Welcome, Daily Use English Sentences Series का यह 49 वाँo पोस्ट है । और हर पोस्ट की तरह इस पोस्ट में भी 100+ Common Daily Use Sentences दिए गए हैं । उनके हिंदी मीनिंग के साथ ।
नीचे दिए गए Sentences बहुत ही Common & Useful हैं जिसे हम और आप प्रतिदिन हिंदी में बोलते रहते हैं परंतु इस पोस्ट को पढने के बाद आप इसे English मे भी बोलना सीख जाएंगे ।
So इस पोस्ट मे दिए गए सभी Sentences को ध्यान से पढें और अपने Daily life में इसका प्रयोग करें । जिससे कि आप लोगों की भी English Speaking improve हो सकें ।
[[[ Notice ]]] : (((( स्टूडेंट्स ध्यान दें ))))
इस साइट पर "अब तक" अपलोड किए गए सभी Daily Use English Sentences वाले पोस्ट के link "Page" Daily Use English Sentences link List. में क्रमशः दिए गए हैं यह पेज साइट के नीचले भाग में है ।।। या फिर आप नीचे दिए गए link पर click करके जा सकते हैं ।
Spoken English Sentences With Hindi Meaning List|100+ English Speaking Sentences With Hindi Meaning List
Learn 100+ Daily Use Sentences
जब सच में कहना हो तब
जाकर देखो ।
Go and see.
आकर देखो ।
Come and see.
जब Normally कहना हो ।
खाकर देखो ।
खाकर तो देखो ।
Check by eating.
पूछकर तो देखो ।
Check by asking.
बोलकर देखो ।
Check by speaking.
फोन करके देखो ।
Check by calling ( up )
करके देखो ।
Check by doing.
बताकर देखो ।
Check by telling.
बुलाकर देखो ।
Check by calling.
पीकर देखो ।
Check by drinking.
बैठकर देखो कितना सॉफ्ट है ये ।
Check by sitting how soft it is !
कैसा लगा मेरा मजाक ?
How did you find my joke ?
खाना कैसा लगा ?
How did you find the food ?
ये वाला कैसा लगा ?
How did you find this one ?
मेरी dress कैसी लगी ?
How did you find my dress ?
कैसी लगी मूवी ?
How did you find the movie ?
चलो मान लेते हैं ।
Let's assume.
Let's consider.
चलो मान लेते हैं कि, तुम वहाँ नहीं थे ।
Let's consider, you weren't there.
चलो मान लेते हैं कि उसने तुम्हें थप्पड़ मारा ।
Let's assume, he slapped you.
अपनी बक बक बंद करो ।
Stop your chatter.
तुम बक बक बहुत करते हो
You chatter a lot.
वो बक बक बहुत करती है ।
She chatters a lot.
ज्यादा बक बक मत करो ।
Don't chatter too much.
तुम ज्यादा बक बक क्यों करते हो ?
Why do you chatter a lot ?
तुम बहुत बक बक करने लगे हो ।
You have started chattering a lot.
मै बस अपने काम से काम रखता हूँ
I just mind my own work.
तुम बस अपने काम से काम रखो ।
You just mind your own work.
हमें अपने काम से काम रखना चाहिए ।
We should mind our own work.
मै तुमसे गुस्सा हूँ ।
I am angry with you.
मै तुमसे गुस्सा नहीं हूँ ।
I am not angry with you.
मै तुमसे बहुत गुस्सा हूँ ।
I am very angry with you.
वो मुझसे बहुत गुस्सा है ।
She is very angry with me.
मेरी मम्मी मुझसे बहुत गुस्सा थी ।
My mother was very angry with me.
उसने मुझे अकेले मे बुलाया ।
He called me privately.
मै तुमसे अकेले मे मिलना चाहता हूँ ।
I want to meet you privately.
मै तुमसे अकेले मे बात करना चाहता हूँ
I want to talk to you privately.
मुझे तुमसे अकेले में बात करनी है ।
I have to talk to you privately ?
क्या मै तुमसे अकेले में बात कर सकता हूँ ?
May I talk to you privately ?
क्यों ना एक और खरीद लें ?
Shouldn't we buy one more ?
क्यों ना आज यहीं रूक जाएँ ?
Shouldn't we stay here today ?
बहुत बोलने लगे हो तुम ।
तुम बहुत बोलने लगे हो ।
You have started speaking a lot.
बहुत चिल्लाने लगे हो तुम ।
तुम बहुत चिल्लाने लगे हो ।
You have started shouting a lot.
बहुत इतराने लगे हो तुम ।
तुम बहुत इतराने लगे हो ।
You have started flaunting a lot.
बहुत झूठ बोलने लगे हो तुम ।
तुम बहुत झूठ बोलने लगे हो ।
You have started telling a lie a lot.
तुम अपने आप को समझते क्या हो ?
What do you think of yourself ?
तुमने मुझे समझ क्या रखा है ?
What have you got me thinking ?
वो अपने आप को समझता क्या है ?
What does he think of himself ?
तुम अपने आप को समझ क्या रहे हो ?
What are you thinking of yourself ?
तुम क्या अपने आपको पहलवान समझते हो ?
Do you think of yourself a wrestler ?
तुम बेवजह मुझपर शक कर रही हो ।
You are doubting me for no reason.
You are doubting me unnecessarily.
तुम बेवजह परेशान हो रहे हो ।
You are getting upset for no reason.
You are getting upset unnecessarily.
तुम बेवजह क्यों चिल्लाते हो ।
Why do you scream for no reason ?
Why do you scream unnecessarily ?
तुम बेवजह क्यों गुस्सा हो जाते हो ?
Why do you get angry for no reason ?
Why do you get angry unnecessarily ?
तुम बेवजह क्यों चिल्ला रहे हो ?
Why are you shouting for no reason ?
Why are you shouting unnecessarily ?
वो झगरालू नहीं है ।
He is not quarrelsome.
वो बहुत झगरालू है ।
He is very quarrelsome.
इतने झगरालू मत बनो ।
Don't be so quarrelsome.
तुम बहुत झगरालू हो ।
You are very quarrelsome.
मुझे झगरालू लोग पसंद नहीं है ।
I don't like quarrelsome people.
मै तुम्हारी तरह झगरालू नहीं हूँ ।
I am not quarrelsome like you.
I am not as quarrelsome as you are.
तुम बहुत झगरालू हो गई हो अब ।
You have become very quarrelsome now.
ढंग से बात करो ।
Talk in a manner.
ढंग से बोलो ।
Speak in a manner.
ढंग से नहीं बात कर सकते क्या तुम ?
Can't you talk in a manner ?
मै हमेशा ढंग से बोलता हूँ ।
I always speaker in a manner.
( क्या तुम ) ढंग से काम करोगे या नहीं ?
Will you work in a manner or not ?
तुम्हें उससे ढग से बात करनी चाहिए थी ।
You should have talk to her in a manner.
मै तेरी धमकियों से डरनेवाला नहीं हूँ ।
I am not going to be afraid of your threats.
अब मै किसी से नहीं डरने वाला ।
I am not going to be afraid of anyone now.
अब मै किसी के बाप से नहीं डरनेवाला ।
I am not going to be afraid of anyone's father now.
मै फिर भी वहाँ जाऊँगा ।
Even then I will go there.
फिर भी मै English सीखूंगा ।
Even then I will learn english.
फिर भी तुम्हें कोशिश करनी चाहिए ।
Even then you should try.
उसकी गलती थी फिर भी वो बहस कर रही थी ।
It was her mistake even then she was arguing with everyone.
तुम रहने दो, मै चला.जाऊँगा ।
You leave it, I will go.
You let it be, I will go.
तुम रहने दो, मै उससे बात कर लूँगा ।
You leave it, I will talk to him.
You let it be, I will talk to him.
तुम रहने दो, कोई और कर देगा इसे ।
You leave it, someone else will do this.
You let it be, someone else will do this.
अब तुम रहने दो, मै किसी और से कह दूँगा करने के लिए ।
Now you leave it, i will say someone else to do.
Not you let it be, i will say someone else to do.
ये अनजाने मे हो गया ।
It is done accidentally.
It is done inadvertently.
मैने ये जानबूझकर नहीं किया ।
I didn't do it deliberately.
अनजाने में मुझसे एक गलती हो गई ।
I made a mistake accidentally.
I made a mistake inadvertently.
अनजाने मे मैनें गलत बटन दबा दिया ।
I pressed wrong button accidentally.
I pressed wrong button inadvertently.
अनजाने में अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो माफ कर देना ।
Forgive me if I had made any mistake accidentally.
Forgive me if I had made any mistake inadvertently.
मेरा वो मतलब नहीं था ।
I didn't mean that.
मेरा वो मतलब नहीं है ।
I don't mean that.
उसका वो मतलब नहीं था ।
He didn't mean that.
समझने की कोशिश करो । हमारा वो मतलब नहीं था ।
Try to understand. We didn't mean that.
मुझे पता है तुम्हारा वो मतलब नहीं था फिर भी तुम्हें कम से कम एक बार तो सोचना चाहिए था ।
I know you didn't mean that, even then you should have thought at least once.
यदि आप पिछले बताए गए Daily Use Sentences वाले पोस्ट को पढना चाहते हैं तो उसका link नीचे दिए गए हैं ।
इस website पर हम प्रत्येक 2 से 3 दिन मे एक नया पोस्ट Publish करते हैं जिसमे ठीक इसी प्रकार से Daily Use English Sentences को बताए जाते हैं ।
यदि आप भी पढना चाहते हैं । और नये पोस्ट की update पाना चाहते हैं, तो हमारे Site के facebook Page And facebook Group 'Online Hindi Me Help' और Instagram Page " Online.English.Study " को अवश्य join कर लें ।
I hope कि ये पोस्ट आपको helpful लगा होगा । यदि यह पोस्ट आपको helpful लगा हो, तो पोस्ट को अपने friends और Other students को share अवश्य करें।।। जिससे कि वो सब भी इस पोस्ट को पढकर Daily Use Sentences सीख सकें ।
1 Comments
I am very thankful to read this post.
ReplyDeleteआपलोगों से अनुरोध है कि कमेंट में किसी भी प्रकार के लिंक को Enter ना करें, और यदि आप ऐसा करते हैं तो फिर आपके कमेंट को Approve नहीं किया जाएगा और ना ही आपको कोई Reply दिया जाएगा ।