Welcome,,, Daily Use Sentences Series  का यह 42 वाँ. पोस्ट है। और हरेक पोस्ट की तरह इस पोस्ट मे भी 100+ Daily Use English Sentences को दिए गए हैं । जो कि आपकी English Speaking को improve करने में काफी help करेगी । 

Daily-Use-English-Sentences

Note : स्टूडेंट्स ध्यान दें ।

इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के Link 'Page' Daily Use English Sentences link List में क्रमशः दिए गए  हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।


Daily Use English Sentences List Useful 100+ English Sentences With Hindi Meaning.

Learn Spoken English Sentences

फिलहाल मै जा रहा हूँ ।
As for now I am going.

फिलहाल मै काम कर रहा हूँ ।
As for now I am working.

फिलहाल वो कहाँ है ?
As for now where is he ?

फिलहाल तुम कहाँ हो ?
As for now where are you ?

फिलहाल आपलोग कहाँ हो ?
As for now where are you ?


दिक्कत क्या है तुम्हें ?/
तुम्हें क्या दिक्कत है ?
What's wrong with you ?

दिक्कत क्या है उसे ?/
उसे क्या दिक्कत है ?
What's wrong with him/her ?

दिक्कत क्या है इस जगह में ?/
इस जगह में क्या दिक्कत है ?
What's wrong with this place ?

दिक्कत क्या थी उसे ?/
उसे क्या दिक्कत थी ?
What was wrong with him/her ?


दिक्कत क्या है कहने में ?/
कहने में क्या दिक्कत है ?
What's wrong with saying ?

दिक्कत क्या है पूछने में ?/
पूछने में क्या दिक्कत है ?
What's wrong with asking ?

दिक्कत क्या है बोलने में ?/
बोलने में क्या दिक्कत है ?
What's wrong with speaking ?


देर मत लगाना ।
Don't take long.

ज्यादा देर मत लगाना ।
Don't take too long.

वो बहुत देर लगा रहा है ।
He is taking too long.

तुम बहुत देर लगा रहे हो ।
You are taking too long.

आज तुमने बहुत देर लगा दी । 
You took too long today.

आज उसने बहुत देर लगा दी । 
He took too long today.

मुझे पता है । तुम बहुत देर लगाओगे ।
I know you will take too long.

वो पैसे देने में बहुत देर लगाता है ।
He takes too long to return money.


मेरे रोंगटे खड़े हो गए ।
I got goosebumps.

ये जगह बहुत डराबना है । 
This place is very scary.

उसके आते ही तुम चले जाना ।
You do go as soon as he comes.

घर पहुँचते ही मुझे कॉल कर लेना/देना ।
Do call me as soon as you reach home.


मै अलार्म लगा रहा हूँ ।
I am setting the alarm.

अलार्म लगाना मत भूलना ।
Don't forget to set the alarm.

मै सुबह 4 बजे का अलार्म लगाता हूँ ।
I set the alarm for 4 am.

कल सुबह का अलार्म लगा दो ।
Set the alarm for tomorrow morning.


मुझे यहाँ सूना सूना लगता है ।
I feel lonely here.

तुम्हारे बिना मुझे बहुत सूना सूना लगता है ।/
तुम्हारे बिना मुझे बहुत खाली खाली लगता है ।
I feel so lonely without you.

मुझे उस दिन बहुत सूना सूना लग रहा था ।/
मुझे उस दिन बहुत खाली खाली लग रहा था ।
I was feeling so lonely on that day.

उन दिनो मुझे सूना सूना लगा करता था ।
I used to feel so lonely in those days.

बच्चों के बिना यहाँ सूना सूना लग रहा है ।
I am feeling so lonely here without kids.


नजर ना लगे ।
Touchwood.

मेरे हाथ गीले हैं ।/
मेरे हाथ भीगें हुए हैं ।
My hands are wet.

उसकी चमचागिरी मत करो ।
Don't be a puppet of him.

इस बार मै तुम्हें माफ कर रहा हूँ ।
I am forgiving you this time.

जाहिर सी बात है कि वो झूठ बोल रहा है ।
it's obvious that He is telling a lie.

जाहिर सी बात है कि तुम झूठ बोल रहे हो ।
it's obvious that you are telling a lie.


खाने में नमक हल्का है ।
Salt is light in the food.

खाने में नमक तेज है ।
Salt is strong in the food.

उसे बहुत पहले बता देना चाहिए था ।
He should have told much earlier.

तुमको बहुत पहले जाना चाहिए था ।
You should have gone much earlier.

आपको बहुत पहले आ जाना चाहिए था ।
You should have come much earlier.


मुझे पता है वो छुपा रूस्तम हो ।
I know that he is a dark horse.

मुझे पता है तुम छुपा रूस्तम हो ।
I know that you are a dark horse.

वो अपने माँ बाप की इकलौती है ।
She is the only child of her parent.

तुम्हें तो बस अपनी काम की ही पड़ी रहती है ।
You care only about your work.

मैने उसपर भरोसा किया और उसने मुझे धोखा दिया ।
I trusted him and he cheated me./
I trusted him and he betrayed me.


अभी के अभी इसे करो ।
Do it right now/away.

अभी के अभी वहाँ जाओ ।
Go there right now/away.

अभी के अभी यहाँ आओ ।
Come here right now/away.

अभी के अभी यहाँ से जाओ ।
Go from here right now/away.

अभी के अभी उसे यहाँ बुलाओ ।
Call him here right now/away.

मै तुमसे अभी के अभी मिलना चाहता हूँ ।
I want to meet you right now/away.

अभी के अभी मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए ।
I want my money back right now/away.


बदबू आ रही है ।
It's stinking.
It's bad smelling.

उसका पेट खराब है ।
His stomach is upset.

मेरा पेट खराब है ।
My stomach is upset.

मेरे पेट मे दर्द हो रहा है ।
I have stomachache.
My stomach is paining.

उसने फर्श पर पॉटी कर दी ।
He pooped on the floor.

मुझे बहुत तेज सूसू आ रही है ।
I need to pee right now.
I need to use the washroom.

मुझे बहुत तेज पॉटी आ रही है ।
I need to poop right now.
I need to use the washroom.

तौलिये से हाथ पोंछ लो ।
Wipe your hands with the towel.

जल्दी करो, मुझे बहुत जोर से लगी है ।
Hurry up, my pressure is just immense.


अब कहने को बचा ही क्या है ।
What is even left to say now.

मै उसकी रग रग से वाकिफ हूँ ।
I know his every ins and outs.

मै तुम्हारी रग रग से वाकिफ हूँ ।
I know your every ins and outs.

मै इस बात को अच्छे से जानता हूँ ।/
मै इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हूँ ।
I know all the ins and outs of this matter.


गरीब होगे तुम !
It's probably you who is poor ?

भिखारी होगे तुम !
It's probably you who is a begger ?

अनपढ गवार होगे तुम !
It's probably you who is illiterate and ignorant !

सारी जिंदगी अनपढ गवार ही रहोगे क्या ?
Will you stay illiterate and ignorant all your life ?


ज्यादा मत खाओ ।
Don't overeat.

एक समय था जब ।
There was a time when

लोग ऐसे क्यों होते हैं ?
Why are people so/like this ?

ये आपको कितने का पड़ा ।
How much did it cost you.

तुम अपना मुहँ बंद रखने का क्या लोगे ?
What will you take to keep your mouth shut ?


दूध फट गया ।
The milk turned sour.

मैने उसे बुरी तरह झाड़ दिया ।
I rebuked him badly.

तुम किसके बारे मे बात कर रहे हो ।
About whom are you talking ?/
whom are you talking about ?

मुझे ना चाहते हुए भी वहां जाना पड़ा ।
I had to go there unwillingly.

तुमने मेरी बचपन की यादें ताजा कर दी है ।
You have refreshed my childhood memories.


हर वक्त का मजाक अच्छा नहीं लगता ।
Joking around all the time isn't pleasing.

तुमने यहाँ चैं चैं क्यों लगा रखा है ?
Why have you caused a ruckus here ?
Why have you created a commotion here ?

इस बार तुमने गलत आदमी से पंगा ले लिया है ।
You have crossed the wrong person this time.

इस बार तुम्हारा पाला मुझसे पड़ा है किसी ऐसे वैसे से नहीं 
This time, you have encountered me, not any ordinary guy.


अपने तक ही रखो ये बात, किसी को नहीं बताना ।
Keep it to yourself, don't tell anyone.
Keep this matter to yourself, don't tell anyone/anybody.

तुम उसे काबू में रखो नहीं तो मै उसे छोड़ूँगा नहीं ।
You keep him under control, otherwise I won't spare him.

यदि आप पिछले या फिर Next - Daily Use English Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।



इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं । 

यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।

I hope कि ये पोस्ट आपको  helpful  लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको  helpful  लगा हो,  तो पोस्ट को अपने friends  और Other students को  share  अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Spoken English Sentences सीख सकें ।