा रोज का काम था ।
It was my everyday story in school days.
इन पर ध्यान मत दो, ये तो इनका रोज का काम है ।
Don't pay attention to them, it's their everyday story.
अच्छा, तुम वहाँ जाओगे क्या ?
Well, will you go there ?
अच्छा, किसी को बताना मत ?
Well, don't tell anyone ?
अच्छा, तुम रहते कहाँ हो ?
Well, where do you live ?
अच्छा, तुम्हारा नाम क्या है ?
Well, what is your name ?
अच्छा, एक बात बताओ, क्या तुम कल आ सकते हो ?
Well, tell me one thing, Can you come tomorrow ?
वो क्या ह ना, मेरा मूड नहीं है ।
Actually the thing is, i am in no mood.
वो क्या है ना, मुझे कहीं जाना है ।
Actually the thing is, i have to go somewhere.
वो क्या है ना, आज घर पे कोई नहीं है ।
Actually the thing is, No one is at home today.
वो क्या है ना, मुझे भूख नहीं लग रही ।
Actually the thing is, i am not feeling hungry.
मेरा चार्जर नहीं मिल रहा है ।
I can't find my charger.
मेरा मोबाईल नहीं मिल रहा है ।
I can't find my mobile.
मेरी नीली सर्ट नहीं मिल रही है ।
I can't find my blue shirt.
बाइक की चाबी नहीं मिल रही है ।
I can't find the key of bike.
मेरे जूते नहीं मिल रहे थे इसलिए मै लेट हो गया ।
I couldn't find my shoes that's why i got late.
वो अपना गुस्सा मुझपर निकाल रहा था ।/
वो अपना गुस्सा मुझपर निकाल रहा था ।
He was taking his anger out on me.
अपना गुस्सा मुझपर मत निकालो/उतारो ।
Don't take your anger out on me.
उसने अपना गुस्सा अपनी बीबी पर निकाल दिया ।/
उसने अपना गुस्सा अपनी बीबी पर उतार दिया ।
He took his anger out on his wife.
उसका गुस्सा मुझपर क्यों निकाल रहे हो ?/
उसका गुस्सा मुझपर क्यों उतार रहे हो ?
Why are you taking his anger out on me ?
तुम हमेशा किसी और का गुस्सा मुझपर निकालते हो ।/
तुम हमेशा किसी और का गुस्सा मुझपर उतारते हो ।
You always take someone else's anger out on me.
लोग अपना गुस्सा दूसरो पर क्यों निकालते हैं ?
Why do people take their anger out on others ?
तुम्हें नहीं लगता ये गलत है ?
Don't you think, it's wrong ?
तुम्हें नहीं लगता ये महँगा है ?
Don't you think, it's expensive ?
तुम्हें नहीं लगता वो झूठ बोल रहा है ?
Don't you think, he is telling a lie ?
तुम्हें नहीं लगता हमें कहीं और चलना चाहिए ?
Don't you think, We should go somewhere else ?
तुम्हें नहीं लगता वो कुछ ज्यादा ही बोल रहे हो ?
Don't you think, He is speaking too much ?
तुम्हें नहीं लगता तुम कुछ ज्यादा ही बोल रहे हो ?
Don't you think, you are speaking too much ?
तुम्हें नहीं लगा वो कुछ ज्यादा ही बोल रहा था ?
Didn't you think, he was speaking too much ?
तुम्हें नहीं लगा वो कुछ कहना चाहता था ?
Didn't you think he wanted to say something ?
यदि आप पिछले या फिर Next - Daily Use English Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।
Daily Use Hindi to English Sentence SET-38
Daily Use Hindi to English Sentence SET-39
Daily Use Hindi to English Sentence SET-40
इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use Spoken English Sentences को बताए जाते हैं ।
यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।
I hope कि ये पोस्ट आपको helpful लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको helpful लगा हो, तो पोस्ट को अपने friends और Other students को share अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use English Sentences सीख सकें ।
0 Comments
आपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।